Pradhan Mantri Loan Yojana क्या हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं व mudra loan eligibility क्या है और आप कैसे mudra loan apply कैसे कर सकते हैं व इसके लिए सरकार ने एक mudra loan app भी बनाया हैं जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.भारतीय बैक द्वारा 2015 मे मुद्रा लोन योजना बनायी गयी जिसमे लोन लेने की प्रक्रिया को भी बहुत आसान रखा गया हैं व अन्य कई लाभ भी हैं जिसके बारे मे हम आपको बताने वाले है.
Mudra Bank योजना की शुभारंभ भारत मे नये उद्योग लाने व वर्तमान मे चल रहे लघु उद्योग को बढावा देने के लिए की गयी हैं व इसके mudra loan yojana में अन्य कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती हैं जिस कारण से भारत मे व्यापार को बढावा दिया गया हैं व इसमे हर लघु व बडे उद्योगपति को लोन दिया जाता हैं व बैक से अन्य लोन लेना बहुत मुश्किल हैं क्युँकि उसमे आपको बैक की बहुत सारी policy को follow करना होता हैं
- Education Loan ( Student Loan ) Kaise Le
- Online Home Loan कैसे प्राप्त प्राप्त करे सिर्फ 5 मिनिट में
- आधार कार्ड पर Online Loan कैसे लेते है हिंदी में जानकारी
- YeLo App क्या है और YeLo Apps से Loan कैसे लेते हैं
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
Mudra Loan योजना के लाभ
अगर आप मुद्रा लोन लेते है तो इसमें आपको कई सारे फायदे होते है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है यह सभी फायदे आपको इस प्रकार के लोन में मिलेंगे
- मुद्रा बैक योजना से बिना guarantee के लोन प्राप्त किया जा सकता हैं
- मुद्रा बैक योजना के तहत आप लोन लेते हैं तो आपको किसी भी तरह की processing fee नही देनी पडेगी
- मुद्रा बैक योजना से लिए गये लोन को चुकाने की अवधि 5 वर्ष तक हो सकती हैं
- इस योजना मे बहुत आसानी से आपको bank Loan मिल जायेगा जबकि अन्य लोन मे बहुत मेहनत से लोन approved होता हैं
- Mudra Loan Apply करने के लिये योग्यता
भारत का कोई भी व्यक्ति जो खुद का व्यवसाय करना चाहता हो या अपने व्यापार को बढाना चाहता हैं व अगर उसकी वित्तीय आवश्यकता 10 लाख रुपये तक हैं तो वो मुद्रा बैक योजना से Pradhan Mantri Business Loan प्राप्त कर सकता हैं.
मुद्रा बैक योजना मे लोन के प्रकार
व्यक्ति की आवश्यकता के अनुसार मुद्रा बैक योजना मे लोन देने के लिए 3 चरण बनाये गए हैं जिसमें लोन देने की सीमा भी निश्चित की गयी हैं.
शिशु लोन – इस लोन के तरह एक व्यक्ति को 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता हैं.
किशोर लोन – यह लोन मध्यम वर्ग का लोन होता हैं इसमे एक व्यक्ति को ₹50,000 – 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता हैं.
तरूण लोन – यह दोनो लोन की तुलना मे अधिक महत्वपूर्ण होता हैं व इसमे एक नागरिक 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता हैं.
मुद्रा लोन की ब्याजदर
मुद्रा लोन की कोई निश्चित ब्याज दर नही होती सभी बैक मे इसके लिए अलग अलग ब्याज दर निश्चित की हुई हैं अगर आप इसके तहत लोन लेते हैं तो अनुमानित interest rate 11% तक हो सकती हैं व इसके लिए सरकार द्वारा कोई सब्सिडी का प्रावधान नही है.
मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बैक से मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ document की जरुरत होती हैं उसी के आधार पर आपका लोन approve होता हैं :-
- आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस
- टेलीफोन बिल, लाइट बिल, पानी का बिल ( दो माह से पुराना ना हो )
- स्वयं का बैक का खाता होना जरुरी व बैक पासबुक
- GEN/OBC/ST/SC आदि का सर्टिफिकेट
- स्वय के बैक खाते की 6 माह की Statement ( लेन देन की Entry )
- 3 साल की स्वयं की Income Tax File होनी अनिवार्य हैं
- आपके व्यवसाय के आवश्यक दस्तावेज
- एक या दो गवाह जो की आपकी Guarantee लेते हो
- आपके पासपोर्ट साइज के फोटो
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज पुरे है तो उसके बाद आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते व आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है
how to apply for mudra loan
अब हम आपको मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे है उसके द्वारा आप ऑनलाइन बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है व इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होता है
सही बैक का चुनाव
मुद्रा लोन योजना मे लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम एक विश्वसनीय बैक का चुनाव करना होता हैं व कम interest rates वाली बैक का चुनाव बेहतर होता हैं आप किसी भी विश्वसनीय बैक से ही लोन के लिए आवेदन करें.
दस्तावेज (Document ) तैयार करें
बैक से लोन लेने के लिए आपके पास पुरे document होने जरुरी हैं आर्टिकल मे उपर document की लिस्ट बतायी गयी हैं वहा आप आवश्यक document देख सकते हैं अधुरे दस्तावेज होने पर लोन नही मिलेगा.
लोन के लिए आवेदन करे
बैक के चुनाव के बाद व पूरे document तैयार करने के बाद आपको मुद्रा लोन के लिए application या Mudra Bank Loan Application Form submit करना होगा उसके बाद बैक आपके document verify करेगा की आपकी बतायी गयी जानकारी सत्य हैं या असत्य व अगर आप मुद्रा लोन योजना के तहत योग्य नागरीक साबित हुए तो आपको बैक द्वारा लोन दिया जायेगा.
अन्य जानकारी :- अगर मुद्रा लोन लेते समय कोई समस्या आये तो आप इस हैंल्पलाइन वेबसाइट, मेल और फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
Mudra Yojana Website – https://www.mudra.org.in/
Mail– help@mudra.org.in
- Airtel 2G / 3G / 4G Internet Balance Check कैसे करते हैं
- किसी के नाम से उसका Mobile Number Track कैसे करें
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
- Personal Loan क्या होता हैं व पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Mudra loan yojana क्या हैं व इससे loan कैसे ले जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.