नमस्कार मित्रो आज हम आपको मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने मारुती सुजुकी के वाहन आदि देखे होगे लेकिन ज्यादातर लोगो को इस कंपनी के बारे में जानकारी नही होती ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है.
हाल में हर व्यक्ति को मारुती सुजुकी के बारे में पता पता होना चाहिए क्युकी यह भारत की बेहद ही लोकप्रिय और पॉपुलर कंपनी है ऐसे में अगर आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी होगी तो यह आपके लिए कई प्रकार से फायदेमंद सबित हो सकती है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
बजाज फाइनेंस किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
Maruti Suzuki किस देश की कंपनी है
Maruti Suzuki एक भारतीय कंपनी है एवं इस कंपनी का पूरा नाम मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड है पहले इस कंपनी को मारुति उद्योग लिमिटेड नाम से जाना जाता था यह भारत की बहुत बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 24 फरवरी 1981 में की गयी थी हाल में यह कंपनी भारत के साथ साथ अन्य कई अलग अलग देशो में अपना व्यापार करती है.
इस कंपनी का मुख्यालय भारत के नयी दिल्ली में स्थित है एवं यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी की सूचि में आती है इस कंपनी के वाहन आपको लगभग हर एक शहर में आसानी से देखने के लिए मिल जायेगे इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी पॉपुलर कंपनी है.
Maruti Suzuki का मालिक कौन है
इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार के द्वारा की गयी थी शुरआत में भारत सरकार की इस कंपनी पर 18.28% हिस्सेदारी थी और शेष बची हिस्सेदारी जापान सुजुकी के स्वामित्व में थी लेकिन बादमे मई 2008 को भारत सरकार ने अपनी सारी हिस्सेदारी भारतीय वित्तीय संस्थानों को बेच दी थी जिसके कारण हाल में इस कंपनी पर भारत सरकार की किसी भी प्रकार से कोई हिस्सेदारी नहीं है
वर्त्तमान समय में यह कंपनी ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक वाहन, वाहन के पुर्जे़, ढोने वाले ट्रकों, एसयूवी आदि से संबधित प्रोडक्ट बनाती है और इससे संबधित व्यापार करती है एवं कंपनी के द्वारा जारी किये गये 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी में 40,000 कर्मचारी कार्य करते थे
इस कंपनी का कुल राजस्व 78,994 करोड़ रूपए है और परिचालन आय 7,118 करोड़ रूपए है इसके साथ ही इस कंपनी का 2020 में शुद्ध लाभ 5,559 करोड़ रूपए का था एवं 2020 के आंकड़ो के अनुसार उस वकत इस कंपनी की कुल संपत्ति 63,627 करोड़ रूपए थी.
मारुती और सुजुकी के सम्बन्ध
इन दोनों कंपनी के सम्बन्ध काफी पुराने है सन् 1982 को मारुती उद्योग लिमिटेड व जापान की कंपनी सुजुकी के बिच में लाइसेंस और संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) को लेकर हस्ताक्षर हुए थे उस समय के भारत के बादबाजारों में भी मारुती लिमिटेड कंपनी को शुरुआत के दो वर्षो में ही 40,000 पूर्ण रूप से निर्मित सुजुकी आयात करने का अधिकार प्राप्त हो गया था
इसके बाद कंपनी ने पश्चिमी बाजारों में भी अपना व्यापार शुरू कर दिया था और 500 कारो को हंगरी में भेजा गया सन् 1989 में कंपनी ने मारुति 1000 को पेश किया यह 970 cc, थ्री-बॉक्स भारत की पहली समकालीन सेडान थी इसके बाद 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद सुजुकी ने मारुती में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत तक बढ़ा ली.
मारुती सुजुकी के प्रोडक्ट की कीमत
अक्सर आपने देखा होगा की इस कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत हमेशा अन्य की तुलना में थोड़ी कम होती है इसका मुख्य कारण यही है की यह कंपनी अपने कस्टमर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस प्रकार के मॉडल लांच करती है जिसे कोई भी मध्यम परिवार का व्यक्ति बेहद ही आसानी से खरीद सकता है.
अगर आप सी कंपनी की कार को खरीदने जाते हैं तो आपको तकरीबन 4 लाख से लेकर 15 लाख तक की मारुती की कारे आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी इसमें सस्ते मॉडल इसलिए लांच किये गये है ताकि कोई भी व्यक्ति जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है वो भी इनके वाहनों को आसानी से खरीद सके और इनकी सेल में तेजी से वृद्धि हो सके.
HCL किस देश की कंपनी है एवं HCL के मालिक कौन है?
इस आर्टिकल में हमने आपको मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.