नमस्कार मित्रो आज हम आपको NCC Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने एनसीसी के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर यह एनसीसी होता क्या है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको एनसीसी क्या होता है इससे जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.
हाल में हर एक व्यक्ति को एनसीसी के बारे में जानकारी होना बेहद ही आवश्यक क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होती है एवं अगर आप विधार्थी है एवं पढाई करते है तो आपको इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए अगर आपको एनसीसी क्या है इसके बारे में पता नही है तो NCC Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- MD Full Form in Hindi : MD क्या होता है व ये कोर्स कैसे करते है
- MC Full Form in Hindi : MC किसे कहा जाता हैं व इसके लक्षण
- UAPA Full Form in Hindi : UAPA Bill क्या है पूरी जानकारी
- BSF Full Form in Hindi : BSF Join कैसे करे पूरी जानकारी
- CCC Full Form in Hindi : CCC क्या है एवं कैसे करे पूरी जानकारी
NCC Full Form in Hindi
एनसीसी क्या होता है एवं एनसीसी किसे कहते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है, एनसीसी का हिंदी एवं अंग्रेजी में पूरा नाम निम्न प्रकार से होता है.
NCC Full Form – National Cadets Crops
हिंदी में एनसीसी को राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है एवं इसकी स्थापना भारत में सन् 1948 में की गयी थी एवं इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है एवं इस संस्थान के द्वारा कैडेट को छोटे छोटे हथियारों एवं परेड आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है.
NCC क्या होता है
जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था तो उस वक्त ब्रिटिश सेना को काफी ज्यादा कमी महसूस होने लगी थी ऐसे में ब्रिटिश शाशको ने भारत के छात्रो को सैन्य शिक्षा देने का निर्णय लिया ताकि भारत के छात्र आगे चलकर ब्रिटिश सेना में शामिल हो सके एवं उच्च अधिकारी लेवल के पद को प्राप्त कर सके एवं एनसीसी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही था की ब्रिटिश सेना को जितना हो सके उतना जल्दी मजबूत बनाना और अपने सैनिको की संख्या को बढ़ाना.
एनसीसी की स्थापना सन् 1917 में यूनिवर्सिटी कोर के द्वारा की गयी थी जिसका पहला बैंच 3 नवंबर 1917 को शुरू किया गया था लेकिन जब 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हुआ तो उस वक्त यूनिवर्सिटी कोर की जगह यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर ने ले ली उसके बाद 1942 में पुन इसका नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर कर दिया गया था.
शुरुआत में बहुत ही कम लोगो ने एनसीसी में भाग लिया इसके कारण दुसरे विश्व युद्ध में UTC के उद्देश्य पुरे नही हो पाए, इस असफलता को देखते हुए भारत सरकार ने भी 1946 में एनसीसी को शुरू करने के फैसला लिए एवं पंडित हृदयनाथ कुजरू की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति” की स्थापना कर दी गयी इसके बाद 16 जुलाई 1948 में रक्षा मंत्रालय के अधीन “NCC” की स्थापना कर दी गयी.
एनसीसी के लिए योग्यता
अगर आप एनसीसी करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है अगर आप इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा कर लेते है तो इसके बाद ही आप एनसीसी के लिए आवेदन कर सकते है ऐसे में हम आपको कुछ मुख्य योग्यता बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- आवेदनकर्ता भारतीय होना अनिवार्य है.
- आवेदनकर्ता पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होना अनिवार्य है.
- आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त स्कुल या इंस्टिट्यूट का विधार्थी होना अनिवार्य है.
- आवेदनकर्ता पागल या दिवालिया घोषित हुआ नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का करैक्टर अच्छा होना जरुरी हैं.
- जूनियर विंग में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 12 वर्ष से 15 वर्ष तक होनी जरुरी है.
- सीनियर विंग में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 26 वर्ष से कम होनी आवश्यक है.
- आवेदनकर्ता के ऊपर किसी भी प्रकार का कानूनी केस नहीं होना चाहिए
एनसीसी में आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार की योग्यता रखी गयी है जो भी कैंडिडेट इन योग्यताओ को पूरा करता है तो वो इसमें आवेदन करने योग्य माना जायेगा एवं आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो इसका फॉर्म अपने विधालय या कॉलेज में ही भर सकते है.
NCC कैसे करे
आपको एनसीसी करना है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरुरत नही पडती आप इसमें बिलकुल फ्री में आवेदन कर सकते है, जब भी आपके विधालय या कॉलेज में एनसीसी के कैम्प शुरू होते है तो उस वक्त आपको इसमें आवेदन करना होता है जैसे ही आप इसमें आवेदन करते है तो इसके बाद आप एनसीसी करने योग्य माने जायेगे.
ध्यान रखे की एनसीसी के कैम्प प्रतिवर्ष साल में एक बार लगाये जाते है जिसकी सुचना आपको अपने कॉलेज या विधालय से प्राप्त हो जाती है एवं आप जिस विधालय या कॉलेज में पढ़ रहे है वही से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है एवं इसमें आवेदन करने के बाद कुछ दिन के लिए आपको प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है जैसे ही आपका प्रशिक्षण पूरा होता है तो इसके बाद आपको इसका सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो की आपके लिए भविष्य में काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है.
एनसीसी कौन ज्वाइन कर सकता है
अक्सर लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की एनसीसी कौनसे व्यक्ति ज्वाइन कर सकते है तो हम आपको बता दे की जो इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा करता है वो इसे ज्वाइन कर सकता है एवं आप जब इसके लिए आवेदन करते है तो उस वक्त आपका छोटा सा फिजिकल टेस्ट लिया जाता है जिसे आपको क्लियर करना जरुरी है उस टेस्ट को क्लियर करने के बाद ही एनसीसी को ज्वाइन कर पायेगे.
एनसीसी में क्या होता है
एनसीसी के कैम्प विधार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए ही लगाए जाते है इनका मुख्य उद्देश्य देश के सभी बच्चो को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना होता है हम आपको कुछ कार्य बता रहे है जो आपको एनसीसी के दौरान करवाए जाते है जो की निम्न प्रकार से है.
- इसमें आपको मिलिट्री से सम्बन्धी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है.
- इसमें आपको यह भी सिखाया जायेगा की अगर आपको सेना में भर्ती होना है तो वहां आपको किस प्रकार से रहना होगा.
- इसमें आपको दुश्मनों का सामना कैसे करना है यह भी सिखाया जाता है.
- एनसीसी के छात्रो को बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.
- एनसीसी में थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों सेनाओं की ट्रेनिंग शामिल होती है
- एनसीसी में कैडेट को छोटे छोटे हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
- एनसीसी में कैडेट को अनुशाशन में रहना सिखाया जाता है.
इस प्रकार से एनसीसी में आपको अलग अलग प्रकार के कार्य करवाए जाते है एवं अलग अलग प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते है इसमें आपके प्रशिक्षण पूरी तरह से मिलिट्री में मिलने वाले प्रशिक्षण के समान होता है इस कारण से एनसीसी करने वाले अभ्यर्थी को सैन्य भर्ती में काफी अधिक वरीयता प्रदान की जाती है.
एनसीसी करने के फायदे
अगर आप एनसीसी करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है अक्सर ज्यदातर विधार्थी इन फायदों को देखते हुए ही एनसीसी करने में रूचि दिखाते है ऐसे में हम आपको इसके कुछ मुख्य फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- सशस्त्र बलो में एनसीसी कैडेट के लिए अलग से सीट रिजर्व होती है जिससे उन्हें आसानी से सशस्त्र बलों में नौकरी मिल सकती है हालांकि इस दौरान उन्हें केवल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है.
- एनसीसी करने के बाद आप पुलिस विभाग में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है क्युकी पुलिस भर्ती में एनसीसी कैडेट को वरीयता प्रदान की जाती हैं.
- एनसीसी करने के बाद आपको राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती में वरीयता प्रदान की जाएगी.
- एनसीसी कैडेट को कई विधालय एवं कॉलेज में एडमिशन के लिए विशेष छुट भी प्रदान की जाती है.
- अन्य छात्रो की तुलना में एनसीसी कैडेट को काफी ज्यादा महत्व प्रदान किया जाता है.
इस प्रकार से एनसीसी करने के कई अलग अलग लाभ होते है अगर आप एनसीसी के सभी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते है तो इसके बाद आपको निम्न प्रकार के लाभ देखने के लिए मिल सकते है.
एनसीसी के नियम
अगर आपको एनसीसी करना है तो इसमें आपको कई प्रकार के नियमो का पालन करना होता है तभी आप एनसीसी कर सकते है ऐसे में हम आपको कुछ खास नियम बता रहे है जिनका आपको पालन करना होगा.
- आपको हमेशा मुस्कान के साथ अधिकारीयों की आज्ञा का पालन करना होगा.
- आप अधिकारीयों से किसी भी प्रकार का झूठ नहीं बोलेगे.
- आप किसी भी प्रकार का बहाना नहीं बायेगे.
- आपका समय अनमोल है आपको अपने समय का ध्यान रखना होगा.
- बिना गड़बड़ी किये आपको कठिन परिश्रम करना होगा.
- आधा अधूरा काम न करें.
इस प्रकार से एनसीसी में कुछ खास नियम बनाए गये है जिनका आपको कठोरता से पालन करना होगा अगर आप किसी भी नियम को तोड़ते है तो आपको उसकी सजा भी दी जा सकती है इसलिए आपको इनके नियमो का कठोरता से पालन करना होगा.
NCC A-Certificate के लिए योग्यता
अगर आपको एनसीसी में A-Certificate प्राप्त करना है तो इसके लिए कुछ विशेष योग्यता रखी गयी है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप A-Certificate प्राप्त कर सकते है इसके लिए निम्न योग्यता रखी गयी है.
- NCC की द्वारा ट्रेनिंग के दौरान आपकी उपस्थिति 75% या इससे अधिक होनी जरुरी है
- NCC की परीक्षा से पहले आपको एक साल का ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेना जरुरी हैं.
NCC B-Certificate के लिए योग्यता
अगर आपको एनसीसी में B-Certificate प्राप्त करना है तो इसके लिए भी कुछ अलग अलग प्रकार की योग्यता रखी जाती है यह योग्यता निम्न प्रकार की है जिन्हें पूरा करने के बाद आप B-Certificate प्राप्त कर सकते है.
- अगर आपके पास NCC A-Certificate हैं तो इसके आपको 10 अंक बोनस के रूप में दिए जायेगे.
- इसके लिए फर्स्ट इयर एवं सेकेंड इयर में आपकी न्यूनतम 75% उपस्थिति होनी अनिवार्य है.
- आवेदनकर्ता को परीक्षा से पूर्व NIC / RDC / COC आदि अटेंड करना आवश्यक हैं.
NCC C-Certificate के लिए योग्यता
अगर आपको NCC C-Certificate प्राप्त करना है तो इसके लिए आपके पास कई प्रकार की खास योग्यता होनी चाहिए इसके बाद ही आप NCC C-Certificate प्राप्त कर सकते है इसके लिए कुछ खास योग्यता रखी जाती है जो निम्न प्रकार से है.
- NCC C-Certificate प्राप्त करने के लिए आपके पास NCC A-Certificate होना अनिवार्य हैं.
- यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपका NCC सीनियर विंग के तीसरे वर्ष में होना जरुरी हैं.
- अकादमिक सीजन के दौरान NCC थर्ड वर्ष सिलेबस में आपकी उपस्थिति 75% तक होनी जरुरी हैं.
- इस सर्टिफिकेट के लिए कैंडिडेट को एक साल का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेना जरुरी है.
- वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प करने के बाद आपको DGNCC द्वारा प्रमाणित किसी भी एक कैंप या कोर्स को पूरा करना जरुरी है.
इस प्रकार से आपको एनसीसी के अलग अलग सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते है अगर आप इसके सभी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते है तो इसके बाद आपको सरकारी नौकरी में काफी ज्यादा फायदा मिलता है एवं सैन्य भर्ती में आपको वरीयता प्रदान की जाती है इसलिए हर एक स्टूडेंट को एनसीसी ज्वाइन करना चाहिए और इसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहिए.
- B Ed Full Form in Hindi : B.Ed क्या हैं और B.Ed Course कैसे करें
- PHD Full Form in Hindi : PHD क्या होता हैं पूरी जानकारी
- JOB Full Form in Hindi : Govt या Private Job कैसे प्राप्त करें
- TSP Full Form in Hindi : टी.एस.पी. क्या होता हैं पूरी जानकारी
- CPT Full Form in Hindi : CPT क्या होता है व कैसे करें पूरी जानकारी
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको NCC Full Form in Hindi क्या होता है एवं एनसीसी किसे कहते है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.