नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Me Call Forwarding Kaise Hataye इसके बारे में बताने वाले है अगर किसी कारणवश आपके फोन में कॉल फॉरवर्ड हो रहे है और इसके कारण आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की कॉल को फॉरवर्ड होने से रोक सकते है.
अक्सर जाने अनजाने में हम अपने फोन की सेटिंग के साथ कोई छेड़छाड़ करते है तो इसके कारण हमारे फोन में कॉल फॉरवर्ड एक्टिवेट हो जाती है हालंकि यह कुछ लोगो के लिए उपोयगी होती है पर कुछ लोगो को इसके कारण कई तरह की परेशानी अक सामना करना पड़ता है ऐसे में आप चाहे तो इसे बेहद ही आसानी से बंद भी कर सकते है.
Mobile Se Dur Kaise Rahe : मोबाइल से दूर रहने के 11 जबरदस्त तरीके
Mobile Me Call Forwarding Kaise Hataye
अगर आपके फोन में कॉल को फॉरवर्ड सेटिंग ऑन है तो कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो वो कॉल आटोमेटिक किसी दुसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी जिस नंबर को आप इसमें सेट कर सकते है एवं इसके बाद आपके नंबर पर किसी भी प्रकार की कॉल नही आएगी अगर गलती से आपके फोन में यह सेटिंग ऑन हो जाती है तो ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियां देखने के लिए मिल सकती है.
ध्यान रखे की कॉल फॉरवर्डिंग 2 अलग अलग तरीके से Activate की जा सकती है जिसमे पहला तरीका फोन की सेटिंग द्वारा और दूसरा तरीका USSD के द्वारा होता है दोनों ही तरीके से Activate की गयी कॉल फॉरवर्डिंग को आप अपने फोन में बेहद ही आसानी से Deactivate कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
फ़ोन सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग बंद करना
फोन की सेटिंग के माध्यम से कॉल फॉरवर्डिंग बंद करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की जरूरत नही पडती अगर फोन सेटिंग के द्वारा किसी भी प्रकार की कॉल को फोरवर्ड होने से रोकना चाहते है तो आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन कर लेनी है.
- इसके बाद आपको इसमें स्क्रोल डाउन करना है अब आपको इसमें Phone का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने कई तरह के अलग अलग विकल्प आयेगे उसमे से आपको Call Forwarding वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने कॉल को फॉरवर्ड करने की सेटिंग ओपन हो जाएगी अगर अपने किसी कॉल को फॉरवर्ड किया है तो वो आपको इसमें दिखाई देगी.
- अब आप जिस कॉल को फॉरवर्ड होने से रोकना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे इसके बाद आपको इसमें ऑफ का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे.
इतना करते ही आपके फोन में कॉल फोरवर्ड होना बंद हो जाएगी इसके बाद आप किसी दुसरे फोन से अपने फोन पर कॉल करके देख सकते है की आपके फोन में कॉल ट्रांसफर करने की सेटिंग बंद हो चुकी है या नही, इस तरीके से आप किसी भी दुसरे व्यक्ति को कॉल को ट्रांसफर होने से रोक सकते है.
USSD के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग बंद कैसे करें
आप चाहे तो अपने फोन में USSD का इस्तमाल करके भी किसी भी कॉल को फॉरवर्ड होने से रोक सकते है इसके लिए अल्फ अलग प्रकार के USSD कोड है जिनका आप इस्तमाल कर सकते है अगर आप USSD के द्वारा कॉल को फॉरवर्ड होने से रोकना चाहते है तो इसके लिए आप निम्न USSD कोड का इस्तमाल कर सकते है.
- Always Forward – अगर आप अपने फोन में सभी प्रकार के कॉल को फॉरवर्ड होने से रोकना चाहते है तो आपको अपने फोन में ##21# डायल करना है इसके बाद आपके फोन में सभी कॉल फॉरवर्ड होना बंद हो जाएगी.
- When Busy – जब भी आप व्यस्त होते है उस वक्त अगर आप अपने फोन में फॉरवर्ड होने वाले कॉल को रोकना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन से ##67# डाइल करना होगा इससे व्यस्त होने पर आपको कोई भी कॉल फॉरवर्ड नही होगी.
- Unanswered Call – जब आप किसी व्यक्ति का कॉल नही उठाते तो उस वक्त आपका कॉल आटोमेटिक दुसरे व्यक्ति के नंबर पर ट्रांसफर हो जाता है अगर आप इसे बंद करना चाहते है तो आपको अपने फोन में ##61# नंबर डायल करना होगा.
- Unreachable Call – जब आपका फोन बंद होता है या आपके फोन में नेटवर्क नही होता तो इस स्थिति में आने वाली कॉल दुसरे नंबर पर फोरवर्ड कर दी जाती है उसे बंद करने के लिए आपको अपने फोन में ##62# डायल करना होगा.
इन USSD कोड का इस्तमाल करके आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की कॉल को फॉरवर्ड होने से रोक सकते है ध्यान रखे की USSD कॉड की तुलना में सेटिंग के माध्यम से कॉल फॉरवर्डिंग बंद कारण ज्यादा आसान और सुरक्षित होता है और इसमें आपको यह भी पता चल जाता है की आपका कॉल किस व्यक्ति के नंबर पर ट्रांसफर हो रहा है.
जियो फोन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें
अगर आप एक जिओ यूजर है और आप अपने जिओ फोन में किसी भी कॉल को फोरवर्ड होने से रोकना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने जिओ फोन से *413 डायल करना है जैसे ही आप इस नंबर को डायल करते है तो इसके बाद आपके फोन में किसी भी प्रकार की कॉल फोरवर्ड की हुई होगी तो वो आटोमेटिक बंद हो जाएगी एवं अगर आपके फोन में यह कोड काम नहीं करता तो ऐसे में आप सेटिंग में जाकर इसे ऑफ कर सकते है.
Email Id Kaise Banaye : अपने मोबाइल से ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
कॉल फॉरवर्ड को कैसे हटाया जा सकता है?
आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्ड होने से रोक सकते है इसके लिए आपको Settings > Call > Call forwarding में जाना है और यह जितनी भी सेटिंग है उन्हें ऑफ कर देना है.
मेरा फोन फॉरवर्डिंग कॉल क्यों है?
आपका फोन फॉरवर्डिंग इसलिए है की आपने या किसी अन्य व्यक्ति ने आपके फोन की सेटिंग में जाकर फॉरवर्डिंग की सेटिंग को सक्रिय कर दिया है जिसके कारण आपको प्राप्त होने वाली कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो रही है.
कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है
अगर आपका फोन बंद है या आप किसी कारणवश अपने फोन पर आने वाले सभी कॉल को दुसरे नंबर पर ट्रांसफर करते है तो उसी को कॉल फॉरवर्डिंग कहा जाता है. यह एक निशुल्क सेवा है.
कॉल फॉरवर्ड करने से क्या होता है?
अगर आप कॉल फॉरवर्ड करते है तो जब भी आपका नबर बंद होगा या आपका नंबर व्यस्त होगा या आने वाली सभी प्रकार की कॉल आटोमेटिक दुसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी जो नंबर आपने इसमें सेट किया होगा.
फोन की मेमोरी कैसे साफ करें? मेमोरी खाली करने के 6 जबरदस्त तरीके
इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Me Call Forwarding Kaise Hataye इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.