इस आर्टिकल में हम आपको Laptop या कंप्यूटर में JIO TV कैसे देखे इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कोई भी सीरियल या मूवी को देखना है तो आप जिओ टीवी की मदद से कोई भी मूवी आदि को ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
जिस तरीके से आप अपने मोबाइल में जिओ टीवी के माध्यम से कोई भी पसंदीदा टीवी सीरियल या मूवी आदि देख सकते है उसी प्रकार से आप अपने कम्प्यूटर या लेपटॉप में भी कोई भी शो ऑनलाइन देख सकते है वो भी बिलकुल फ्री में और अपने मनचाही क्वालिटी में पर कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है की वो Laptop या PC में JIO TV कैसे देख सकते है तो इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी.
- Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
- Jio Phone में Data Balance और ऑफर कैसे देखते है
- Jio Sim से जुड़ी सभी Problem का आसान Solutions हिन्दी में
- JIO Phone की Top Secret व Hidden Tricks हिंदी में
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
Laptop या कंप्यूटर में JIO TV कैसे देखे
अगर आपको अपने कंप्यूटर में ऑनलाइन फ्री में टीवी देखनी है तो कई सारे अलग अलग तरीके है जिसके माध्यम से आप फ्री में अपने कंप्यूटर में टीवी देख सकते है हम आपको इस आर्टिकल में जिओ टीवी देखने के बारे में बता रहे है हमारे बताये तरीके से आप जिओ टीवी को अपने कम्प्यूटर में कभी भी कही भी बिलकुल फ्री में देख पाएंगे.
जिओ टीवी एक application है जो की 350+ चैनल और 40+ HD चैनल के साथ आता है जिसके कारण आप इसपर कोई भी शो या मूवी को बहुत ही आसानी से देख सकते है इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के फीचर भी मिल जाते है जिसके कारण आप मनचाहे तरीके से और मनचाही क्वालिटी में कोई भी कोई भी मूवी को देख सकते है.
Jio TV के फीचर
इस app में आपको कई अलग अलग प्रकार के फीचर मिल जाते है जिसके कारण अधिकांश लोग इसका इस्तमाल करना पसंद करते है ये बिलकुल फ्री में आपको सेवा देता है इसके कुछ मुख्य फीचर के बारे में हम आपको बता रहे है जो की आपको इस app में प्राप्त होते है इसके साथ ही इसमें आपको पिछले 7 दिनों के पसंदीदा शो देखने की सुविधा भी मिल जाती हैं और आपको कई अलग अलग भाषाएँ भी मिलती है जिससे की सभी लोग अपनी जरुरत के अनुसार अलग अलग भाषा में आसानी से इसका इस्तमाल कर सकते है.
- इसमें आप मनचाही क्वालिटी में कोई भी सीरियल या मूवी देख सकते है ठीक youtube की तरह.
- इसमें आप अपने पसंदीदा शो को देखने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते है.
- किसी भी प्रकार के विशेष कार्यक्रम के प्रसारण को आप 7 दिनों तक देख सकते है.
- यह application कई विभिन्न प्रकार की भाषाओ को सपोर्ट करता है.
- इस app में आप अपने किसी भी पसंदीदा प्रोग्राम को आवश्यकतानुसार play और pause कर सकते है.
इसके आलावा भी इसमें आपको कई प्रकार के विभिन्न फीचर दिए गए है जिनका आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तमाल कर सकते है हालांकि इसको एंड्राइड फोन में इस्तमाल करने के लिए बनाया गया था पर आप कुछ आसान तरीके को फॉलो कर के इसको अपने कंप्यूटर में भी चला सकते है.
Computer में Jio TV कैसे चलाये
हम आपको कम्प्यूटर में जिओ टीवी देखने के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में जिओ टीवी को चला पाएंगे इसके लिए आप इस तरीके को follow करें.
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में BlueStacks Software को install कर ले.
- अब इस application को open कर ले उसमे आपको play store दिखेगा उसमे आप Jio TV लिखकर सर्च कर ले.
- अब इस app को आप install पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले.
- अब आपको BlueStacks में Jio TV नाम का application दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब इसमें आप अपने जिओ नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले.
अब ये app आपके कंप्यूटर में पूरी तरह से open हो जायेगा कर अब आप इस app के माध्यम से अपने कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से मनपसंद मूवी और टीवी शो आदि को ऑनलइन भी देख पाएंगे.
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
इस आर्टिकल में हमने आपको Laptop या कंप्यूटर में JIO TV कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप कोई भी टीवी शो बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन पर देख सकते है अगर आपको कंप्यूटर में जिओ टीवी चलने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.