नमस्कार मित्रो आज हम आपको Months Name In Hindi से जुडी जानकारी बताने वाले है अक्सर कई लोगो को महीनो के नाम के बारे में पता नही होता की सभी महीनो को हिंदी एवं अंग्रेजी में क्या कहते है तो इसकी जानकारी बताने के लिए ही हमारा यह आज का आर्टिकल लिखा गया है इसमें हम आपको महीनो के नाम से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है.

Months Name In Hindi

हर व्यक्ति को महीनो के नाम पता होना बेहद ही आवश्यक है अगर आप विधार्थी है तो आपको परीक्षा आदि में भी इस तरह के सवाल पूछे जाते है इसके साथ ही सामान्य जिंदगी में भी महीनो के नाम हर व्यक्ति के लिए बेहद ही अहम् होते है अगर आपको महीनो के नाम के बारे में पता नही है तो आप Months Name In Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Months Name In Hindi

जैसे की आप जानते हैं की हर 30  दिनों के आसपास महीने बदलते रहते हैं व सबसे पहला महीना जनवरी होता हैं तो सबसे अंतिम महीना दिसंबर होता हैं जब साल की शुरुआत होती हैं तो वो जनवरी महीने से होती हैं उसके बाद एक के बाद एक 12 महीने बदलते रहते हैं व उसके बाद नया साल शुरू हो जाता है.

जिस तरह से जनवरी महीने से साल की शुरुआत होती हैं उसी तरह दिसंबर साल का अंतिम महीना होता हैं व  उसके बाद नया साल शुरु हो जाता हैं अंग्रेजी के नाम तो अक्सर बहुत से लोगो को पता होते हैं पर हिंदी में महीनो के नाम बहुत से लोगो को पता नहीं होते क्युकी आज के समय में ज्यादातर लोग अंग्रेजी में महीनो का नाम ही इस्तमाल करते हैं  जबकि हिंदी में महीनो का नाम अधिकांश बुजुर्ग लोग इस्तमाल ही करते है.

हिंदू कैलेंडर के 12 महीने कौन से हैं

सबसे पहले हम आपको हिंदी में महीनो के नाम बता रहे हैं क्युकी ज्यादातर लोगो को हिंदी में महीनो के नाम पता नहीं होते व हिन्दू कैलेंडर की जानकारी नहीं होती तो हम आपको इसका नाम बता रहे हैं जिससे की आपको बता सके की हिंदी में महीनो के नाम क्या क्या होते हैं व किस महीनो को हिंदी में क्या क्या कहा जाता है.

हिंदी अंग्रेजी
चैत्र / चैत मार्च – अप्रैल
वैशाख / बैसाख अप्रैल – मई
जेष्ठ / जेठ मई – जून
आषाढ़ / आसाढ़ जून – जुलाई
श्रवण / सावन जुलाई – अगस्त
भाद्रपद / भादो अगस्त – सितंबर
आश्विन सितंबर – अक्टूबर
कार्तिक / कातिक अक्टूबर – नवंबर
अगहन नवंबर – दिसंबर
पौष / पूस दिसंबर – जनवरी
माघ / माग॔शीष॔ जनवरी – फरवरी
फाल्गुन / फागन फरवरी – मार्च

यह सभी हिंदी महीनो के नाम हैं व जैसी की हमने हिंदी महीनो के दो दो नाम बताये हैं जैसे चैत्र / चैत तो आपको थोड़ा घबराने की जरुरत नहीं हैं दोनों का अर्थ एक ही होता हैं जैसे हिंदी में कुछ लोग चैत्र महीना बोलते हैं तो कुछ लोग चैत महीना बोलते हैं पर दोनों का अर्थ एक ही होता है.

12 महीनों के नाम

अब हम आपको अंग्रेजी में महीनो के नाम बता रहे हैं लगभग ये सभी  लोगो को पता होते हैं पर अगर आपको अंग्रेजी महीनो के नाम या महीनो की इस्पेलिंग नहीं पता हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी बता रहे हैं जिससे की आपको अंगेजी महीनो के नाम के साथ इस्पेलिंग का नाम भी पता चल सके.

हिंदी में नाम English में नाम कुल दिन
जनवरी January 31
फरवरी February 28 / 29
मार्च March 31
अप्रैल April 30
मई May 31
जून June 30
जुलाई July 31
अगस्त August 31
सितंबर September 30
अक्टूबर October 31
नवंबर November 30
दिसंबर December 31

ये सभी महीनो के नाम हिंदी व अंग्रेजी में हैं अक्सर कई लोग अंग्रेजी में इस्पेलिंग बोलने में गलती कर देते हैं तो आपको हम बता दे की इसके लिए आप हमारी बतायी  गयी स्पेलिंग को किसी notebook आदि में लिख ले ताकि इसको आप जब चाहो तब देख सको और इसके साथ ही आप इन महीनो के नाम और स्पेलिंग याद कर लो तो और भी ज्यादा अच्छा रहैंगा इससे भविष्य में कभी भी जरुरत पड़ने पर आप इनका आसानी से इस्तमाल कर पाएंगे.

ऋतुओं के नाम

जिस तरह से महीने अक्सर 30 दिन के बाद बदलते है वैसे भी ऋतु भी समय के अनुसार बदलती रहती है सामान्यत 6 प्रकार की ऋतुए मानी गयी है व सभी ऋतुए कौन कौनसी है एवं यह कौनसे महीने में आती है इसके बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

ऋतुओं के नाम महीनो के नाम
वसंत ऋतु मार्च – अप्रैल
ग्रीष्म ऋतु मई – जून
वर्षा ऋतु जुलाई – अगस्त
शरद ऋतु सितम्बर – अक्टूबर – आधा नवम्बर
हेंमत ऋतु नवम्बर – दिसम्बर
शीत ऋतु जनवरी – फरवरी

इस तरह से अलग अलग महीनो में अलग अलग ऋतुए आती है एवं यह समय के साथ बदलती रहती है आप निम्न महीनो के आधार पर पता कर सकते है की हाल में कौनसी ऋतू चल रही है.

वार के नाम

साप्ताह में कौन कौनसे वार होते है इसके बारे में तो शायद सभी को पता होगा पर इन्हें हिंदी अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते है तो हम आपको इससे जुडी जानकारी डिटेल्स से बता रहे है जो निम्न प्रकार से है

अंग्रेजी में नाम अंग्रेजी में नाम संस्कृत में नाम
Monday सोमवार इन्दुवासरः
Tuesday मंगलवार भौमवासरः
Wednesday बुधवार सौम्यवासरः
Thursday गुरूवार गुरुवासरः
Friday शुक्रवार शुक्रवासरः
Saturday शनिवार शनिवासरः
Sunday रविवार भानुवासरः

यह सभी अलग अलग वार के नाम है इसमें आपको हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में सभी वारो के नाम याद रखने बेहद ही जरुरी है यह जानकारी आपके लिए कई बार उपयोगी साबित हो सकती है.

जनवारी महीने का रहस्य

जनवरी महीने का नाम रोमन देवता जोनस के नाम पर पड़ा था एवं इसे लेटिन में जैनअरिस भी कहा जाता है एवं शुरुआत में इस महीने को जनुअरी के नाम से जाना जाता था लेकिन ज्यादातर लोग इस शब्द को जनवरी के रूप में इसतमल करते थे जिसके कारण बादमे इसका नाम बदलकर जनवरी कर दिया गया हाल में यह साल का सबसे पहला महीना माना जाता है जिससे नए वर्ष की शुरुआत होती है.

फरवरी महीने का रहस्य

पहले के समय में Roman Calendar का इस्तमाल किया जाता था व उस कलेंडर में कुल 10 महीने ही होते थे एवं इसमें कुल 304 दिनों का वर्ष होता था एवं इस कलेंडर में साल की शुरुआत मार्च महीने से होती थी और अंतिम महिना दिसंबर होता था इसके बाद इस केलेंडर में 2 और महीनो को शामिल किया गया जो जनवरी और फरवरी महीना था.

दो महीनो के शामिल होने के कारण हाल में एक वर्ष कुल 12 महीनो का होता है एवं दो नए महीने जोड़ने के कारण रोमन केलेंडर के त्यौहार आदि का सही समय पर नहीं आ पा रहे थे इस कारण से इस केलेंडर में बादमे वापिस बदलाव किया गया और फरवरी महीने के 2 दिन कम कर दिए गये इसके बाद से फरवरी महिना 28 या 29  दिन का होता है.

मार्च महीने का रहस्य

मार्च महीने का नाम रोमन के तावता मार्स के नाम से रखा गया रहा एवं हाल में जिस प्रकार से नए वर्ष की शुरुआत जनवरी महीने से होती है ठीक वैसे ही रोमन काल में किसी भी नए वर्ष की शुरुआत मार्च महीने से ही होती थी लेकिन बदलने समय के साथ बदलाव होते गये एवं बादमे जनवरी महीने को साल का पहला महिना माना गया.

अप्रैल महीने का रहस्य

रोम में इस महीने से वसंत ऋतू की शुरुआत होती है एवं इस शब्द का नाम लैटिन शब्द ‘ऐपेरायर’ से जुड़ा हुआ है जिसका अर्थ होता है खुलना अथवा कलियों का खिलना आदि.

मई महीने का रहस्य

मई महीने का नाम भी रोमन देवताओं के नाम पर ही रखा गया है इस महीने का नाम रोमन देवता मरकरी की माता ‘मईया’  के नाम पर रखा गया है इसलिए इस महीने को मई महीने के नाम से जाना जाता है यह शब्द काफी हद तक ‘मईया’ शब्द से जुड़ता है जिसके कारण इसे मई महीने के नाम से जाना जाता है.

जून महीने का रहस्य

आप जानते होगे की रोम के सबसे बड़े देवता ‘जियस’ है एवं उनकी एक पत्नी थी जिसका नाम ‘जूनो’  था एव इस नाम के आधार पर रोम के लोगो ने जून महीने का नाम रखा था एवं इस महीने को आज भी इसी नाम से जाना जाता है.

जुलाई महीने का रहस्य

जुलाई महीने का नाम रक रोमन शाशक के नाम के आधार पर रखा गया था रोमन काल में ‘जूलियस सिजर’  नाम का एक शाशक था एवं ‘जूलियस सिजर’  का जन्म और मृत्यु इसी महीने में हुई थी इसलिए इस महीने का नाम ‘जूलियस सिजर’  के नाम के आधार पर जुलाई रखा गया था.

अगस्त महीने का रहस्य

अगास्त महीने का नाम रोमन काल के मशहूर ‘आगस्टस सिजर’ के नाम पर रखा गया था इनका नाम आगस्टस था जिसके कारण इस महीने को अगस्त महीने के नाम से जाना जाने लगा एवं बादमे सभी लोग इस महीने को इसी नाम से जानने लगे.

सितम्बर महीने का रहस्य

रोमन में सितम्बर महीने को सप्टेंबर के नाम से जाना जाता है एवं इस शब्द का लेटिन अर्थ ‘सेप्टेम’  होता है इसी नाम के आधार पर इस महीने का नाम सितम्बर रखा गया है हाल में कई लोग इस महीने को सितम्बर के नाम से जानते है तो कई लोग इस महीने को सप्टेंबर के नाम से भी जानते है.

अक्टूबर महीने का नाम

अक्टूबर महीने का नाम लेटिन भाषा के ऑक्टो शब्द से बना है एवं ध्यान रखे की लेटिन समाज में इस महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है इसके साथ ही यह महिना लेटिन समाज का सबसे ख़ास महीना भी माना जाता है.

नवम्बर महीने का नाम

नवम्बर महीने का नाम भी लेटिन शब्द के आधार पर रखा गया है इस शब्द का नाम लेटिन भाषा के नवम शब्द से मिलकर बना है जिसे नवम्बर महिना कहा जाता है.

दिसंबर महीने का नाम

दिसंबर महीने का नाम लैटिन भाषा के डेसेम शब्द के आधार पर रखा गया है एवं रोमन कलेंडर में इस महीने को दसवे महीने के रूप में जाना है वही अन्य कलेंडर में इस महीने को साल का सबसे अंतिम महिना माना जाता है इस महीने के पुरे होते ही नए वर्ष की शुरुआत होती है.

क्या महीनो के नाम जानने जरुरी है

अक्सर कई लोग ये सोचते हैं की हम महीनो के नाम क्यों याद करे व इससे फायदा क्या हैं इतना समय महीनो के नाम याद करने में बर्बाद करने से क्या मिलेगा अगर आप ये सोचते हैं तो ये बहुत गलत बात हैं क्यकि आज के समय में  सभी लोगो के लिए basic knowledge होना बहुत जरुरी है.

कई बार परीक्षा या इंटरव्यू में भी इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं इसलिए अगर  आप पढ़ाई करते हैं या नौकरी के लिए इंटरव्यू की तयारी कर रहे हैं तो भी आपको इसके बारे में पता होना जरुरी हैं नहीं तो परीक्षा या इंटरव्यू में आप इस प्रकार के सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे और इससे नुक्सान हमारा ही होता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Months Name In Hindi के बारे में जानकारी दी है और इससे जुडी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखगोत्र कैसे पता करें – गोत्र किसे कहते है एवं मेरा गोत्र क्या है कैसे पता लगाये अपने मोबाईल से
अगला लेखMBA Full Form – एमबीए क्या होता है एवं इस कोर्स को कैसे करते है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें