आज हम आपको बताने वाले हैं की Mobile Ka Aviskar Kisne Kiya था व सर्वप्रथम कब मोबाइल फोन बनाया गया था बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए ही आज का हमारा ये आर्टिकल लिखा गया हैं ताकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बता सके
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना जरुरी हैं की Mobile Ka Aviskar Kisne Kiya क्युँकि कई बार लोग ऐसे सवाल पूछ लेते हैं व gk strong बनाने के लिए ऐसे सवालो के जवाब आपके पास होने बेहद जरुरी हैं आज के आर्टिकल में हम आपको mobile से सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं.
आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तमाल करते हैं चाहैं वो बच्चे हो या बड़े हो पर मोबाइल फोन से जुड़े कई सारे सवाल ऐसे हैं जिसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं होती पर आपको इसके बारे में पता होना चाहिए हम आपको मोबाइल से जुडी कुछ बेहद महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बता रहे है.
- Name Maker Ringtone App से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते है ( Mobile Me PDF Kaise Banaye )
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
Mobile Ka Aviskar Kisne Kiya
विश्व का सबसे पहला मोबाइल 3 अप्रेल 1973 में बनाया गया था व उसको अमेरिका के इंजिनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था विश्व के इस पहले मोबाइल को बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी Motorola ने बनाया था.
- मार्टिन कूपर द्वारा बनाये गये फोन का वजन लगभग 2 किलो तक था
- उस मोबाइल को चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था व एक बार चार्ज कर के उससे 30 मिनट तक बात की जा सकती थी
- उसकी कीमत 2700 Dollar ( 2 लाख रुपए ) तक थी
- 1973 मे मोबाइल को OG ( Zero Generation ) कहा जाता था
- प्रथम मोबाइल का अविष्कार करने के 10 साल बाद 1983 मे में Motorola आम लोगो के लिए मोबाइल बाजार में लाये जिसका नाम Motorola DynaTAC 8000X रखा गया था
ये सभी फीचर व सुविधाएं विश्व के पहले फोन में थी जो की समय के साथ बदलती गयी.
भारत मे मोबाइल फोन कब आया
Motorola DynaTac 8000x के बनने के 13 साल बाद मे भारत में मोबाइल का आगमन शुरु हुआ दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए भारत में ट्राई ( Telecom Regulatory Authority of Indian ) की 1997 में स्थापना की गयी थी व भूपेन्द्र कुमार मोदी की कंपनी Modi Telstra ने ही सर्वप्रथम भारत मे मोबाइल सेवा शुरू की व वर्तमान में इस कंपनी का नाम Spice रखा गया है.
मोबाइल फोन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
मोबाईल से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण तथ्य हैं जिसके बारे में अधिकांश लोगो को पता नहीं हैं तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं जिससे की आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा.
- आपने कभी Nokia 1100 फोन तो देखा या खरीदा ही होगा ये विश्व का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था मात्र पाच वर्ष मे इसके 25 करोड़ से ज्यादा सेट बिके थे
- 2012 मे Apple के हर दिन 3,40,000 से ज्यादा फोन बिकते थे जिसका अर्थ था की प्रति सेकेंड 4 iPhone बिकते थे
- जब 1983 मे पहला मोबाइल अमेरिकी बाजार मे आया तो उसकी कीमत $4000 dollars से भी ज्यादा थी
- 2010 मे अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दावा किया था मोबाइल की स्क्रीन पर शौचालय के प्लेस हैडल से 15 गुना ज्यादा कीटाणु होते हैं
- जापान मे 90% फोन वॉटरप्रुफ होते हैं क्युँकि वहाँ के लोग मोबाइल इस्तेमाल करने के इतने शौकीन हैं की वो कई बार नहाते हुए भी mobile इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण यहा पर ज्यादातर वॉटरप्रुफ मोबाइल बनाये जाते हैं
- uSwitch website के अनुसार ब्रिटेन मे हर साल करीब एक लाख मोबाइल टॉयलेट मे गिर जाते हैं व 23,000 से भी ज्यादा मोबाइल नहाने के टब में गिर जाते हैं
- मोबाइल के आदि हुए लोगो मे नोमोफोबिया नामक बिमारी का खतरा रहता हैं इसके लक्षण हैं – फोन खोने का डर, फोन पास ना होने पर बैचेनी, बाहर जाते वक्त फोन घर पर छुट जाने का डर आदि
- दुनिया मे कुल भेजे गये text massage मे से 90% massage मात्र 3 मिनिट के अंदर ही पढ लिये जाते हैं
- हमारे फोन का बिल 1000 रुपए आ जाये तो भी हमे बैचेनी होती हैं पर क्या आपको पता हैं 2011 मे एक अमेरिकी महिला सेलिना आरोन्स के फोन का बिल 1,06,65,060 आया था जो कि विश्व का सबसे अधिक फोन का बिल था
- विश्व का सबसे मजबूत फोन sonim sharp corporation हैं कंपनी का दावा हैं की इसके 84 उपर से गिरने पर भी इसमे कोई खराबी नही आती
- भारत के 90% लोग इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Facebook, YouTube, WhatsApp, Instagram का इस्तेमाल करते हैं
विश्व का सबसे मंहगा मोबाइल कौनसा है
ये सवाल कई बार हमारे दिमाग मे आता हैं की आखिर विश्व का सबसे मंहगा मोबाइल कौनसा होगा व इसकी इतनी किमत किस कारण से होगी तो बता दे की विश्व का सबसे मंहगा मोबाइल Falcon Supernova Pink Diamond IPhone 6 हैं जिसकी किमत लगभग 3 अरब 25 करोड़ रुपये हैं व इसके कवर पर एक Diamond लगा होता हैं जो विश्व मे बेहद मंहगा बिकने वाला diamond हैं जिसके कारण इसकी इतनी ज्यादा किमत होती है.
भारत में कितने मोबाइल यूजर है
अगर आपको कोई पूछे की भारत में कितने लोग मोबाईल का इस्तमाल करते हैं तो इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं पर (2018) के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में भारत में लगभग 1 अरब 5 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं, इनमे से लगभग 38 करोड़ 69 लाख 34 हजार स्मार्टफोन का इस्तमाल करते हैं व प्रतिदिन मोबाइल फोन यूजर की सख्या बेहद ही तेजी से बढ़ती जा रही है.
2014 के बाद से लगातार मोबाईल फोन यूजर की सख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही हैं व आज के समय में आप सब देखेंगे की आपको हर घर में मोबाइल फोन आसानी से मिल जाता हैं व बड़े ही नही बल्कि बच्चो के हाथ में भी आपको बेहद कीमती फोन देखने को मिल जाते हैं इससे आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते की भारत में कितने सारे लोग प्रतिदिन मोबाइल का इस्तमाल करते होंगे व चीन के बाद भारत विश्व का सबसे ज्यादा मोबाइल उत्पादन करने वाला व इस्तमाल करने वाला देश बन चूका है.
- Fake Government ID Card Maker से Fake Id कैसे बनाये
- बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये
- PayTm क्या हैं और PayTm का इस्तमाल कैसे करें
- Bhamashah Card का Status कैसे देखे व भामाशाह कार्ड कैसे बनाये
- YeLo App क्या है और YeLo Apps से Loan कैसे लेते हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको दुनिया में सबसे पहले मोबाइल का अविष्कार किसने किया था इसके बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.