नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की रिंगटोन सेट करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकती है इसमें हम आपको रिंगटोन सेट करना का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है.
अक्सर कई लोग अपने फोन में अलग अलग प्रकार की रिंगटोन सेट करना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नही होता की हम अपने फोन में अपनी पसंदीदा रिंगटोन कैसे सेट कर सकते है हालांकि यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में रिंगटोन सेट कर सकते है.
Mobile Se Paise Kaise Kamaye (21 जबरदस्त तरीके)
Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye
फोन में रिंगटोन कैसे सेट करनी है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको रिंगटोन क्या होता है इसके बारे में बता रहे है आपने देखा होगा की जब भी हमारे फोन पर किसी भी दुसरे व्यक्ति का फोन आता है तो उस वक्त हमे एक ट्यून सुनाई देती है उसी को रिंगटोन कहा जाता है इसके आप अपने फोन में बिल्कुल फ्री में सेट कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
रिंगटोन डाउनलोड करें
आप अपने फोन में जिस गाने की रिंगटोन सेट करना चाहते है सबसे पहले तो आपको वो रिंगटोन अपने फोन में डाउनलोड करनी होती है उसे आप गूगल से या किसी विश्वसनीय एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते है एवं आप चाहे तो किसी Mp3 सोंग को Song Cutter एप्लीकेशन की मदद से Cut करके भी उसकी रिंगटोन बना सकते है.
सेटिंग में जाये
जब आप अपनी रिंगटोन डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन करनी है उसमे आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको Sound & Vibration वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको Ringtone वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
रिंगटोन सेट करें
अब आपको इसमें फोन की डिफ़ॉल्ट रिंगटोन दिखाई देगी उसके साथ ही आपको ऊपर कस्टम रिंगटोन सेट करना का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है अब आपके सामने फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी उसमे से आपको उस रिंगटोन का चुनाव करना है जिसे आप सेट करना चाहते है.
इतना करते ही आपके फ़ोन में मनचाही रिंगटोन सेट हो जाती है इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो आपको वही रिंगटोन सुनाई देगी जो आपने सेट की हुई है एवं आप कभी भी अपने फोन की रिंगटोन को बदलना चाहे तो आप उसे बदल भी सकते है रिंगटोन को बदलने के लिए आपको यही प्रोसेस फॉलो करनी होती है.
2 सिम में अलग अलग रिंगटोन कैसे लगाये
अक्सर ज्यादातर लोग अपने फोन में 2 सिम का इस्तमाल करते है अगर आपके फोन में 2 सिम कार्ड है और आप दोनों ही सिम कार्ड के लिए अलग अलग रिंगटोन सेट करना चाहते है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से अपनी सिम कार्ड पर अलग अगल रिंगटोन सेट कर सकते है.
इसके लिए आपको ऊपर बताये गये तरीके को फॉलो करते हुए Sound & Vibration में आना है अब आपको अपने फोन की सिम कार्ड दिखाई देगी उसमे से आप पहली सिम में रिंगटोन रखना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करे और दूसरी सिम में रिंगटोन सेट काना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करे इसके बाद आपको रिंगटोन में जाकर अपनी पसंदीदा रिंगटोन सेट कर लेनी है इस तरह से आप अपनों दोनों सिम में अलग अलग रिंगटोन सेट कर सकते है.
क्या फोन में रिंगटोन लगाने का शुल्क लगता है
अक्सर कुछ लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल होते है की अगर हम अपने फोन में रिंगटोन सेट करते है तो इसका कोई शुल्क लगता है या नही तो मह आपको बता दे की आप बिल्कुल फ्री में अपने फोन में रिंगटोन सेट कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ता.
अगर आप कॉलर ट्यून लगाते है तो इसके लिए टेलिकॉम कंपनी आपसे कुछ चार्ज ले सकती है जो की मासिक होता है यांकी की आप जितने महीने तक रिंगटोन सेट रखते है उतने महीने आपको चार्ज देना होता है हालाँकि कुछ टेलिकॉम कंपनी के द्वारा अपने यूजर को फ्री में कॉलर ट्यून की सेवा दी जाती है.
Mobile Se Screen Video Kaise Banaye? बहुत ही आसान तरीके से
फ्री में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करते हैं?
हाल में इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो आपको फ्री में रिंगटोन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाते है ऐसे में आप विश्वसनीय वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तमाल करके फ्री में रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
रिंगटोन डाउनलोड करने का ऐप कौन सा है?
रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर कई तरह के एप्लीकेशन मौजूद है आप चाहे तो प्ले स्टोर से Zedge एप्लीकेशन डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है.
क्या फ्री रिंगटोन सुरक्षित हैं?
फ्री रिंगटोन सुरक्षित है या नही यह इस बात पर निर्भर करता है की आप उस रिंगटोन को कहा से डाउनलोड करते है अगर आप वैध तरीके से रिंगटोन डाउनलोड करते है तो वो सुरक्षित हो सकती है.
फोन रिंगटोन क्या है?
जब कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करता है तो उस वक्त आपको जो ट्यून सुनाई देती है उसी को रिंगटोन कहा जाता है और कॉल करने वाला व्यक्ति को जो ट्यून सुनाई देती है उसे कॉलर ट्यून कहा जाता है.
Mobile Number Track Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कॉमेट करके भी बता सकते है.