नमस्कार मित्रो आज हम आपको Minecraft Download Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है हाल मे ज्यादातर लोग Minecraft गेम को खेलना पसंद करते है लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होती की हम अपने फोन में इस गेम को डाउनलोड कैसे कर सकते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

Minecraft Download Kaise Kare

अगर आप अपने फोन में Minecraft डाउनलोड करना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें आप अपना सकते है और इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में या कंप्यूटर में Minecraft डाउनलोड कर सकते है अगर आप बिना पैसे खर्च किये अपने फोन में Minecraft का प्रीमियम वर्जन इनस्टॉल करना चाहते है तो Minecraft Download Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Minecraft Download Kaise Kare

Minecraft एक सर्वाइवल गेम है जिसे Mojang के द्वारा बनाया गया है जब इस गेम को लांच किया गया तब इसका नाम Cave Game रखा गया था लेकिन बादमे इसका नाम बदलकर Minecraft Order The Stone  रखा गया लेकिन यह नाम काफी बड़ा था जिसे याद रख पाना काफी ज्यादा मुश्किल था इस कारण से दुबारा से इसका नाम बदल दिया गया और अंत में इसका नाम Minecraft रखा गया.

App Name Minecraft
Publisher Mojang
App Size 182 MB
Categoty Adventure
Price 650/- रू.
Latest Update 1 Day Ago

गूगल से Minecraft डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले तो हम आपको गूगल की मदद से Minecraft डाउनलोड करने का तरीका बता रहे है अगर आप चाहे तो गूगल की मदद से इस गेम को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता ताकि आप अपने फोन में आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सके इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम डाउनलोड कर लेना है.
  • इसके बाद आप इसमें Minecraft APK Download लिखकर सर्च कर ले.
  • अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी आपको सबसे पहली वेबसाइट कर ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने Minecraft का पेज ओपन होगा उसमे आपको Minecraft से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी साथ ही आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपसे आपके फोन में यह गेम डाउनलोड हो जायेगा इसके बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में जाना है और डाउनलोड के फोल्डर में चले जाना है.
  • इसके बाद आपको Minecraft के एप्लीकेशन पर क्लिक करना है एवं इसमें आपसे परमिशन मांगी जायेगी उसे आप allow कर दे.

इतना करते ही आपके फोन में Minecraft एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है इस तरीके को अपनाकर आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में Minecraft एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके इस गेम को खेल सकते है.

प्ले स्टोर से Minecraft डाउनलोड करें

हाल में ज्यादातर लोग अपने फोन में प्ले स्टोर की मदद से ही किसी भी गेम को डाउनलोड करते है आप भी अपने फोन में कोई भी गेम डाउनलोड करते है तो आप प्ले स्टोर का ही इस्तमाल करते होगे अगर आपको Minecraft डाउनलोड करना है तो इसे भी आप प्ले स्टोर से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको इसमें Minecraft लिखकर सर्च कर लेना है.
  • अब आपके सामने सबसे पहला एप्लीकेशन Minecraft का दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमे इनस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

इतना करते ही आपके फोन में Minecraft डाउनलोड हो जाता है और जब यह पूरा डाउनलोड हो जाए तो इसके बाद आप इस गेम को अपने फोन में ओपन कर सकते है और आप इस गेम को बिलकुल फ्री में अपने फोन में खेल सकते है यह तरीका सबसे आसान होने के साथ साथ सबसे सुरक्षित तरीका भी माना जाता है.

गूगल ड्राइव से Minecraft डाउनलोड करें

अगर आप गूगल ड्राइव की मदद से Minecraft को डाउनलोड करना चाहते है तो इसकी मदद से भी आप यह गेम डाउनलोड कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है इसके बाद आप इसमें Minecraft APK Google Drive  लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने गूगल ड्राइव की कुछ लिंक दिखाई देगी उसमे से आपको सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको ऊपर डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है बादमे यह आपसे परमिशन मांगेगा उसे आप allow कर दे इसके बाद यह आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जब यह आपके फोन में डाउनलोड हो जाये तो इसके बाद आप अपने फोन के फाइल मेनेजर में जाकर इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है और इसके बाद जब भी चाहे तब आप इस गेम को अपने फोन में खेल सकते है.

Minecraft के फीचर

Minecraft गेम में आपको कई प्रकार के अलग अगल फीचर मिल जाते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इस गेम को खेलना पसंद करते है यह गेम अपने फीचर के कारण ही इतना ज्यादा लोकप्रिय बनता जा रहा है ऐसे में हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से होते है.

बेहतरीन गेम प्ले

इसमें आपको बेहतरीन गेम प्ले दिया जाता है एवं इस गेम में ओपन वर्ल्ड में आपको एक करैक्टर दिया जाता है जिसकी मदद से आपको अपनी एक नयी दुनिया बनाने होती है और कुछ न कुछ नया निर्माण करना होता है एवं इसमें आप चाहे तो एक गाँव से लेकर शहर तक कुछ भी बना सकते है.

इस गेम को भूतवाला गेम भी कहा जाता है क्युकी जब भी इस गेम में रात होती तो कई सारे Zombies और Spiders आपके ऊपर हमला करने आयेगे आपको इसमें अपने करैक्टर को बचाना होता है इससे बचने के लिए आप अपना खुद का घर बनाकर उसमे छुप सकते है एवं जो लोग Creative Mind पाना चाहते है उनके लिए यह गेम सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है.

अपनी दुनिया खुद बनाना

अगर आप अपने इस गेम को खेलते है तो इसमें आप अपनी खुद की दुनिया बना सकते है इसमें आप एक गाँव से लेकर शहर तक कुछ भी बना सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इसमें किस प्रकार का गाँव या शहर बनाते है एवं इसमें आप जो कुछ भी करते है वो आपको एक रियल लाइफ की फिलिंग देता है इसमें कुछ भी बनाने के लिए आपको अलग अलग चीजे दुंढनी होती है और इन चीजो का इस्तमाल करके आपको अपनी एक नयी दुनिया बनानी होती है.

कई सारे Attractive Modes

आपको इस गेम में कई तरह के बेहतरीन Attractive Modes मिल जाते है जिसके कारण इस गेम को खेलने का मजा कई गुना तक बढ़ जाता है अगर आप इस गेम को खेलते है तो इसमें आपको बहुत से अलग अलग मोड्स मिल जायेगे उसमे से आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी मोड्स का चुनाव कर सकते है और उस मोड़ में आप Minecraft गेम को खेल सकते है.

  • सर्वाइवल मोड़ – यह सबसे पोपुलर मोड़ माना जाता है इसमें आपको अपनी जरुरत का सामान खुद ढूंढना पड़ता है एवं आपको खाने पीने की चीजे खुद से ढूंडनी होती है, इस मोड़ में आपको हेल्थ बार दिया जाता है इस हेल्थ बार  में आपको कब भोजन करना है कब नही करना है इन सब के बारे में बताया जाता है इसके साथ ही आपको इस मोड़ में होने वाले Zombies के हमलो से भी बचना होता है.
  • क्रिएटिव मोड़ – इस मोड़ में आपके पास कई सारे अलग अलग  प्रकार के Resources होते है जिसकी मदद से आप अपनी खुद की दुनिया बना सकते है एवं इसमें आपके ऊपर किसी भी प्रकार का अटैक आदि नही होता इसलिए इस मोड़ में आप बिना आउट हुए बेहद ही आसानी से खेल सकते है और अपनी खुद की दुनिया बना सकते है.
  • द सुपर हार्ड मोड़ – यह मोड़ काफी हद तक सर्वाइवल मोड़ की तरह ही होता है इसमें आपको केवल एक लाइफ दी जाती है उसमे आपको Survive करना होता है एवं अगर आप इसमें एक बार आउट हो जाते है तो इसके बाद आप पिछले वर्ल्ड में नही जा सकते.

बेहतरीन ग्राफिक्स

यह गेम अपने ग्राफिक्स के कारण भी काफी ज्यादा पोपुलर है इस गेम को 3D Cubes की मदद से बनाया गया है इसलिए इस गेम में आपको 3D ग्राफिक देखने के लिए मिल जाते है एवं ध्यान रखे की इसमें हर एक चीज आपको रियल तो देखनें के लिए नही मिलेगी लेकिन इसमें सभी चीजे आपको 3D Character  में देखने के लिए मिल जाती है.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको Minecraft Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखAPO Full Form in Hindi? एपीओ किसे कहते है और एपीओ कैसे बने
अगला लेखMobile Me Ads Band Kaise Kare? सिर्फ 1 क्लिक में सभी Ads बंद होगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें