मोबाइल का अविष्कार कब और किसने किया था?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बारे में बताने वाले है हाल में ज्यादातर लोग मोबाइल का उपयोगी करते है लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर इसका उपयोग कब और किसने किया था तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya

हर एक व्यक्ति को इसके बारे में पता होना बेहद ही जरूरी है की आखिर मोबाइल को बनाने वाली सबसे पहली कंपनी कौनसी थी या मोबाइल का अविष्कार सबसे पहले किसने किया था अगर आप मोबाइल फोन के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Mobile Me Call Forwarding Kaise Hataye? आसान तरीके से

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya

मोबाइल का अविष्कार सर्वप्रथम 3 अप्रैल 1973 में मार्टिन कूपर के द्वारा किया गया था एवं कुछ सूत्रों के मुताबित इन्होने सबसे पहला फोन अपने प्रतिद्वंदी बैल लेबोरेटिन के इंजिनियर Dr, Joel S Engel को किया था एवं जब इस मोबाइल का अविष्कार किया गया था तब इस मोबाइल का साइज़ लगभग एक ईट के समान बड़ा था और इसका वजन लगभग 1 किलो 100 ग्राम तक था.

दुनिया के पहले मोबाइल की साइज़ लगभग 9 इंच के आसपास थी जो हाल में मिलने वाले मोबाइल से काफी ज्यादा बड़ी थी एवं दुनिया के सबसे पहले मोबाइल का नाम Motorola DynaTAC 8000X रखा गया था इस मोबाइल को एक बार चार्ज करने के बाद इस मोबाइल से लगभग 30 मिनट तक लगातार बात की जा सकती थी हालांकि यह जानकर आपको हैरानी होगी की इस मोबाइल को फुल चार्ज होने में लगभग 10 घंटे तक का समय लग जाता था.

जब यह मोबाइल बनाया गया था तो उस वक्त इसमें कई तरह की खामियां थी जिसके कारण मोबाइल का अविष्कार होने के बाद कई वर्षो तक इसकी खामिया दूर करने का प्रयास किया गया इसके बाद 1983 में पहली बार कंपनी में आम लोगो के लिए मोबाइल फोन को लांच किया उस मोबाइल का नाम Motorola DynaTAC रखा गया था जब इस मोबाइल को लांच किया गया था तब इसकी कीमत ( वर्त्तमान कीमत के अनुसार 2 लाख 80 हजार ) रूपए के करीब थी.

मार्टिन कूपर कौन थे

मार्टिन कूपर का जन्म 16 दिसंबर 1928 में शिकागो में एक यूक्रेनी यहूदी आप्रवासियों के घर में हुआ था एवं इनकी पत्नी का नाम अर्लिन हैरिस था इन्होने 1950 में इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की एवं 1957 में इन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की थी एवं कोरियाई युद्ध के दौरान इन्होने ने एक पनडुब्बी में अधिकारी के रूप में भी कार्य किया.

भारत में मोबाइल कब आया था

जब मोबाइल को लांच किया था उस वक्त यह केवल अमरीकी लोगो के लिए ही उपलब्ध था इसके बाद इसे भारत में सन् 1995 में लाया था उस वक्त इस मोबाइल से सर्वप्रथम भारत के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री श्री सुखराम ने बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बासु से 31 जुलाई 1995 में बात की थी.

इसके बाद से भारत के कोलकाता शहर में मोबाइल फोन का इस्तमाल होना शुरू हो गया और बहुत ही कम समय में यह पुरे भारत में इसका उपयोग किया जाने लगा और लोग मोबाइल फोन को काफी ज्यादा पसंद करने लगे जिसके कारण दुनियाभर में यह बेहद ही तेजी से विकसित होने लग गया.

मोबाइल फोन कितने प्रकार के है

अक्सर आपने स्मार्टफोन के बारे में ही सुना होगा लेकिन हम आपको बता दे की मोबाइल फोन 3 अलग अलग प्रकार के होते है एवं तीनो के कार्य अलग अलग प्रकार से है जो निम्न प्रकार से है.

सेल फोन

पहले के समय में इसकी काफी ज्यादा डिमांड थी लेकिन हाल में इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा कम हो चुकी है इसका मुख्य कारण यही है की इसमें बेहद ही सिमित फीचर दिए जाते है एवं इसका उपयोग मुख्यत कॉल एवं मैसेज करने के लिए किया जाता है ऐसे में एडवांस लेवल के फोन आने के कारण इसका महत्व तेजी से कम हो गया.

फीचर फोन

यह सेल फोन की तुलना में ज्यादा फीचर उपलब्ध करवाता है हालांकि इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी कम है जिस प्रकार से सेल फोन में आपको कॉल और मैसेज के आप्शन मिलते थे उसकी जगह इन मोबाइल में कॉल, मैसेज, कैमरा, इन्टरनेट और MMS जैसे फीचर दिए गये जिसके कारण सेल फोन की तुलना में इसकी डिमांड ज्यादा बढने लगी.

स्मार्टफोन

हाल में दुनियाभर के मार्केट में इसी का राज चलता है यह काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ आता है जिसके कारण अधिकांश लोग इसका उपयोग करना पसंद करते है एवं ज्यादातर लोग आज के समय में स्मार्टफोन यूजर है इसमें आपको कॉल, मैसेज, इन्टरनेट, गेम्स, एप्लीकेशन, WiFi, 4G, 5G नेट कनेक्शन, GPS, टच स्क्रीन जैसे कई तरह के एडवांस लेवल के आप्शन दिए जाते है जिसके कारण दुनियाभर के लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है.

मोबाइल फोन से जुड़े रोचक तथ्य

मोबाइल फोन से जुड़े कई रोचक तथ्य है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • अफ्रीका देश में जितने लोगो के पास बिजली कनेक्शन है उससे ज्यादा लोगो के पास मोबाइल फोन है.
  • दुनिया का पहला स्मार्टफोन 1997 में लांच किया गया जिसके नाम Ericsson GS88 था.
  • दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल नोकिया 1100 था जिसका रिकोर्ड अभी तक किसी ने नहीं तोडा.
  • मलेशिया देश में टेक्स्ट मैसेज के द्वारा तलाक लेने का कानून बनाया गया.
  • आज के समय में मोबाइल इंडस्ट्री दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री मानी जाती है.
  • आंकड़ो के अनुसार दुनियाभर के लगभग 70% मोबाइल फोन का उत्पादन चीन में होता है.
  • मोबाइल का रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है.
  • चीज में मोबाइल पर इन्टरनेट चलाने वालो की संख्या कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने वालो से ज्यादा है.

यह कुछ रोचक तथ्य है जिन्हें आपको याद रखना चाहिए एवं इसके अलावा भी मोबाइल फोन से जुड़े कई प्रकार के अलग अलग रोचक तथ्य है.

Mobile Ka Time Kaise Theek Kare? सबसे आसान तरीके से

मोबाइल का आविष्कार कब और किसने किया था?

मोबाइल का आविष्कार 1973 में मार्टिन कूपर के द्वारा किया गया था.

भारत में मोबाइल का जनक कौन है?

भारत में मोबाइल का जनक सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा को माना जाता है जिन्हें सैम पित्रोदा के नाम से भी जाना जाता है.

स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार कब हुआ था?

स्क्रीन टच मोबाइल को 16 अगस्त 1994 में IBM कंपनी के द्वारा लांच किया गया था.

1 दिन में कितने घंटे फोन चलाना चाहिए?

कई प्रकार की रिसर्च में यह साबित हुआ है की मोबाइल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होता है इसलिए इसका उपयोग 1 से 2 घंटे तक ही करना बेहतर होता है.

मोबाइल सबसे पहले कहाँ बना था?

दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale? 2 जबरदस्त तरीके

इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखMC Full Form in Hindi | एमसी का मतलब क्या होता है?
अगला लेखBPM Full Form in Hindi | बीपीएम का मतलब क्या होता है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें