नमस्कार मित्रो आज हम आपको Minecraft Download Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है हाल मे ज्यादातर लोग Minecraft गेम को खेलना पसंद करते है लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होती की हम अपने फोन में इस गेम को डाउनलोड कैसे कर सकते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है.
अगर आप अपने फोन में Minecraft डाउनलोड करना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिसकी मदद से आप इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको सही तरीका पता होना बेहद ही आवश्यक है इससे जुडी विस्तृत जानकरी के लिए Minecraft Download Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
Block Number Ko Unblock Kaise Kare? सबसे आसान तरीका
Minecraft Download Kaise Kare
Minecraft एक सर्वाइवल गेम है जिसे Mojang के द्वारा बनाया गया है जब इस गेम को लांच किया गया तब इसका नाम Cave Game रखा गया था लेकिन बादमे इसका नाम बदलकर Minecraft Order The Stone रखा गया लेकिन यह नाम काफी बड़ा था इसलिए इसे याद रखने में यूजर को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके कारण बादमे इसका नाम बदलकर Minecraft रखा गया.
गूगल से Minecraft डाउनलोड कैसे करें
गूगल की मदद से इस गेम को डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा हम आपको Minecraft का उपयोग करके इस गेम को डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है आप चाहे तो इसके लिए निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम डाउनलोड कर लेना है.
- इसके बाद आप इसमें Minecraft Download लिखकर सर्च कर ले.
- अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी आपको सबसे पहली वेबसाइट कर ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने Minecraft का पेज ओपन होगा उसमे आपको Minecraft से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी साथ ही आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद यह गेम आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा अब आपको गेम डाउनलोड होने तक इंतजार करना है.
- इसके बाद आपको अपने फोन के फाइल मेनेजर में जाना है और उसमे आपको डाउनलोड का फोल्डर दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको इस फोल्डर में Minecraft की डाउनलोड की गयी फाइल दिखाई देगी आपको उसके पर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है जब आप इसे इनस्टॉल कर देते है तो इसके बाद आप बाद आप बेहद ही आसानी से इस गेम को अपने फोन में खेल सकते है.
प्ले स्टोर से Minecraft डाउनलोड करें
इस गेम को डाउनलोड करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका यही है की आप गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड करे अगर आप प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें Minecraft लिखकर सर्च कर लेना है.
- अब आपके सामने सबसे पहला एप्लीकेशन Minecraft का दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमे इनस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके फोन में Minecraft डाउनलोड हो जाता है और जब यह पूरा डाउनलोड हो जाए तो इसके बाद आप इस गेम को अपने फोन में ओपन कर सकते है और बहुत ही आसानी से आप इस गेम को खेलना शुरू कर सकते है.
Minecraft के फीचर
Minecraft गेम में आपको कई प्रकार के अलग अगल फीचर मिल जाते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इस गेम को खेलना पसंद करते है यह गेम अपने फीचर के कारण ही इतना ज्यादा लोकप्रिय बनता जा रहा है ऐसे में हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से होते है.
बेहतरीन गेम प्ले
इसमें आपको बेहतरीन गेम प्ले दिया जाता है एवं इस गेम में ओपन वर्ल्ड में आपको एक करैक्टर दिया जाता है जिसकी मदद से आपको अपनी एक नयी दुनिया बनाने होती है और कुछ न कुछ नया निर्माण करना होता है एवं इसमें आप चाहे तो एक गाँव से लेकर शहर तक कुछ भी बना सकते है.
इस गेम को भूतवाला गेम भी कहा जाता है क्युकी जब भी इस गेम में रात होती तो कई सारे Zombies और Spiders आपके ऊपर हमला करने आयेगे आपको इसमें अपने करैक्टर को बचाना होता है इससे बचने के लिए आप अपना खुद का घर बनाकर उसमे छुप सकते है एवं जो लोग Creative Mind पाना चाहते है उनके लिए यह गेम सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है.
अपनी दुनिया खुद बनाना
अगर आप अपने इस गेम को खेलते है तो इसमें आप अपनी खुद की दुनिया बना सकते है इसमें आप एक गाँव से लेकर शहर तक कुछ भी बना सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इसमें किस प्रकार का गाँव या शहर बनाते है एवं इसमें आप जो कुछ भी करते है वो आपको एक रियल लाइफ की फिलिंग देता है इसमें कुछ भी बनाने के लिए आपको अलग अलग चीजे दुंढनी होती है और इन चीजो का इस्तमाल करके आपको अपनी एक नयी दुनिया बनानी होती है.
बहुत सारे अट्रेक्टिव मोड़
आपको इस गेम में कई तरह के बेहतरीन Attractive Modes मिल जाते है जिसके कारण इस गेम को खेलने का मजा कई गुना तक बढ़ जाता है अगर आप इस गेम को खेलते है तो इसमें आपको बहुत से अलग अलग मोड्स मिल जायेगे उसमे से आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी मोड्स का चुनाव कर सकते है और उस मोड़ में आप Minecraft गेम को खेल सकते है.
- सर्वाइवल मोड़ – यह सबसे पोपुलर मोड़ माना जाता है इसमें आपको अपनी जरुरत का सामान खुद ढूंढना पड़ता है एवं आपको खाने पीने की चीजे खुद से ढूंडनी होती है, इस मोड़ में आपको हेल्थ बार दिया जाता है इस हेल्थ बार में आपको कब भोजन करना है कब नही करना है इन सब के बारे में बताया जाता है इसके साथ ही आपको इस मोड़ में होने वाले Zombies के हमलो से भी बचना होता है.
- क्रिएटिव मोड़ – इस मोड़ में आपके पास कई सारे अलग अलग प्रकार के Resources होते है जिसकी मदद से आप अपनी खुद की दुनिया बना सकते है एवं इसमें आपके ऊपर किसी भी प्रकार का अटैक आदि नही होता इसलिए इस मोड़ में आप बिना आउट हुए बेहद ही आसानी से खेल सकते है और अपनी खुद की दुनिया बना सकते है.
- द सुपर हार्ड मोड़ – यह मोड़ काफी हद तक सर्वाइवल मोड़ की तरह ही होता है इसमें आपको केवल एक लाइफ दी जाती है उसमे आपको Survive करना होता है एवं अगर आप इसमें एक बार आउट हो जाते है तो इसके बाद आप पिछले वर्ल्ड में नही जा सकते.
बेहतरीन ग्राफिक्स
यह गेम अपने ग्राफिक्स के कारण भी काफी ज्यादा पोपुलर है इस गेम को 3D Cubes की मदद से बनाया गया है इसलिए इस गेम में आपको 3D ग्राफिक देखने के लिए मिल जाते है एवं ध्यान रखे की इसमें हर एक चीज आपको रियल तो देखनें के लिए नही मिलेगी लेकिन इसमें सभी चीजे आपको 3D Character में देखने के लिए मिल जाती है.
Computer Me GTA 5 Kaise Download Kare? सबसे आसान तरीका
इस आर्टिकल में हमने आपको Minecraft Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.