नमस्कार मित्रो आज हम आपको Ladki Ko Impress Karne Ke SMS कौनसे भेजे इसके बारे में बताने वाले है अगर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो आप एसएमएस के द्वारा किसी भी लड़की को बहुत ही आसानी से पटा सकते है लेकिन कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम लड़की को पटाने के लिए किस तरह से एसएमएस भेजे तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

 Ladki Ko Impress Karne Ke SMS

आप किसी भी लड़की को पटाने का सपना देख रहे है तो आप उसे एसएमएस के द्वारा बेहद ही आसानी से इम्प्रेस करके पटा सकते है इसके लिए कई तरह के एसएमएस है जिन्हें भेजने के बाद लडकियां काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाती है बस आपको उन एसएमएस का पता होना जरुरी है हम आपको कुछ बेहतरीन Ladki Ko Impress Karne Ke SMS बताने वाले है जिन्हें भेजकर आप एक ही दिन में किसी भी लड़की को पटा सकते है.

Ladki Ko Impress Karne Ke SMS

किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए कई तरह के अलग अलग एसएमएस होते है व जैसा की आप जानते है की हर लड़की की सोच अलग अलग तरह की होती है इस कारण से हर लड़की को इम्प्रेस करने का तरीका भी अलग अलग होता है आप कोई भी मैसेज भेजे तो उससे पहले यह बात पता कर ले की आप लड़की को जो मैसेज भेज रहे है उससे वो लड़की इम्प्रेस होगी या नहीं उसके बाद ही आप लड़की को वो मैसेज भेजे इससे लड़की को इम्प्रेस करने में आपको बहुत ही ज्यादा आसानी होगी.

किसी भी लड़की को मैसेज भेजने से पहले आप इस बात का ध्यान रखे की वो लड़की आपको पहचानती है या नहीं एवं वो आपको पसंद करती है या नहीं इसके बाद ही आप लड़की को उसके आधार पर मैसेज भेजे ताकि आपका मैसेज उस लड़की को बुरा न ले और वो लड़की आपके मैसेज से जल्दी इम्प्रेस हो सके.

लड़की को इम्प्रेस करने के मैसेज

हम आपको अलग अलग तरह के मैसेज बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते है इसके लिए आप हमारे बताये गये यह मैसेज देखे और इसमें से आपको जो भी मैसेज अच्छा लगे उसे आप कॉपी करके लड़की को send कर सकते है इससे लड़की के इम्प्रेस होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.

1. मैं वो दिन नहीं देखना चाहता,जिसमे तुम मेरे साथ न हो

2. मैं अपनी जिंदगी में सिर्फ यही चाहता हूँ की तुम मुझे चाहो

3. मेरी आत्मा का हर हिस्सा तुम्हे बहुत प्यार करने लगा है

4. जब मैं सपनो की राजकुमारी के बारे में सोचता हूँ तो मुझे आपका चेहरा नजर आता है।

5. मेरी अकेला हू दुनिया में तुम मेरी रौशनी हो

6. मै ऐसा कोई सपना नहीं देखना चाहता जिसमे आप न हो

7. जब आप मुझे देखती हो तब मुझे लगता है की मैं दुनिया का राजा हूँ

8. तुम मेरे लिए कोई मामूली लड़की नहीं हो , तुम मेरे लिए सब कुछ हो

9. मेरी आत्मा का हर हिस्सा तुम्हे पसंद करता है

10 . मैं अपनी जिंदगी में तीन औरतों को प्यार करता हूँ , पहली मेरी माँ ,दूसरी तुम और तीसरी हमारी बेटी।

11. आजकल आप बहुत ज्यादा याद आने लगी हो मुझे

12. आप मुझे बहुत ही अच्छी लगती हो

13. आपके जितनी खुबसूरत लड़की मैंने कभी भी नहीं देखि

14. अब तक हर पल आपको देखते रहने का मन करता है

15. जिसके नसीब में आपका साथ होगा वो सच में खुशनसीब होगा

16. आपको देखने के बाद ही मेरे दिल को सुकून मिलता है

17. हर पल मन करता है की बस आपको ही देखता रहू

18. आप मेरे जीवन का एक अनमोल तोहफा हो

19. आपकी चाहत मेरी जिन्दगी बन गयी है

20. अब तो हर दिन में बस आपके बारे में ही सोचता रहता हू

21. आज कल आप बहुत ही ज्यादा खुबसूरत दिखने लगी हो

22. आपको खुश देखकर बहुत ही अच्छा लगता है

23. आपकी फोटो देखने के बाद फोटो से नजरे ही नहीं हट रही

24. काश आप मेरी होती तो हर पल आपको देखता रहता

25. आपको देखने के बाद लगता है जैसे मुझे मेरी मंजिल मिल गयी है

26. मुझे आप बहुत ही पसंद हो अब आपके बिना एक पल भी नहीं रह पाता

27. हल पर आपके करीब आने का मन करता है

28. मेरे दिल में अब बस आपकी ही हुकूमत है

29. आप मेरे लिए भगवान् का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा हो

30. आपको देखने के बाद कुछ और देखने का मन ही नहीं होता

31. मुझे उस दिन का इंतज़ार है जब आप मेरी बाहों में होगी

32. आपके बिना पूरी दुनिया अब सुनी सुनी लगती है

33. काश आप हमारे होते तो हर पल  आपके साथ रह पाता

34. आपकी आँखों में मुझे प्यार नजर आने लगा है

35. आप पहले से काफी ज्यादा खुबसूरत लगने लगी हो

36. अब तो हर पल बस आपके बारे में ही सोचता रहता हु

37. आपकी स्माइल बहुत ही प्यारी है

38. भगवान् से एक ही दुआ करता हु की हर जन्म में बस आपका ही साथ मिले

39. आप मेरा दिल चुराने लगी हो

40. आपको देखने का बहुत मन कर रहा है

41. आपसे मिलने का मन हो रहा है

42. आपका साथ मिलना मेरे जीवन में सबसे हसीन लम्हा होगा

43. आप भगवान् का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है

44. अगर आप मेरी होती तो दुनिया की हर ख़ुशी में आपको दे देता

45. आपकी ये अदा मुझे बहुत ही अच्छी लगती है

46. आप मेरे दिल की धड़कन बन चुकी हो

47. आपके बिना एक पल भी साल की तरह लगता है

49. अब तो आप मेरे हो जाओ न अब इंतजार नही होता

49. आपको देखकर में पागल सा हो जाता है

50. अब तो सोते वक्त सपने में भी आप ही दिखाई देते है

इस तरह से आप लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसे मैसेज भेज सकते है अगर आप इस तरह के मैसेज भेजते है तो इससे लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो सकती है अक्सर ज्यादातर लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए इसी तरीके को अपनाते है आपको इसमें से जो भी मैसेज अच्छा लगे उसे आप कॉपी करके अपनी पसंदीदा लड़की को भेज सकते है.

लड़की को इम्प्रेस करने की शायरी

अक्सर लड़कियों को शायरी काफी ज्यादा पसंद आती है अगर आप लडकी को इम्प्रेस करना चाहते है तो इसके लिए आप उसे कोई बेहतरीन शायरी भी भेज सकते है इससे लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाती है हम आपको कुछ बेहतरीन शायरी बता रहे है जिन्हें आप किसी भी लड़की को भेजकर उसे आसानी से इम्प्रेस कर सकते है इसके लिए आपको जो भी शायरी अच्छी लगे उसे कॉपी करके आप इसे लड़की को भेज सकते हैं.

– 1 –

जीवन में हम बस आपके साथ चलना चाहते है,

आपकी हर एक बात पर हम ऐतबार करना चाहते है,

आप एक बार हमारे प्यार पर विश्वाश तो करके देखो,

हम अपनी जिन्दगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहते है.

– 2 –

तेरा हाथ पकड़ के मैं दो कदम चलना चाहता हूँ,

तेरी गोदी में दो पल सर रखकर सोना चाहता हूँ,

तुम पलके उठा कर मेरी तरफ तो देख लो,

मैं अपनी रूह को तुम्हारी रूह से मिलाना चाहता हूँ.

– 3 –

हम आपकी जिंदगी का सहारा बन जायेगे,

आप हमसे दूर जाना चाहोगे तो भी न जा पाओगे,

आप सोच भी नही सोच सकते की हम आपको कितना चाहेगे,

और आप चाह कर भी हमसे रूठ न पाओगे.

– 4 –

किसी को नफरत है मुझसे तो कोई प्यार कर बैठा है,

किसी को यकीं नही है मुझपे तो कोई ऐतबार कर बैठा है.

– 5 –

खुशबु की तरह हम आपकी सांसों में समा जायेगे,

धड़कन बनकर हम आपके दिल में उतर जायेगे,

हमारे प्यार को महसूस कर तो देखिये,

दूर रहकर भी हम आपको पास नज़र आयेगे,

– 6 –

मुकद्दर की लकीरों से आपको चुराना चाहता हूँ,

मैं मरते दम तक आपका साथ निभाना चाहता हूँ.

– 7 –

सब खुशियाँ आपके नाम कर जायेगे,

जिंदगी भी आपके ऊपर कुर्बान कर जायेगे,

आप रोया करोगे हमे याद करके,

हम आपके दामन में इतना प्यार भर जायेगे,

– 8 –

आपको भुलाकर भी नही भुला पायेगें हम,

बस यही एक वादा है जिसे निभा पायेगें हम,

अगर मिटा भी दें खुद को इस जहाँ से,

लेकिन आपका नाम इस दिल से नही मिटा पायेगें हम.

– 9 –

आपके के बिना टूट कर बिखर जायेगें,

मिल जाओ आप तो गुलशन की तरह खिल जायेगें,

आप ना मिले तो जीते जी ही मर जायेगें,

अगर आपको पा लिया, तो मर कर भी जी जायेगें.

– 10 –

ये जो आप जुल्फें लहरा रही हो,

क्यों आप इतनी क़यामत ढा रही हो,

अपनी कातिल नज़रों से,

क्यों सरे आम क़त्ल किये जा रही हो.

– 11 –

चाहत वो नही जो जान देती है,

चाहत वो नही जो मुस्कान देती है,

ऐ दोस्त, चाहत तो वो है,

जो पानी में भी आंसूं को पहचान लेती है.

– 12 –

दिल की दुआ आपके नाम करता हूँ,

कबुल हो तो मुस्कुरा देना,

उन पलों में बस खुशियों की एक झलक हो,

में अपना जहान आपके नाम करता हूँ.

– 13 –

आपको पलकों पर बिठाने का जी करता है,

आपकी बाहों में लिपट जाने का जी करता है,

खूबसूरती की इन्तिहाँ है हो आप,

आपको अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है.

– 14 –

आपको में हर पल याह करता हू,

आपको देखकर ही मैं हर पल खुश रहता हूँ,

एहसास तो शायद आपको भी होगा मेरे प्यार का,

की मैं खुद से भी ज्यादा तुझे प्यार करता हूँ.

– 15 –

तुझे मिलने को दिल कब से बेसबर है,

न मंजिल का ठिकाना और न ही कोई खबर है,

बस अब तो आपकी ही यादों में जिन्दा है,

– 16 –

तुम्हारी याद आकर भी अब याद नही आती है,

दिल से ख्याल जाकर भी नही जाते है,

अब तो बस कर दो, जुल्म करना,

हर बार तुम्हारी वजह से बेकसूर मारे जाते है.

– 17 –

दिल की धड़कन और मेरी सजा है तू,

मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,

चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,

मेरी चाहत और चाहत की इन्तिहाँ है तू.

– 18 –

हर एक ख्याल मन में आपका आता है

हर एक सवाल मन में आपका आता है

इतनी मोहब्बत करते है आपसे

रब से भी पहले जुबान पर आपका नाम आता है

– 19 –

ये चाँद चमकाना छोड़ भी दे

आपकी चांदनी मुझे सताती रहेगी

आपके जैसा ही था उसका चेहरा

आपको देखता हु तो उसकी याद आती है

– 20 –

आप जब भी सामने से गुजरते है

अरमान दिल में भर जाते है

देखकर आपकी प्यारी सी सूरत को

मुरझाये हुए फुल भी खिल जाते है

– 21 –

आपके एक लम्बे पर भी मेरा हक़ नहीं है

पर ना जाने कैसे मेरे हर लम्बे में आप शामिल है

– 22 –

गम यह नहीं की हम दोनों एक न हो सके

गम यह है की हम दोनों में कोई दरमियान भी नही था

– 23 –

मुझे खिंच ही लेती है हर बार मोहब्बत आपकी

वरना मिला तो बहुत बार हू आखिरी बार बोलकर आपसे

– 24 –

तरस आने लगा है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर

जब भीग कर बोलती है की अब रोया नहीं जाता

– 25 –

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है

उसे हो न हो पर मुझे तो बेशुमार है

इस तरह से आप कोई भी बेहतरीन शायरी अपनी पसंदीदा लड़की को send कर सकते है अगर आप शायरी भेजेगे तो इससे लड़की के इम्प्रेस होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है और इससे लड़कियां बहुत ही जल्दी इम्प्रेस भी हो जाती है आप लड़की के मूड और उसके स्वभाव के हिसाब से उसे कोई भी मैसेज या शायरी भेजेगे तो इससे उस लड़की के इम्प्रेस होने की  संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

लड़की को इम्प्रेस करने के मैसेज कैसे भेजे

इसके बारे में तो शायद आपको पता ही होगा की आपको मैसेज किस प्रकार से लड़की को भेजना है लेकिन कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता ऐसे में हम आपको बता दे की अगर वो लड़की सोशल मीडिया पर है तो आप उसे सोशल मीडिया पर यह मैसेज भेज सकते है व आप चाहे तो उसकी फोटो आदि पर इस तरह के मैसेज कमेंट भी कर सकते है.

अगर लड़की WhatsApp का इस्तमाल करती है तो आप उसको WhatsApp पर भी मैसेज भेज सकते है इसके साथ ही अगर लड़की किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल नही करती तो आप उसे फोन के text मैसेज से भी उसे अपने दिल का हाल बता सकते है व आप कॉल करके कोई शायरी आदि उस लड़की को बताना चाहते है तो आप उसे कॉल करके भी अपने मन की बात बता सकते है इससे लड़की बहुत ही जल्दी इम्प्रेस हो सकती है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Ladki Ko Impress Karne Ke SMS कौनसे है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखविद्यालय या कॉलेज के प्रिंसिपल कैसे बने? सबसे आसान तरीका
अगला लेखआँखों का डॉक्टर कैसे बने: आवश्यक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और वेतन

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें