आज हम आपको low investment business idea in Hindi के बारे मे बताने वाले हैं आज  हमारे देश में सभी लोग चाहते हैं की वो अपना खुद का बिजनेस शुरू करे जिससे की वो अपना बेहतरीन भविष्य बना सके क्युँकि अगर आप business करते हैं तो आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ये सब आपकी काबिलियत पर निर्भर करता हैं की आप बिजनेस में कितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

low investment business idea

ज्यादातर लोगों की समस्या होती हैं की वो किसी सामान्य या गरीब परिवार से होते हुए भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर उनकी सबसे बडी समस्या होती हैं की वो इतने पैसे नही लगा इकट्ठा नही कर पाते जिससे की वो अपना नया बिजनेस शुरु कर सके ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस के‌ बारे में बताने वाले हैं जिनको आप बहुत कम कीमत में शुरू कर सकते हैं

Low Investment Business Idea

हम आपको कुछ बेहतरीन low investment business idea के बारे मे बता रहे हैं जिसको आप बहुत कम लागत मे शुरु कर सकते हैं व इन बिजनेस में आपको पैसे भी बहुत ज्यादा मिलते हैं इस कारण से आप चाहो तो हमारे बताये गये business आप बेहद कम कीमत में शुरु कर के बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#1. Mobile Shop का Business

अगर आप कम पैसे मे अपना खुद का business शुरू करना चाहते हैं तो mobile shop का एक बहुत अच्छा option हैं आपके लिए आप सब जानते हैं की आज के‌ समय में हर व्यक्ति मंहगा फोन इस्तेमाल करते हैं व Jio phone के आ जाने से सभी लोग अब mobile का इस्तेमाल करने लगे हैं इसलिए आज के समय में आप mobile shop का business शुरु कर के अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं.

Mobile shop शुरू करने के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होते हैं लगभग 50,000 रुपये में आप ये बिजनेस शुरु कर सकते हैं व इससे आप कमाई भी बहुत ज्यादा होती है.

#2. Event Management का Business

अगर आप चाहो तो event management का business भी शुरु कर सकते हैं आप सब जानते हैं की आज के समय में किसी के पास इतना समय नही होता की सब काम अकेले संभाल सके ऐसे में कोई शादी या पार्टी या जन्मदिन आदि होते हैं तो ज्यादातर लोग छोटे बडे event के लिए किसी अच्छे जानकारी व्यक्ति को चुनते हैं जो की उस events का सारा काम संभाल सके व इसके लिए लोग अच्छी कीमत भी देते हैं.

ऐसे में आप event management का कार्य शुरु कर के अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं इसमे आपको बहुत कम investment करना होता हैं व इसमे‌ कमाई भी बहुत अच्छी होती हैं आप चाहो तो ये कार्य शुरु कर के अपना अच्छा भविष्य बना सकते है.

#3. Beauty Parlour का Business

मेरे ख्याल से ये सबसे ज्यादा चलने वाला business हैं इसको पुरुष व महिला दोनो आसानी से कर सकते हैं व आज के समय में fashion इतनी ज्यादा बढ चुकी हैं की हर व्यक्ति आज इस business को करना चाहता हैं इसको आप बहुत कम कीमत मे कर सकते हैं अगर आप महिला हैं तो आप इस बिजनेस में काफी ज्यादा कमाई कर सकती हैं ये हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं व इसमे किसी भी प्रकार का नुकसान भी नही होता.

कम कीमत में आप इस व्यापार को शुरु कर के इससे बेहद अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आप कम समय मे अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा तरीका हैं इसमे आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं.

#4. Bike Repair का Business

अगर आप‌को bike repair करना आता हैं तो आप ये बिजनेस भी कर सकते हैं आज हर व्यक्ति bike का‌ इस्तेमाल करता हैं व आये दिन bike में किसी ना किसी प्रकार की समस्या होती रहती हैं जिसके कारण उसको बार बार repair करना होता हैं अगर आप ये business करते हैं तो आप इससे बेहोश अच्छी कमाई कर सकते हैं व इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको बहुत कम पैसे invest करने होते हैं जिसके कारण आप इस business को आसानी से शुरु कर सकते हैं.

#5. Gym & Health Club का Business

आप‌ सब जानते हैं की आज के समय मे हर व्यक्ति fit रहना पसन्द करता हैं व इसके लिए 90% लोग gym join करते हैं ताकि वो अपनी body को fit रख सके अगर आप चाहो तो ये business बहुत कम पैसो मे शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको gym का पूरा kit खरीदना होगा उसके बाद आप अपना खुद का health club खोल सकते हैं व इससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इसमे आपको नुकसान होने की संभावना ना के बराबर होती हैं व अगर आपके अच्छे customer जुडते हैं तो आप प्रतिमाह इस business में लाखों रुपये तक आसानी से कमा सकते है‌ ये बेहद अच्छी तरीका हैं अच्छा भविष्य बनाने के लिए.

#6. Computer Repair का Business

ये एक बहुत अच्छा business हैं पर इसको करने के लिए आपको पहले computer & laptop repair करना सीखना होगा हर शहर में कई लोग laptop PC रखते हैं कुछ education के लिए तो कुछ अपने कार्य के लिए तो ऐसे में आप ये business शुरु कर के अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको पहले computer repair का सामान खरीदना होता हैं उसके बाद आप इस काम को शुरु कर सकते हैं.

इस business में आप laptop खरीदना बेचना, CD बनाना, xerox, lamination, printing आदि जैसे कई कार्य कर के extra कमाई भी कर सकते हैं.

#7. General Store का Business

इसको आप किराणा का व्यापार भी कह सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होगे व इसको महिला व पुरुष दोनो कर सकते हैं इस business मे आप shop, shampoo जैसी चीजे बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ये हर समय चलने वाला बिजनेस हैं को हर मौसम में चलता हैं अगर आप ये बिजनेस करते हैं तो इसके लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होगे व इसमे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#8. Tuition का Business

अगर आपकी किसी विषय में अच्छी पकड हैं व आपको लगता हैं की आप बच्चों को पढा सकते हैं तो आप ये business शुरु कर सकते हैं इसमे अच्छे भविष्य की बहुत सम्भावना होती हैं अगर आप govt job की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर हैं क्युँकि इससे आपके exam की तैयारी भी हो जाती हैं व आपकी कमाई भी हो जाती हैं आज सभी विधालयो में पूरी शिक्षा ना मिलने पर ज्यादातर बच्चे अच्छे tuition की तलाश में रहते है‌ जिससे इस मांग बढती जा रही है.

ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरु कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं व इस बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होगे जिसके कारण आप आसानी से ये बिजनेस शुर कर पायेगे.

#9. Freelancing का बिजनेस

अगर आपके पास talent हैं व आप wab design, software design, logo design, seo, content writing, photo editing, video editing जैसे कोई भी काम करना जानते हैं तो आप‌ freelancer का काम‌ शुरु कर सकते हैं ये online business हैं जो आप बहुत कम कीमत में शुरु कर सकते हैं व एक बार आपकी पहचान बनने के बाद आप इससे लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है‌ इसमें आप काम की कीमत व काम का समय खुद चुन सकते है.

Freelancing के लिए आप fiverr को चुन सकते हैं उसपर आपको कई सारे customer मिल जायेगे जिससे आप online पैसे कमा सकते हैं.

#10. Bakery का Business

अगर आप चाहो तो बेकरी का बिजनेस भी कर सकते हैं इसमें आप toast या बिस्कुट आदि बनाकर अपने नजदीकी किसी भी बाजार या market आदि में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं व आप चाहो तो अपने product की home delivery भी कर सकते हैं इससे आप धीरे धीरे आप इस बिजनेस को बढा कर लाखों की कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम पैसे invest करने होते हैं जिससे की आप आसानी से ये business शुरु कर पायेगे.

#11. Home Canteen का Business

आप‌ सब जानते हैं की आज के‌ समय में हर जगह पर कई तरह के नये नये office और factory आदि बन रहे हैं व वहाँ सैकड़ों लोग काम करते हैं जिसमें से कई लोग दूसरे शहरों से भी आते हैं व ज्यादातर लोगों को इतना समय नही मिलता की वो घर जाकर खाना खा सके ऐसे में उनके स्टाफ के ज्यादातर लोग किसी canteen से ही अपना खाना मंगाते हैं अगर आप‌ चाहो तो ये बिजनेस भी कर सकते हैं इसमे बहुत ज्यादा कमाई आप कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरु करने के कुछ ही समय में आपके बहुत ज्यादा customer जुड जायेगे जिससे की आपकी कमाई भी बहुत अधिक बढेगी ये बिजनेस आप बहुत कम‌ कीमत में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में कई सारे लोग करोड़ों रुपए तक कमा चुके हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इसमें आप कितनी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#12. Electronic Store का Business

आज के समय में सबसे ज्यादा electronic का ही व्यापार होता हैं इसमे TV, Freeze, LED, LCD, Washing Machine जैसी कई electronic चीजे आती हैं व आज हर घर में इनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं इसके कारण इसका व्यापार भी प्रतिदिन बढता ही जा रहा हैं व इसमे मुनाफा भी बहुत ज्यादा हैं इस बिजनेस को आप इच्छानुसार investment के साथ शुरु कर सकते हैं व व्यापार बढने के साथ ही आप इस business को बढा भी सकते हैं.

#13. Social Media

Social media में Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram आदि सभी platform आते हैं अगर आप चाहो तो इससे भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपकी friend following अच्छी होनी जरुरी हैं बहुत सी company अपने product  के promotion के लिए social media का सहारा लेती हैं अगर आपके friends या page like या group members ज्यादा हैं तो कई company अपने product के promotion के लिए आपसे सम्पर्क करती हैं व आपको उनका product promote करना होता हैं उसके बदले आपको उसके पैसे दिये जाते हैं उसमे company अपने rule के हिसाब से अलग अलग payment करती है.

#14. अगरबत्ती का Business

अगर आप‌ कम पैसे मे‌ एक अच्छा business करना चाहते हैं तो अगरबत्ती का business कर सकते हैं मेरे एक मित्र हैं जो कई सालों से इसका business करते हैं व उनका करोड़ों का बिजनेस भी चल रहा हैं आप‌ सब जानते हैं की हर घर मे प्रतिदिन पुजा अर्चना की जाती हैं जिसके लिए अगरबत्ती को विशेष रुप से उपयोग में लिया जाता हैं व इसके कारण प्रतिदिन इसकी मांग भी बढती जा रही हैं अगर आप चाहो तो ये व्यापार भी शुरु कर सकते हैं.

ये बिजनेस आप 10,000 से 1,00,000 रुपये तक शुरु कर सकते हैं व धीरे धीरे बिजनेस बढने पर आप इसमे लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

#15. मोमबत्ती का बिजनेस

हम देखते हैं की किसी के जन्मदिन या त्योहारों आदि पर मोमबत्ती से सब जगह पर सजावट की जाती हैं व इससे मोमबत्ती का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं इसके कारण इसकी मांग भी हर दिन बढती जा रही हैं अगर आप चाहो तो ये बिजनेस मात्र 10,000 रुपये तक आप शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के‌ लिए बहुत कम पूंजी लगानी पडती हैं व धीरे धीरे ये बढता रहैंगा इसमे आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं.

#16. Dry Vegetables का‌ Business

हम सब जानते हैं की आज के समय में सुखी सब्जियों की मांग हमारे यहाँ बढती ही जा रही हैं व कई जगह पर इसकी एक भी दुकान नही हैं ऐसे में आप चाहो तो ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमे बहुत ज्यादा profit हैं अगर आपका कोई खेत हैं तो आप उसमें भी सब्जियाँ grow कर के बेच सकते हैं अगर आप चाहो तो इसकी packing की home delivery भी‌ कर सकते हैं बाजार से कम कीमत में आप अपना  प्रोडक्ट बेच कर जल्दी ही अपना बिजनेस तेजी से बढा सकते हैं.

#17. Yoga Classes का Business

अगर आपको योगा की जानकारी हैं तो आप लोगो को योगा भी सीखा सकते हैं आज योगा हर व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करता हैं व अगर आप yoga classes खोलते हैं तो बहुत तेजी से आपके customer भी बढने लग जाते हैं व योगा के लिए आप प्रति व्यक्ति से प्रतिमाह charge भी ले सकते हैं जिससे की आपकी कमाई हो सके.

अगर आप चाहो तो घर पर भी योगा class शुरु कर सकते हैं व ये बेहद कम‌ कीमत में आप शुरु कर सकते हैं व इसमें आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं साथ ही इससे आपका भी स्वास्थ्य अच्छा रहता हैं.

#18. Dance Class का‌ Business

अगर आपको dancing का knowledge हैं तो आप अपना खुद का‌ dance class खोल सकते हैं व इससे  आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं हम देखते ही हैं की लोगों को dancing को लेकर कितना जुनून होता हैं व भारी charge देकर भी लोग dance classes join करते हैं सभी लोग इसके लिए अलग अलग charge लेते हैं आप भी अपने हिसाब से monthly charge लगा कर लोगो को dance सीखा सकते हैं इससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं व इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत कम पैसे invest करने होते है.

#19. Sports Class का Business

आज के समय में खेलों का महत्व बढता ही जा रहा हैं व कई बडी बडी sport class लोगों से लाखों रुपये इसका charge भी लेती हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की लोगो में खेल के‌ प्रति कितनी रुचि हैं अगर आपको किसी खेल की अच्छी जानकारी हैं तो आप अन्य लोगों को उस खेल का प्रशिक्षण दे सकते हैं इसके लिए लोग आपको पैसे भी देगे जिससे की आपकी कमाई होगी.

धीरे धीरे आपका business बढेगा व ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास प्रशिक्षण लेने आयेगे तो इससे आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा बढ जायेगी व आप इस बिजनेस में लाखों रुपये तक प्रतिमाह कमा सकते हैं.

#20. E- Mitra का Business

अगर आपको computer का व internet का knowledge हैं तो आप emitra खोल सकते हैं इसमे बहुत अच्छी कमाई हैं आप सब जानते हैं की अब हर व्यक्ति को आये दिन कोई‌ ना‌ कोई कागजात बनाने होते हैं या इनमें सुधार कराना होता हैं इसके‌ लिए हम किसी भी emitra पर जाते हैं जैसे की aadhar card, election card, jati praman patra, मूल निवास आदि बनाने के लिए हम किसी emitra पर जाते है.

वहाँ हम‌ सब जानते हैं की इच्छानुसार पैसे लिये जाते हैं अगर आप अपना emitra खोलते हैं तो आप भी उससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं व ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक computer और emitra licence की जरुरत होगी उसके बाद आप इसका बिजनेस शुरु कर सकते हैं.

#21. Ice Cream Shop का Business

ये एक बहुत अच्छा बिजनेस हैं व मैने कई लोगो से इसके बारे मे चर्चा भी की हैं ice cream dealers का कहना हैं की ice cream बेचने में उन्हैंं लगभग 55% का‌ मुनाफा होता हैं व प्रतिदिन 5000-10,000 रुपये तक का व्यापार भी आराम से हो जाता हैं इसका अर्थ हैं की एक आदमी 5 या 10 हजार  की ice cream बेचता हैं तो उसमे वो व्यक्ति कम से कम 3 या  4 हजार रुपये सभी खर्च निकाल कर आराम से कमा सकता है.

आप भी ये बिजनेस करना चाहो तो बहुत आसानी से व बेहद कम कीमत में शुरु कर सकते हैं इसमे मुनाफा भी बहुत ज्यादा हैं जिससे आप‌ कम समय में इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ये बिजनेस शुरु करने से पहले इसके बारे मे आप ice cream dealer से सम्पर्क कर के इसके बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर ले.

#22. Gift Shop का Business

low investment business idea आप कही भी देख लो आज के समय में office, school, college हर जगह पर आपको gift shop मिल जायेगी क्युँकि इन जगह पर सबसे ज्यादा gift दिये जाते हैं जिससे की दुकानदारो की कमाई भी बहुत अच्छी होती हैं इसमे आपको 30% से भी अधिक का मुनाफा मिलता हैं व gift item में कुछ भी खराब होने का भी खतरा नही रहता हैं त्योहारों आदि में तो कई‌ बार इतने gift sell होते हैं की stock भी कम पड जाता है.

अगर आप चाहो तो बहुत कम कीमत में gift shop खोल सकते हैं व इस बिजनेस में कमायी भी बहुत अच्छी होती हैं जिससे की आप‌ कम समय में इससे बेहद अच्छी कमायी कर सकते हैं व धीरे धीरे‌ अपना व्यापार बढा भी सकते हैं.

#23. Travels Agency

Travels agency का बिजनेस भी बहुत अच्छा हैं कई लोगों प्रतिदिन बस द्वारा सफर करते हैं ऐसे में अगर आपके बस के मालिक से अच्छे सम्बन्ध हैं तो आप यात्रियों को बस का टिकट दे सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बस का ticket booking contract लेना होता हैं उसके बाद आप इन बस का टिकट book कर पायेगे इसके लिए आपको एक office खोलनी होगी जहां वह बस रुकती हो या जहां यात्री ज्यादा रुकते हो.

इस बिजनेस में आपकी कमाई‌ commission के आधार पर होती हैं आपको एक टिकट पर कितना कमीशन मिलता हैं व आप‌ प्रतिदिन कितने टिकट बेचते हैं उनके आधार पर आपकी कमायी होती है.

#24. Toy Shop

बच्चों के लिए सभी लोग ज्यादातर toy ही खरीदते हैं क्युँकि बच्चों को सबसे ज्यादा ‌toy ही पसंद होते हैं ऐसे में आप बहुत कम कीमत में ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं व toy की इतनी ज्यादा खरीददारी होने के‌ कारण इससे आपकी कमायी भी बहुत अच्छी होगी व अगर आप थोडा ज्यादा invest कर के‌ दुकान आदि पर भी toy sell करते हैं तो आप कई गुना ज्यादा कमायी कर सकते हैं व कुछ ही समय में आपका बिजनेस भी तेजी से बढने लग जाता है.

#25. Driving School

अगर आपको driving का knowledge हैं तो आप अपना driving school खोल सकते हैं इसके लिए एक office व 1-2 वाहन जिसपर आप लोगों को driving सीखा सके इनकी जरुरत पडेगी उसके‌ बाद आप ये बिजनेस शुरु कर सकते है.

आज‌ के‌ समय में हजारों लोग driving सीखने के लिए driving school जाते हैं ताकि वो पूरी तरह से driving सीख जाये इसके लिए वो पैसे भी खर्च करते हैं ऐसे में आप भी ये बिजनेस शुरू कर के बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#26. Used Cars Dealer

आज के समय में used card और used bike की buy & sell करने का बिजनेस बेहद तेजी से‌ चल रहा हैं आप जहाँ भी देखो लोग वाहन लिए घूमते हैं showroom में वाहनों की कीमत बहुत ज्यादा होती हैं जिसके कारण ज्यादातर लोग used vehicle ही खरीदते हैं क्युँकि इसमें उन्हैंं 60% तक कम‌ कीमत में वाहन मिल जाते हैं.

अगर आपको vehicle खरीदने व बेचने का‌ experience हैं तो आप इस‌ बिजनेस को शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ वाहन कम कीमत में खरीद कर उससे थोड़ी अधिक कीमत में बेचन होते हैं इससे आपकी कमाई होती हैं व आप‌ कम समय में ही इस बिजनेस में लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

#27. Computer Teacher

सभी लोग अपने बेहतरीन कैरियर के लिए computer course करते हैं आप देख सकते हैं की किसी भी computer course center में आपको हर वक्त कई बच्चे ‌computer सीखते हुए मिल‌ जाते हैं अगर आप‌ चहो तो आप भी ये बिजनेस शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कम्प्यूटर खरीदने होते‌ हैं उसके बाद आपको template छापकर अपने computer center का विज्ञापन देना होगा ताकि कम‌ समय में अधिक से अधिक लोग आपके साथ जुड सके व आपका बिजनेस तेजी से बढ सके.

28. Security Agency

ये भी एक बहुत अच्छा बिजनेस हैं क्युँकि आप सब जानते हैं हर office और building आदि की सुरक्षा के लिए security guard रखते हैं अगर आपका अधिक लोगों के साथ सम्पर्क हैं तो आप लोगों को security guard की नैकरी दिला सकते हैं इसके लिए आपको कई building या office के मुख्य लोगों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने होते हैं उसके बाद आपको जहाँ आवश्यकता हो वहाँ पर security guard भेजने होते हैं.

इसमें आपको security guard की हर माह की कमायी के साथ आपको  commission भी मिलता हैं जो की आपकी कमाई का मुख्य जरिया होता है.

#29. Plant Shop

अगर आपके पास थोड़ी बहुत भी जमीन हैं या नही भी हैं तो भी आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमे आपको कुछ फल फूल उगाने होते हैं जैसे ही वो थोडे बडे हो जाते हैं तो आप उसको बेच कर‌ पैसे कमा सकते‌ हैं लोग direct पौधे बहुत कम उगाते  हैं क्युँकि इससे उनको काफी मेहनत के साथ बहुत देखभाल करनी होती हैं इसलिए ज्यादातर लोग किसी plant shop से ही पौधे खरीदते हैं ताकि उनको उतनी ज्यादा मेहनत ना करनी पडे व वो अपने घर, office आदि में plant लगा सके.

#30. DJ Sounds

आज कही भी शादी या पार्टी आदि हो तो लोग सबसे पहले मनोरंजन के लिए DJ sound ही देखते हैं ताकि वो  किसी भी ऐसे समय में पूरा मनोरंजन कर सके व इस बिजनेस में कमाई भी बहुत अच्छी होती हैं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले DJ tool खरीदने होते हैं ताकि उससे आप‌ अपना बिजनेस शुरू कर सके इस बिजनेस में आप बहुत कम समय में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं व DJ sounds संभालने व लगाने के लिए आपको 2-3 लोगों की जरुरत होती हैं ताकि आप सही तरीके से DJ sound manage कर सके.

ये सभी कुछ बेहतरीन low investment business idea हैं जिनमे से‌ कई सारे बिजनेस आप मात्र 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक में शुरू कर सकते हैं व इन‌ बिजनेस में कमाई भी बहुत अच्छी होती हैं अगर आप अच्छे तरीके से अपना‌ बिजनेस संभालते हैं या चलाते हैं तो बहुत कम‌ समय में आप‌ बहुत तेजी से अपना बिजनेस बढा सकते है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Low Investment Business के बारे में जानकारी दी है जिससे आप बहुत ही कम पैसे खर्च कर के अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व इससे सम्बंधित कोई  सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें