नमस्कार मित्रो आज हम आपको MI का सबसे सस्ता फोन कौनसा है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर एक व्यक्ति चाहता है की वो स्मार्टफोन का इस्तमाल करे लेकिन स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोग इसे खरीद नही पाते ऐसे में हम आपको कुछ सबसे सस्ते और सबसे बेहतरीन फोन के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते है.
अगर आपका बजट कम है और आप कम कीमत में बेहतरीन मोबाइल खरीदना चाहते है तो ऐसे में आप MI का फोन खरीद सकते है इनके फोन काफी सस्ते होते है और इसमें आपको फीचर भी काफी बेहतर दिए जाते है जिसके कारण अधिकांश लोग MI का फोन खरीदना पसंद करते है अगर आपको MI का फोन लेना है तो MI का सबसे सस्ता फोन कौनसा है यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसके बारे में जानने के लिए आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- RO Full Form in Hindi? ( RO Water स्वास्थ्य के लिए खतरनाक )
- BSC Full Form in Hindi? ( BSC Course कैसे करें )
- Mobile Ka Full Form क्या है? ( Mobile से जुडी रोचक जानकारी )
- EMI Full Form in Hindi? EMI के फायदे और नुकसान है
- VDO Full form क्या हैं व VDO Officer कैसे बनते है
MI का सबसे सस्ता फोन
MI का पूरा नाम मोबाइल इन्टरनेट होता है व यह अपने फीचर और अपनी कीमत को लेकर हमेशा ही मार्किट में ट्रेडिंग रहा है अगर आपको कम कीमत में बेहतरीन मोबाइल की तलाश है तो ऐसे में आप MI फोन का चुनाव कर सकते है जो की आपको बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाता है और इस फोन में आपको काफी बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल जाते है जो की दुसरे सस्ते फोन में शायद आपको देखने के लिए नही मिलेगे.
अगर आप Mi का सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा फीचर वाला फोन लेना चाहते हैं तो आप Redmi 5 ले सकते हैं इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने के लिए मिल जाता है इस फोन की हाल में कीमत 5999/- रूपए तक होती है और यह आपको सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर में देखने के लिए मिल जाता है उसमे से आप जिस कलर में फ़ोन लेना चाहते है उस कलर में फोन को खरीद सकते है.
इस फोन में आपको 2 जीबी तक की रेम मिल जाती है और 16 जीबी तक का स्टोरेज मिल जाता है जो की काफी ज्यादा बेहतर है और आपको पता होगा की सस्ते फोन में हैंगिंग और हीटिंग की समस्या सबसे ज्यादा होती है जबकि इस फोन में आपको इस तरह की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा अक्सर ज्यादातर लोग कम कीमत में इस फोन को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते है.
इस फोन की बैटरी व कैमरा, प्रोसेस आदि भी बहुत अच्छे होते हैं व इतनी कम कीमत मे इतने ज्यादा फीचर देने वाली ये एक मात्र कंपनी हैं जो अपने कस्टमर को कम कीमत में एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध करवाती है आप चाहे तो सस्ते फोन के लिए MI कंपनी चुनाव कर सकते है.
Redmi 5 के फीचर
इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल जाते है व सामान्यत आपको वो सभी फीचर इसमें मिल जायेगे जो की महंगे स्मार्टफोन में होते है ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है इस फोन में आपको निम्न प्रकार से फीचर देखने के लिये मिल जाते है.
Modal Name | Redmi 5 |
Price | 6,999/- रूपए |
Storage | 2 – 4 GB RAM + 16 GB Storage |
Camera | 12MP |
Display | 6.43 Inch HD + Display |
Resolution | 720×1440 pixels |
Network | GSM / CDMA / HSPA / LTE |
Battery | 3300 mAh |
इस प्रकार के यह फोन कई बेहतरीन फीचर के साथ मिलता है अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है कम कीमत में मिलने वाला यह फोन सच में बेहद ही लाजवाब है जिसे काफी लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है.
MI 9A मोबाइल
अगर हम MI के दुसरे सबसे बेहतरीन फोन के बारे में बात करे तो MI 9A सबसे बेहतरीन फोन है यह फोन भी आपको काफी कम कीमत में मिल जाता है अक्सर ज्यादातर लोग इस फोन को खरीदना पसंद करते है क्युकी इसमें आपको फीचर बेहद ही अच्छे दिए जाते है और यह काफी ज्यादा स्मूथ फोन भी होता है इसलिए लोगो को यह फोन खरीदने में काफी ज्यादा रूचि होती है.
अगर आपका बजट कम है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है यह आपको मात्र 6,999/- रुपये में मिल जाता है व इस फोन में आपको 2 जीबी की रेम और 32 जीबी का स्टेरेज भी मिल जाता है जो की काफी बेहतरीन है इस फ़ोन में आपको हैंगिंग और हीटिंग जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता.
MI 9A के फीचर
इस फोन में भी आपको कई बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल जायेगे उसमे से हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे है ताकि आपको Redmi 9A फोन से जुडी कुछ बेहद ही खास जानकारी पता चल सके इसके लिए आप निम्न जानकारी को देख सकते है और इसके फीचर को चेक कर सकते है.
Modal Name | Redmi 9A Sport |
Price | 6,999/- रूपए |
Storage | 2 GB RAM / 32 GB ROM |
Processor | MediaTek Hello G25 |
Display | 6.43 Inch HD + Display |
Resolution | 720 × 1600 |
Camera | 13MP Rear Camera, 5MP Front Camera |
Battery | 5000 mAh |
Operating System | Android 10 |
Weight | 194 ग्राम |
Redmi 9i मोबाइल
अगर आपको फोन में गेमिंग करनी है और आपको कम कीमत में एक गेमिंग मोबाइल चाहिए तो ऐसे में आप Redmi 9i का चुनाव कर सकते है इस फोन में आप पबजी जैसे गेम बेहद ही आसानी से देख सकते है इसके साथ ही इस फोन में आप अन्य किसी प्रकार का गेम भी खेल सकते है इसमें आपको हैगिंग और हिटिंग जैसी समस्या का सामना भी नही करना पड़ता एवं अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते है.
Redmi 9i फोन में आपको 4 जीबी की रैम दी जाती है और इसमें आपको 64 जीबी का स्टोरेज भी दिया जाता है जो की इस मोडल को काफी ज्यादा ख़ास बनाते हिया एवं आप चाहे तो इस फोन को अलग अलग कलर में खरीद सकते है इस मोडल में आपको कई तरह के अलग अलग कलर देखने के लिए मिल जाते है व इसमें आपको 16.58 सेमी तक की स्क्रीन देखने के लिए मिल जाती है इसके साथ ही इस फोन में आपको 5000mah तक की बैटरी भी दी जाती है.
इस फोन में बैटरी बैकअप इतना ज्यादा अच्छा है की आप इस फोन को एक बार पूरा चार्ज कर लेते है तो इसमें आप 11 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते है व आप इसमें 25 घंटे तक लगातार विडियो देख सकते है इसके साथ ही आप कालिंग करते है तो इसमें 31 घंटे तक आप लगातार कालिंग पर बात कर सकते है वही आप फ़ोन को फुल चार्ज कर लेते है तो इसके बाद आप इसमें 162 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते है.
MI का फोन कैसे ख़रीदे
अगर आपको MI का फोन खरीदना है तो आप कई प्रकार से इस फोन को खरीद सकते है अगर आप चाहे तो ऑनलाइन इस फोन को खरीद सकते है और आप चाहे तो ऑफलाइन भी इस फोन को खरीद सकते है हालांकि ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन खरीददारी करना आपके लिए थोडा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने पर कई बार डिस्काउंट का लाभ दिया जाता है जिससे की आप कम कीमत में अपने लिए फोन खरीद पायेगे.
अगर आपको ऑनलाइन फोन खरीदना है तो इसके लिए आप Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है इसकी मदद से आप घर बैठे MI का फोन खरीद सकते है यहाँ पर आपको हर तरह के मोबाइल खरीदने के लिए मिल जाते है जिन्हें आप बेहद ही आसानी से खरीद सकते है व कई बार इसमें आपको डिस्काउंट आदि का ऑफर भी दिया जाता है आप चाहे तो इसका लाभ भी उठा सकते है और कम कीमत में अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकते है.
इसके अलावा MI की खुद की एक वेबसाइट भी है आप चाहे तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MI का कोई भी फोन या प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते है एवं अगर आप ऑफलाइन अपनी पसंद का फोन खरीदना चाहते है तो आप मार्किट भी अपनी पसंद का कोई भी फोन ऑफलाइन खरीद सकते है ऑफलाइन आपको हर प्रकार का मोबाइल मार्किट में मिल जायेगा.
- अपने फोन में Free में WhatsApp Download कैसे करें
- Slow Motion Videos कैसे बनाये अपने एंड्राइड फोन से
- अपने फोन में Screen Video कैसे बनाये आसान तरीके से
- IPL Free Me Kaise Dekhe : अपने फोन में फ्री IPL कैसे देखते है
- UPI ID Kaise Banaye? अपने फोन में UPI ID कैसे बनाते है
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको MI का सबसे सस्ता फोन कौनसा है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.