नमस्कार मित्रो आज हम आपको MLC Full Form से जुडी जानकारी देने वाले है अक्सर कई बार आने MLC के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर MLC किसे कहते है या इसका पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको MLC से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

MLC Full Form

हाल में हर एक व्यक्ति को MLC के बारे में पता होना आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होती है अगर आप MLC से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप MLC Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके एवं MLC किसे कहते है इसके बारे में पता चल सके.

MLC Full Form

लोकतंत्र के उपरी प्रतिनिधि सभा को विधान परिषद् कहा जाता है एवं हाल में भारत के 6 अलग अलग राज्यों में विधान परिषद् स्थापित है इस विधान परिषद् के कुछ सदस्यों को उस राज्य के राज्यपाल के द्वारा भी मनोनित किया जाता है एवं ध्यान रखे की विधान परिषद विधानमण्डल का अंक होता है इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

MLC Ka Full Form: Member of Legislative Council

MLC को हिंदी में विधान परिषद सदस्य के नाम से जाना जाता है यह विधान परिषद् का सदस्य होता है जिनका कार्यकाल 6 वर्ष तक का होता है एवं प्रत्येक 2 वर्ष में MLC के एक तिहाई या कुछ सदस्य समाप्त हो जाते है इसके बाद रिक्त पदों पर कुछ नए सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किया जाता है.

MLC का गठन कैसे होता है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169, 171 (1) 171 (2) में विधान परिषद के गठन का प्रावधान है एवं इसके लिए विधानसभा सदस्यों से पारित प्रस्ताव को संघीय संसद  के पास भेजा जाता है इसके बाद उस प्रस्ताव को लोकसभा और राज्य सभा से बहुमत प्राप्त करना होता है जब उस प्रस्ताव को बहुमत प्राप्त हो जाता है तो इसके बाद उस प्रस्ताव को भारत के राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है जैसे ही उस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते है तो इसके बाद विधानसभा को मंजूरी प्राप्त हो जाती है.

विधान परिषद वाले राज्य

भारत के 6 अलग अलग राज्यों में MLC की स्थापना की गयी है ऐसे में आपको पता होना चाहिए की भारत के कौन कौनसे राज्य में MLC स्थापित है तो हम आपको उन सभी राज्यों के नाम बता रहे है जहां पर विधान परिषद स्थापित है यह राज्य निम्न प्रकार से है.

  • उत्तर प्रदेश (100 सदस्य)
  • आंध्र प्रदेश (90 सदस्य)
  • महाराष्ट्र (78 सदस्य)
  • बिहार (75 सदस्य)
  • कर्नाटक (75 सदस्य)
  • तेलंगाना

हाल में केवल इन 6 राज्यों में ही विधान परिषद की स्थापना की हुई है एवं आने वाले समय में अन्य राज्यों में भी विधान परिषद की स्थापना होने की बहुत ही अधिक संभावना है.

MLC बनने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर कोई भी व्यक्ति MLC बनना चाहता है तो इसके लिए उस व्यक्ति को कई प्रकार की आवश्यक योग्यता को पूरा करना होता है इसके बाद ही कोई व्यक्ति MLC बन सकता है इसके लिए निम्न प्रकार की अलग अलग योग्यता रखी गयी है जो की निम्न प्रकार से है.

  • MLC बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • MLC बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष तक होनी आवश्यक है.
  • MLC बनने के लिए राज्य की वोटर लिस्ट में आपका नाम होना आवश्यक है,
  • MLC बनने के लिए आपका मानसिक रूप से  स्वास्थ्य होना अनिवार्य है.
  • MLC बनने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर या जानलेवा बीमारी नही होनी चाहिए.
  • MLC बनने वाला व्यक्ति किसी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए एवं सांसद नहीं होना चाहिए.
  • आप जिस क्षेत्र से MLC बनना चाहते है उस क्षेत्र के आप स्थाई निवासी होने आवश्यक है.

अगर आप इन सभी योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप MLC के लिए आवेदन करने योग्य माने जाएगे और अपना MLC बनने का सपना पूरा कर पायेगे.

MLC का चयन कैसे होता है

MLC का चयन अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है एवं इन सदस्यों को केवल वो ही व्यक्ति वोट कर सकते है जिन्हें जनता के द्वारा वोट करके प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है एवं MLC में एक तिहाई सदस्यों को  विधायको के द्वारा चयनित किया जाता है वही एक तिहाई सदस्यों का चयन नगर निगम, पंचायत समिति, नगर पालिका सदस्यों के द्वारा किया जाता है.

अगर आपको MLC का चयन कैसे होता है इसके बारे में समझने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में हम आपको इनके बारे में उदाहरण सहित बता रहे है जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी की MLC का चयन किस प्रकार से होता है.

  •  अगर किसी राज्य में 100 MLC का चयन करना है तो वहां के सदस्यों के द्वारा 36 सदस्यों को चुना जाता है.
  • 38 MLC का चयन विधायक यानी की एमएलए के द्वारा किया जाता है.
  • 16 MLC को शिक्षको के द्वारा चुना जाता है.
  • अंत में जो 10 विधायक बचते है उनका चयन राज्यपाल के द्वारा किया जाता है.

इस प्रकार से MLC का चयन अलग अलग जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है एवं इनके चुनावो की संख्या MLC के सदस्यों के ऊपर निर्भर करती है यानि की जिस राज्य में MLC के सदस्यों की संख्या जितनी ज्यादा होती उतने ही अधिक MLC का चयन जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा सकेगा.

MLC के कार्य

MLC को कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है ऐसे में आपको इनके कार्य पता होने आवश्यक है की आखिर इन्हें कौन कौनसे कार्य करने होते है ऐसे में हम आपको इनके मुख्य कार्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • MLC का मुख्य कार्य विधान परिषद् के कार्यो पर ध्यान देना होता है.
  • MLC के द्वारा मंत्री मंडल में कानून बनाया जाता है.
  • MLC के द्वारा मंत्री मंडल में होने वाली समस्याओ पर चर्चा की जाती है.
  • MLC के द्वारा विधान परिषद् में बिलों को स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है.

इस प्रकार से इनके कई अलग अलग प्रलकर के कार्य होते है इनके मुख्य कार्य विधान परिषद् से जुड़े हुए ही होते है एवं मंत्री मंडल में किसी भी प्रकार का कानून बनता है तो उसे स्वीकृत करने के लिए या अस्वीकृत करने के लिए इनके द्वारा बहुमत प्रदान किया जाता है.

MLC का वेतन

MLC को एक निश्चित वेतन दिया जाता है जो की करीब 40 हजार रूपए तक होता है इसके साथ ही इन्हें अन्य कई प्रकार के भत्ते जैसे क्षेत्रीय भत्ता, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मुफ्त आवास, मुफ्त बिजली, वाहन आदि इस प्रकार के कई अलग अलग भत्ते और सुविधाएँ आदि भी प्रदान की जाती है एवं ध्यान रखे की इन्हें दी जाने वाली सुविधाएँ VIP सुविधाएँ होती है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको MLC Full Form के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न कुया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है

पिछला लेखबालो को सिल्की कैसे बनाये: मात्र 5 मिनिट में बालो को खुबसूरत बनाने का तरीका
अगला लेखMRI Ka Full Form: MRI क्या होती है और कैसे की जाती है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें