आज हम आपको इस आर्टिकल में अपने मोबाइल नंबरकैसे पता करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं अक्सर कई लोगो अपने पास 2 – 3 सिम कार्ड रखते हैं जिसके कारण कई लोगो को उनके सभी सिम का नंबर पता नहीं होता व अगर कोई व्यक्ति नया सिम लेता हैं तो अक्सर अधिकांश लोगो को उसका नंबर याद नहीं होता व उनको याद करने में काफी समय भी लग सकता हैं पर ऐसे में अगर हमे अपने सिम के नंबर का जरुरी काम हो तो हम काफी परेशान हो जाते हैं की अब हम अपनी  सिम का नंबर कैसे पता कर सकते है.

Mobile Sim Number Kaise Check Kare

कई लोगो ने इसके बारे में हमे कई बारे सवाल पूछे थे तो आज का ये आर्टिकल हम इसीलिए लिख रहे हैं ताकि हम आपको आज इससे सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में बता सके की आप अपनी सिम का नंबर कैसे पता कर सकते हैं हम आपको सभी कंपनी की सिम के नंबर पता करने के बारे में बताने वाले हैं जिससे की आप किसी भी कंपनी की सिम के नंबर बहुत ही आसानी से 2 मिनिट में पता कर सकते है.

Mobile Sim Card Number कैसे Check करें

अगर आपको अपने Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Uninor, Videocon, Telenor आदि का नंबर पता करने हैं तो आप ये बहुत ही आसानी से कर सकते हैं क्युकी सभी कंपनी के अलग अलग USSD कोड दिए गए हैं जिससे की उनका यूजर अपना मोबाइल नंबर बिना किसी परेशानी के घर बैठे पता कर सकते  व आज के आर्टिकल में हम आपको सभी कंपनी के USSD कोड बता रहे हैं जिससे की आप अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते है.

सभी कंपनी के USSD  हम आपको बता रहे हैं आपके पास जिस कंपनी की सिम हैं उस कंपनी के हमारे द्वारा बताये गए कोड को आपको अपने फोन में डायल करने हैं उसके बाद आपके फोन की screen पर automatic एक नंबर दिखाया जाएगा वो  ही आपका मोबाइल नंबर होगा.

Vodafone Sim Number कैसे Check करें

सबसे पहले हम आपको वोडाफोन के सिम नंबर पता करने के बारे में बता रहे हैं क्युकी  वोडाफोन के बहुत से यूजर को अपने मोबाइल नंबर पता करने में काफी परेशानी होती हैं तो हम आपको vodafone ussd code के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने वोडाफोन का मोबाइल नंबर आसानी से पता कर पाएंगे.

  • *555#
  • *131*0#
  • *777*0#
  • *555*0#
  • *111*2#

ये सभी जो USSD दिए गए हैं वो वोडाफोन यूजर के लिए हैं अगर आप वोडाफोन की सिम इस्तमाल करते हैं तो आप ऊपर दिए गए कोड का इस्तमाल करे इससे आप अपने वोडफोन सिम का नंबर पता कर पाएंगे

Idea के Sim का नंबर कैसे देखे

कई आइडिया यूजर भी हैं जिनको अपने मोबाइल नंबर याद नहीं हैं तो आइडिया कंपनी ने भी अपने यूजर के लिए एक अलग से कोड जारी किये हुए हैं जिससे की सभी आइडिया के यूजर अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आप निचे दिए गए कोड का इस्तमाल करे.

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *125*9#
  • *147#
  • *147*8*2#
  • *131*1#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *131#

ये सभी जो कोड दिए गए हैं वो आइडिया यूजर के लिए हैं अगर आप आइडिया सिम का इस्तमाल करते हैं तो आप इन कोड का इस्तमाल करे.

Aircel Number कैसे पता करे

अगर आप Aircel यूजर हैं तो भी आप अपने नंबर पता कर सकते हैं Aircel कंपनी द्वारा अपने मोबाइल नंबर पता करने के लिए भी एक ussd code जारी किये हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर पता कर पाएंगे.

  • *1#
  • *131#
  • *122*131#
  • *234*4#
  • *888#

अगर आप aircel user हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए ऊपर बताये गए कोड का इस्तमाल करना हैं इसकी मदद से आपको आपका मोबाइल नंबर प्राप्त हो  जाएगा.

BSNL Sim का नंबर कैसे देखे

जो लोग बीएसएनएल सिम का  इस्तमाल करते हैं उनको मोबाइल नंबर देखने में काफी परेशानी होती हैं क्युकी ज्यादातर बीएसएनएल यूजर को पता नहीं होता की वो अपना मोबाइल नंबर कैसे देख सकते हैं तो हम आपको कुछ USSD बता रहे हैं जिससे आप बीएसएनएल के नंबर पता कर सकते है.

  • *99#
  • *222#
  • *1#

अगर आप बीएसएनएल का इस्तमाल करते हैं व आप अपना मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन ussd code का इस्तमाल करना होगा इससे आपको आपका मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाएगा.

TATA DOCOMO के Sim का नंबर कैसे देखते है

बहुत से लोग TATA DOCOMO के GSM का इस्तमाल करते हैं तो कई लोग CDMA का भी इस्तमाल करते हैं तो जो लोग TATA DOCOMO का इस्तमाल करते हैं उनमे से ज्यादातर लोगो की समस्या होती हैं की उनको उनका मोबाइल नंबर पता नहीं होता इसके लिए आपको हम जो ussd बता रहे हैं उससे आप डोकोमो का नंबर भी प्राप्त कर सकते है.

  • *1#
  • *124#
  • *888#
  • *580#

यह नंबर TATA DOCOMO के यूजर के लिए हैं अगर आप ये सिम इस्तमाल करते हैं और अपना मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए आप ये कोड इस्तमाल करे.

JIO का नंबर कैसे पता करे

आज आप सब जानते हैं की जिओ के यूजर लगातार बढ़ते जा रहे हैं व बहुत ही कम समय में इसने  अपने बहुत ही ज्यादा कस्टमर बना लिए हैं आज के समय में जिओ के यूजर बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण कई लोगो को अपने नंबर पता करने में परेशानी होती रहती हैं अगर आप जिओ सिम का इस्तमाल करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए ये कोड अपने मोबाइल में डायल करने होंगे.

  • 1299 (Miss Call करें)
  • *1#
  • My Jio App

जिओ में आप ऊपर दिए गए नंबर पर miss call भी कर  या आप चाहो तो my jio app install कर के इसके द्वारा भी अपने जिओ फोन के नंबर देख सकते है.

VideoCon Number कैसे देखे

अगर आप videocon यूजर हैं तो आप अपने सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके  लिए आपको कंपनी के द्वारा दिए गए ussd code का इस्तमाल करना होगा इससे आपको आपके नंबर की जानकारी मिल जायेगीं.

  • *1#

आपको बस इस नंबर पर call करना होगा उसके बाद automatic आपको आपके फोन की screen पर आपका नंबर दिखाया जाएगा.

Telenor के नंबर कैसे Check करे

अगर आप Telenor सिम का इस्तमाल करते हैं तो इसके लिए भी कंपनी के द्वारा एक code दिया गया हैं जिससे की telenor user अपने सिम का नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते.

  • *1#
  • *555#

इन दोनों code से आप अपने telenor सिम की जानकरी  प्राप्त कर सकते हैं इसके द्वारा आपको आपके सिम नंबर की पूरी जानकारी मिल जाती है.

Reliance का नंबर कैसे देखे

आप सभी जानते होंगे की रिलांयस में भी आपको CDMA और GSM के सिम मिलते हैं अगर आप रिलांयस सिम का  इस्तमाल करते हैं तो आपको इसके लिए कंपनी के द्वारा दिए गए ussd का इस्तमाल करना होता हैं इसके लिए आप इन code का इस्तमाल करे.

  • *1#
  • *111#

रिलांयस सिम का नंबर भूल जाने पर आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं इससे आपको आपने नंबर की  जानकारी मिल जाती है.

Uninor के नंबर देखने का तरीका

हालांकि uninor को को काफी काम लोग इस्तमाल करते है  क्युकी अधिकांश गावो में इसके नेटवर्क नहीं होती तो इस कारण से लोगो को उसके नंबर देखने की भी ज्यादा जानकारी नहीं होती अगर आप uninor सिम के नंबर देखना चाहते हैं तो आप ये code इस्तमाल करे.

  • *1#
  • *444#
  • *555#

इन code का इस्तमाल कर के  आप अपने uninor sim का नंबर बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.

Airtel Sim Number कैसे Check करें

आप सभी जानते होंगे की airtel आज के समय में भारत का सबसे बड़ा network हैं आज  भारत में सबसे ज्यादा लोग इसी का इस्तमाल करते हैं क्युकी इसमें आपको बेहतरीन network सुविधा के साथ बेहतरीन internet सेवा भी मिल जाती हैं अगर आप airtel sim का इस्तमाल करते हैं और आपको अपना नंबर याद नहीं हैं तो आपको इसके लिए airtel  द्वारा दिए गए USSD का इस्तमाल करना होगा.

  • *1#
  • *282#
  • *141*123#
  • *140*175#
  • *121*9#
  • *400*2*1*10#
  • *140*1600#

अगर आप airtel sim के नंबर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में ऊपर दिए गए नंबर डायल करने होते हैं उसके बाद आपको आपका नंबर दिखाया जाएगा.

ये सभी USSD code टेलिकॉम कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं जिससे की उनके यूजर को कोई भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप USSD की मदद से आवश्यक जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ये एक बहुत ही अच्छी सुविधा हैं जो की सभी लोगो के लिए बेहद उपयोगी भी है.

हमने आपको जो भी USSD code दिए हैं वो सभी अलग अलग कंपनी के हैं तो आप किसी भी कंपनी की sim इस्तमाल करते हैं तो आप इन USSD का इस्तमाल करके बहुत आसानी से अपने mobile number पता कर सकते है.

इस आर्टिकल मे हमने आपको Mobile Sim Card Number Kaise Check Kare के बारे में जानकारी दी हैं हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आयी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें