नमस्कार मित्रो आज हम आपको Miss India Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है हाल में कई लोगो का सपना होता है की वो दुनिया में अपना नाम रोशन करे व इसके लिए सभी अलग अलग तरीके अपनाते है वही बहुत सी लड़किया मिस इंडिया बनने का सपना देखती है पर ज्यादातर लड़कियों को मिस इंडिया बनने की जानकारी नहीं होती जिसके कारण उनका मिस इंडिया बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता.
मिस इंडिया बनने के लिए सबसे जरुरी होती है आपकी खूबसूरती व कोई भी लड़की खूबसूरत है तो वो मिस इंडिया बनने के लिए अभी से तयारी शुरू कर सकती है अक्सर हर लड़की खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए हर तरह के प्रयास करती है एवं अगर आप मिस इंडिया बनती है तो इसका अर्थ होता है की आप भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है एवं अगर आपको मिस इंडिया बनने में जानकारी नहीं है तो आप Miss India Kaise Bane इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है.
- Graphic Designer Kaise Bane : ग्राफिक डिज़ाइनर कैसे बनते है
- Group Admin Kaise Bane : किसी भी ग्रुप के एडमिन कैसे बने
- Healthy Kaise Bane : Healthy बनने के सबसे आसान तरीके
- Hoshiyar Kaise Bane : होशियार कैसे बनते है 15 आसान तरीके
- HR Kaise Bane : Human Resource में कैरियर कैसे बनाये
Miss India Kaise Bane
मिस इंडिया बनकर कोई भी लड़की अपना बेहतरीन कैरियर बना सकती है व इस मुकाम को हासिल करना कोई आसान काम नहीं होता अगर आपको मिस इंडिया बनना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और सब्र रखना होता है क्युकी आप एक दिन में कभी भी मिस इंडिया नहीं बन सकती आपको मिस इंडिया बनने के लिए एक लम्बा सफर तय करना होता है तभी आप मिस इंडिया के रूप में अपना नाम रोशन कर सकती है.
Miss India बनने के लिए गुण
किसी भी लड़की को मिस इंडिया बनना है तो इसके लिए उसके अंदर कुछ गुण होने चाहिए तभी आप मिस इंडिया बन सकती है व इसके लिए आपके पास कौन कौनसे गुण होने चाहिए इसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- मिस इंडिया बनने के लिए खूबसूरती सबसे आवशयक है
- आपका चेहरा हसमुख होना चाहिए
- आपकी हाइट और फिटनेस अच्छी होनी चाहिए
- आपका चेहरा चमकदार होना चाहिए
- आपकी पर्सनालिटी अच्छी होनी जरुरी है
- आपकी त्वचा साफ़ और दमकती होनी चाहिए
Miss India बनने के लिए आवश्यक योग्यता
आपको मिस इंडिया बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना होता है तभी आप मिस इंडिया बनने के लिए इसमें भाग ले सकती है व इसमें निम्न प्रकार की योग्यता रखी गयी है.
- महिला का भारतीय होना आवश्यक है
- आपका बाहरवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है
- आपकी हाइट 5 फीट 3 इंच तक होनी चाहिए
- मिस इंडिया बनने के लिए आपका रंग गोरा होना चाहिए
- आपको मॉडलिंग का ज्ञान और कुछ वर्षो का अनुभव होना चाहिए
मिस इंडिया बनने के लिए इस तरह की आसान सी योग्यता रखी जाती है जिनसे आपको पूरा करना होता है.
मॉडलिंग कहा से शुरू करें
आपको मिस इंडिया बनने के लिए शुरुआत मॉडलिंग से करनी होती है और आप मॉडलिंग कहा से शुरू कर सकते है इसके बारे में आपको पता होना जरुरी है तभी आप इसमें शुरुआत कर सकती है इसके लिए आपको कई तरह के अवसर प्राप्त होते है जैसे
- आप स्कूल में मिस प्रेशर के रूप में शुरुआत कर सकते है
- आप मिस कॉलेज के रूप में इसकी शुरुआत कर सकते है
- आप मिस कैंपस के रूप में इसकी शुरुआत कर सकते है
- किसी भी तरह की प्रतियोगिता में आप हिस्सा ले सकते है
इन सभी मौको का आप फायदा उठा सकते है और इसके द्वारा आप मॉडेलिगं की शुरुआत कर सकते है एवं एक बात ध्यान रखे की आपको मिस इंडिया बनना है तो आपको हर छोटी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होता है तभी आप कम समय में मिस इंडिया का खिताब प्राप्त कर सकती है.
मॉडलिंग के लिए कौशल
आपको मॉडल बनने के लिए विशेष कौशल की जरुरत होती है जैसे की अन्य किसी भी कार्य को करने के लिए किसी न किसी कौसल की जरुरत पड़ती है यह निम्न प्रकार से है.
- आपको मॉडलिंग में जन्म से ही रूचि होनी चाहिए
- आपको बड़े स्टेज पर मॉडलिंग करने में कोई डर नहीं होना चाहिए
- आपका ध्यान सिर्फ मॉडलिंग में होना चाहिए
- आपके अंदर किसी का भी दिल जितने की काबिलियत होनी चाहिए
- बेझिझक बात करने की हिम्मत होनी चाहिए
- कैमरे के सामने आने की हिम्मत होनी चाहिए
- आपको थोड़ा बोल्ड तरीके से रहना होगा
- आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए
मॉडलिंग के प्रकार
मॉडलिंग कई तरह की होती है आपको मॉडलिंग करने के लिए पहले यह पता होना चाहिए की आखिर यह कितने प्रकार की होती है.
- Glamour modeling
- High fashion modeling
- Petite modeling
- Teen modeling
- Plus size modeling
- Mature modeling
- Character modeling
- Body part modeling
मॉडलिंग में कैरियर के विकल्प
आप मॉडलिंग करते है तो इसके बाद आपको कई अलग अलग क्षेत्र में कैरियर बनाने का विकल्प मिल जाता है इसमें आपको अच्छा भविष्य के कई सारे विकल्प मिलते है जो निम्न प्रकार से है.
- ग्रासिम मिस इंडिया (Grasim Miss India)
- मिस ग्लैमरस (Miss glamorous)
- मिस इंडिया (Miss india)
- मिस वर्ल्ड (Miss world)
- मिस यूनीवर्स (Miss universe)
- मिस एशिया पेसिफिक (Miss asia pacific)
मॉडलिंग करने के लिए कोर्स
हाल में मॉडलिंग एक फैशन बनता जा रहा है ऐसे में कई कॉलेज और संस्थान मॉडलिंग का कोर्स भी करवाते है इसके लिए आप निम्न प्रकार के कोर्स को कर सकते है जैसे की
- 3 से 4 वर्ष की रचनात्मक कला और डिज़ाइन की बीए या उच्च डिग्री
- 1 वर्ष की अवधि का रचनात्मक कला और डिज़ाइन में डिप्लोमा
- एक वर्ष की अवधि का निजी संस्थान में डिप्लोमा
- 6 महीने का किसी भी संस्थान से मॉडलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- मॉडलिंग एडवांस सर्टिफिकेट
- 1 से 3 माह का किसी संस्थान से मॉडलिंग प्रशिक्षण
आप मॉडलिंग करने के लिए निम्न तरह के कोर्स आदि कर सकते है इन्हे करने के बाद आपको मॉडलिंग करने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है जिससे आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना पाएंगे.
भारत की टॉप मॉडलिंग कॉलेज
भारत में कई मॉडलिंग कॉलेज है पर उसमे से कुछ टॉप रैंक में आती है जो की भारत की सबसे पॉपुलर कॉलेज मानी जाती है अगर आप इन कॉलेज में मॉडलिंग करना चाहते है तो हम आपको टॉप कॉलेज के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे
- ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स, मुंबई
- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली
- पूर्वोत्तर फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
- राष्ट्रीय फिल्म और ललित कला संस्थान, कोलकाता
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- फिल्म और टेलीविजन की कला में अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली
मिस इंडिया के लिए रजिस्ट्रशन कैसे करें
आपको मिस इंडिया बनना है तो पहले इसके लिए आवेदन करना होता है व बहुत से लड़कियों को इसमें आवेदन करने की जानकारी न होने के कारण वो मिस इंडिया नहीं बन पाती एवं अगर आपको मिस इंडिया बनना है तो इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसमें आप www.missindia.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
जब आप इस वेबसाइट पर जाते है तो उसमे आपको कुछ शर्ते दिखाई जाती है आपको उन्हें पूरा करना होता है और इसके बाद आपको यहां पर एक फॉर्म भरने के लिए कहा जायेगा आपको उस फॉर्म में सभी मांगी गयी जानकारी सही सही भर के फॉर्म को सब्मिट करना होता है.
मॉडल बनने के बाद नौकरी
आप मॉडल बनते है तो इसके बाद आपको कई अलग अलग क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्राप्त होते है व इसमें धोखेबाजी की भी बहुत ही अधिक संभावना होती है इसलिए आपको मॉडल बनने के बाद सोच समझकर उस कंपनी आदि के बारे में पूरी जानकारी आदि प्राप्त करने के बाद ही नौकरी अथवा काम करना चाहिए इसमें आपको निम्न क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है.
- फिल्म उद्योग
- फैशन कंपनियां
- टीवी और मेडिकल
- सरकारी और निजी कंपनियां
- महाविद्यालय और विश्वविद्यालय
मॉडल बनने के बाद वेतन
आप मॉडल बनते है तो इसके बाद आपको कितना वेतन मिलता है यह आपके काम और लोकप्रियता आदि के ऊपर निर्भर करता है व इसमें आपको प्रत्येक शो के 5000 रूपए से लेकर 10,000 रूपए तक का वेतन दिया जा सकता है वही कई शो में ज्यादा फीस भी दी जा सकती है इसलिए इनके वेतन के बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
- Model Kaise Bane : मॉडल बनने के लिए क्या करें
- Bank of India Balance Check Number : बैंक बैलेंस कैसे देखते है
- Bollywood Actor Kaise Bane? एक्टर बनने का सबसे आसान तरीका
- CS Kaise Bane : कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने पूरी जानकारी
- IFS Officer Kaise Bane : IFS अधिकारी कैसे बनते है पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको Miss India Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको मिस इंडिया बनने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.