नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Me Ads Band Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है कई लोगो के फोन की स्क्रीन पर बार बार ads दिखाई देती है जिसके कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है अगर आप भी अपने फोन में दिखाई देने वाली ads से परेशान है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Mobile Me Ads Band Kaise Kare

अक्सर हमारे फोन में बार बार ads आते है तो वो हमे काफी ज्यादा परेशान करते है एवं इसके कारण हमे अपना फोन इस्तमाल करने में भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है हालांकि अपने फोन में आने वाली सभी ads को बंद करने के बहुत सारे तरीके है जिन्हें आप अपना सकते है हम आपको ऐसे ही कुछ सबसे पोपुलर तरीके बता रहे है जिसके बारे में जानने के लिए आप Mobile Me Ads Band Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Mobile Me Ads Band Kaise Kare

मोबाईल की ads को बंद करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की आखिर यह ads आते किस कारण से है तो अगर आप अपने फोन में कोई भी unsecure फाइल या एप्लीकेशन डाउनलोड करते है या इनस्टॉल करते है तो इसके कारण आपके फोन की स्क्रीन पर अनचाहे ads आना शुरू हो जाते है एवं यह ads तब तक दिखाई देते है जब तक आप इन्हें पूरी तरह से बंद न कर दे इसके लिए आपको इन तरीको को अपनाना होता है.

फालतू के एप्लीकेशन को डिलीट करें

अक्सर कई लोगो के फोन में फालतू एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के कारण भी अनचाहे ads दिखाई देने लगते है ऐसे में आप चाहे तो अपने फोन के फालतू एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते है इससे आपके मोबाईल की स्क्रीन पर जितने भी ads आ रहे है वो सभी बहुत ही जल्दी बंद हो जायेगे और आप अपने फोन का बिना किसी परेशानी के इस्तमाल कर पायेगे.

इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन के सभी एप्लीकेशन एक एक करके चेक करने है इसमें से जो भी एप्लीकेशन आपको वायरस वाले दिखे उन्हें आप uninstall कर दे इसके साथ ही आपने जिन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किये है उन्हें भी आप एक एक करके डिलीट कर दे इससे आपके फोन में जितने भी फालतू के ads होगे वो सभी बंद हो जायेगे और आपके फोन की पर्फोर्मांस भी काफी अच्छी हो जाएगी.

फोन सेटिंग से Ads बंद करें

अगर आप चाहे तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर भी सभी प्रकार के Ads को बंद कर सकते है यह तरीका अक्सर ज्यादातर मोबाइल में सही तरीके से काम करता है अगर आप चाहे तो इस तरीके को अपना सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उसे अपनाकर अपने फोन में दिखाई देने वाली Ads को बंद कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन कर लेनी है.
  • इसके बाद आप अपने फोन में स्क्रोल डाउन करे और उसमे आपको गूगल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने Ads का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने Ads By Google का विकल्प आएगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करने के लिए कुछ परमिशन मांगी जाएगी इसमें आपको सभी परमिशन allow कर देनी है.
  • इसके बाद आपके सामने Ads सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा उसमे आपको Ads Personalized  का विकल्प एनेबल दिखाई देगा आपको उसे डिसएबल कर देना है.

इसके बाद आपके फोन में जितनी भी Ads आ रही है वो सभी Ads बंद हो जाएगी एवं आपके फोन में बार बार Ads दिखना बंद हो जायेगा जिससे की आप अपने फोन का सही प्रकार से इस्तमाल कर पायेगे इस प्रकार से आप अपने फोन के किसी भी Ads को फोन सेटिंग से भी बंद कर सकते है.

Blokada से मोबाइल एड्स बंद करें

अगर आप चाहे तो अपने फोन के सभी एड्स बंद करने के लिए Blokada एप्लीकेशन का इस्तमाल भी कर सकते है इसकी मदद से किसी भी ads को बंद करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिये हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को फॉलो कर सकते है और इसकी मदद से किसी भी ads को अपने फोन में बंद कर सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आप इसमें Blokada लिखकर सर्च करे.
  • इसके बाद आपके सामने सबसे पहले जो वेबसाइट दिखाई देती है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको Blokada का होमपेज दिखाई देगा एवं आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको डाउनलोड के ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद यह डाउनलोड हो जाये तो इसके बाद आपको अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाना है इसमें आप डाउनलोड के फोल्डर में जाकर Blokada के ऊपर क्लिक करें.
  • इसमें आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएगी उसे आपको allow कर देना है इसके बाद आपको इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
  • जब यह इनस्टॉल हो जाए तो इसके बाद आप Blokada को ओपन करें और इसमें आपको VPN एनेबल का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें.

इस प्रकार से आप अपने फोन में Blokada को ऑन कर सकते है जैसे ही आपके फोन में इसे ऑन करते है तो आपके फोन में आने वाले सभी एड्स एक साथ बंद हो जाते है एवं जब तक यह एप्लीकेशन आपके फोन में ऑन होगा तब तक आपके फोन में किसी भी प्रकार का एड्स नहीं दिखाई देगा इस प्रकार से आप चाहे तो इस तरीके को अपनाकर किसी भी ads को बंद कर सकते है.

DNS66 से Ads बंद करें

अगर आप चाहे तो अपने फोन में DNS66  एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके भी किसी भी ads को बंद कर सकते है इसके लिए आपको हम जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर किसी भी ads को अपने फोन में बंद कर सकते है इसके लिए आपको हमारा बताया गया यह तरीका फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ओपन कर लेना है और उसमे आपको DNS66  लिखकर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको DNS66 डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है,
  • इसके बाद आपको अपने फोन के फाइल मेनेजर में जाकर डाउनलोड के फोल्डर में जाना है और DNS66  एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगी जाएगी आपको इसमें मांगी गयी सभी परमिशन allow कर देनी है.
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करे और आपको इसमें Host के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको इसमें Adway Host File के ऊपर क्लिक करना है और Action Deny के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको इसमें स्टार्ट के ऊपर क्लिक कर देना है बादमे आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसको आप allow कर दे और VPN को ऑन कर ले.
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को मिनीमाइज कर दे एवं ध्यान रखे की इस एप्लीकेशन को पूरी तरह से बन्द नहीं करना है.

इतना करते ही आपके फोन में जितनी भी फालतू ads आ रहे है वो सभी बंद हो जाते है एवं जब तक आपके फोन में यह एप्लीकेशन ओपन होगा तब तक आपके फोन में किसी भी प्रकार का ads नहीं आएगा इस प्रकार से आप चाहे तो DNS66  का इस्तमाल करके भी किसी ही ads को अपने अपने फोन में बंद कर सकते है.

यह कुछ आसान तरीके है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में आने वाले सभी ads को बंद कर सकते है हमने आपको कुछ अलग अलग सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में बताया है इसमें से आपको जो भी तरीका पसंद आये आप उस तरीके को अपनाकर किसी भी ads को बंद कर सकते है.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Me Ads Band Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट आदि करके भी बता सकते है.

पिछला लेखMinecraft Download Kaise Kare? 100% प्रीमियम वर्जन फ्री में डाउनलोड करें
अगला लेखVidMate App डाउनलोड कैसे करें? 100% ओरिजनल और प्रीमियम वर्जन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें