आप सभी ने MBBS का नाम तो कई बार सुना ही होगा पर कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की MBBS Full Form क्या होता हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत उपयोगी हो सकती हैं क्युकी इसमें इसमें हम आपको एमबीबीएस से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है.
अक्सर सभी लोगो का सपना होता हैं की वो अपने भविष्य में कोई न कोई बड़ा मुकाम हासिल करे व हर व्यक्ति के अलग अलग सपने होते हैं बहुत से लोगो का सपना होता हैं की वो डॉक्टर बन कर देश की सेवा करे तो इसके लिए MBBS करना बहुत जरुरी होता हैं व आपको MBBS Full Form क्या होता हैं इसके बारे में जानकारी होनी भी बहुत ही आवश्यक हैं.
- LLB Full Form in Hindi : एलएलबी का पूरा नाम क्या है
- OTT Full Form in Hindi : OTT क्या है व इसका अर्थ क्या होता है
- CAG Full Form In Hindi : CAG क्या होता है पूरी जानकारी
- CV Full Form in Hindi : CV किसे कहते हैं व कैसे बनाये
- ED Full Form in Hindi : ED क्या है और इसके कार्य क्या है
MBBS Full Form in Hindi
MBBS के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम क्या हैं उसके बारे में बता देते हैं ताकि आपको इसका पूरा नाम पता चल सके.
MBBS Full Form – Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery होता है.
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप ये कोर्स कर सकते हैं जैसा की आप जानते ही हैं की डॉक्टर एक सम्मानजनक नौकरी होती हैं व इसमे आपको वेतन भी अन्य नौकरी की तुलना मे बहुत अच्छा दिया जाता हैं ऐसे मे हर कोई चाहता हैं की वो एक् डॉक्टर बन के लोगो की सेवा करें.
तो आपको इसके लिए MBBS course करना होता हैं इस कोर्स को करने मे आपको लगभग 5 वर्ष का समय लगता हैं व इस कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं व अगर आप चाहो तो आप कहीं पर एक क्लिनिक खोल कर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है.
अगर आप MBBS प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसका खर्च लगभग 10-15 लाख रुपये के करीब होता हैं वही अगर आप ये कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करेगे तो इसकी फीस लगभग 50 हजार से 2 लाख रुपये के करीब होती है.
MBBS कैसे करें
अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Physics, Chemistry, Biology आदि मे 12th उतीर्ण करनी होगी व आपके 12th मे कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य हैं बादमे आप को इसके लिए एक एट्रेस परीक्षा देनी होती हैं जिसे NEET कहा जाता है.
इस परीक्षा को उतीर्ण करने के बाद आप MBBS के लिए आवेदन कर सकते हैं MBBS की कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए आपको ये परीक्षा उतीर्ण करनी बहुत जरुरी हैं पर कई कॉलेज बिना एट्रेस परीक्षा के भी MBBS में प्रवेश देती हैं पर उसकी fee बहुत ज्यादा होती हैं.
MBBS से जुडी रोचक बाते
हम आपको MBBS से जुडी कुछ बहुत ही ख़ास जानकारी बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है व MBBS से जुडी कुछ रोचक जानकारी निम्न प्रकार से है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं.
- इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे DR. शब्द जोडा जाता हैं.
- MBBS करने के लिए आपकी उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी अनिवार्य हैं.
- MBBS करने के लिए आपको NEET की परीक्षा उतीर्ण करनी अनिवार्य है.
- डॉक्टर बनने के बाद आपको मासिक 50,000 से 2,50,000 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता हैं.
- इस कोर्स को करने में 5 वर्ष का समय लगता हैं.
- MBBS करने के बाद अगर आप मास्टर डिग्री पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MD या MS का कोर्स करना अनिवार्य है.
- MBBS करने के बाद आप सर्जरी नही कर सकते सर्जरी के लिए आपको मास्टर कोर्स करना होता है.
MBBS बनने के फायदे
अगर आप MBBS करते हैं तो इसके बहुत से फायदे होते हैं व इस कोर्स को करने से पहले इसके फायदे के बारे में आपको पता होना भी बहुत ही जरुरी हैं अगर आप ये कोर्स करते हैं तो आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की नौकरी मिल सकती हैं अगर आप चाहो तो इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप खुल का अस्पताल भी शुरू कर सकते है.
आज के समय में हर जगह पर डॉक्टर की बहुत ज्यादा डिमांड होती हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इसमें आपके अच्छे भविष्य की कितनी ज्यादा संभावना होती हैं इस डिग्री के मिलने के बाद आपको जल्दी ही कोई न कोई अस्पताल में बहुत ही अच्छे वेतन के साथ डॉक्टर की नौकरी मिल जाती है.
MBBS Course कितने वर्षो का होता है
अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो यह कितने वर्षो का होता हैं इसके बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं इसमें कुल 9 सेमेस्टर होते हैं व प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता हैं इसके साथ ही इसमें आपको एक वर्ष की इंटरशिप भी करनी होती हैं कुल मिलाकर इस कोर्स को करने में आपको 5 वर्ष से 6 वर्ष तक लग सकते हैं.
MBBS Qualification
MBBS करने के लिए कुछ जरुरी qualification भी रखी गयी हैं एमबीबीएस करने के लिए आपको इन योग्यता को पूरा करना बहुत ही जरुरी हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वी में Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट लेना जरुरी हैं इसके साथ ही आपके बाहरवीं में 50% या इससे अधिक अंक होने अनिवार्य है.
बाहरवीं होने के बाद आपको सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए NEET Exam को Clear करना जरुरी होता हैं इसको पास करने के बाद ही आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए admission ले सकते हैं एमबीबीएस करने के लिए आपकी उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी जरूरी है तभी आप इसमें प्रवेश ले सकते है.
MBBS Course Fees
अगर आप MBBS करते हैं तो इसकी फीस भी सभी विश्वविधालय में अलग अलग हो सकती हो कई विश्वविशालय में इसकी फीस लाखो में भी होती हैं हम कुछ विध्वविधालय के फीस के बारे में बता रहे है.
- AIIMS में एमबीबीएस की फीस एक हजार रूपए तक होती है.
- दिल्ली में इस कोर्स के लिए 2019 के अनुसार 4 हजार से 7 हजार रूपए तक की फीस होती है.
- यूपी या आईपी विश्वविधालय में 20 हजार रूपए से 30 हजार रूपए की फीस ली जाती है.
- निजी कॉलेज या विश्वविधालय में इस कोर्स की फीस 5 लाख रूपए से 6 लाख रूपए तक हो सकती है.
- कई सारे विश्वविधालय ऐसे भी हैं जिसमे इस कोर्स की फीस 15 लाख रूपए से 20 लाख रूपए तक भी हो सकती है.
इसकी फ़ीस सभी विश्वविधालय के नियमानुसार अलग अलग हो सकती हैं इसकी फीस की जानकारी आपको उस विश्वविद्यायल से ही प्राप्त होती हैं आप सम्बंधित विश्विश्विधालय से वहा की फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
AIIMS MBBS Exam Pattern
MBBS करने के लिए आपको पहले AIIMS की परीक्षा देनी होती हैं यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा होती हैं इसमें बहुविकल्पीय 200 प्रश्न दिए जाते हैं इस परीक्षा की अवधि अनुमानित 3 घंटे 30 मिनट तक की होती है.
कोर्स | अंक |
भौतिक विज्ञान | 60 अंक |
रसायन विज्ञान | 60 अंक |
जीव विज्ञान (biology) | 60 अंक |
जीव विज्ञान (General Knowledge) | 20 अंक |
AIIMS की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में MBBS के लिए प्रवेश मिल जाता हैं और उसके बाद आप इसकी तयारी कर सकते हैं और MBBS course पूरा करने के बाद आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है.
Best Medical Colleges in India
हम आपको सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज के बारे में बता रहे है जो की भारत की सबसे पॉपुलर कॉलेज है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए की सबसे अच्छी कॉलेज कौनसी है.
👉 Aligarh Muslim University
👉 All India Institute of Medical Sciences New Delhi
👉 Amrita Institute of Medical Sciences & Research Kochi
👉 Banaras Hindu University Varanasi
👉 Christian Medical College Vellore
👉 Institute of Liver and Biliary Sciences New Delhi
👉 Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research Puducherry
👉 Kasturba Medical College Manipal
👉 King George Medical University Lucknow
👉 Madras Medical College Chennai
👉 National Institute of Mental Health & Neuro Sciences Bangalore
👉 Post Graduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
👉 Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences Lucknow
👉 Sri Ramachandra Institute of Higher Education And Research Chennai
👉 St. John’s Medical College Bengaluru
इन सभी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उसके बाद ही आपको इन कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है व इन कॉलेज से जुडी विस्तृत जानकारी आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
MBBS करने के बाद वेतन
आप MBBS करते है तो इसके बाद आप एक डॉक्टर बन जाते है ऐसे में आप सभी को पता है की डॉक्टर का वेतन हर जगह पर काफी अच्छा होता है अगर आप सरकारी डॉक्टर बन जाते है तो आपको 60 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक का वेतन दिया जाता है पर अगर आप एक सर्जन बन जाते है तो इसके बाद आपका वेतन बढ़ जाता है व एक सर्जन को 1.5 लाख से लेकर 5 लाख रूपए तक का भी वेतन दिया जा सकता है.
इसके साथ ही आप डॉक्टर बन जाते है तो इसके बाद आप खुद का कोई क्लिनिक या अस्पताल भी खोल सकते है व इसके बाद आप करोडो रूपए तक की कमाई काफी आसानी से कर सकते है इस तरह से आप डॉक्टर बनकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है.
MBBS की तयारी कैसे करें
आपको MBBS करना है या डॉक्टर बनना है तो इसके लिए आपको तयारी भी बेहतर तरीके से करनी होगी इसकी तयारी कैसे करते है इसके हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे है जिन्हें आप अपना सकते है और बेहतर तरीके से डॉक्टर बनने की तयारी कर सकते है.
इंग्लिश में अपनी पकड़ बनाये – आपको डॉक्टर बनना है तो इसके लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी सबसे जरुरी होती है क्युकी इस क्षेत्र में अधिकाश अग्रेजी भाषा का ही इस्तमाल होता है ऐसे में आपको अंग्रेजी लिखना, पढना और बोलना आना चाहिए तभी आप एक डॉक्टर बन सकते है अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो आप कोई क्लास आदि ज्वाइन करके भी अंग्रेजी सीख सकते है.
टाइम टेबल बनाकर पढ़े – आपको हमेशा टाइम टेबल के हिसाब से ही पढना चाहिए इससे आप कम समय में बेहतर तरीके से पढाई कर सकते है अक्सर ज्यादातर लोग पढाई करने के लिए टाइम टेबल का ही इस्तमाल करते है इससे पढाई करना काफी आसान हो जाता है इसलिए आप अपना एक परफेक्ट टाइम टेबल जरुर बना ले.
पढाई पर ध्यान दे – MBBS करने के लिए आपका पूरा फोकस आपकी पढाई के ऊपर ही होना चाहिए क्युकी जब तक आप पढाई पर फोकस नहीं करेगे तब तक आप डॉक्टर नहीं बन सकते इसलिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी और दिन रात पढ़ाई करनी होगी तभी आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है.
नियमित पढाई करे – आप पढाई करते है तो आपको एक बात ध्यान रखनी है की आप नियमित रूप से पढाई करने का प्रयत्न करे एवं आप पढाई के बिच में कभी भी ज्यादा गैप न रखे नही तो आपकी पूरी मेहनत बर्बाद भी हो सकती है इसलिए जो विधार्थी MBBS की तयारी कर रहे है उन्हें रेगुलर पढ़ाई करनी आवश्यक है.
सही वातावरण में पढाई करें – आप पढाई करते है तो यह बहुत ही जरुरी है की आप किस वातावरण में पढाई कर रहे है क्युकी जब तक आप सही वातारण में पढाई नहीं करोगे तब तक आपके पढने का कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आपको एक ऐसे वातावरण में पढना चाहिए जो स्वच्छ और शांत हो एवं जहां पर पढाई का माहौल हो,
लाइब्रेरी ज्वाइन करें – आपको अच्छे से पढाई करनी है तो इसके लिए लाइब्रेरी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है अगर आप लाइब्रेरी ज्वाइन कर लेते है तो इसके बाद आपके लिए पढना काफी आसान हो जाता है व लाइब्रेरी में आपको पढने के लिए एक शांत और बेहतरीन माहौल मिल जाता है जिससे आप अच्छे से पढाई कर पायेगे.
हर सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ बनाये – आपको डॉक्टर बनना है तो आपके जितने भी सब्जेक्ट है उसमे से हर सब्जेक्ट में आपको अच्छे से पकड़ बनाकर रखनी होगी अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में कमजोर है तो वो आपकी असफलता का कारण बन सकती है ऐसे में आपको हर सब्जेक्ट में अपनी अच्छी पकड बनानी चाहिए और आपको कोई सब्जेक्ट ज्यादा कठिन लग रहा है तो आप उसकी अलग से क्लास ले सकते है.
ऑनलाइन तयारी करें – हाल में ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन काफी अधिक चल रहा है ऐसे में आपको अच्छे से पढाई करनी है तो आप ऑनलाइन पढाई कर सकते है इसके लिए आप चाहे तो कोई क्लास ले सकते है या आप YouTube पर फ्री में भी पढाई कर सकते है यहाँ आपको कई बेहतरीन टीचर के द्वारा पढ़ने के लिए मिल जाता है इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन पढाई करना पसंद करते है.
पुराने प्रश्न पत्र देखे – आपको किसी भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने है तो इसके लिए आपको उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र देखने बेहद ही जरुरी है इससे आपको काफी कुछ सिखने के लिए मिल जाता है अगर आप MBBS की परीक्षा दे रहे है तो इससे जुड़े पुराने प्रश्न पत्र आप खरीदकर पढ़ सकते है यह प्रश्न पत्र आपको ऑनलाइन या किसी book स्टोर आदि पर मिल सकते है.
- Google Full Form in Hindi : गूगल क्या है और कैसे काम करता है
- CAA Full Form in Hindi : CAA क्या है व इससे जुडी पूरी जानकारी
- SDM Full Form in Hindi : SDM क्या है और कैसे बनते है
- BLO Full Form In Hindi : बीएलओ क्या है और कैसे बनते है
- CABG Full Form in Hindi : CABG क्या है व इसके फायदे क्या है
इस आर्टिकल में हमने आपको MBBS Full Form क्या है व MBBS कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी हैं हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.