नमस्कार मित्रो आज हम आपको L&T किसे देश की कंपनी है और L&T के मालिक का नाम क्या है इसक बारे में बताने वाले है अगर कई बार आपने L&T कंपनी को देखकर सोचा होगा की इस कंपनी को किसने बनाया होगा या इस कंपनी की कमाई कितनी होती होगी तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको L&T से जुडी बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है.

lnt ka malik kaun hai

L&T को लेकर अक्सर लोगो के मन में अलग अलग प्रकार के सवाल होते है लेकिन आपको L&T से जुडी जानकारी पता होनी बेहद ही आवश्यक है इस तरह की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपोयगी साबित होती है अगर आप L&T से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है L&T किस देश की कंपनी है और L&T के मालिक कौन है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

L&T किस देश की कंपनी है

L&T एक  भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र भारत में ही स्थित है इसके साथ ही यह कंपनी पुरे भारत में कई अलग अलग शहरों में व्यापार करती है एवं यह कंपनी न केवल भारत में बल्कि अन्य कई देशो में भी अपना व्यापार करती है इस कंपनी का मुख्य कार्य र्य प्रौद्योगिकी , इंजीनियरिंग , निर्माण , विनिर्माण  आदि से जुडा हुआ होता है एवं यह दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी में से एक मानी जाती है.

आज के समय में यह कंपनी पूरी दुनिया के कई अलग अलग देशो में अपना कार्य कर रही है एवं इस कंपनी की लगभग 25 देशो में 60 से भी ज्यादा इकाइयां मौजूद है इस कंपनी का मुख्य कार्य कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ है इसके अलावा दुनियाभर में इस कंपनी ने कई बेहतरीन निर्माण किये है जो आज भी पुरे विश्व में लोकप्रिय है.

L&T का मालिक कौन है

इस कंपनी की स्थापना मुंबई में 7 February 1938 को दो डेनिश अभियंता, हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो के  द्वारा की गयी थी इस कंपनी की स्थापना हुई तब यह कंपनी सिर्फ दुग्ध से सम्बंधित उत्पादन करती थी लेकिन इसके बाद सन् 1939 में विश्वयुद्ध के कारण आयात पर प्रतिबंद लगा दिए गए थे इसलिए हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो ने मिलकर एक कार्यशाला की शुरुआत की एवं पानी के जहाजो की मरम्मत करने के बारे में विचार किया.

इस दौरान इस कंपनी ने जहाजों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया था इसके बाद इस कंपनी ने सन् 1944 में ईसीसी को भागीदारी के द्वारा अपनी कंपनी में शामिल कर लिया था एवं इस कंपनी ने कई अलग अलग देश में अपना व्यापार फैलाना शुरू कर दिया उस वक्त यह कंपनी सन् 1945 तक इस कंपनी ने तेल, साबुन बिस्किट और कांच आदि से जुड़े उपकरणों के लिए के ब्रिटिश निर्माताओं का प्रतिनिधित्व किया.

इस कंपनी का नाम लार्सन एंड टर्बो नाम रखने के पीछे मुख्य कारण यही था की इसकी स्थापना करने वाले हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो का सरनाम लार्सन और टर्बो था इसी कारण से इस कंपनी का नाम Larsen & Toubro रखा गया था लेकिन ज्यादातर लोग इस कंपनी को इसके शोर्ट नाम L&T के नाम से ही जानते है एवं हाल में भी यह कंपनी इसी नाम से चल रही है.

L&T का मुख्य कार्य

L&T एक ऐसी कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग से जुड़ा कार्य करती है इसके अलावा भी यह कंपनी कई प्रकार के अलग अलग कार्य करती है ऐसे में आपको इस कंपनी का कार्य पता होना आवश्यक है हम आपको इस कंपनी के द्वारा किये जाने वाले अलग अलग प्रकार के कार्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • Audco India Limited (AIL)
  • EWAC Alloys Limited
  • Electrical & Electronics (EBG)
  • Heavy Engineering (HED)
  • L&T Finance Limited
  • L&T Infrastructure Finance Limited
  • L&T International FZE
  • L&T Komatsu Limited (LTK)
  • L&T Urban Infrastructure Limited
  • L&T–Case Equipment Private Limited
  • L&T–Demag Plastics Machinery Limited
  • Machinery & Industrial Products (MIPD)
  • Tractor Engineers Limited (TENGL)
  • Engineering & Construction Projects (E&C)
  • Engineering Construction & Contracts (ECC)
  • Information Technology & Engineering Services
  • L&T Capital Company ltd. (LTCCL): Subsidiary Company
  • L&T Infrastructure Development Projects Ltd. (L&TIDPL)

इस प्रकार से L&T कंपनी दुनियाभर में कई प्रकार के अलग अलग बिजनेस करती है एवं इसके ज्यादातर कार्य निर्माण और इंजीनियरिंग आदि से जुड़े हुए ही होगे है आपको यह जानकारी हैरानी होगी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति Statue of Untiy जो भारत में बनी है उसका निर्माण भी L&T कंपनी के द्वारा ही किया गया है एवं इस कंपनी ने भारत में कई प्रकार के मेट्रो रेलवे स्टेशन आदि भी बनाये है.

L&T से जुडी रोचक जानकारी

L&T के साथ कई प्रकार की रोचक घटनाएं हो चुकी है हम आपको इसकी कुछ सबसे रोचक और बेहतर घटनाओं के बारे में आपको बता रहे है सन् 1940 में टाटा कंपनी के द्वारा L&T को एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया था उस वक्त टाटा कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक थी एवं उस वक्त इस कंपनी ने अपने लिए सोडा एक्सप्लेन बनाने का कार्य दिया था.

यह प्रोजेक्ट L&T को देने से पहले किसी जर्मन इंजिनियर की दिया गया था लेकिन किसी कारणवश उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया जिसका मुख्य कारण वर्ल्ड वार 2 माना जाता है क्युकी इस वक्त युद्धं में जर्मन बहुत ही बुरी तरह से हार गये थे एवं अंग्रेजी ने जर्मन पर अपना दबदबा कायम कर लिया था जिसके कारण यह प्रोजेक्ट बादमे L&T  को दिया गया.

L&T का व्यापार भारत समेत अन्य 7 से ज्यादा देशो में फ़ैल हो गया था उस वक्त इस कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान भी भुगतना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी इस कंपनी ने प्रयासं करना बंद नहीं किया एव लगातार बेहतरीन प्रयास करने के कारण यह कंपनी आज दुनिया की सबसे टॉप पॉपुलर कंपनी में से एक बन चुकी है.

L&T पॉवर

यह कंपनी हाल में कई प्रकार की बिजली परियोजनाओं के लिए कार्य कर रही है एवं पॉवर उत्पादन में इस कंपनी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस कंपनी ने जापान के साथ मिलकर सुपर क्रिटिकल वाष्पक एवं वाष्प टरबाइन जनरेटर के निर्माण के लिए दो संयुक्त उपक्रम भी बनाये है एवं आने वाले समय में यह कंपनी बिजली उत्पादन के लिए बेहद ही अच्छा कार्य कर सकती है.

अभियांत्रिकी 

L&T को दुनिया की श्रेष्ठ 5 फेब्रिकेशन कंपनियों में से एक माना जाता है एवं इस कंपनी के पास में एक डाक (शिपयार्ड) भी है जिसमे 150 मीटर लम्बे एवं 20,000 टन तक विस्थापन वाले जलपोतों का निर्माण किया जा सकता है एवं कंपनी भारी अभियांत्रिकी के लिए भी कार्य कर रही है एव इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

नए निर्माण

यह कंपनी मुख्य रूप से नए निर्माण से जुड़ा कार्य करती है जो की इस कंपनी की कमाई का मुख्य हिस्सा माना जाता है एवं अब तक सी कंपनी से देश विदेश में कई प्रकार के निर्माण किये है जिसमे ऊंचे टावर, हवाई अड्डे, आईटी पार्क, ऑटोमोबाइल प्लांट, सीमेंट प्लांट, 45 अस्पताल और मेट्रो स्टेशन आदि भी शामिल है इस कंपनी ने मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, रूस, सीआईएस, मॉरीशस, अफ्रीका और सार्क देशों में निर्माण व्यापार के लिए अपने ध्यान को केन्द्रित किया है.

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स

यह कंपनी हाल में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स से जुडा उत्पादन भी करती है एवं यह कंपनी ऊर्जा, रिफायनरी, पेट्रो रसायन एवं सीमेंट, के लिए विशेष रूप से रचित स्विचगिय के उत्पादन में कराय करती है हाल में इस कंपनी के कई इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट मार्किट में मौजूद है जो बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय माने जाते है.

सुचना प्रौधौगिकी

यह कंपनी इन्फोटेक के रूप में सूचना प्रौधौगिकी से जुड़ा कार्य भी करती है एवं हाल में इस कंपनी के  शेवरॉन कॉर्पोरेशन, एल जी, सैमसंग, हिताची, लाफार्ज, जॉन्सन एंड जॉन्सन, सिटी समूह, क्वालकॉम जैसे कई औधोगिक समूह ग्राहक भी है एवं यह कंपनी सुचना प्रौधौगिकी के क्षेत्र में अपने बेहद ही खास कार्य कर रही है.

L&T का कुल राजस्व

इस कंपनी का 2020 की रिपोर्ट के अनुसार कुल राजस्व 147,813.26 करोड़ रूपए था व इस कंपनी की परिचालन आय 13,430.95  करोड़ रूपए थी इसके साथ ही इस कंपनी की शुद्ध आय 9,549.03 करोड़ रूपए है और एल एंड टी की कुल सम्पति 308,140.13 करोड़ रूपए की है व इस कंपनी के सीओ  एसएन सुब्रह्मण्यन और सीएफओ शंकर रमन है जो की इस कंपनी के हाल में प्रमुख व्यक्ति माने जाते है.

सन् 2019 की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में कुल स्थाई कर्मचारियों की संख्यां 337,994 है व इसमें से 2,822 महिला कर्मचारी है व 90 विकलांग कर्मचारी है व इसके बाद 2012 में फोर्ब्स  ने इस कंपनी को  दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा प्रदान किया था और 1997 में इस कंपनी को बेंगलुरु वर्क्स डिवीजन को “बेस्ट ऑफ़ ऑल” पुरस्कार भी प्राप्त हो चूका है हाल में 2020 में इस कंपनी को बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा ‘कंपनी ऑफ द ईयर’ के लिए भी चुना गया है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको L&T किस देश की कंपनी है एवं L&T का मालिक कौन है और इस कपंनी की कुल संपत्ति कितनी है इसके बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आप इस कंपनी से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

 

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें