नमस्कार मित्रो आज हम आपको MPIN क्या होता है और MPIN कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की MPIN किसे कहते है एवं इसके फायदे क्या क्या होते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको MPIN से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.
MPIN को लेकर हर व्यक्ति के मन में अलग अलग सवाल होते है एवं अक्सर कई लोग इसके बारे में सवाल पूछते रहते है तो यह आर्टिकल लिखने का मुख्य उद्देश्य यही है की आपको इसी आर्टिकल में MPIN से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से पता चल सके अगर आपको MPIN के बारे में जानकारी नही है तो MPIN क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- Patni Ko Khush Kaise Rakhe : पत्नी को खुश कैसे रखते है
- ब्रेस्ट को कम कैसे करें? सिर्फ 1 दिन में ब्रेस्ट को कम करने के बेहतरीन तरीके
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
- Referral Code क्या होता है एवं रेफरल कोड कैसे मिलता है
- अपेंडिक्स क्या होता है एवं अपेंडिक्स के कारण, लक्षण और घरेलु इलाज क्या है
MPIN क्या होता है
MPIN का पूरा नाम मोबाइल बैंकिंग होता है एवं यह एक पस्कोद होता है जिसका इस्तमाल मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या के रूप में किया जाता है इसमें एटीएम कार्ड की तरह ही 4 या 6 अंको का पिन कोड होता है इसका इस्तमाल तब किया जाता है जब आप अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार की लेनदेन कर रहे हो.
आप अपने MPIN को कभी भी किसी भी स्थान पर लिखने की बजाय अपने दिमाग में याद रखे तो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी अगर किसी भी व्यक्ति को आपने MPIN पता चल जाते है तो कोई भी व्यक्ति आपके MPIN का इस्तमाल करके आपके बैंक अकाउंट के पैसे को बेहद ही आसानी से निकाल सकता है हालांकि अगर आपको कभी भी शंका हो की आपका MPIN किसी को पता चल गया है तो ऐसे में आप अपने MPIN को बिलकुल फ्री में बदल भी सकते है.
MPIN क्यों जरूरी होता है
MPIN का इस्तमाल मोबाइल बैंकिंग से लेनदेन करने के लिए किया जाता है एवं सरकार ने सुरक्षा की दृष्टी से इसकी शुरुआत की है यह दोतरफा प्रमाणीकरण होता है जिससे आप लेनदेन को काफी ज्यादा सुरक्षित रख सकते है क्युकी MPIN सेट करने के बाद बिना MPIN का इस्तमाल किये आपके अकाउंट से मोबाइल बैंकिंग के द्वारा 1 पैसा भी ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपके मोबाईल बैंकिंग का गलत इस्तमाल नहीं कर पायेगा.
अगर आप एटीएम का इस्तमाल करते है तो अपने देखा होगा की जब भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाते है तो उस वक्त आपको 4 अंको का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है वो पिन डालने के बाद ही आपको अपने डेबिट कार्ड से पैसे प्राप्त हो सकते है ठीक उसी प्रकार से अगर आप मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो इसके लिए आपको MPIN का इस्तमाल करना होता है जैसे ही आप मोबाइल बैंकिंग में MPIN दर्ज कर लेते है तो इसके बाद आपका पैसा अगले व्यक्ति को सेंड हो जाता है.
MPIN का इस्तमाल कहा होता है
MPIN का इस्तमाल कई अलग अलग स्थानों पर किया जाता है अगर आप MPIN का इस्तमाल करते है तो आपको इसके बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है की आखिर इसका इस्तमाल किन किन चीजो में किया जा सकता है तो हम आपको कुछ ख़ास जगह के बारे में बता रहे है जहां MPIN का इस्तमाल किया जाता है.
- मोबाइल बैंकिंग
- आईवीआर
- UPI एप्प
- IMPS
- SMS बैंकिंग
- USSD बैंकिंग
इन सभी चीजो में MPIN का इस्तमाल किया जाता है इसलिए अगर आप इनमे से किसी भी चीज का इस्तमाल करते है तो वहां आपको MPIN सेट करने का विकल्प मिल जाता है.
MPIN के क्या फायदे है
अगर आप MPIN का इस्तमाल करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे होते है जिसके कारण सरकार ने इसको अनिवार्य कर दिया है ऐसे में हम आपको MPIN के कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए जो निम्न प्रकार से है.
- मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा सिक्योर करने के लिए MPIN का इस्तमाल किया जाता है यह एक गुप्त कोड होता है जिसका इस्तमाल मोबाइल बैंकिंग की सिक्यूरिटी के लिए किया जाता है.
- आप अपने MPIN को बिलकुल फ्री में बना सकते है एवं आप कभी भी अपने MPIN बदलना चाहे तो बेहद ही आसानी से बिलकुल फ्री में बदल भी सकते है.
- MPIN का इस्तमाल करके आप अपने लेनदेन को काफी ज्यादा सुरक्षित कर सकते है यह कोड 4 अंको का होता है इसलिए इसे याद रखना भी आसान होता है.
- अगर आपने MPIN सेटअप किया हुआ है और आपका फोन खो जाता है तो भी कोई अनजान व्यक्ति आपके मोबाइल बैंकिग का गलत इस्तमाल नही कर पायेगा.
- MPIN सेट करने के बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपके मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रान्सफर नही कर पायेगा.
- हाल में MPIN का इस्तमाल करके आप अपने लेनदेन को काफी ज्यादा सुरक्षित कर सकते है यह सेवा बिलकुल निशुल्क होती है.
- MPIN को आप घर बैठे बेहद ही आसानी से सेट कर सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही पडती.
इस प्रकार से MPIN का इस्तमाल करने के कई अलग अलग फायदे होते है यह मुख्य रूप से सुरक्षा की दृस्थी से ही इस्तमाल किया जाता है यह बेहद ही आसान और निशुल्क सेवा होती है.
USSD से MPIN कैसे बनाये
आप चाहे तो MPIN बनाने के लिए USSD का इस्तमाल भी कर सकते है यह बेहद ही आसान तरीका होता है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने MPIN बना सकते है अगर आपको USSD से MPIN बनाने है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये इस तरीके को अपना सकते है .
- USSD के माध्यम से MPIN बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होता है.
- अब जैसे ही USSD सेवा शुरू होती है तो आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिये कहा जाएगा इसमें आप अपने बैक को लिंक कर दे,
- बैक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको अपने IFSC कोड के पहले 4 अंक और अपनी बैंक के नाम के 3 अक्सर दर्ज कर लेने है इसके बाद सेंड के उपर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सामने एक मेनू ओपन हो जायेगा उसमे आपको 7 नंबर टाइप करके सेंड के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने पिन जनरेट करने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको 1 के ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने MPIN दर्ज करने का विकल्प आएगा आपको इसमें अपनी पसंद का MPIN दर्ज कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने MPIN बदलने के लिए निर्देश दिखाई देगे उसमे आपको MPIN बदलने के लिए 2 को चुनना है.
- अब आपको अपने पुराने MPIN दर्ज कर लेने है और बादमे आपको नए MPIN डालने के लिए कहा जायेगा इसमें आप नए MPIN डाल दे.
- अब आपका पहला वाला MPIN बदल जायेगा और इसकी जगह आपका पसंदीदा दूसरा MPIN सेट हो जायेगा.
इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में MPIN सेट कर सकते है यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होने के साथ साथ बेहद ही सुरक्षित भी होती है एक बार आप अपने MPIN सेट कर लेते है तो इसके बाद आप कभी भी अपने MPIN बदलना चाहे तो इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपने MPIN को बदल भी सकते है.
UPI द्वारा MPIN बनाना
अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप UPI एप्लीकेशन के द्वारा भी अपने MPIN बहुत ही आसानी से बना सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है उस तरीके को अपनाकर आप घर बैठे अपने पिन कोड बना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में UPI एप्लीकेशन ( PhonePe, GPay, PayTm ) को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले.
- इसके बाद आपको बैंक जोड़ने के लिए कहा जायेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट को इसमें जोड़ दे.
- इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स डाल देनी है.
- अब आपको MPIN सेट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपनी पसंद का कोई MPIN दर्ज करके सेट कर ले.
इतना करते ही आपके फोन में MPIN सेट हो जाता है यह प्रोसेस बेहद ही आसान होती है इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल और आपका बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरुरी है अगर आपके पास यह दोनों चीजे है तो इसके बाद आप यह तरीका फॉलो करके अपने MPIN बना पायेगे.
- Email Address क्या होता है एवं ईमेल एड्रेस कैसे बनाते है?
- डियर का मतलब क्या होता है एवं डिअर किसे कहते है पूरी जानकारी
- एसडीओ ऑफिसर क्या होता है एवं एसडीओ कैसे बने पूरी जानकारी
- Ladki Ko Impress Karne Ke SMS? एक ही मैसेज से पट जाएगी लड़की
- लड़की को नंबर कैसे दे? हंसते हंसते लड़की मांगेगी नंबर
इस आर्टिकल में हमने आपको MPIN क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.