नमस्कार मित्रो आज हम आपको MCH Full Form के बारे में बताने वाले है इसके साथ ही हम आपको MCH क्या होता है और MCH किसे कहते है इसके बारे में भी बताने वाले है अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होती की MCH का पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

MCH Full Form

हाल में हर एक व्यक्ति को MCH के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है एवं जीवन में कई बार आपको MCH से जुडी जानकारी की आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना आवश्यक है अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो MCH Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

MCH Full Form

आपको पता होना चाहिए की MCH के कई अलग अलग फुल फॉर्म होते है एवं हर एक व्यक्ति इस शब्द का अलग अलग प्रकार से इस्तमाल करता है एवं MCH के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

MCH Ka Full Form: Master of Chirurgia

MCH की हिंदी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया कहा जाता है एवं यह एक प्रकार की मेडिकल डिग्री होती है जो की एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है एवं खून टेस्ट में इस शब्द का पूरा नाम Mean Corpuscular Hemoglobin होता है जिसे मीन कॉर्पस्कुलर हीमोग्लोबिन कहा जाता है एवं इस टेस्ट का इस्तमाल लाल रक्त कोशिकाओ में हीमोग्लोबिन की मात्रा को जांचने के लिए किया जाता है.

MCH क्या होता है

कैसा की आप जानते है की इसका पूरा नाम मास्टर ऑफ चिरुर्गिया होता है एवं यह मेडिकल पोस्ट में ग्रेजुएशन डिग्री होती है इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की होती है एवं जब कोई व्यक्ति इस कोर्स को पूरा कर लेता है तो इसके बाद उस व्यक्ति को न्यूरोसर्जरी, कार्डियो-थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ईएनटी और यूरोलॉजी आदि में सर्जरी करने का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है.

अगर कोई भी व्यक्ति मेडिकल के क्षेत्र में एक प्रोफेशनल सर्जन बनना चाहता है तो वो व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है एवं इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अन्य कई प्रकार की रिसर्च कर सकते है इसके साथ ही यह करने के बाद आप कई अलग अलग प्रकार की सर्जरी करने योग्य माने जाते है इसलिए यह कोर्स मेडिकल के क्षेत्र का बेहद ही महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है.

MCH करने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर कोई भी अभ्यर्थी MCH में प्रवेश लेना चाहता है तो इसके लिए उस व्यक्ति को सबसे पहले तो MBBS, MD या MS का कोर्स करना होता है जब आप इसके कोर्स को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप MCH कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है एवं इसमें प्रवेश ले सकते है.

MCH में प्रवेश कैसे ले

अगर आप इसमें प्रवेश लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसके लिए आप NEET-SS या NEET SUPER SPECIALIST का एग्जाम दे सकते है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको प्राप्त अंको के आधार पर अलग अलग कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है वहां से आप इसके कोर्स को पूरा कर सकते है.

जैसा की हमने आपको बताया की MCH की डिग्री 5 वर्ष एवं 3 वर्ष की होती है अगर आप MS या MD करने के बाद इसके लिए आवेदन करते है तो आपको 3 वर्ष का MCH कोर्स करवाया जाता है वही अगर आप MBBS करने के बाद MCH के लिए आवेदन करते है तो उसमे आपको 5 वर्ष का कोर्स करना होता है.

MCH कोर्स की फीस

अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर वहां से MCH का कोर्स करना चाहते है तो प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस काफी ज्यादा होती है प्राइवेट कॉलेज में आपको इस कोर्स के लिए 80 हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक की फीस देनी पड़ सकती है वही अगर आपको किसी सरकारी कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है तो सारकारी कॉलेज में आप इस कोर्स को बहुत ही कम फीस में कर सकते है.

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसके एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से आपको सकरारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है जहां से आप MCH का कोर्स कर सकते है एवं सरकारी कॉलेज में आपको इस कोर्स के लिए 20 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए तक की फीस देनी पड़ सकती है एवं सभी कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग अलग होती है.

MCH कोर्स करने के फायदे

अगर आप MCH में प्रवेश लेते है एवं आप MCH की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो इसके आपको कई अलग अलग फायदे होते है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है हम आपको इसके कुछ मुख्य फायदे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • MCH डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको एक वरिष्ठ सर्जन की उपाधि प्राप्त हो जाती है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप न्यूरोसर्जरी, कार्डियो-थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ईएनटी और यूरोलॉजी आदि सभी प्रकार की सर्जरी करने योग्य बन जाते है.
  • MCH की डिग्री प्राप्त होने के बाद अगर आप चाहे तो सर्जरी के क्षेत्र में अनुसन्धान या रिसर्च आदि भी कर सकते है.
  • अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आप MCH कर सकते है इसमें आपको डॉक्टर की तुलना में काफी ज्यादा वेतन दिया जाता है.
  • MCH डिग्री प्राप्त होने के बाद आप किसी अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के रूप में अपनी सेवायें दे सकते है.
  • अगर आपने MCH की डिग्री प्राप्त की है तो इसके बाद आप चाहे तो खुद का सर्जरी का अस्पताल भी खोल सकते है.
  • MCH की डिग्री आपको सर्जरी में पूरी तरह से एक्सपर्ट बन सकती है एवं इस डिग्री को करने के बाद आप साधारण और जटिल सर्जरी आसानी से कर सकते है.

इस प्रकार से MCH कोर्स को करने के कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए अक्सर ज्यादातर लोग MBBS आदि कोर्स करने के बाद इस कोर्स का चुनाव करते है ताकि वो अपना एक बेहतरीन कैरियर बना सके.

MCH के सब्जेक्ट

MCH में आपको कई प्रकार के अलग अलग सब्जेक्ट देखने के लिए मिल जाते है ऐसे में आपको इसके सब्जेक्ट की जानकारी होनी आवश्यक है हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • Cardio vascular
  • Thoracic Surgery
  • Cardiology
  • Cardiothoracic Vascular Surgery
  • Endocrine Surgery
  • Gastroenterology
  • Endocrinology
  • Gynaecological Oncology
  • Hepato Pancreato Biliary Surgery
  • Neonatology
  • Nephrology
  • Neurology
  • Neurology in Children
  • Neuroradiology
  • Neurosurgery
  • Oncology in Medicine
  • Orthopaedics
  • Paediatric Cardiothoracic Vascular
  • Plastic Surgery
  • Urology/Genito-Urinary Surgery
  • Vascular Surgery

यह सभी प्रकार के सब्जेक्ट आपको MCH देखने के लिए मिल जाते है इसमें से आप MCH में अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है और इसमें आप MCH का कोर्स पूरा कर सकते है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको MCH Full Form क्या होता है एवं MCH किसे कहते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखकिसी भी बैंक के चेक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें: चेक से मात्र 2 मिनिट में पैसे भेजने का तरीका
अगला लेख1 दिन में अमीर कैसे बनें: बिना कोई काम किये? सबसे आसान तरीका

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें