नमस्कार मित्रो आज हम आपको मांगलिक क्या होता है एवं मांगलिक दोष होने पर क्या करना चाहिए इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार अपने मांगलिक के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिनं ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर यह मांगलिक होता क्या है या मांगलिक कहते किसे है तो इससे जुडी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.
अक्सर कई लोगो की कुंडली में मांगलिक दोष पाया जाता है एवं यह बहुत ही गंभीर दोष माना जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष होता है उस व्यक्ति को अपने जीवन में कई प्रकार की परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है एवं इस दोष के कारण जातक के जीवन में कई प्रकार की तकलीफे आती रहती है इसलिए मांगलिक क्या होता है इसके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरूरी है.
- Janam Kundli Kaise Dekhe? घर बैठे जन्म कुंडली कैसे देखते है
- Baccho Ko Kaise Padhaye : बच्चो को पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका
- Computer Me Hindi Typing Kaise Kare? बिना इंटरनेट बहुत ही आसानी से
- प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए जिससे माँ एवं शिशु की हेल्थ अच्छी रहे
- Health Kaise Banaye : सिर्फ 7 दिन में वजन होगा दुगुना
मांगलिक क्या होता है
अक्सर कई लोगो की कुंडली में यह दोष पाया जाता है जिन लोगो की कुंडली में यह दोष होता है उन लोगो को मांगलिक कहा जाता है एवं यह दोष पुरुष और महिला दोनों की कुंडली में हो सकता है जिन लोगो की कुंडली में यह दोष होता है उन लोगो के ऊपर मंगल ग्रह मेहरबान होता है हालांकि जिन लोगो की कुंडली में यह दोष होता है वो दुसरे लोगो की तुलना में काफी ज्यादा कामुक होते है एवं इन्हें अपने कार्य के प्रति काफी ज्यादा जूनून होता है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष होता है उनके अंदर कई प्रकार के विशेष गुण भी होते है की वो अपने जीवन में किसी भी जिम्मेदारी को पूर्णनिष्ठा के साथ निभाते है एवं यह व्यक्ति किसी भी कठिन कार्य को समय से पूर्व ही पूरा कर लेते है इसके साथ ही यह व्यक्ति जल्दी किसी भी व्यक्ति के साथ घुलते मिलते नहीं है लेकिन जिन लोगो के साथ यह घुलते मिलते है उनके साथ यह आजीवन सम्बन्ध निभाते है एवं यह स्वाभाव में थोड़े क्रोधित होते है लेकिन यह काफी ज्यादा दयालु और क्षमा करने वाले व्यक्ति भी होते है
यह व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में गलत नहीं करते, ना ही यह लोग किसी के आगे झुकना पसंद करते है एवं जिन जातको की कुंडली में मांगलिक दोष होता है वो अपने जीवन में व्यवसायी, अभिभावक, तांत्रिक, राजनीतिज्ञ, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे बड़े मुकाम हासिल कर सकते है और अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.
विवाह के लिए इतने गुण मिलने चाहिए
काफी लम्बे समय से हमारे देश में विवाह से पूर्व कुंडली का मिलान करवाया जाता है और इसके माध्यम से वैवाहिक जोड़े के भविष्य के बारे में देखा जाता है की उनका भविष्य किस प्रकार का होगा तो हम आपको बता दे की किसी भी व्यक्ति के विवाह के लिए वर वधु के कम से कम 18 गुण मिलने बहुत ही जरुरी है अगर किसी जोड़े के 18 से कम गुण मिलते है तो इनका विवाह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहतर नहीं माना जाता,
किसी भी व्यक्ति के विवाह से पूर्ण उसके गुणों का मिलान किया जाता है इसमें कुल 36 गुणों का मिलान किया जाता है जिन लोगो के जितने ज्यादा गुण मिलेगे उनका वैवाहिक जीवन उतना ही ज्यादा अच्छा माना जायेगा एवं जिन लोगो के 36 में से 36 गुण मिलते है वो सबसे बेहतर जोड़ा माना जाता है एवं आपको पता होना चाहिए की श्री राम और सीताजी के 36 के 36 गुण एक दुसरे से मिलते थे.
मांगलिक का विवाह गैर मांगलिक से हो सकता है
अक्सर कई लोगो के मन में इसको लेकर अलग अलग प्रक्रार के सवाल आते है की एक मांगलिक जातक किसी गैर मांगलिक व्यक्ति के साथ विवाह कर सकता है या नहीं तो इसको लेकर सभी लोगो की अलग अलग अवधारणा होती है कई लोग इसे सही मानते है तो कई लोग इसे गलत भी मानते है लेकिन ज्योतिष शास्त्र की माने तो मांगलिक व्यक्ति को केवल मांगलिक व्यक्ति के साथ ही विवाह करना चाहिए.
अगर मांगलिक व्यक्ति गैर मांगलिक व्यक्ति के साथ विवाह करता है तो उनके वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की बाधाए उत्पन्न हो सकती है एवं उन्हें अपने जीवन में कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर मांगलिक व्यक्ति मांगलिक व्यक्ति के साथ विवाह करता है तो उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही आनंदमय व्यतीत हो सकता है.
मांगलिक लोगो का स्वभाव
मांगलिक लोगो का स्वभाव दुसरे लोगो की तुलना में काफी ज्यादा अलग होता है अगर आपको मांगलिक लोगो के स्वभाव के बारे में पता नही है तो हम आपको इनके स्वभाव के बारे में बता रहे है, मांगलिक लोगो का स्वभाव निम्न प्रकार का होता है.
- यह व्यक्ति काफी ज्यादा कामुक होते है.
- मांगलिक व्यक्ति स्वभाव के बहुत ही ज्यादा गुस्से वाले होते है.
- इन लोगो की वाणी काफी ज्यादा कठोर होती है.
- यह व्यक्ति अपने कार्य के प्रति काफी ज्यादा जुनूनी होते है.
- इन जातको को लड़ाई झगड़ो से डर नही लगता.
- यह जातक स्वभाव के बहुत ही दयालु होते है.
- यह जातक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठा होते है.
मांगलिक दोष के उपाय
अगर किसी व्यक्ति को मांगलिक दोष होता है तो इसके कई अलग अलग उपाय भी होते है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से मांगलिक दोष के प्रभावों को कम कर सकते है ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन उपाय बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप इसके बुरे प्रभावों को कम कर पायगे.
हनुमान जी की प्रसन्न करें
जिन लोगो की कुंडली में मांगलिक दोष होता है उन्हें हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए अगर आप हनुमान जी का स्मरण करते है तो इससे मांगलिक दोष दूर होता है इसके लिए आप प्रत्येक मंगलवार को व्रत करे एवं हनुमान जी मंदिर जाकर उन्हें लड्डू का भोग लगाये एवं लड्डू बांटे इससे मांगलिक दोष के प्रभाव कम होते है और आपके जीवन में आने वाली बाधाये दूर होती है.
शिवजी की पूजा करें
मांगलिक दोष दूर करने के लिए आप शिवजी की पूजा कर सकते है इसके लिए प्रत्येक सोमवार आपको महादेव जी के व्रत करने चाहिए एवं महादेव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग के ऊपर दूध चढ़ाना चाहिए और भगवान् शिव से अपने मांगलिक दोष को दूर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए इससे जल्दी ही आपका मांगलिक दोष दूर हो जाता है.
सुंदरकांड का पाठ करें
अगर आप चाहे तो मांगलिक दोष को दूर करने के लिए सुंदरकांड का पाठ कर सकते है इससे मांगलिक दोष जल्दी ही दूर हो जाता है एवं आप प्रत्येक मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करे एवं हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाए और मंगलवार के दिन लाल वस्त्र दान करे इससे जल्दी ही आपका मांगलिक दोष दूर हो जाता है और आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाए दूर होती है.
- हेलो का मतलब क्या होता है एवं हेलो शब्द का इस्तमाल कब किया जाता है?
- MIS क्या होता है एवं MIS का पूरा नाम क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
- ओट्स क्या होता है एवं ओट्स के कौन कौनसे फायदे होते है?
- ओव्यूलेशन क्या होता है एवं ओव्यूलेशन होने के लक्षण कौनसे है?
- OYO क्या होता है एवं OYO की बुकिंग कैसे करते है पूरी जानकारी?
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको मांगलिक क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट आदि के माध्यम से भी बता सकते है.