नमस्कार मित्रो आज हम आपको बात कैसे करते है और बात करने का सही तरीका क्या होता है इसके बारे में बता रहे है आप जानते है की बाते तो हम सब करते है पर कुछ लोगो की बात सुनते है तो ऐसा लगता है की हम उनसे बात करते रहे व अगर आप भी अपनी आवाज को या अपनी बोलचाल को इस इस प्रकार से बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है.
बात करने के कई अलग अलग तरीके होते है व उस तरीके से ही व्यक्ति अपनी पहचान बनता है हम आपको जो तरिका बता रहे है उस तरीके से आप अपनी बोलने की स्टाइल और तरीके को बहुत ही अधिक बेहतरीन बना सकते है जिससे की आपसे बात करने वाला व्यक्ति आपसे बात करने को बेताब हो जाये और आप अपनी बातो से किसी भी व्यक्ति का दिल जित सके.
- New Zealand Ki Rajdhani क्या हैं व नूज़ीलैण्ड से जुडी रोचक बाते
- Jio Customer Care Number क्या है व कस्टमर केयर से बात कैसे करें
- IDEA कस्टमर केयर से बात करने के नंबर कौनसे है
- एयरटेल कस्टमर केयर से बात करने के नंबर की पूरी जानकारी
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
Contents
किसी से बात कैसे करें
अगर आप किसी से बात करना चाहते है तो ऐसे में आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है क्युकी आपके द्वारा की गयी बाते आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है व आपको पता होना बहुत ही जरुरी है की आपको किस प्रकार से बात करनी चाहिए जिससे की आपकी बाते अगले व्यक्ति को अच्छी लगे व वह व्यक्ति आपसे बात करने में प्रसन्नता महसूस करें व इसके साथ ही हम आपको बता दे की आपकी बोलचाल आपकी कामयाबी के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.
-
सही टॉपिक चुने
जब भी आप किसी से बात करना शुरू करते है तो किसी न किसी टॉपिक से आप बात करना शुरू करते है वह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्युकी इससे आपकी मानसिकता व्यक्त होती है इसलिए आप जब भी बात करे तो सही टॉपिक का चुनाव जरूर करें जो की सबको पसंद आये ऐसे टॉपिक पर बात करने से अगला व्यक्ति भी आपसे बात करने में रूचि दिखायेगा.
2. सही समय पर टॉपिक बदले
आप सही टॉपिक का चुनाव करते है तो जरुरी नहीं है की आप हमेशा उसी टॉपिक के बारे में बाते करते रहे इससे अगला व्यक्ति आपकी बातो से बोर हो जाता है और वो आपसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगता है जबकि आप नए नए टॉपिक पर बात करते है तो आप दोनों को नयी नयी बाते सिखने की मिलती है और अगले व्यक्ति को आपसे बात करने में भी मजा आएगा.
3. अपनी जानकारी शेयर करें
बात करते वक्त अगर आप अपनी बेहतरीन जानकारी लोगो को शेयर करते है तो उससे लोगो को भी आपसे कुछ सिखने की मिलता है और लोगो के मन में आपके प्रति जानने में उत्सुकता बढ़ जाती है ऐसे में लोग अधिक समय तक आपके साथ बात करने में समय व्यतीत करेंगे और इससे लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा बात करना पसंद करते है.
4. सम्मानजनक शब्दों का इस्तमाल करें
अगर आप किसी भी व्यक्ति से बात करते है तो जरुरी है की आप सम्मानजनक शब्दों का इस्तमाल करें इससे अगला व्यक्ति भी आपको सम्मान देता है और अगले व्यक्ति को आपसे बात करने में अच्छा लगेगा व अगर कोई व्यक्ति सम्मानजनक बाते नहीं करता तो लोग उससे बात करना कभी भी पसंद नहीं करते और न ही सम्मान देते है इसलिए आपको इस बातो को ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है.
5. अगले व्यक्ति के बारे में जाने
अक्सर हर व्यक्ति अपने जीवन के बारे में बताना अच्छा समझता है जिससे की अगले व्यक्ति को उसके जीवन से कुछ न कुछ प्रेरणा मिले इसलिए आप जिससे बात कर रहे है उसके जीवन के बारे में सफलता, असफलता, कार्य आदि के बारे में पूछ सकते है वो व्यक्ति आपको सही रास्ता बताने का प्रयत्न करता है जिससे की आपको उसके जीवन से प्रेरणा मिल सके.
6. किसी की बुराई या विवादित टिपण्णी न करें
अक्सर कोई व्यक्ति किसी से बात करता है तो वो मनोरंजन और ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से बात करते है न की किसी की बुराई सुनने या विवादित टिपण्णी के लिए आपसे बात करता है इसलिए आप किसी से भी बात करे तो उसकी रूचि के अनुसार ही बात करेंगे तो अगले व्यक्ति को अच्छा लगेगा और वो व्यक्ति आपसे बात करने में रूचि दिखायेगा.
बात करने के लिए सही Look
अगर आप किसी से बात करते है तो आपको कुछ पर्सनालिटी से जुडी बातो को भी ध्यान में रखना जरुरी है इससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है इसके लिए आप इन बातो को विशेष रुप से ध्यान रखे.
-
दांत साफ़ हो और दुर्गन्ध न आये
कई लोगो के नशे आदि करने के कारण दांत साफ़ नहीं होते और उसके मुँह से हमेशा अजीब सी दुर्गन्ध आती है इससे कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के पास नहीं आना चाहता ऐसे में आपको अपने दांतो को साफ़ रखना जरुरी है ताकि आप कभी भी किसी से भी बात करे या हसे तो आपको किसी भी प्रकार की सर्मिंदगी महसूस न करनी पड़े यह एक बहुत ही ख़ास बात है जो आपको किसी से भी बात करने से पहले ध्यान रखनी जरुरी है.
2. स्माइल से बात करें
अगर कोई व्यक्ति स्माइल के साथ बात नहीं करता तो उसकी बाते अगले व्यक्ति को अधिक आकर्षित नहीं करती इसलिए हमेशा बात करने वक्त अपने चेहरे पर एक हलकी सी मुस्कान रखे इससे अलग व्यक्ति आपसे बात करने में प्रसन्नता महसूस करेगा और आपको उस व्यक्ति से बात करने में अच्छा महसूस होगा.
3. Eye Contect रखे
किसी भी व्यक्ति से आप बात करते है तो हमेशा आखो में आखे मिलकर बात करे इससे आप दोनों को बात करने में अच्छा लगेगा और आप दोनों एक दूसरे को सम्मान दे पाएंगे वही जो लोग नज़रे झुककर बात करते है वो लोगो को अधिक पसंद नहीं आता और लोग उस व्यक्ति को शर्मिला या पागल आदि समझकर बात करना बंद कर देते है इसलिए बात करने से पहले ध्यान रखे की आपको आखो से आखे मिलकर बात करनी चाहिए.
4. जोश और आत्मविश्वास से बात करें
जब भी आप किसी से बात करते है तो जोश और आत्मविश्वास बहुत ही महत्वपूर्ण होता है आप किसी भी व्यक्ति से पुरे आत्मविश्वास से बात करेंगे तो बात करते वक्त आप कही पर भी नहीं अटकेंगे और आप बहुत ही आसानी से अपने मन की बात अगले व्यक्ति के सामने पेश कर पाएंगे.
- मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते है ( Mobile Me PDF Kaise Banaye )
- Duniya Ka Sabse Bada Janwar एवं दुनिया का सबसे बडा जानवर कौनसा है
- PayTm Agents Kaise Bane : अब PayTm एजेंट बनकर कमाए लाखो रूपए
- BJP Ka Member Kaise Bane व बीजेपी का सदस्य कैसे बनते है
- Best Face Wash For Men : चहरे को बनाये गोरा और बेदाग
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको किसी से बात कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है ताकि आप आसानी से किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है व अगर आपको किसी से बात करने के तरीके के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.