नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Se Disha Kaise Pata Kare इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने लोगो को अपने फोन में दिशा देखते हुए देखा होगा ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की आखिर हम अपने फोन में किसी भी दिशा का पता लगना चाहे तो इसके लिए हमे क्या करना पड़ता है.

Mobile Se Disha Kaise Pata Kare

अगर आप अपने फोन का इस्तमाल करके दिशा का पता लगाना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके है जिन्हें आप अपना सकते है और इसकी मदद से आप किसी भी दिशा को आसानी से देख सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए Mobile Se Disha Kaise Pata Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

Mobile Se Disha Kaise Pata Kare

मोबाइल से दिशा देखने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना अनिवार्य है तभी आप अपने फोन से किसी भी दिशा का पता लगा सकते है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाईल है तो उसमे आप दिशा पता करने वाले एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर पायेगे एवं उसमे आपको हर एक दिशा का सही अनुमान प्राप्त हो जाता है की कौनसी दिशा किस तरफ है एवं अपने फोन से दिशा पता करने के लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

Compass App से दिशा देखे

हाल में दिशा का पता लगाने के लिए इन्टरनेट पर आपको सैकड़ो प्रकार के एप्लीकेशन देखने के लिए मिल जायेगे लेकिन अक्सर ज्यादातर लोग अपने फोन में दिशा देखने के लिए Compass एप्लीकेशन का ही इस्तमाल करते है क्युकी इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करना आसान होता है और इसके द्वारा आपको किसी भी दिशा के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो जाती है अगर अप Compass एप्लीकेशन का इस्तमाल करके किसी भी दिशा का पता लगाना चाहते है तो निम्न तरीके से आप Compass एप्लीकेशन को सेटअप कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें Compass लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपके सामने कई तरह के एप्लीकेशन दिखाई देंगे उसमे से आपको सबसे पहले एप्लीकेशन Compass के ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें इनस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप Compass एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
  • इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन कर लेना है इसके बाद आपको कुछ परमिशन देने के लिए कहा जायेगा आप इसमें मांगी गयी परमिशन Allow कर दे.
  • अब आपके सामने Compass एप्लीकेशन ओपन हो जायेगा उसमे आपको सभी दिशा देखने के लिए मिल जाएगी इस प्रकार से आप किसी भी दिशा का पता लगा सकते है.

इस एप्लीकेशन में दिशा का पता लगाना काफी ज्यादा आसान होता है क्युकी इसमें आपको सभी दिशा देखने के लिए मिल जाती है इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप अपने फोन को जिस तरफ घुमायेंगे आपको उस दिशा के बारे में जानकारी देखने के लिए मिल जाती है इससे आपको अंदाजा लग जाता है की कौनसी दिशा किस तरफ है.

 मोबाइल में कौन कौनसी दिशा देख सकते है

कई लोगो को दिशा के बारे में पता नही होता की कौन कौनसी दिशाएँ होती है और अपने फोन में हमे कौन कौनसी दिशा देखने के लिये मिल सकती है तो इस स्थिति में हम आपको सभी दिशाओ के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है यह सभी दिशाएँ निम्न प्रकार से होती है.

  • S दक्षिण दिशा को
  • N उत्तर दिशा को
  • E पूर्व दिशा को
  • W पश्चिम दिशा
  • SE दक्षिण: पूर्व को
  • NE उत्तर: पूर्व को
  • SW दक्षिण: पश्चिम को
  • NW उत्तर: पश्चिम दिशा प्रदर्शित करता है

डिश टीवी से दिशा कैसे देखे

अक्सर आपने कई लोगो के घर पर डिश टीवी को देखा होगा ऐसे में आपको यह जानकार हैरानी होगी की आप किसी भी व्यक्ति के घर पर लगी टीवी को देखकर भी दिशा का अंदाजा लगा सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के मोबाईल आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती अगर आपको डिश टीवी के द्वारा दिशा का पता लगाना है तो आपको किसी भी डिश टीवी की छतरी को देखना है अक्सर ज्यादातर मामलों में डिश टीवी की छतरी का मुंह थोड़ा सा पूर्व दिशा में और अधिकांश भाग दक्षिण दिशा में होता है इससे आपको उसकी दिशा का पता चल जाता है.

दंड चुम्बक से दिशा देखना

अगर आप चाहे तो किसी भी दिशा का पता लगाने के लिए दंड चुम्बक का इस्तमाल भी कर सकते है इसके द्वारा दिशा का पता लगाना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपके पास एक दंड चुम्बक होना आवश्यक है तभी आप इसके द्वारा दिशा का पता लगा सकते है अगर आप इसके द्वारा दिशा देखना चाहते है तो आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • चुम्बक दंड से दिशा देखने के लिए सबसे पहले तो आपको कोई भी एक चुम्बक दंड लेना है
  • अब आप इस चुम्बक दंड को अच्छी तरह से मजबूत धागे में कसकर बाँध ले.
  • अब आप धागे को पकड़ ले और चुम्बक को निचे लटका रहने दे.
  • इसके बाद जब तक चुम्बक हिलना बंद न हो जाये तब तक आप धागे को पकड़ा रखे.
  • जैसे ही चुम्बक हिलना बंद हो जायेगा तो वो उत्तर से दक्षिण की दिशा में ठहर जाता है.

इस प्रकार से आप चुम्बक दंड का इसतमल करके भी किसी भी द्दिषा का पता लगा सकते है इसकी मदद से दिशा का पता लगना काफी ज्यादा आसान होता है और इस तरीके से आप किसी भी स्थान पर बैठकर दिशा का अंदाजा लगा सकते है इसके लिए आपको अन्य किसी उपकरण की आवशकता नहीं पडती.

सुबह और शाम को दिशा कैसे देखे

अगर आप चाहे तो सूर्य की रोशनी से भी दिशा का अंदाजा लगा सकते है अगर आप सुबह के वक्त या 12 बजे से पहले दिशा का पता लगाना चाहते है तो आपको धुप में खड़े हो जाना है इसके बाद आपको अपनी परछाई को देखना है जिस तरफ आपकी परछाई जाएगी वो पश्चिम दिशा होगी इस तरीके से आप सुबह के वक्त दिशा का पता लगा सकते है.

जिस प्रकार से आप सुबह के वक्त दिशा का पता लगा सकते है ठीक उसी तरह से आप शाम के वक्त भी दिशा का पता लगा सकते है इसके लिए आपको धुप में खड़ा रहना है एवं शाम के वक्त आपकी परछाई जिस तरफ होगी वो पूर्व दिशा होगी इस प्रकार से उत्तर के स्थान पर दक्षिण और दक्षिण के स्थान पर उत्तर होगा इससे आप शाम के वक्त दिशा का पता लगा पायेगे.

इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Se Disha Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखModi Ko Letter Kaise Likhe: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का तरीका
अगला लेखVI Sim Airtel Me Port Kaise Kare: सिम पोर्ट करने का आसान तरीका

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें