नमस्कार मित्रो आज हम आपको Motivational Quotes In Hindi के बारे में बताने वाले है हाल में हर एक व्यक्ति के लिए मोटिवेशन बहुत ही जरुरी होता है क्युकी आपको अगर कुछ भी नया करना है या आपको कोई बड़ा मुकाम हासिल करना है तो इसके लिए आपको मोटिवेशन की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है.

Motivational Quotes In Hindi

मोटिवेशन एक ऐसी चीज होती है जो पत्थर को भी हीरा बना सकती है जब तक व्यक्ति के पास मोटिवेशन नही होता तब तक वो व्यक्ति कुछ भी नही कर सकता एवं जैसे ही व्यक्ति मोटिवेशन प्राप्त कर लेना है तो इसके बाद किसी भी व्यक्ति का जीवन ही बदल जाता है और वो अपनी सोच से भी काफी ज्यादा बेहतर करने में सक्षम हो जाता है इसके लिए आपको Motivational Quotes In Hindi की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है.

Motivational Quotes In Hindi

हम आपको इस आर्टिकल में 1000 सबसे बेहतरीन Motivational Quotes बताने वाले है जिन्हें पढ़कर हर किसी का जीवन बदल सकता है व जो लोग अपने कैरियर में कुछ न कुछ नया करने की चाह रखते है उनके लिए यह जानकारी काफी उपयोगी साबित हो सकती है व इन Quotes को पढ़कर आपको काफी ज्यादा सिखने के लिए मिलेगा.

Best Motivation Quotes

जहाँ तक दिखाई दे, वहां तक पहुचने की कोशिश करें

जब आप वहां पहुंचोगे आप इसके बाद आप आगे भी देख पाओगे

_________________

परिस्थितियां विपरीत हो तो कई लोग टूट जाते हैं,

और कई लोग रिकार्ड तोड़ जाते है

सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता,

इसके लिए कड़ी मेहनत Hard Work करना पड़ता है..!!

_________________

किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे,

तो उस काम में आप निश्चित ही सफल हो जाएंगे..!!

_________________

यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमा चल रहे हैं,

मायने यह रखता है कि आप कब तक रुकते नही है..!!

_________________

महानता कभी न गिरने में नहीं है,

बल्कि हर बात गिरकर उठ जाने में है..!!

_________________

हारना सबसे बड़ी विफलता नहीं होती.

बल्कि कोशिश न करना सबसे बड़ी विफलता होती है..!!

_________________

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करनी चाहिए,

की सफलता शोर मचा दें..!!

_________________

आप जैसा सोचेगे

आप वैसे ही बन जायेगे..!!

_________________

कमज़ोर तब रूकते है, जब वह थक जाते हैं,

और विजेता तब रूकते जब वह जीत जाते हैं..!!

_________________

व्यक्ति के लाखो किलोमीटर की यात्रा भी,

एक कदम से ही शुरू होती है..!!

_________________

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकददर की बात है,

लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है..!!

_________________

सफल लोग कभी बिस्तर पर आराम नहीं करते,

बल्कि उनके लिए उनका काम ही उनका आराम होता है..!!

_________________

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,

अक्सर उनका भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है..!!

_________________

Success पाने के लिए पहले हमें खुद पर विश्वास करना होगा,

तभी सफलता आपके कदम चूमेगी..!!

_________________

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,

बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति मुश्किलों में भी अपना रास्ता बनाते है..!!

_________________

संघर्ष ही इंसान को मज़बूत बनाता है,

चाहे वह इंसान कितना भी कमज़ोर क्यों न हो..!!

_________________

सबसे बड़ा मुश्किल यह है की लोग क्या कहेंगे,

ऐसी सोच और मानसिकता का त्याग बहुत ही जरूरी हैं..!!

_________________

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा,

तो समझ लेना मेहनत भी साथ जरुर देगी..!!

_________________

एक सपने के टूट कर चकनाचूर हो जाने के बाद भी,

दूसरा सपना देखने के हौसले को ही ज़िन्दगी कहते हैं..!!

_________________

आप जिंदगी में कितनी बार हारे है यह मायने नहीं रखता,

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं..!!

_________________

मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,

इसलिए मुश्किलों का डटकर सामना करें..!!

_________________

जो मनुष्य अपने कदमों पर विश्वास करते हैं,

वही सफलता की मंजिल तक पहुंच पाते हैं..!!

_________________

किसी भी चीज को हासिल करने के लिए

उस चीज के सपने देखने बहुत ही जरुरी है..!!

_________________

मुसीबतों से बचने की कोशिशें ही अक्सर नई मुसीबतों को जन्म देती हैं..!!

_________________

जब हम एक ही जोक पर बार बार नहीं हंसते,

वैसे ही हमे एक दुःख पर बार बार दुखी नही होना चाहिए ..!!

_________________

अगर व्यक्ति ठान ले तो

उसके लिए कुछ भी असंभव नही होता..!!

_________________

बार बार गिरकर उठ जाना और दुबारा कोशिश करना ही असली जीत होती है..!!

_________________

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,

की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिल पाए..!!

_________________

आधा रास्ता काटने के बाद वापिस लौटने की कभी न सोचे

क्युकी वापिस लौटने में भी उतना ही रास्ता काटना पड़ेगा

जितना मंजिल को पाने में..!!

_________________

अगर तू सोच रहा है की तेरे घर वाले क्‍या सोचेंगे,

तेरे रिश्तेदार क्‍या सोचेंगे.. बढिया है सोचता रह..!!

_________________

अँधेरे से मत डरा करो जनाब,

सितारे अँधेरे में ही चमकते है..!!

_________________

अपने जितना सोच रखा है उससे भी ज्यादा मिल जाएगा

आप एक बार प्रयास तो करो..!!

_________________

न भागना है न रुकना है,

बस चलते रहना है..!!

_________________

जीवन में दुनिया को नहीं खुद को बदलने की कोशिश करो

दुनिया खुद ही बदल जाएगी..!!

_________________

हर वक्त दुसरो की सफलता के बारे में सोचने से अच्छा है

आप खुद सफल होने के लिए प्रयास करो..!!

_________________

अगर आप उन लोगो की तलाश कर रहे है जो आपका जीवन बदल सकते है

तो एक बार आप आईने में देख ले..!!

_________________

अगर कुछ भी करना है तो पुरे जूनून के साथ करो

वरना न ही करो तो अच्छा है..!!

_________________

याद रखे हर बड़ी चीज की शुरुआत छोटे से ही होती है..!!

_________________

मेहनत वो चाबी है

जिससे किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल जाते है.!!

_________________

Motivational Quotes In Hindi For Success

मेहनत इतनी करो को किस्मत भी बोले

लो बेटा इस सफलता पर सिर्फ तुम्हारा हक़ है ..!!

_________________

दुनिया की हर एक परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है..!!

_________________

किसी व्यक्ति को कोई भी मिलने योग्य चीज

बिना कड़ी मेहनत के कभी नहीं मिलती..!!

_________________

जब तक किसी कार्य की शुरुआत नही करते ,

तब तक वह कार्य असंभव ही लगता है..!!

_________________

दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद ही नजर आते है,

क्योकि सफलता के रास्ते तभी खुलते है,

जब हम उनके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है..!!

_________________

पहले आप कठिन काम करने की कोशिश करे,

बादमे वो काम आसान अपने आप हो जायेगा..!!

_________________

गुलामी की तरह जीवन जीना भी,
जीवन का अपमान होता है..!!

_________________

जो कमजोर होते है वो अक्सर बहाने बनाते है,

और मेहनती लोग सफल हो जाते है..!!

_________________

सफलता का कोई मंत्र नहीं होता,

यह तो सिर्फ परिश्रम का ही फल है..!!

_________________

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,

क्योकि वो अक्सर दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!

_________________

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,

जिसे लोग कहते है कि आप से नही होगा..!!

_________________

जिनके अन्दर अकेले चलने का हौसला होता है,

उनके पीछे एक दिन सारा काफिला होता है..!!

_________________

कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए,

\या तो लक्ष्य हासिल होगा या फिरअनुभव..!!

_________________

आप तब तक नहीं हार सकतें,

जब तक आप कोशिश करना छोड़ नहीं देते..!!

_________________

आगे बढ़ने के लिए हमेशा आपको अपने बनाये रास्तों को ही चुनना चाहिए..!!

_________________

अगर आप कुछ करने की सोच सकते हैं,

तो यकीन मानिए आप उस काम को कर भी सकते हैं..!!

_________________

अक्सर असफ़लता हमें सफलता के नए रास्तों की तरफ ले जाती है..!!

_________________

शिद्दत से देखे गए सपने अक्सर ज़रूर पूरे होते हैं..!!

_________________

सही  इरादों से की गई मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती..!!

_________________

अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत को खुद लिखें..!!

_________________

मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,

इसलिए उनका डटकर सामना करना चाहिए..!!

_________________

बार बार घड़ी को देखो मत,

बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,

बस चलते रहो..!!

_________________

अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते,

तो आप कभी भी सफ़ल नही हो सकते..!!

_________________

डर से जीतने का एक है तरीका है,

की इसको ख़त्म कर दो..!!

_________________

सपने सच करने के लिए सपने देखने भी जरुरी है..!!

_________________

दुनिया की कोई भी परेशानी आपके साहस से बड़ी नही होती..!!

_________________

लाखों ठोकरों के बाद भी  खुद को संभालता रहूँगा,

हर बार गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा..!!

_________________

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल को ,

ठोकरे है कोई जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा..!!

_________________

जीतने का मज़ा तभी आता हैं,

जब दुनिया आपके हारने का इंतजार कर रही हो..!!

_________________

अपने लक्ष्य को हमेशा ऊँचा रखो और तब तक मत रुको,

जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है..!!

_________________

सपने  पुरे करने के लिए समझदार नही

पागल बनना पड़ता है..!!

_________________

एक बात हमेशा याद रखना

अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..!!

_________________

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
कभी निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं..!!

_________________

सफल होने के लिए,

सबसे पहले हमें खुद के ऊपर भरोसा करना पड़ता है..!!

_________________

कल को आसान बनाना है तो

इसके लिए आज कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..!!

_________________

बीते हुए को तो नहीं बदला जा सकता है,

लेकिन भविष्य आपके हाथ मे होता है..!!

_________________

खुद के सपनों के पीछे इतना भागो,

की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाये..!!

_________________

कुछ अलग करना है, तो हमेशा भीड़ से हट कर चलो,

भीड़ साहस तो देती है, पर अक्सर पहचान छिन लेती है..!!

_________________

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे,

तो आपको कभी भी Success नहीं मिल सकती..!!

_________________

Motivational Quotes In Hindi For Students

एक दिन लायेगे वो वक्त हम भी ,

जिसे देख कर जमाना जलेगा हमसे..!!

_________________

शेर अगर घायल हो जाये तो कुत्तों में भी हिम्मत आ जाती है,

लेकिन वो भूल जाते है की शेर अब भी उनसे ज्यादा ताकतवर है.!!

_________________

अगर जीवन में सफल होना है तो मेहनत पर विश्वास करें,

किस्मत की आजमाईश तो जुए में की जाती हैं..!!

_________________

जितने वाले कुछ भी अलग चीज़े नहीं करते,

बस वो हर चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं..!!

_________________

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर

एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..!!

_________________

जिन्होंने रातों को जागकर सूरज को जगाया है,

अक्सर उन्होंने ने ही इतिहास बनाया है..!!

_________________

ऊपर उठना है,
तो गिरने का डर मिटा दो..!!

_________________

मंजिलें भी बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं,

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ पर कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं..!!

_________________

नाकामयाब लोग हमेशा दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है,

और कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते है..!!

_________________

हमेशा एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें,

जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें..!!

_________________

अगर आप Failure, Depression और लोगों के ताने सहन नहीं कर सकते,

तो आप कभी भी कामयाब नहीं बन सकते..!!

_________________

खुद पर भरोसा रखिये,

कोई भी  काम ऐसा नहीं है जो आप नहीं कर सकते..!!

_________________

अगर कोई मुश्किल आये तो डरने से क्या होगा ,

जितने की तरकीब निकालो हार मान लेने से क्या मिलेगा..!!

_________________

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है,

मुर्दों के लिए तो पूरी दुनिया रास्ता छोड़ देते है..!!

_________________

हमेशा स्मार्ट वर्क करो,

मेहनत तो गधा भी करता है..!!

_________________

Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है सिर्फ Opportunities होती हैं,

अगर आप भी मानसिकता से देखेंगे तो दुनिया में कुछ भी हासिल कर पायेगे..!!

_________________

कभी भी हार न मानते हुए ,

अपने मार्ग पर चलते रहना ही सफलता की कुंजी है..!!

_________________

जिंदगी में कठिनाइयाँ आती है और चली भी जाती हैं,

लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने लक्ष्य को लेकर कितना सचेत रहते हैं..!!

_________________

लोग सही कहते हैं तू पागल हैं,

और अक्सर पागलों ने ही इतिहास रचा है..!!

_______________

अगर जीवन में शांति चाहते हो तो लोगो से शिकायत करने की बजाय खुद को बदल दो

क्युकी दुनिया में कारपेट बिछाने से अच्छा है खुद के पैरो में चप्पल पहन लो..!!

_______________

अपने लक्ष्य के लिए जोशीला और जुनूनी बनाओ..

विश्वास रखो, परिश्रम का फल अक्सर सफलता ही होता है…!

_______________

जिंदगी को समझना है तो हमेशा पीछे देखो

और जिंदगी को जीना है तो अक्सर आगे देखो

_______________

घायल तो यहां पर हर परिंदा है.

मगर जो फिर से उड़ सका वह अभी भी जिंदा है..

_______________

तरक्की की दौड़ में उसी का जोर चल गया,

बना के रास्ता जो भीड़ से बाहर निकल गया।

_______________

ज़िंदगी का सफ़र है साहब

मानो तो मौज है वरना समस्या तो  हर रोज है।

_______________

आपका छोटा सा बदलाव एक बड़ी कामयाबी ला सकता है

_______________

 Quotes in Hindi

जो अपनी रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,

वहीं अपने सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं

_______________

जिंदगी मेंअकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर.

क्युकी ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमसफ़र नहीं मिला करते

_______________

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं

और अनुभव से अर्थ समझ में आते है

_______________

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,

हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना तो सिख लो।

_______________

थोड़ा सा डुबूंगा, मगर फिर तैर आऊंगा,

ऐ ज़िंदगी, तू देखती रह में एक दिन जरुर जीत जाउगा

_______________

सीढीयों की जरूरत तो उन्हें होती है, जिन्हें छत तक जाना है।

मेरी मंजील तो आसमान है, इसलिए रास्ता भी खुद ही बनाना है।

_______________

धैर्य रखना पर कभी भी निराश मत होना

जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!

_______________

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है

इसलिए सोचें, विश्लेषण करें और फिर उसके बाद कोई भी फैसला ले

_______________

दुनिया चुप रहती ही कब हैं,

अब कहने दो जो ये दुनिया कहती है.

_______________

मैं शुक्र गुजार हूं  में उस हर शख्स का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया

क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले ही लड़ सकता हू

_______________

मुसाफ़िर में कल भी था मुसाफ़िर में आज भी हूँ,

कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

_______________

जिसने भी खुद को खर्च किया है

दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

_______________

अक्सर अकेलेपन से वही लोग गुजरते है

जो अपने जीवन में सही फैसले लेते है

_______________

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,

कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

_______________

जो अपनी गलतियों से कुछ न कुछ सीखता है

वही नए रस्ते तलाशता है और उसमे सफल होता है

_______________

ज्यादा बाते करने वाले कुछ नहीं कर पाते और

कुछ कर के दिखाने वाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते

_______________

जिस किसी काम को करने में सारी हदे पार न कर दो

तब तक वो काम काम नहीं होता

_______________

ज़िंदगी सँवारने को तो पूरी ज़िंदगी पड़ी है,

वो लम्हाँ भी सँवार लो जहाँ तूम्हारी ज़िंदगी खड़ी है

_______________

जो राह संघर्ष की चलता है वो ही पुरे संसार को बदलता है,

जिसने रातों से जंग जीती हो अक्सर सूर्य बनकर वही चमकता है

_______________

मिली है ज़िंदगी तो मिशाल बनकर दिखाईये,

वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है

_______________

जीत निश्चित हो तब तो कायर भी लड़ लेते है

बहादुर वो होते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

Struggle Motivational Quotes In Hindi

_______________

मंजिले इंसान के हौसलों को आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,

किसी बात से हिम्मत ना हारना ठोकर ही इंसान को राह पर चलना सिखाती है।

_______________

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,

बस मेरा अगला कदम मेरे पिछले कदम से बेहतर हो

_______________

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं

अक्सर वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं

_______________

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है

उनके पास कभी भी रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

_______________

एक सफल व्यक्ति के पीछे कई सफल साथी भी होते है

अकेला व्यक्ति कभी कुछ भी नही कर सकता

_______________

कर्म भूमि यह दुनिया है, यहाँ श्रम सभी को करना है

भगवान सिर्फ लकीरें देता है, इसमें रंग हमें ही भरने है.

_______________

लोग कहते है काला रंग अशुभ होता है

पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड जो काला होकर भी लोगों की जिंदगी बदल देता है

_______________

बेहतर से बेहतर की तलाश करो अगर मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो

टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो..!

_______________

अँधेरे से मत ड़रो,

सितारे अँधेरे में ही चमकते है

_______________

बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,

यह जिंदगी एक खूबसूरत जंग है इसे हमेशा  जारी रखिए

_______________

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने से अच्छा है

थोडा पैरो पर चलकर अपनी मंजिल पा लो

_______________

तू जिंदगी जी, उसे समझने की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दें, खामख्वाह स्वय से लड़ने की कोशिश न कर

_______________

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करनी चाहिए

क्युकी दुनिया सिर्फ परिणामो को देखती है कोशिशो को नहीं

_______________

सफर में मुश्किलें आये तो जरूरते बढती है

और जब कोई रास्ता रोके तो हिम्मत बढती है

_______________

दुसरो के जोर पर उड़ने का हुनर दिखाओगे  तो

खुद के पंखो से उड़ना भूल जाओगे

_______________

संभव की सीमा को जानने का केवल एक ही तरीका है

असंभव से आगे निकल जाना

_______________

जो लोग तूफानो से पलते जा रहे है वो ही लोग इतिहास बदलते जा रहे है

_______________

अगर दुसरो का दुःख देखकर आपको भी दुःख होता है

तो समझ लेना भगवान् ने आपको इन्सान बनाकर कोई गलती नही की है

_______________

उस तरह से मत चलो जैसे डर आपको चलाये

बल्कि उस तरीके से चलो जैसे प्रेम आपको चलना सिखाये

_______________

अगर कोई हारने वाला व्यक्ति हार कर भी मुस्कुराए

तो जितने वाला व्यक्ति अपनी जीत की ख़ुशी भूल जाता है

_______________

ऊँचे विचार किसी भी सेना से ज्यादा शक्तिशाली होते है

जिनके पास सिद्धांतों की शक्ति होती है वो कभी भी नही हारते

_______________

जो मुझे मिलता है में उसी में ख़ुश हू

क्युकी मेरी उंगलियाँ मुझे सिखाती है की दुनिया एक समान नहीं है

_______________

कड़ी मेहनत के बाद भी अगर आपके सपने पुरे नही होते तो रास्तो को बदलो

सिद्धांतो को नही क्युकी पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलते है अपनी जड़ को नही

_______________

दुसरो से अपेक्षा करने की बजाय उनकी तारीफ़ करना सीखो

आपकी दुनिया स्वयं ही बदल जाएगी

_______________

परिंदो को मंजील मिलेगी या नही यकिनन यह उनके फैले हुए उनके पर बोलते है,

वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।

_______________

आपके जैसे विचार होगे आप भी वैसे ही हो जायेगे

अगर आप खुद को निर्बल मानेगे तो आप निर्बल हो जायेगे

एवं आप खुद को सफल मानेगे तो आप सफल हो जायेगे

_______________

जिस कार्य में लोग आपका साथ छोड़ देते है

उस कार्य को आप अकेले करने में सक्षम होते है

_______________

अगर आपको लगता है की आपके दुश्मनों की संख्या ज्यादा नही है

तो बस एक बार कामयाब होकर देख लीजिये

_______________

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है

क्युकी जो वक्त सिखाता है वो कोई और नहीं सीखा सकता

_______________

किसी की निंदा से डरकर अपने लक्ष्य को कभी न छोड़े

क्युकी लक्ष्य प्राप्त करने के बाद अक्सर निंदा करने वालो को सोच बदल जाती है

_______________

यह कुछ सबसे बेहतरीन और ज्ञानवर्धक कोट्स थे जिन्हें पढने के बाद आपको एक अलग लेवल का मोटिवेशन मिल जाता है जिससे लक्ष्य प्राप्त करना काफी आसान हो जाता है इसमें हमने आपको सबसे बेहतरीन कोट्स बताने का प्रयत्न किया है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Motivational Quotes In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें