नमस्कार मित्रो आज हम आपको मोबाइल में कीबोर्ड कैसे चलाये इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड का इस्तमाल करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आप किसी भी मोबाइल में कीबोर्ड का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आपको न तो कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है ना ही कोई अन्य सॉफ्टवेर इस्तमाल करना होता है.
अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपने मोबाइल में कीबोर्ड का इस्तमाल करना चाहते है क्युकी इसमें आपको सामान्य कीबोर्ड की तुलना में काफी ज्यादा फीचर देखने के लिए मिल जाते है एवं अगर आप मोबाइल में टाइपिंग करना चाहते है तो आप मोबाइल कीपैड की तुलना में कीबोर्ड से टाइपिंग करना काफी ज्यादा आसान होता है इसलिए अधिकांश लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए मोबाइल में कीबोर्ड कैसे चलाये यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए? हर दिन 10,000 रुपए कमाने का तरीका
- Mobile Se Print Kaise Nikale? मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका
- सूर्यग्रहण कैसे देखे? ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सूर्यग्रहण देखने का तरीका
- 30+ Low Investment Business कम पैसे में शुरु करें बिजनेस
- Google Pay Account Kaise Banaye? सिर्फ 2 मिनिट में अपने मोबाइल से
मोबाइल में कीबोर्ड कैसे चलाये
आपको अपने मोबाइल में कीबोर्ड इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले तो एक OTG की जरूरत पडती है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को कीबोर्ड के साथ कनेक्ट कर सकते है एवं यह OTG आप किसी भी मोबाइल शॉप से आसानी से खरीद सकते है और आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है यह आपको हर जगह पर बेहद ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है जो की सामन्यत 100 रूपए से लेकर 150 रूपए तक आसानी से प्राप्त हो जाता है.
OTG खरीदते वक्त आपको इसके पोर्ट अच्छे से चेक कर लेना है इसमें आपको एक पोर्ट कीबोर्ड लगाने के लिए मिलता है और दूसरा पोस्ट आपके मोबाइल में लगता है इसमें से मोबाइल में लगने वाले पोर्ट को आप अच्छे से चेक कर ले की वो सामान्य पोर्ट है या सी पिन वाला पोर्ट है एवं आपको हमेशा वो ही OTG खरीदनी चाहिए जो आपके मोबाइल में सपोर्ट करता है उसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में कीबोर्ड को कनेक्ट कर पायेगे.
मोबाइल में OTG एनेबल कैसे करें
अगर आपको अपने मोबाइल में OTG इस्तमाल करना है तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर OTG वाले विकल्प को एनेबल करना भी जरुरी है उसके बाद ही आप अपने फोन में इसका इस्तमाल कर पायेगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन कर लेनी है इसके बाद आपको एडिशनल सेटिंग में जाना है वहां आपको डेवलपर मोड़ में चले जाना है इसके बाद आपको OTG का एक विकल्प दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में एनेबल कर दे.
जैसे ही आप अपने फोन में OTG का विकल्प एनेबल कर देते है तो इसके बाद आपके फ़ोन में कीबोर्ड दिखाना शुरू हो जाता है इसके बाद आप अपने कीबोर्ड में कुछ भी टाइप करेगे तो वो आटोमेटिक आपके फोन में टाइप होने लग जायेगा इस प्रकार से आप OTG की मदद से बेहद ही आसानी से अपने फ़ोन में कीबोर्ड का इस्तमाल कर सकते है और बेहतरीन तरीके से अपने फोन में टाइपिंग कर सकते है.
मोबाइल में कीबोर्ड कैसे हटाये
जब आप टाइपिंग कर लेते है तो आप अपने फोन से कीबोर्ड को हटाना चाहे तो बेहद ही आसानी से आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड को हटा भी सकते है इसके लिए आपको केवल अपने फोन में से OTG को बाहर निकाल देना है जैसे ही आप अपने फोन में से OTG को हटा देते है तो इसके बाद आपके फोन में कीबोर्ड डिसकनेक्ट हो जाता है और आपका फोन पहले की तरह सामान्य हो जाता है इस तरह से अपने मोबाइल में कीबोर्ड को हटाना भी काफी ज्यादा आसान होता है.
मोबाइल में कीबोर्ड के साथ माउस कैसे लगाये
अगर आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड के साथ साथ माउस का भी इस्तमाल करना चाहते है तो आप दोनों डिवाइस को बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ अलग अलग प्रकार की डिवाइस इस्तमाल करनी होती है ताकि आप एक साथ अपने कीबोर्ड और माउस को मोबाइल से कनेक्ट कर सके इसके लिए आप निम्न डिवाइस इस्तमाल कर सकते है.
- USB सर्पोट करने वाला माउस
- USB सपोर्ट करने वाला कीबोर्ड
- USB सपोर्ट करने वाला केवल
- USB सपोर्ट करने वाल हब
जब भी आप USB हब और केवल लेते है तो उस वक्त आपको इन्हें अपने फोन से कनेक्ट करके एक बार चेक कर लेना चाहिए की यह आपके फोन में सही प्रकार से कार्य कर रहे है या नही इसके बाद ही आप उस केवल और हब को ख़रीदे ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
अब आपको कीबोर्ड और मोबाइल एक साथ मोबाइल में लगाने के लिये सबसे पहले अपने USB हब में USB केवल को कनेक्ट कर लेना है अब आप उस USB केवल को मोबाइल से कनेक्ट कर ले और USB हब में आप माउस और कीबोर्ड की USB केबल लगा ले इसके बाद कीबोर्ड और माउस दोनों हो आपके फोन से कनेक्ट हो जायेगे.
कीबोर्ड मोबाइल से कनेक्ट हुआ है या नहीं कैसे देखे
अक्सर कई बार लोग अपने मोबाइल को कीबोर्ड से कनेक्ट तो कर लेते है पर उन्हें यह पता नही होता की हम यह कैसे चेक करे की हमारा मोबाइल कीबोर्ड से कनेक्ट हुआ भी है या नही तो यह चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान होती है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन को कीबोर्ड से कनेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको कीबोर्ड में Number Lock का बटन दिखाई देगा आपको इसे दबा देना है जैसे ही आप इसे दबयेगे तो आपके कीबोर्ड में लाइन लगने लगेगी इससे आपको पता चल जायेगा की आपका कीबोर्ड मोबाइल से कनेक्ट हो चूका है और अगर लाइट नही लगती तो इसका मलतब आपका मोबाईल आपके कीबोर्ड से कनेक्टेड नही है.
कीबोर्ड से हिंदी इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें
जब आप अपने फोन को कीबोर्ड से कनेक्ट कर देते है तो आप किसी भी एप्लीकेशन में जाकर बहुत ही आसानी से इंग्लिश टाइपिंग कर सकते है हालांकि आपको हिंदी में टाइपिंग करने के लिए एक एप्लीकेशन की जरूरत पडती है उसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने कीबोर्ड का इस्तमाल करके हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग कर पायेगे इसके लिए आप निम्न तरीके को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें BABA लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने सबसे पहला एप्लीकेशन आएगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है जैसे ही आप इसे इनस्टॉल कर देते है तो इसके बाद आप आप इसे ओपन कर ले.
- अब इस एप्लीकेशन में आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएगी इसमें आपको मांगी गयी परमिशन allow कर देनी है.
इतना करने के बाद आपका मोबाइल हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है बादमे आप जब भी अपने फोन में इंग्लिश या हिंदी टाइपिंग करना चाहे तो BABA एप्लीकेशन की मदद से बेहद ही आसानी से टाइपिंग कर पायगे.
- Passport Size Photo Kaise Banaye? मोबाइल और कंप्यूटर में
- Paise Kamane Wala App : हर दिन मोबाइल से कमाओ 5000/- रूपए
- कौनसा मोबाइल किस देश का है व भारत में कौनसे मोबाइल बनते है
- मोबाइल में पानी जाये तो क्या करें? फोन को ख़राब होने से कैसे बचाए
- हाई स्कूल का रिजल्ट कैसे देखे? अपने मोबाइल से मात्र 1 मिनिट में
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल में कीबोर्ड कैसे चलाये इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.