नमस्कार मित्रों आज हम आपको इस आर्टिकल में Mobile EPF App Number Registration के बारे मे जानकारी देने वाले हैं बहुत सारे लोगो को EPF से सम्बंधित ज्यादा जानकारी नही हैं की वो किस प्रकार से इसमे mobile number update कर सकते हैं व कैसे अपना EPF खाता बना सकते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में बतायेगे.

epf

epf online website आप सब जानते हैं की आज के समय मे EPF खाता होना कितना महत्वपूर्ण होता हैं Mobile EPF App पर बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही हैं की वो कैसे अपना ईपीएफ account create कर सकते हैं और अपने EPF mobile number registration & epf email id कर सकते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल इसीलिए लिखा जा रहा हैं ताकि आपको इसके बारे में हम पूरी जानकारी बता सके.

Mobile EPF App क्या होता हैं

सबसे पहले हम आपको ईपीएफ  का पूरा नाम क्या होता हैं इसके बारे में बता रहे है.

EPF Full Form – Employee Provident Fund होता है.

epf email id हिन्दी में इसे कर्मचारी भविष्य निधि भी कहा जाता हैं भारत सरकार द्वारा ये सेवा सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी के लिए शुरु की हैं जिससे की कोई भी कर्मचारी इसके माध्यम से भविष्य के लिए बचत कर सके.

जब कोई कर्मचारी नौकरी पर लग जाता हैं तब से उसके खाते से थोड़ा थोड़ा पैसा प्रतिमाह उसकी सैलेरी में से काटा जाता हैं व वो पैसे ईपीएफ कहा जाता हैं वो पैसे इसलिए काटे जाते हैं ताकि उस कर्मचारी के अच्छे भविष्य के लिए कुछ बचत हो सके व जब वो नौकरी पूरी कर लेता हैं या छोड देता हैं तो इसके EPF का जो पैसा काटा गया था उसे ब्याज के साथ उक्त कर्मचारी को दिया जाता है.

EPF Mobile Number Registration कैसे करें

अगर आप अपने EPF खाते में अपना mobile number registration करना चाहते हैं तो आपके खाते में पहले से कोई mobile number अथवा email add किया होना जरुरी हैं क्युँकि जब आप इसमे login करोगे तब आपसे ये जानकारी मागी जायेगी व EPF मे अपना mobile number डालने के लिए आप हमारी बतायी process को follow करें.

  • सबसे पहले आप EPF INDIA की official website पर visit करें
  • अब आपको online service section में UAN  members e-seva मे click करना है.
  • अब आपको member e-seva में UAN नंबर, Password और Captcha Code डाल कर singin कर लेना है.
  • अब आपको manage के option पर click करना है.
  • अब आपको profile या contect details का option मिलेगा आप उसपर click कर ले.
  • अब आप‌ change mobile number के box पर click कर ले.
  • अब आपको यहाँ पर पहले से कोई नंबर add होता तो वो भी दिखाई देगा व अब यहा पर आप अपना mobile number डाल कर get authorized pin पर click कर ले.
  • अब आपको एक code enter करने के लिए कहा जायेगा वो code आपके mobile पर massage के द्वारा आयेगा आप उसे यहाँ पर डाल दे.
  • अब कुछ ही समय मे आपके EPF account में सफलतापूर्वक आपका नया mobile number add हो‌ जायेगा.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपने EPF खाते मे नया mobile number डाल सकते हैं व epf email id अगर आप कोई अन्य बदलाव करना चाहो तो वो भी आप इस तरह से बहुत आसानी से कर सकते हैं.

EPF Login कैसे करें

अगर अपने इसमें registration कर लिया है व आप इसमें लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर UAN पर क्लिक करना है उसके बाद आपको login का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है व उसके बाद आप उसमे अपने यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है.

EPF Transfer कैसे करें

अगर आप EPF  को ट्रांसफर करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बातो को फॉलो करना होता है उसके बाद आप आसानी से अपने EPF को ट्रांसफर कर पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको UAN और पासवर्ड की मदद से उसमे लॉगिन करना होगा.
  • अब आपको “Online Services” के विकल्प पर जाकर “Transfer Request” के विकप को चुन लेना है.
  • अब आपके सपने एक पेज खुलेगा उसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी  दिखाई देगी आप उसको वेरीफाई कर ले.
  • वेरिफिकेशन करने के बाद आपको चरण 1 में जाना है व पिछले नियोक्ता व कंपनी की जानकारी भरनी है जिसको आप क्लेम करना चाहते है.
  • अब आपको अपने मोबाईल पर एक ओटीपी मिलेगा उसको आप यहाँ पर भर ले  बादमे आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपने हस्ताक्षर कर उसे कंपनी या नियोक्ता को भेजे.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से ईपीएफ को ट्रांसफर कर सकते है.

EPF सम्बंधित शिकायत करना

अगर आप EPF  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो वो भी आप बहुत ही आसानी से कर सकगते है इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर “Register Grievance” के विकल्प को चुन लेना है व उसके बाद आपको शिकायत सम्बंधित जानकारी इसमें भरनी होती है व आपकी व्यक्तिगत जानकारी इसमें भरनी होती है उसके बाद आप अपनी शिकायत को यहाँ पर send कर दे.

EPF HelpLine

अगर आप किसी भी सुझाव या शिकायत के लिए इनके कार्यालय से संपर्क  करना चाहते है तो हम आपको इसके संपर्क सूत्र  बारे में आपको जानकारी बता रहे है जिसके माध्यम  से आप इनसे सम्पर्क कर सकते है.

सहायता केंद्र- 1800118005 (टोल फ्री)

प्रधान कार्यालय: भविष्य निधि भवन,

14, भीकाजी कामा प्लेस,

नई दिल्ली- 110066.

Calculation – मित्रों हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी EPF Mobile Number Registration से सम्बंधित बतायी गयी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप Mobile EPF App & epf email id इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहो तो आप हमे comments कर के पूछ सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें