नमस्कार मित्रो आज हम आपको नाडी दोष क्या होता है एवं नाडी दोष का निवारण कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने नाडी दोष के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन अधिकांश लोगो को इसके बारे में पता नही होता की नाडी दोष किसे कहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको नाडी दोष से जुडी बेहद ही खास जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

nadi dosh kya hota hai

हर एक व्यक्ति को नाडी दोष के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है क्युकी ज्योतिष शास्त्र में इसको बहुत ही अशुभ माना जाता है एवं जिस व्यक्ति  की कुंडली में नाडी दोष होता है उस व्यक्ति को अपने जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है नाडी दोष के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए नाडी दोष क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

नाडी दोष क्या होता है

कई लोगो की कुंडली में नाडी दोष होता है इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही अशुभ माना जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में नाडी दोष होता है उस व्यक्ति के विवाह में कई प्रकार की अडचने आती है एवं जब वर और वधु की कुंडली मिलाई जाती है उस वक्त अगर कुंडली में नाडी दोष आता है तो यह कई प्रकार के बुरे संकेत देता है इस दोष के कारण वर वधु आजीवन बीमारी से ग्रसित रह सकते है या उन्हें अपने जीवन में निर्धनता का सामना करना पड़ सकता है इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का दोष होने से विवाह के बाद वर या वधु दोनों में से किसी एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है इसलिए कुंडली में नाडी दोष आने पर उस वर वधु का विवाह नहीं करवाया जाता.

नाडी दोष के प्रकार

नाडी दोष कई अलग अलग प्रकार के होता है एवं सभी प्रकार के नाडी दोष के दुष्परिणाम भी अलग अलग तरह के होते है ऐसे में हम आपको सभी प्रकार के नाडी दोष के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

आदि नाडी दोष

अगर किसी भी जातक की कुंडली में आदि नाडी दोष होता है उस जातक का विवाह लम्बे समय तक नहीं चल पाता एवं विवाह के बाद जल्दी ही उस विवाह का तलक हो सकता है एवं इस प्रकार के जातक का विवाह ज्यादा समय तक नही चलता इसलिए इस प्रकार का विवाह अशुभ माना जाता है.

मध्य नाडी दोष

अगर किसी भी जातक की कुंडली में मध्य नाडी दोष होता है तो उस व्यक्ति की विवाह के बाद मृत्यु हो सकती है या विवाह के बाद उसके जीवनसाथी की मृत्यु भी हो सकती है इसके साथ ही यह दोष होने से जातक और उसके जीवनसाथ दोनों की एक साथ मृत्यु हो सकती है इस प्रकार से यह सपना देखना बुरा माना जाता है.

अंत्य नाड़ी दोष

अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अंत्य नाडी दोष होता है तो उस व्यक्ति को अपने वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है एवं उसका जीवन बहुत ही कष्टमय व्यतीत हो सकता है एवं उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन बहुत ही दरिद्रतामय व्यतीत हो सकता है इसलिए इस दोष को बहुत ही अशुभ दोष माना जाता है.

विवाह के लिए गुणों का मिलान

जब भी किसी व्यक्ति का विवाह करना होता है तो इससे पहले वर वधु के गुणों का मिलान किया जाता है कुंडली में कुल 36 गुण होते है एवं एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वर और वधु के कम से कम 50% गुणों का मिलान होना जरुरी है इसके अलवा जितने ज्यादा वर वधु के गुण एक दुसरे से मिलेगे उनका वैवाहिक जीवन भी उतना ही खुशियों से भरा होगा लेकिन कुंडली का मिलान करते वक्त नाडी दोष  को भी देखा जाता है.

अगर वर या वधु दोनों में से किसी की कुंडली में नाडी दोष  पाया जाता है तो उन्हें विवाह के बाद कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है एवं विवाह के बाद उनके जीवन में नयी नयी मुसीबते आ सकती है और उनका जीवन निर्धनता या गरीबी में व्यतीत हो सकता है इसके साथ ही नाडी दोष होने से विवाह के बाद वर या वधु दोनों में से किसी एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है इसलिए नाडी दोष वाले विवाह को अशुभ माना जाता है अगर किसी की कुंडली में नाडी दोष  हो और उसका विवाह करवाना है तो इसके लिए पहले नाडी दोष  को समाप्त किया जाता है इसके बाद वर वधु का विवाह करवाया जाता है.

नाडी दोष का निवारण कैसे करें

नाडी दोष को दूर करने के कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें आप अपना सकते है एवं इन तरीको के माध्यम से आप बेहद ही आसानी अपने नाडी दोष को दूर कर सकते है हम आपको कुछ सबसे आसान और बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहे है अगर आप इन तरीको को अपनाते है तो इसके द्वारा नाडी दोष को कम किया जा सकता है इसके लिए निम्न तरीके अपनाए.

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें

नाडी दोष को दूर करने का यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है इस तरीके को अपनाने से जल्दी ही नाडी दोष दूर हो जाता है इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ से महामृत्युंजय मन्र के सवा लाख जाप करवा सकते है एवं अगर आप चाहे तो खुद भी महामृत्युंजय मंत्र के सवा लाख जाप कर सकते है इससे नाडी दोष जल्दी दूर हो जाता है एवं ध्यान रखे की विवाह के बाद हर 3 वर्ष में एक बार आपको महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख बार जाप करना चाहिए.

भगवान् विष्णु से कन्या का विवाह करवाए

अगर किसी भी कन्या की कुंडली में नाडी दोष है तो इस स्थिति में उस कन्या का विवाह सर्वप्रथम भगवान विष्णु से करवाया जाता है इससे उस कन्या की कुंडली में आने वाला नाडी दोष दूर हो जाता है एवं भगवान् विष्णु से विवाह करवाने के बाद उस कन्या का विवाह करवाने से उसके वैवाहिक जीवन में नदी दोष अपने प्रभाव नही दिखाता एवं उस वैवाहिक जोड़े को कभी भी नाडी दोष से जुडी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

नाडी दोष निवारण पूजा करें

नाडी दोष को दूर करने के लिए पूजा भी करवाई जाती है अगर कोई जातक चाहे तो नाडी दोष को दूर करने के लिए इसकी पूजा भी करवा सकता है इसमें भगवान् विष्णु की पूजा की जाती है और उनसे नाडी दोष दूर करने की कामना की जाती है इसके बाद भगवान् विष्णु की कृपा से नाडी दोष दूर हो जाता है लेकिन ध्यान रखे की नाडी दोष निवारण पूजा किसी विशेषज्ञ से ही करवाए ताकि इस दोष का सही प्रकार से निवारण हो सके.

दान पुण्य करें

माना जाता है की दान पुण्य करने से भी नाडी दोष कम होता है इसके लिए आप ब्राहमण को अपने घर बुलाकर उन्हें भोजन करवाए इसके बाद आप ब्राहमण को वस्त्र दान एवं स्वर्ण दान करे एव ब्राहमण का आशीर्वाद प्राप्त करे इससे जल्दी ही नाडी दोष दूर होने लग जाता है और आपको अपने जीवन में अपार सुख शांति प्राप्त होने लग जाती है इस प्रकार से अगर आप चाहे तो नाडी दोष को दूर करने के लिए यह तरीका भी अपना सकते है.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको नाडी दोष क्या होता है एवं नाडी दोष के उपाय बताये है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें