नमस्कार मित्रो आज हम आपको KPOP Idol कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है अक्सर हर एक व्यक्ति अपने कैरियर को लेकर अलग अलग प्रकार के सपना देखता है एवं ज्यादातर लोग KPOP Idol बनना चाहते है लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई लोगो का यह सपना पूरा नही हो पाता ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको KPOP Idol से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

kpop idol kaise bane

KPOP Idol बनना कोई आसान काम नही होता इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी और आपके अन्दर काफी ज्यादा टेलेंट होना चाहिए तभी आप एक KPOP Idol बन पायेगे हालांकि जिन लोगो को इसके बारे में पता नही है की KPOP Idol क्या होता है एवं KPOP Idol कैसे बनते है तो ऐसे में KPOP Idol कैसे बने यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है.

KPOP Idol कैसे बने

KPOP आइडल बनने के लिए आपके अन्दर टेलेंट होना बेहद ही आवश्यक है जब तक आपके अन्दर टेलेंट नही होगा तब तक आप KPOP आइडल नही बन पायेगे ऐसे में अगर आप चाहे तो KPOP आइडल बनने के लिए किसी बिह KPOP कंपनी में ऑडिशन दे सकते है इसमें ऑडिशन देने के बड़ा ही आप एक KPOP आइडल बन सकते है.

इसमें कुल 5 लोगो का ग्रुप होता है एवं इसमें 2 जज होते है जिनके सामने आपको ऑडिशन देना होता है इसके बाद वो जज आपके टेलेंट को द्केह्कर KPOP आइडल के लिए आपका चुनाव करते है इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग फ़ील्ड मिल जाते है जिसमे से आप अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी एक फील्ड का चुनाव कर सकते है इसमें आपको निम्न प्रकार के फिल्ड मिल जायेगे.

  • Singing,
  • Dancing,
  • Rapping,
  • Modeling

अगर आपको इनमे से किसी भी फ़ील्ड में रूचि है या किसी भी फ़ील्ड का अच्छा खासा अनुभव है तो उसमे आप KPOP आइडल बन सकते है एवं अगर आप ऑडिशन में सेलेक्ट हो जाते है तो इसके बाद आपको इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे आपको अपने फ़ील्ड से जुडा पूरा कार्य सिखाया जाता है जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो इसके बाद आप एक KPOP आइडल के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.

KPOP आइडल बनने के लिए फीस कितनी है

पहले में समय में कई सारी कंपनी KPOP आइडल के लिए अलग अलग प्रकार की फीस लेती थी लेकिन हाल में कई कंपनी ने फीस लेना बंद कर दिया है जिसमे SM Entertainment, YG Entertainment, JYP Entertainment कंपनी आदि शामिल है हालांकि अभी भी कुछ कंपनी ऐसी है जो इस काम के लिए अलग अलग प्रकार से फीस चार्ज करती है.

जो भी कंपनी लेबर ट्रेनिंग के लिए फीस चार्ज कराती है उस कंपनी और आइडल के बिच में एक कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया जाता है उसमें आपको साफ़ साफ़ लिखा हुआ मिल जायेगा की आपसे ट्रेनिंग के वक्त किसी भी प्रकार की फीस नही ली जाएगी लेकिन ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जैसे ही आप KPOP आइडल बन जाते है तो इसके बाद आपकी कमाई के आधार पर आपको लेबर चार्ज देना होता है.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की शुरुआत में आपको ट्रेनिंग के लिए किसी भी प्रकार की फीस नही देनी होगी यह फीस कंपनी के द्वारा वहन की जाती है एवं आपके रहने और खाने का खर्च भी कंपनी के द्वारा ही उठाया जाता है इसके लिए आपको अपनी जेब से किसी भी प्रकार का पैसा खर्च नही करना पड़ेगा एवं अगर कोई भी कंपनी आपको पहले किसी भी प्रकार का पैसा जमा करने के लिए कहती है तो इससे आप समझ सकते है की वो कम्पनी शायद आपके साथ किसी प्रकार की धोखेबाजी कर रही है ऐसी कंपनी से आपको बचकर रहना चाहिए.

इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इंडियन आइडल में रजिस्ट्रेशन करना काफी ज्यादा आसान होता है अगर आप इसमें रजिस्टर करना चाहते है तो बेहद ही आसानी से रजिस्टर कर सकते है इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है इसके लिए आप चाहे तो इस तरीके को फॉलो कर सकते है.

  • इंडियन आइडल के लिए ऑफलाइन ऑडिशन लिया जाता है एवं कई अलग अलग शहरों में इसका ऑडिशन रखा जाता है जिसमे आपको ऑफलाइन आवेदन करना है.
  • इसके ऑडिशन की जानकारी आपको समाचार पत्र, सोनी टीवी चैनल आदि पर प्राप्त हो जाती है की कौनसी जगह पर किस दिन ऑडिशन आयोजित किया जायेगा.
  • इसके बाद जिस भी शहर में ऑडिशन चल रहा है उस शहर में आपको अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा.
  • अब आपको वहां से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना है यह आपको फ्री में मिल जायेगा इसके बाद आपको इसमें मांगी गयी जानकारी सही साही दर्ज कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो आदि अटैच करने के लिए कहा जायेगा आपको वो सभी दस्तावेज इसके साथ अटैच कर लेने है.
  • जब आप फॉर्म को भरकर इसके साथ डॉक्यूमेंट अटैच कर लेते है तो इसके बाद आप इस फॉर्म को ऑडिशन के लिए जमा करवा दे.

इसके बाद आपका इंडियन आइडल में सफतलापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो सकता है ऐसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो इसके बाद आप इसकी ऑडिशन दे सकते है एवं इससे जुड़े क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है.

Indian Kpop आइडल बनने का तरीका

अगर कोई भी व्यक्ति Indian Kpop बनने का सपना देख रहा है तो उसे कम से कम 2 वर्ष का सिंगिंग अथवा डांसिंग का अनुभव होना आवश्यक है एवं इसकी तैयारी 9 से 10 वर्ष की उम्र में ही सुरु शुरू कर देनी चहिये इसके लिए आप चाहे तो बच्चो को किसी अच्छे प्रशिक्षण केंद्र में भी भेज सकते है जहाँ पर वो अपनी अच्छी प्रेक्टिस कर पायेगे इसके साथ ही आप चाहे तो हमारे बताये गये यह तरीके अपना सकते है.

  • कोरियन भाषा सीखे: एक KPop आइडल बनने के लिए आपको कोरियन भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है इससे आप बेहद ही आसानी से KPop आइडल बन पायेगे अगर आपको कोरियन भाषा का अनुभव नहीं है तो आप ऑनलाइन भी कोरियन भाषा सीख सकते है.
  • खुद को इम्प्रोव करें: KPop आइडल बनने के लिए आपको  खुद के अन्दर लगातार इम्प्रूवमेंट करना काफी ज्यादा आवश्यक है आप खुद के अन्दर जीतन ज्यादा इम्प्रूवमेंट करेगे उतनी ही आसानी से आप एक KPop आइडल बन पायेगे.
  • ऑडिशन की तैयारी करें: KPop आइडल बनने के लिए आपको ऑडिशन देना भी आवाश्यक है अगर आप अभी से ऑडिशन की तैयारी करना शुरू कर देते है तो इससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से ऑडिशन दे पायेगे और आसानी से इसमें सफल हो पायेगे.
  • ऑडिशन के लिए अप्लाई करें: अक्सर कई अलग अलग स्थानों पर KPop के ऑडिशन होते रहते है अगर आप एक KPop आइडल बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके ऑडिशन होने पर उसमे आवेदन करना जरूरी है आप जितने ज्यादा ऑडिशन देंगे उतनी ही आसानी से आप इसमें सफलता प्राप्त कर पायेगे.

जब आप ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो इसके बाद आपको ऑडिशन किस तारीख को देना है उसकी तारीख दी जाती है और उस स्थान का नाम बताया जाता है आपको उस स्थान पर जाकर KPop आइडल का ऑडिशन देना होता है इसके माध्यम से आप आसानी से एक KPop आइडल बन पायेगे.

KPop आइडल ऑडिशन कहा होता है.

Kpop आइडल का ऑडिशन कई अलग अलग शहरों में करवाया जाता है हालांकि इसका ऑडिशन मुख्यत बड़े बड़े शहरों में ही किया जाता है ऐसे में हम आपको कुछ सबसे पोपुलर शहर बता रहे है जहां पर अक्सर समय सामय पर KPop आइडल के ऑडिशन होते रहते है यह शहर निम्न प्रकार से है.

  • मुंबई
  • दिल्ली
  • जयपुर
  • लखनऊ
  • इंदौर
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • कोलकत्ता
  • नागपुर

निम्न प्रकार से कई अलग अलग शहरों में इसका ऑडिशन करवाया जाता है एवं ध्यान रखे की दिल्ली और मुंबई जैसी शहरों में इसका बहुत ही ज्यादा ऑडिशन होता है अगर आप निम्न शहरों में रहते है तो आपको ऑडिशन के लिए कई ऑफर उपलब्ध हो सकते है.

KPop आइडल बनने के बाद कैरियर

एक KPop आइडल बनने के बाद आपके सामने अच्छे कैरियर के कई अलग अलग विकल्प होते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ बेहतरीन कैरियर विकल्प बता रहे है जिसमे आप KPop आइडल बनने के बाद अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.

  • सिंगिंग टीचर: जब आप एक KPop आइडल बन जाते है तो इसके बाद आप खुद की क्लास खोलकर लोगो को प्रेक्टिस करवा सकते है अगर आपको सिंगिंग का अनुभव है तो आप सिंगिंग की क्लास शुरू कर सकते है इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
  • एल्बम सोंग: जब आप KPop आइडल बन जाते है तो इसके बाद आप चाहे तो खुद का अल्बम सोंग बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है अक्सर ज्यदातर लोग KPop आइडल बनने के बाद इसी तरीके से पैसे कमाना पसंद करते है.
  • टीवी शो: जब आप KPop आइडल बन जाते है तो इसके बाद आपको कई प्रकार के टीवी शो में काम करने का मौका भी प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते है और अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है.
  • ऑनलाइन टीचर: KPop आइडल बनने के बाद आप ऑनलाइन टीचर के रूप में भी अपना बेहतर कैरियर बना सकते है इसमें आपको ऑनलाइन YouTube आदि पर विडियो बनाकर अपलोड करने होते है इससे आपकी कमाई होने लगती है.

इस प्रकार से आप कई अलग अलग तरीको से KPop आइडल बनने के बाद पैसे कमा सकते है एवं इन क्षेत्रो में आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है इसमें आपको अच्छा भविष्य बनाने के कई अलग अलग विकल्प प्राप्त हो जाते है.

KPop आइडल की सैलरी

KPop आइडल बनने के बाद आप अपने टेलेंट और मेहनत के अनुसार काफी अच्छी कमाई कर सकते है इसमें आप 15 हजार से लेकर प्रतिमाह 1 लाख 50 हजार रूपए तक की कमाई आसानी से कार्य पायेगे एवं हाल में कई KPop आइडल ऐसे भी है जो हर दिन लाखो रूपए तक की कमाई कर रहे है ऐसे में KPop आइडल का वेतन इनके टेलेंट के ऊपर निर्भर करता है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको KPOP Idol कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें