नमस्कार मित्रो आज हम Ladki Ko Impress Kaise Kare इसके बारे में आपको बताने वाले है अक्सर कई लोग इसके बारे में सवाल पूछते रहते है की हम अपनी मनपसंद किसी भी लड़की को इम्प्रेस कैसे कर सकते है व इसके लिए हमे क्या क्या करना होगा तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताने वाले है.
आप किसी भी लड़की को बहुत ही आसानी से इम्प्रेस कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बाते फॉलो करनी होती है तभी आप लडकियों को अपनी तरफ इम्प्रेस कर सकते है हम आपको इस आर्टिकल में बेहद ही ख़ास तरीको के बारे में बताने वाले है जिससे आप किसी भी लकड़ी को चुटकियो में इम्प्रेस कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप Ladki Ko Impress Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Lineman Kaise Bane : लाइनमैन क्या होता है और कैसे बनते है
- CDS Kaise Bane : CDS क्या है और CDS कैसे बनते है
- Love Letter Kaise Likhe : सबसे अच्छा लव लेटर कैसे लिखे
- Freelancer Kaise Bane : फ्रीलांसर क्या होता है और कैसे बनते है
- SPG Commando Kaise Bane : SPG कमांडो क्या है और कैसे बने
Ladki Ko Impress Kaise Kare
आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो इसके कुछ तरीके आपको फॉलो करने होते है तभी आप किसी लड़की को इम्प्रेस कर सकते है एवं अगर आप सोचते है की बिना कुछ प्रयास किये लड़की आपकी तरफ इम्प्रेस हो जाएगी तो ऐसा कभी भी नहीं होगा ऐसे में आपको हम कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहे है इन तरीको को ध्यान से देखे और यह तरीके अपनाने का प्रयास करें.
प्रतिदिन नहाए
हर लड़की चाहती है की उसका हमसफ़र हमेशा साफ़ सुथरा रहे इसलिए आपको प्रतिदिन अच्छे से नहाना जरुरी है इसके कई अलग अलग फायदे होगे एक तो आप स्मार्ट दिखेगे दूसरा आपके शरीर से पसीने की बदबू भी नहीं आएगी इस कारण से आपको लड़की के पास जाने में भी किसी प्रकार का डर महसूस नहीं होगा अगर आप चाहे तो किसी अच्छे खुशबूदार साबुत से भी नहा सकते है ताकि आपके शरीर से नहाने के बाद अच्छी महक आये.
अच्छा परफ्यूम लगाए
हर लड़का लड़की को इम्प्रेस करने के लिए परफ्यूम का इस्तमाल जरुर करता है इससे लडकियां लडको की तरफ जल्दी अट्रेक्ट होती है और परफ्यूम का इस्तमाल करने से लडकियां आपके ऊपर जल्दी इम्प्रेस हो जाती है इसलिए आप प्रतिदिन किसी अच्छी कंपनी के परफ्यूम का इस्तमाल करे एवं जब आप लड़की से मिलने जाए तो उस वक्त आपको याद रखकर परफ्यूम लगाना चाहिए.
लड़की की पसंद की ड्रेस पहने
आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है उस लड़की की पसंद नापसंद के बारे में आपको पता है तो आपको उसकी पसंद के कलर की ड्रेस पहनने की कोशिश करनी चाहिए इससे उस लड़की का ध्यान बार बार आपकी तरफ आकर्षित होगा व आप उस लड़की की पसंद की ड्रेस पहनेगे तो इससे लड़की आपकी तरफ जल्दी इम्प्रेस भी होने लगती है.
दांतों की सफाई करें
आप कभी भी लड़की से बात करेगे तो उस वक्त लड़की का पहला ध्यान आपके दांतों के ऊपर जाएगा ऐसे में आपके दांत मैले होगे या मुह से बदबू आएगी तो कोई भी लड़की आपसे बात करना पसंद नहीं करेगी वही अगर आप प्रतिदिन दांतों की अच्छे से सफाई करेगे तो इससे आपके दांत चमकदार दिखेगे जिससे हर लड़की आपको पसंद करने लगेगी और आपसे बात करने में रूचि दिखाइए अगर आप चाहे तो अच्छे माउथवॉश का इस्तमाल भी कर सकते है इससे आपके मुह से अच्छी सुगंध आएगी जो लडकियों को काफी पसंद होती है.
हेयर स्टाइल अच्छी रखे
आपको मार्किट में कई तरह के हेयर स्टाइल देखने के लिए मिल जाएगी आप किसी भी अच्छी हेयर स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते है व अगर आपको लड़की की पसंद की हेयर स्टाइल पता है तो आप उसी तरह की हेयर स्टाइल रखने की कोशिश करें क्युकी किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आपकी हेयर स्टाइलबहुत ज्यादा मायने रखती है एवं आपकी हेयर स्टाइल जितनी अच्छी होगी आप उतने ही ज्यादा स्मार्ट दिखाई देंगे.
विनम्र रहे
हर लड़की आपके व्यवहार को देखकर ही आपसे बात करने की कोशिश करती है व अक्सर अधिकांश लडकियों को विनम्र लड़के ही ज्यादा पसंद आते है अगर आप विनम्र रहेगे तो लडकिया आपको काफी ज्यादा पसंद करेगे व आप लड़की से बात करते वक्त सम्मानजनक शब्द जैसे ” आप “, ” प्लीज”, “थैंक यू” और “यू आर वेलकम” आदि का इस्तमाल भी जरुर करें इससे लडकियां जल्दी इम्प्रेस होगी.
सोच समझकर बोले
आप किसी भी लड़की से बात करते है तो ध्यान रखे की आप हमेशा उस लड़के से सोच समझकर ही बात करे व ऐसा कोई भी शब्द इस्तमाल न करे जिससे उस लड़की को बुरा लगे या उसके दिल को ठेस पहुचे, आपके द्वारा की गयी बाते ही लड़की को इम्रेस करने में सबसे ज्यादा महत्व रखती है इसलिए आप जितने अच्छे तरीके से लडकियों से बात करेगे वो उतनी ही जल्दी आपसे इम्प्रेस होगी.
लडकी की इमानदारी से तारीफ करें
हर किसी लड़की को खुद की तारीफ सुनना काफी पसंद होता है व आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो आपको लडकियों की तारीफ़ करनी सीखनी होगी इसके साथ ही ध्यान रखे की इम्प्रेस करने के चक्कर में लडकियों को ज्यादा मक्खन न लगाए नहीं तो वो आपकी झूठी बातो को एक ही पल में समझ जाएगी एवं आप किसी भी लड़की की तारीफ़ करना सीख जाते है तो इसके बाद लड़की को इम्प्रेस करना आपके लिए बहुत ही आसान काम बन जायेगा.
लडकी से कभी झूठ न बोले
किसी भी व्यक्ति को झूठे लोग पसंद नहीं होते वही बात करे लडकियों की तो लडकियां झूठे लोगो से बात करना या रिश्ता रखना कभी भी पसंद नहीं करती अगर आप सच बोलेगे तो लड़की आपको पुरे मन से चाहेगी व अगर आपने लड़की से कुछ भी झूठ बोला है और लड़की को आपका झूठ पता चल जाता है तो एक ही पल में लड़की आपसे सारे रिश्ते तोड़ देगी उसके बाद लड़की को इम्प्रेस करना लगभग नामुमकिन हो जाता है इसलिए लड़की से आप हमेशा सच बोलने की कोशिश करें.
लड़की से मुस्कुरा कर बात करें
आप किसी भी लड़की से बात करते है तो इस बात को ध्यान में रखे की आपको लड़की से मुस्कुरा कर बात करनी चाहिए इससे लड़की आपसे बात करने में काफी ज्यादा रूचि दिखाएगी व आप किसी लड़की से मुस्कुरा कर बात करेगे तो इससे लड़की आपकी तरफ बहुत ही जल्दी इम्प्रेस हो जाती है, ध्यान रहे की लड़की से बात करते वक्त चहरे पर तनाव बिलकुल न रखे.
बॉडी लेंग्वेज में सुधार करें
हर व्यक्ति को अपनी बॉडी लेंग्वेज में सुधार करना बहुत ही जरुरी है अगर आपका बॉडी लेंग्वेज अच्छा है तो इससे आप किसी को भी आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है एवं आपकी बॉडी लेंग्वेज लडकियों को इम्प्रेस करने में भी काफी जरुरी होती है आप कभी भी लड़की से मिले तो मुस्कराहट के साथ उसे हाय कहे व अपनी बात को अपनी बॉडी लेंग्वेज के द्वारा लड़की को बताने का प्रयास करें.
लड़की को कुछ ख़ास महसूस करवाए
कोई भी लड़की तभी किसी से इम्प्रेस होती है जब उसे लड़के में कुछ ख़ास दिखाई देता है जो दुसरे लडको में दिखाई नहीं देता अगर आप लड़की को इम्प्रेस कर रहे है तो उसे कुछ अलग फील करवाने की कोशिश करे व कुछ ख़ास महसूस करवाने की कोशिश करे इससे लड़की आपको दुसरे लडको की तुलना में अधिक महत्त्व देगी और आपसे लड़की जल्दी इम्प्रेस होगी.
लड़की की फ्रेंड को इम्प्रेस करें
यह तरीका बेहद ही ख़ास है अगर आप लड़की की फ्रेंड को इम्प्रेस कर लेते है तो उसके द्वारा आप अपनी पसंद की लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर पायेगे क्युकी उसकी फ्रेंड्स से आपको उस लड़की की पसंद नापसंद एवं उसकी रिलेशनशिप आदि से जुडी जानकारी मिल जाती है व उसकी फ्रेंड आप दोनी को करीब लाने के लिए भी प्रयास कर सकती है जिससे आप दोनों के बिच अच्छा रिश्ता बनने की संभवना बढ़ जाती है.
अकेले में समय बिताए
आपको अपनी पसंद की लड़की के साथ कभी कभी अकेले में समय बिताने की भी कोशिश करनी चाहिए व इस दौरान आप अपने मन की बाते उस लड़की को बता सकते है अगर आप दोनों अकेले में समय बितायेगे तो इससे एक दुसरे को जानने और समझने में काफी आसानी होगी व आप दोनों के बिच अच्छे रिश्ते बनने शुरू होगे.
हर वक्त उपलब्ध न रहे
आप किसी भी लड़की को चाहते है तो आपका मन होता होगा की हर वक्त आप उस लड़की के पास रहे या उसके साथ रहे पर यह चीज आप दोनों के रिश्ते को कमजोर कर सकती है क्युकी आप हर वक्त लड़की के लिए उपलब्ध रहेगे तो इससे लड़की आपको कम महत्त्व देगी वही आप आसानी से लड़की के ऊपर ध्यान नहीं देंगे तो वो आपको आकर्षित करने के लिए अलग अलग तरह से प्रयास करेगी उसके बाद आप लड़की पर ध्यान देंगे तो लड़की एक ही पल में इम्प्रेस हो जाएगी.
फालतू में समय बर्बाद न करें
आपका समय आपके लिए बहुत ही कीमती है आपको अपने समय को किसी भी स्थिति में बर्बाद नहीं करना चाहिए व आप जिसको पसंद करते है अगर आपको लगता है की वो लड़की भी आपको पसंद करती है तो ही आप उसे इम्प्रेस करने का प्रयास करें नहीं तो आप फालतू में उसे इम्प्रेस करने में अपना कीमती समय बर्बाद न करे क्युकी जो लड़की आपको पसंद ही नही करती वो आपकी तरफ इम्रेस कभी नही होगी.
बहादुर बने
लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आपको बहादुर बनना होगा व आपको अपने मन के डर को बाहर निकालना होगा तभी आप लड़की से बात कर पायेगे और उसे इम्प्रेस करने के लिए प्रयत्न कर पायेगे इसलिए अपने मन के डर को कम करे और लड़की को अपना अच्छा दोस्त मानकर उसे इम्प्रेस करने का प्रयत्न करें.
लडकी के साथ रोमांटिक बाते करें
आप जिस लड़की को को इम्प्रेस करना चाहते है उस लड़की के साथ आपको रोमांटिक बाते जरुर करनी चाहिए यह एक बेहद ही शानदार तरीका होता है जिसकी मदद से किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस किया जा सकता है इसके लिए आप पहले चैट में लड़की के साथ रोमांटिक बाते करे अगर लड़की को आपकी बातो में मजा आये तो आप कॉल पर लड़की के साथ रोमांटिक बाते कर सकते है.
जब आप लडकी के साथ रोमांटिक बाते करने लगते है तो इसके बाद आप दोनों के बिच नजदीकियां काफी तेजी से बढ़ने लग जाती है और लड़की भी आपको पसंद करने लग जाती है और इसके बाद लड़की आपके साथ बात किये बिना रह ही नही पाएगी इस तरह से रोमांटिक बाते करके लड़की को आसानी से इम्प्रेस किया जा सकता है.
अच्छे कपडे पहने
हर लड़की को इस तरह का लड़का पसंद आता है जो अच्छे कपडे पहने और जो अच्छा दिखे ऐसे में आपको भी बेहतरीन दिखने के लिए अच्छे अच्छे कपडे पहनने चाहिए अगर आपके पर कोई भी बेहतरीन ड्रेस है और आप वो ड्रेस लड़की से मिलते वक्त पहनते है तो आपकी ड्रेस को देखकर भी लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाती है.
जो लोग ड्रेस का ध्यान नही देते और सोचते है की ऐसे ही लड़की पट जाएगी तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती है इस तरह से आप कभी भी लड़की को नहीं पटा सकते न ही उसे इम्प्रेस कर सकते है याद रखे आप जितने बेहतरीन दिखेगे लड़की के इम्प्रेस होने के चांस भी उतने ही ज्यादा बढ़ जायेगे.
बॉडी को फिट बनाये
आज के समय में फिटनेस का ट्रेंड चल रहा है व हर व्यक्ति खुद को फिट बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो आप खुद को फिट और हेल्थी बनाने की कोशिश करे इससे आप स्मार्ट दिखेगे और लडकियां भी फिट लडको से ज्यादा इम्प्रेस होती है अगर आपकी फिटनेस अच्छी है तो लड़की को इम्प्रेस करना आपके लिए बहुत आसान होगा.
कभी भी जल्दबाजी न करें
आप किसी लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप कभी भी लड़की को इम्प्रेस करते वक्त जल्दबाजी न करे न ही आप लड़की पर किसी तरह का दबाव बनाए अगर आप सब्र से काम लेते है तो आप आसानी से लड़की को इम्प्रेस कर पायेगे एवं लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आपको पर्याप्त समय भी देना होगा साथ ही सही मौका मिलने का इंतजार करना होगा तभी आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है.
लड़की को कभी भी न घूरे
लड़की को देखने में और उसे घूरने में काफी अंतर होता है इसके बारे में तो आप समझते ही होगे आप किसी भी लड़की से बात करते है तो उसकी आँखों में देखकर ही उससे बात करने की कोशिश करें व कभी भी लड़की की तरफ गलती से भी न घूरे नही तो लड़की के दिमाग में आपकी गलत इमेज बन जाती है जिसके बाद लड़की को इम्प्रेस करना काफी मुश्किल हो जाता है.
लड़की का सहारा बने
आप जिस लड़की को पसंद करते है अगर उस लड़की को किसी प्रकार की परेशानी हो व उसे आपकी जरुरत हो तब आप उस लड़की का सहारा बनने का प्रयत्न करे इससे लड़की का आपके ऊपर विश्वास बढेगा और वो लड़की आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगी और आप दोनों के रिश्ते ही अच्छे बनेगे.
फ़्लर्ट करना सीखे
लडकियां उन लोगो से बात करना अधिक पसंद करती है जो हंसी मजाक ज्यादा करते है अगर आपको लड़की से बात करनी है और उसे इम्प्रेस करना है तो इसके लिए आपको फ़्लर्ट करना सीखना होगा आप जितना ज्यादा फनी बाते करेगे और मनोरंजन वाली बाते करेगे लड़की आपसे उतनी ही ज्यादा इम्प्रेस होगी अक्सर लोग लड़की को इम्प्रेस करने के लिए इसी तरीके को अपनाते है.
दूसरी लड़कियों से दूर रहे
कई लोग इस तरह की गलती करते है की वो जिसे इम्प्रेस करना चाहते है उसके साथ अन्य दूसरी लड़कियों पर भी लाइन मारते है इससे वो लड़की काफी ज्यादा नाराज हो सकती है और आपके साथ बात करना भी बंद कर सकती है ऐसे में आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए की कभी भी आप लड़की के सामने दूसरी लडकी को न देखे न ही दूसरी लड़कियों की कोई बात करें.
इससे लड़की को लगेगा की आप सिर्फ उसी को चाहते है और उस लड़की की अहमियत आपके लिए अन्य सभी लडकियों से काफी ज्यादा है इससे लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो सकती है.
लड़की को पहले अपना फ्रेंड बनाये
आप किसी भी लड़की को पसंद करते है तो इसका मतलब यह नहीं है की आप डायरेक्ट प्रपोस कर दो नही तो एक ही झटके में वो आपको रिजेक्ट कर देगी इसलिए आप जिस लड़की को पसंद करते है पहले उसे अपना अच्छा दोस्त बनाओ और जब आप दोनों अच्छे दोस्त बन जाओ तो इसके बाद इसे अपना प्यार फील करवाओ बादमे आप उस लड़की को प्रपोस करेगे तो वो आपके प्रपोजल को जरुर accept करेंगी.
सोशल मीडिया पर फॉलो करें
हाल में हर लड़का या लड़की सोशल मीडिया पर एक्टिव देखने को मिलते है आप किसी लड़की को पसंद करते है तो आप उसे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है इसके लिए आप फेसबुक, instagram, twitter आदि पर उस लड़की को फॉलो करे और उसकी पोस्ट पर like और अच्छे अच्छे कमेंट करे इससे आप लड़की के दिल में अपने लिए जगह बना पायेगे व धीरे धीरे आप उस लड़की से chat में बात करने की कोशिश करे इस तरह से आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते है.
लड़की को पार्टी दे
आज के दौर में लड़कियों को पार्टी बहुत ही ज्यादा पसंद आती है ऐसे में आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है उस लड़की को पर्सनली पार्टी देने का प्रयत्न करें अगर लड़की आपके साथ पार्टी करने के लिए राजी हो तो ही आप उसको पार्टी दे एवं कभी भी पार्टी देने के लिए लड़की के साथ फाॅर्स न करे अगर आप इस बातो को ध्यान में रखकर लड़की को पार्टी देंगे तो वो जल्दी ही आपसे इम्प्रेस हो सकती है और वो आपको पसंद करने लग सकती है.
किसी चीज की जबरदस्ती न करें
कई लोगो के रिश्ते जबरदस्ती के चलते ख़राब हो जाते है लडकियों को किसी भी चीज के लिए एक पर्याप्त समय चाहिए होता है ऐसे में अगर लड़का कोई भी काम करने के लिए या बात आदि करने के लिए जबरदस्ती करता है तो लड़की उस लड़के से दुरी बनाने लग जाती है इसलिए आप कभी भी किसी लड़की से किसी भी बात को लेकर जबरदस्ती न करे व किसी भी बात को सही समय पर लड़की को बताने की कोशिश करें तभी आप उसको इम्प्रेस कर पायेगे.
छोटी मोटी बाते लड़की से शेयर करें
आपके जीवन में कई उतार चढ़ाव आते होगे ऐसे में आप चाहे तो अपनी पसंद की लड़की को अपने मन की बाते शेयर कर सकते है इससे लड़की को लगेगा की आप उसके ऊपर काफी ट्रस्ट करते है व लड़की भी अपनी बाते आपके साथ शेयर करने लगेगी जिससे आप दोनों के बिच में विश्वास बढेगा और इससे आप लड़की को आसानी से अपनी तरफ इम्प्रेस कर पायेगे.
लड़की को सरप्राइज दे
अक्सर हर लड़की को सरप्राइज बहुत ही ज्यादा पसंद आता है अगर आप किसी लड़की को सरप्राइज देते है तो वो काफी ज्यादा खुश हो जाती है इसके लिए आप लड़की को अपनी पसंद से कोई भी अच्छा सा सरप्राइज दे सकते है या पार्टी दे सकते है अगर आप अच्छा सा सरप्राइज देंगे तो लड़की आपसे जरुर इम्प्रेस हो जाएगी एवं ध्यान रखे की आप लड़की को कौनसा सरप्राइज देना चाहते है उसके बारे में लड़की को पहले भनक भी नही लगनी चाहिए तभी आपको सरप्राइज का पूरा फायदा मिल पायेगा.
लड़की को गिफ्ट दे
अगर आपको कोई लड़की पसंद है तो उस लड़की से दोस्ती करने के बाद आप उस लड़की को अच्छे अच्छे गिफ्ट देने शुरू कर सकते है अक्सर प्यार को बढाने के लिए और किसी को अपना प्यार जाहिर करने के लिए लोग अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देना पसंद करते है अगर आप चाहे तो आप भी इस तरीके को अपनाकर किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते है.
आँखों में आखे डालकर बात करें
आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है उस लड़की के साथ आँखों में आँखे डालकर बात करनी चाहिए अगर आप इस तरह से लड़की के साथ बात करेगे तो लड़की को आपके साथ बाते करने में मजा आयेगा और वो आपकी बातो से काफी ज्यादा इप्रेस हो जाएगी वही आप अगर नज़ारे झुकाकर लड़की के साथ बात करेगे तो वो आपको बुद्दू समझने लगेगी और आपके साथ खुलकर बात नही कर पाएगी.
इसलिए जब भी आप लड़की से मिलने जाये और लड़की के साथ बात करे तो उसकी आँखों में देखकर ही बाते कर और आपकी आँखों में लड़की को प्यार दिखना चाहिए ना की कोई गुस्सा.
लड़की पर शक न करें
आप जिस भी लड़की को इम्प्रेस करने की सोच रहे है उस लड़की के ऊपर कभी भी आपको शक नहीं करना चाहिए क्युकी कोई भी लड़की इस तरह का बर्ताव पसंद नहीं करती और जो उनके ऊपर शक करते है उनसे वो दस कदम दूर ही रहती है ऐसे में आप लड़की के उपर शक करेगे तो लड़की आपके साथ बात नही करेगी एवं आपके ऊपर गुस्सा भी हो सकती है.
इसलिए भूलकर भी आपको लड़की के उपर शक नहीं करना चाहिए अगर कोई बात है तो वो लड़की को प्यारा से साम्झाये अगर आप लड़की के ऊपर शक नहीं करेगे तो लड़की भी आपके ऊपर विश्वास करने लग जाएगी और वो आपसे काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाएगी.
लड़की की मदद करें
जीवन में हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की परेशानी जरुर होती है एवं आप जिस लड़की को पसंद करते है उस लड़की को भी कोई न कोई समस्या हो सकती है ऐसे में आपको लड़की का साथ देना चाहिए और हर तरह की मुसीबत में उसके साथ रहना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो लड़की आपको बहुत ज्यादा महत्त्व देने लग जाएगी और आपके ऊपर भरोषा करने लग जाएगी और आपसे काफी जल्दी इम्प्रेस भी हो जाएगी.
लड़की को घुमाने ले जाये
आप किसी भी लडकी को इम्प्रेस करने के लिए उसे कही पर घुमाने ले जा सकते है या आप दोनों पिकनिक पर भी जा सकते है इससे आप दोनों को एक दुसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है जिससे आप दोनों के बिच दोस्ती गहरी होगी और आप लड़की को अपनी तरफ आकर्षित भी कर पायेगे पर ध्यान रखे की अगर लड़की आपके साथ आने के लिए खुश हो तभी उसे घुमाने ले जाये व लड़की से जबरदस्ती बिल्कल न करें.
लड़की को इज्जत दे
आप जिस किसी लड़की को इम्प्रेस करने की सोच रहे है उस लड़की की आप हमेशा इज्जत करे क्युकी अगर आप लड़की की इज्जत करेगे तो लड़की भी आपकी इज्जत करेगी एवं आपको काफी ज्यादा महत्त्व देगी इसके लिए आप लड़की के साथ साम्मंजनक शब्दों का इस्तमाल करे और लड़की को ‘आप’ कहकर बुलाये साथ ही अन्य इस तरह के कार्य करे जिससे की लड़की को लगे की आप उसको बहुत ज्यादा सम्मान देते है
जो लोग लड़की की सम्मान देते है उन लडको से लड़कियां बहुत ही जल्दी इम्प्रेस हो जाती है और सम्मान देने से कोई भी लड़की आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड बन सकती है अक्सर ज्यादातर लोग लड़की को इम्प्रेस करने के लिए यही तरीका अपनाते है.
- Mahila Police Kaise Bane : महिला पुलिस कैसे बनते है
- Android App Kaise Banaye : एप्लीकेशन बनाने का आसान तरीका
- Lakhpati Kaise Bane : एक दिन में लखपति कैसे बने
- Bank Me Application Kaise Likhe : बैंक Application लिखने का सही तरीका
- Gmail Account Delete Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको लड़की को Ladki Ko Impress Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.