नमस्कार मित्रों आज हम आपको Kisan Credit Card द्वारा जमीन पर bank loan लेने के बारे मे जानकारी देने वाले हैं आज हर व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार के loan की आवश्यकता जरुर होती हैं व लोगो की जरुरत के अनुसार सरकार से कई तरह से लोगो को लोन देने का तरीका शुरु किया हैं अगर आपको बैंक से लोन लेना हैं तो आप कई तरह से बैक से लोन प्राप्त कर सकते हैं आज हम आपको jamin par loan लेने का तरीका बतायेगे
kisan credit card scheme सबसे पहले तो हमारी सलाह यही हैं की अगर आपको आवश्यकता हैं तो ही आप बैक से लोन ले अनावश्यक आप बैक से किसी भी प्रकार का लोन ना ले वही अगर आपके पास खुद की जमीन हैं तो आप बहुत आसानी से खुद के लिए अपनी जमीन पर लोन ले सकते हैं इसमे आपको कई तरह की सुविधाएँ भी मिलती हैं जिसके कारण आपको बाद मे बैक का लोन चुकाने मे भी आसानी होती है
- Online Home Loan कैसे प्राप्त कर सकते है
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे
- YeLo Apps से Loan कैसे लेते हैं।
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
- बिना डॉक्यूमेंट लोन कैसे प्राप्त करें
- PNB Net Banking क्या हैं व PNB Netbanking कैसे करें?
Contents
Kisan Credit Card जमीन पर लोन
Kisan Credit Card आज के समय मे बैंक आपको बहुत सी वस्तुओं पर लोन देने को तैयार हो जाता हैं वही आज हम आपको जमीन पर लोन लेने के बारे मे बतायेगे पर पहले आपको clear कर दु की आज के आर्टिकल मे हम आपको जो लोन लेने के बारे मे बतायेगे वो आप अपनी जमीन पर खेती करने के लिए ले सकते हैं
इसके लिए आपको बैक मे अपनी जमीन के प्रमाण ( document ) जमा करने जरुरी है। तभी बैक आपको लोन देगी व आपके पास जितनी जमीन हैं उसके अनुसार ही आपको लोन दिया जायेगा अगर आपके पास ज्यादा जमीन हैं तो आपको लोन भी अधिक मिलेगा
जमीन पर कौनसा लोन लेना चाहिए
अगर आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको पता होना जरुरी हैं की आपको कौनसा लोन लेना चाहिए जिससे आपको अधिक फायदा मिल सके व मेरी राय यही हैं की आप जमीन पर लोन ले रहे हैं तो आप KCC का लोन ही ले इसकी ब्याज दर अन्य लोन की तुलना मे काफी कम होती हैं व इस लोन को चुकाने के लिए भी आपको काफी अधिक समय दिया जाता हैं व अधिकांश बैक के अधिकारी भी जमीन पर इसी लोन को लेने की सलाह देते हैं
आप लोन लेने के फायदे
अगर आप KCC पर लोन लेते है तो इससे आपको कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे है यह सभी फायदे आपको तभी मिलते है जब आप केसीसी द्वारा लोन प्राप्त करते है
- ये लोन खेती के लिए दिया जाता हैं इसलिए आप अनाज बेचने के बाद इस लोन को चुका सकते हैं
- खेती मे नुकसान होने पर लोन का ब्याज व पुरा लोन भी सरकार द्वारा माफ किया जा सकता हैं
- इस लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना मे काफी कम होती है
- आप किसी भी भारतीय बैक से ये लोन प्राप्त कर सकते हैं सभी बैक ये लोन देती है
- समय समय पर लोन की राशी चुकाने पर आपकी लोन की राशी भी बढाई जाती है
- आपके पास जितनी अधिक जमीन् होगी आपको उतना ही अधिक लोन मिलेगा
- इसमे आपको एक किसान क्रेडिट कार्ड भी मिलता हैं जिससे आप आवश्यकता अनुसार पैसे निकाल सकते हैं
Kisan Credit Card लोन के लिए कवर बीमा
सरकार के नियमानुसार सभी kcc लोन धारको को बैक द्वारा दुर्घटना कवर बीमा दिया जाता जो निम्न प्रकार होता हैं
- मृत्यु होने पर 50,000 रुपये
- विकलांग होने पर 25,000 रुपये
ये बीमा कवर 70 वर्ष की उम्र तक दिया जाता हैं
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है उसके आधार पर ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
- डिमांड प्रोमिसरी नोट
- कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट(CHA -1)
- प्राधिकरण का पत्र(AG -15)
- कृषि ऋण अधिनियम या भूमि की कानूनी बंधक(CHA -4)के अनुसार जमीन पर शुल्क
- प्रतिज्ञा का पत्र(OD -159)
- व्यवस्थित रूप से अवकाशित संग्रहण रसीद की प्रतिज्ञा
- 12महीनों के भीतर अग्रिम चुकाने या उपज की बिक्री पर ब्योरा देना
- भंडारण इकाई को सूचित करने के लिए बैंक के ग्रहणाधिकार
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त करे
अगर आपका किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है व आप नया केसीसी बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी निजी बैंक से संपर्क करना होता है व सभी बैंको की अलग अलग प्रक्रिया होती है इसलिए केसीसी के लिए आपको निजी बैंक से सलाह लेनी चाहिए वहा पर आपको केसीसी से सम्बंधित पूरी जानकारी समझायी जाती है व उस प्रकार से आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे
बैंक से आपको इसका आवेदन फॉर्म भी प्राप्त हो जाता है और इसके साथ ही बैंक में आपको इससे जुडी अन्य जरुरी जानकारी के बारे में भी समझाया जाता है जिससे की आप आसानी से केसीसी के माध्यम से लोन ले सकते है
- किसी का भी Vodafone Number Check कैसे करते हैं
- Traffic Rules Todne Par Jurmana
- Mudra Loan Yojna से Bank Loan कैसे लेते हैं
- बिजनेस व दुकान के लिए लोन कैसे प्राप्त करे
- Personal Loan क्या होता हैं व Personal Loan कैसे लेते हैं
- Aadhar Card पर Online Loan कैसे प्राप्त करें
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप Kisan Credit Card इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके