आज हम आपको बताने वाले है की modi ko letter kaise likhe व मोदी जी से संपर्क कैसे करते है अगर आप मोदी जी को पत्र लिखना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आप पत्र लिख कर नरेंद्र मोदी को भेज सकते है आज हम आपको मोदी जी को लेटर लिखने के बारे में पूरी जानकारी बता रहे है.
मोदी जी के कार्यो को लेकर पुरे विश्व उन्हें बेहद सम्मान दिया जाता है ऐसे में हर व्यक्ति की चाहत होती है की वो मोदी जी से मिल सके और उनको अपने मन की बात बता सके पर कई बार मोदी जी से मिलना मुश्किल होता है ऐसे में आप पत्र लिखकर इन्हे भेज सकते है और इनको मन की बात बता सकते है.
- उत्तरप्रदेश के कुल कितने ज़िले है ( UP Me Kitne Jile Ha )
- SSO Rajasthan : SSO Login व SSO Regiatration कैसे करें
- PMKYM : प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें
- Kisan Net : Ganna Parchi Calender कैसे देखते है
- PM Modi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी योजनाओं की सूची
Contents
Modi Ko Letter Kaise Likhe
अगर आप मोदी जी को पत्र लिखना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास मोदी जी का पता होना जरुरी है तभी आप मोदी जी को अपना पत्र भेज सकते है ऐसे में हम आपको जो पता बता रहे है उसपर आप मोदी जी को letter भेज सकते हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,
नई दिल्ली 110011, भारत
इस पते पर आप मोदी जी को अपना पत्र भेज सकते है व एक बात विशेष रूप से याद रखे की आप सिर्फ उपयुक्त और उपयोगी पत्र ही मोदी जी को भेजे टाइमपास के लिए कुछ भी ऐसा वैसा लिखकर इस पते पर न भेजे.
ऑनलाइन मोदी जी से संपर्क करना
अगर आप ऑनलाइन मोदी जी से संपर्क करना चाहते है तो इसके लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाना है वहां आपको मोदी से संपर्क करने के विकल्प मिल जाते है व पाने मन की बात रखने के विकल्प भी मिल जाते है इस प्रकार से आप ऑनलाइन भी मोदी जी से संपर्क कर सकते है.
इसके आलावा आप चाहो तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी मोदी जी से संपर्क कर सकते है इसके लिए आपको मोदी जी के सोशल अकाउंट पर जाकर वहां पर आप उनको अपने मन की बात बता सकते है इसके लिए हम आपको मोदी जी के सोशल अकाउंट के नाम बता रहे है जिसपर आप इनसे संपर्क कर सकते है.
- Twitter: https://twitter.com/narendramodi
- Facebook: www.facebook.com/narendramodi
- Youtube: youtube.com/user/narendramodi
- Google Plus: plus.google.com/+NarendraModi
यह सभी मोदी जी के सोशल अकाउंट है जिसपर मोदी जी अक्सर ऑनलाइन होते है व इसके माध्यम से आप बहुत आसानी से इनसे संपर्क कर सकते है.
मोदी जी को शिकायत कैसे करें
अगर आप ऑनलाइन कोई भी शिकायत करना चाहते है तो इसके लिए भी एक वेबसाइट जारी की हुई है जो की सरकारी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत कर सकते है.
किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप pgportal.gov.in पर विजिट करे वहां आपको शिकायत लिखने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपनी शिकायत लिख सकते है व अपने बारे में सभी जानकारी भर कर यहाँ पर submit कर सकते है.
अगर आप किसी भी प्रकार की शिकायत करते है तो आपको शिकायत नंबर यहां पर दिया जाता है उसको आप अपने पास संभाल कर रख ले ताकि आपको जब भी जरुरत पड़े तब आप आपकी शिकायत का स्टेटस उस शिकायत नंबर के माध्यम से देख सकते ही व शिकायत की पूरी स्थिति देख सकते है.
- UP Shadi Anudan Yojana : उत्तरप्रदेश शादी अनुदान योजना क्या हैं
- EWS Certificate क्या हैं व EWS Certificate Online कैसे बनाये
- Bharat Ki Rajdhani : भारत के राज्य, राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश
- सपनों का मतलब क्या होता है व Sapno Ka Arth हिंदी में
- ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे ( Online Complain Kaise Kare )
इस आर्टिकल में हमने आपको नरेंद्र मोदी से संपर्क करने के बारे में जानकारी दी है अगर आपको Modi Ko Letter Kaise Likhe से सम्प्बन्धित जानकारी अच्छी लगे है तो इसको अपने मित्रो को शेयर जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके व अन्य कोई सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.
Meri shamshaya ka koi shamadhan nhi Kiya gya Mai AP ke pass letter bhi post Kiya tha
Mai ky ummeed kru ki ek pareshan inshan ka
To bhagwan bhi sth chod dete h
Sir ji ky yahi AP ka insaf h apni ligal sampati
Ko banane me police badha kre ge
Or Jo no ligal h unke kiye koi karyai nhi ho gee Mai to janta tha ki modi ji ke Raj me
Inshaf hi ho ga yahi h insaf
Jai Hind
Jai bharat