नमस्कार मित्रो आज हम आपको MCWG Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने MCWG के बारे में पढ़ा या सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नही होती की इसका अर्थ क्या होता है और इस शब्द का इस्तमाल कहा किया जाता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
हाल में हर के व्यक्ति को MCWG के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी अक्सर हर व्यक्ति को अपने जीवन में इससे जुडी जानकारी की आवशकता पडती है ऐसे में अगर आपको MCWG का अर्थ पता नही है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो MCWG Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
DGP Full Form in Hindi : DGP कैसे बने: आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन
MCWG Full Form in Hindi
यह ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरी होती है जिसमे वाणिज्यिक वाहनों को शामिल किया गया है जैसे की कोई ऐसा वाहन जिसका वजन 750 किलोग्राम से कम होता है उसे MCWG की श्रेणी में शामिल किया जाता है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
MCWG Full Form – Motor cycle with gear
ध्यान रखे की MCWG में कई तरह के अलग अलग वाहन हो सकते है जिसमे ऑटो रिक्शा, छोटे टेम्पो, कार, छोटे ट्रक आदि शामिल है एवं जिन वाहनों का वजन 750 किलोग्राम या इससे कम होता है उन्हें इसमें शामिल किया जाता है एवं MCWG लाइसेंस का अर्थ है की आप मोटरसाइकिल के साथ छोटे वाहन भी चल सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है
MCWG को बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको यह पता होना आवश्यक है की आखिर ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है और कौनसा लाइसेंस किस प्रकार से काम में आता है तो हम आपको सभी तरह के लाइसेंस के बारे में बता रहे रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
LMV-NT लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम लाइट मोटर व्हीकल नॉन ट्रांसपोर्ट होता है यह लाइसेंस हल्के और छोटे वाहनों के लिए जारी किया जाता है इस लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद आप कार, बोलेरो जैसे वाहन चला सकते है लेकिन ध्यान रखे की यह लाइसेंस आप कमर्शियल कार्य के लिए उपयोग में नही ले सकते इस लाइसेंस को आप टेक्सी या कैब चलाने के लिए इस्तमाल नही कर सकते है.
LMV-TR लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम लाइट मोटर व्हीकल ट्रांसपोर्ट होता है एवं यह लाइसेंस छोटे वाहनों के लिए जारी किया जाता है इस लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद आप किसी भी छोटे कमर्शियल वाहन जैसे टेक्सी कैब आदि को चलाने योग्य माने जाते है एवं ज्यादातर लोग वाहन चलाने के लिए इसी लाइसेंस का उपयोग करते है.
LMV लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम लाइट मोटर व्हीकल होता है एवं यह लाइसेंस पर्सनल और कमर्शियल दोनों वाहनों के लिए उपयोगी होता है इस लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद आप किसी भी छोटे वाहन को चला सकते है एवं यह लाइसेंस मिलने के बाद आप स्कूटर या बाइक भी चला सकते है.
HPMV लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम हैवी पैसेंजर मोटर व्हीकल होता है एव इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तक होनी आवश्यक है एवं इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपका न्यूनतम आंठवी उतीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप इस लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.
HTV लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल होता है यह लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप बड़े वाहन जैसे ट्रक आदि चला सकते है इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तक होनी जरूरी है और आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से आंठवी उतीर्ण होना जरूरी है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
HMV लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम हैवी मोटर व्हीकल होता है एवं यह एक एडवांस लेवल का लाइसेंस होता है यह लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप बड़े टेम्पो, बस, ट्रक आदि चलाने योग्य माने जाते है इस लाइसेंस के द्वारा आप पर्सनल और कमर्शियल दोनों प्रकार के वाहन चला सकते है.
HGV लाइसेंस क्या है
इसका पूरा नाम हैवी गुड्स लाइसेंस होता है इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी आवशक है यह लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप बस या ट्रेलर जैसे बड़े वाहन चला सकते है.
SOS Full Form in Hindi: SOS किसे कहते है और इसके संकेत क्या है
लाइसेंस में MCWG का क्या मतलब है?
जब आप लाइसेंस बनाते है तो उसमे MCWG का अर्थ यह है की आप गियर वाली मोटर साइकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बना रहे है.
LMV के अंतर्गत कौन से वाहन आते हैं?
LMV के अंतर्गत छोटे वाहन आते है जिसमे कार, टेक्सी, टेम्पो आदि शामिल है एवं ध्यान रखे की इसमें आप कमर्शियल वाहनों को नही चला पायेगे.
क्या एमसीडब्ल्यूजी कार चला सकती है?
एमसीडब्ल्यूजी लाइसेंस में आपको गियर वाले 750 किलोग्राम तक या इससे कम वजन वाले वाहन चलाने की अनुमति होती है एवं अगर कोई वाहन बिना गियर वाला है तो उसे आप एमसीडब्ल्यूजी लाइसेंस के अंतर्गत नही चला सकते.
ड्राइविंग लाइसेंस के क्या क्या फायदे हैं?
ड्राइविंग लाइसेंस के कई अलग अलग फायदे होते है यह एक सरकार के द्वारा मान्यताप्राप्त दस्तावेज है जिसे प्राप्त करने के बाद आपको वाहन चलाने की अनुमति मिल जाती है और आप कई प्रकार के जुर्माने से खुद का बचाव कर पायेगे.
BTC Full Form in Hindi: BTC किसे कहते है एवं BTC कैसे करें?
इस आर्टिकल में हमने आपको MCWG Full Form in Hindi क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगीं लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.