आज हम Mobile Me PDF Kaise Banaye इसके बारे में बात करने वाले है आप सभी लोग जानते है की आज के समय में हर जगह पर हमे पीडीएफ की कितनी ज्यादा जरुरत होती है पर बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की वो मोबाइल में कैसे PDF बना सकते है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी बता रहे है

 Mobile Me PDF Kaise Banaye

अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते है व आपको किसी भी फाइल आदि की पीडीएफ बनानी है तो इसके लिए आपको हम जो तरीका बताने वाले है आपको उसे follow करना होगा उसके बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकर की पीडीएफ फ़ाइल बना सकते है इसके लिए आप Mobile Me PDF Kaise Banaye पूरा आर्टिकल पढ़े

Mobile Me PDF Kaise Banaye

अगर आप अपने मोबाइल में पीडीएफ बनाना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिसकी मदद से आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की पीडीएफ बना सकते है

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PDF Creator application download कर ले
  2. अब इसमें आपको + का icon दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
  3. अब आप टेक्स्ट को पीडीएफ में बदलना चाहते है तो स्टैण्डर्ड पीडीएफ चुने अन्यथा आप image PDF को चुने
  4. अब आपको पीडीएफ में नाम डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आपको वो नाम डालना है जिस नाम की आप पीडीएफ बनाना चाहते है
  5. अब आपके सामने एक टेक्स्ट एडिटर ओपन हो जायेगा उसमे आप जो भी एडिट आदि करना चाहते है वो आप एडिट कर दे
  6. अब आपको save का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक कर के आप पीडीएफ को सेव कर दे

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से PDF Creater App की मदद से अपने फोन में किसी भी प्रकार की पीडीएफ बना सकते है और उसको इस्तमाल कर सकते है

Web To PDF Application

यह aplication भी आप पीडीएफ बनाने के लिए इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आप यह प्रोसेस फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फोन में आप Web To PDF application डाउनलोड कर ले
  • अब आप इस app को open करें और इसमें आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप जिस पेज का पीडीएफ बनाना चाहते है उसका url past कर दे
  • अब कुछ सैकंड आपको wait करना होगा उसके बाद आपके फोन में वो पीडीएफ बनकर तैयार हो जाएगी

अब आपको इसमें पीडीएफ सेव करने का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर के आप उस पीडिएड को सेव कर सकते है और अगर आप वो पीडीएफ किसी को शेयर करना चाहते है तो आप शेयर पर क्लिक कर के उसको कही भी शेयर भी कर सकते है

Photo का PDF कैसे बनाये

अगर आपके पास कोई फोटो है या आप किसी भी फोटो की पीडीएफ बनाना चाहते है तो वो भी आप अब ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है इससे आप किसी भी फोटो की पीडीएफ बना पाएंगे

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Abode Acrobat Reader app को इनस्टॉल करना होता है
  • अब आपको इस app को open करना है वहां left में आपको home का विकल्प मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने स्कैन का विकल्प आएगा आप उसपर क्लिक कर के फोटो को स्कैन कर ले जिसका आप पीडीएफ बनाना चाहते है
  • अगर आप गैलेरी में रखे फोटो की पीडीएफ बनाना चाहते है तो आप गेलेरी पर क्लिक कर के वहां से फोटो को चुन ले जिसका पीडीएफ बनाना है

अब यह app उस फोटो का पीडीएफ बना देगा उसके बाद आप उसको डाउनलोड करना चाहते है तो उसको डाउनलोड कर सकते है व अगर आप चाहो तो उसको डायरेक्ट किसी को शेयर भी कर सकते है यह  बहुत ही आसान तरीका होता है किसी भी फोटो का पीडीएफ बनाने का

Online PDF Kaise Banaye

अगर आप किसी app का इस्तमाल नहीं करना चाहते तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी पीडीएफ फ़ाइल बना सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है

  • सबसे पहले आप www.freepdfconvert.com वेबसाइट पर विजिट करें
  • अब आपको choose file का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है
  • अब आपकी गैलरी खुल जाएगी उसमे से आप जो भी file का  पीडीएफ बनाना चाहते है आपको वो चुन लेना है
  • अब इसमें पीडीएफ बनने में कुछ सैकेंड का समय लगता है आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना है
  • अब यह वेबसाइट आपकी फाइल की पीडीएफ बना देगी उसके बाद आप उसको डाउनलोड कर ले

यह भी एक सुरक्षित तरीका होता है इसमें आपको किसी भी प्रकार की पीडीएफ बनाने के लिए कोई application का इस्तमाल नहीं करना होता इसमें आप बिना एप्लीकेशन के ही बहुत आसानी से पीडीएफ फ़ाइल बना पाएंगे

PDF Edit Kaise Kare

अगर आपके पास कोई भी पीडीएफ फाइल है  और आप उसको एडिट करना चाहते है तो वो भी बहुत ही आसान है आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते है व इसमें कोई भी बदलाव कर सकते करें

  1. सबसे पहले आपको pdfpro.co वेबसाइट जाना है
  2. अब इसका होमपेज खुलने के बाद आपको choose file का विकल्प मिलेगा आप उसको चुन ले
  3. अब वो पीडीएफ फाइल इसमें ओपन हो जाएगी उसमे आपको Edit का विकल्प दिखाई देगा आप उसपर क्लिक कर दे
  4. अब आपकी फाइल edit mode में open होगी उसके बाद आप उसमे जो भी बदलाव करना चाहते है वो सभी बदलाव आप इसमें कर सकते है
  5. उसके बाद आप उस फाइल को सेव कर दे

सेव होने के बाद आप फाइल को वापिस डाउनलोड कर ले और एक बार ओपन कर दे देख ले आपकी फाइल में बदलाव हो चूका होगा व इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपनी पीडीएफ में कोई भी बदलाब कर सकते है

इस आर्टिकल में हमने आपको mobile me PDF Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है उसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की फाइल की पीडीएफ बना सकते है और उसको एडिट कर सकते है अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरुर करे

पिछला लेखDuniya Ka Sabse Bada Janwar – 10 हाथी से भी बड़े जानवर का नाम
अगला लेखActive Kaise Bane – सिर्फ 1 दिन में एक्टिव बनने के बेहतरीन तरीके

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें