नमस्कार मित्रो आज हम आपको Kisan Net के बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के सवाल होते है की किसान नेट क्या है और हम गन्ना पर्ची कलेंडर कैसे देख सकते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से पता चल सके.

Kisan Net

हाल में हर किसान के लिए इस तरह की जानकारी बहुत ही उपयोगी है क्युकी अक्सर हर एक किसान को कभी न कभी गन्ना पर्ची कलेंडर से जुडी जानकारी की जरुरत पडती है एवं जो किसान गन्ने की खेती करते है उनके लिए इस तरह की जानकारी विशेष रूप से उपयोगी साबित होती है इसके बारे में जानने के लिए आप Kisan Net क्या है एवं Ganna Parchi Calendar कैसे देखे यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Kisan Net क्या है

जैसा की आप जानते होगे की उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विभाग द्वारा गन्ना की खेती करने वाले किसानो के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने एवं पारदर्शिता लाने के लिए e ganna App एवं Kisan Net वेबसाइट को लोच किया गया है ताकि एक ही पोर्टल में किसानो को गन्ना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो साके एवं यहाँ से किसान गन्ना सप्लाई की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

पहले गन्ना किसानो को कोई भी काम होता था तो उन्हें गन्ना विभाग एवं शुगर फैक्ट्री के चक्कर लगाने होते थे एवं कई दिनों तक उनके कार्य पुरे नही हो पाते थे जिसके कारण किसानो को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता थे लेकिन इस पोर्टल के लांच होने के बाद किसानो को काफी ज्यादा राहत मिली है क्युकी उन्हें अपनी जरुरत की हर जानकारी इसी पोर्टल पर उपलब्ध हो जाती है.

आर्टिकल यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 
राज्य उत्तरप्रदेश
विभाग चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
गन्ना पर्ची चेक ऑनलाइन
उद्देश्य गन्ना पर्ची सम्बन्धित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना

My Kisan Net Application क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक android application को भी launch किया गया हैं जिससे आप बहुत आसानी से किसी भी प्रकार की जानकारी को अपने mobile पर भी प्राप्त कर सकते हैं व इसके लिए आपको सिर्फ play store से एक apps download करना होता हैं उस apps के बारे में हम आपको यहाँ पर जानकारी बता रहे है.

अगर आप चाहो तो आप app को अपने मोबाइल में download करके भी गन्ना पर्ची सम्बंधित पूरी जानकारी अपने मोबाइल में ही प्राप्त कर सकते हैं kisan net app download करने के लिये नीचे दी गई link पर click करें।.

Kisan Net Application

अगर आप चाहो तो play store पर जाकर kisan net  search कर सकते हैं वहा आपको जो पहला apps दिखाई देगा आपको उसपर click कर देना हैं व उसके बाद आपको वो app डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप उस apps का इस्तमाल कर सकते है.

Ganna Parchi Calendar कैसे देखते है

आप गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए इसके एप्लीकेशन और अधिकारिक वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है और इसके द्वारा आप कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है ताकि आपको कोई भी जानकारी अपने मोबाइल पर ही प्राप्त हो सके इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया को अपना सकते है.

1 Visit Official Website

आपको गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें Kisan Net लिखकर सर्च करना है जैसे ही आप इसे सर्च करेगे तो इसके बाद सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

2. वेबसाइट में लॉग इन करें

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेगे तो इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करने के लिए कैप्चा कोड फील करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको एक कॉड दिया जायेगा उसे आपको खाली जगह में भर लेना है इसके बाद आपको पुष्टि करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

3. Fill Information

अब आप इसमें लॉग इन करेगे तो इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको मांगी गयी जानकारी को भरना होता है इसमें आपसे जो जानकारी पूछी जाती है वो जानकारी आपको इसमें सही सही भर लेनी है इसमें आपको निम्न तरह की जानकारी डालने के लिए कहा जायेगा.

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश
  • केंद्रीय उत्तर प्रदेश
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश
  • बिहार

4. Select Login

अब आपके सामने लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको 2 अलग अलग विकल्प मिलेगे उसमे से आपको किसान लॉग इन वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है.

5. Fill Information

जब आप किसान लॉग इन वाला विकल्प चुनते है तो इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको कुछ आवश्यक जानकारी डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होता है इसमें आपको निम्न तरह की जानकारी डालने के लिए कहा जायेगा.

  • अब आपको वर्ष का चयन करना होगा
  • अब आपको समिति को चुनना होगा
  • अब आपको क्रय केंद्र चुनना है
  • अब आपको गाव को चुनना है
  • अब आपको  किसान  को चुनना है
  • अब आपको एक code मिलेगा उसको आप खाली जगह पर भर ले

अब आपके सामने आपके गन्ना पर्ची कलेण्डर से सम्बंधित जानकारी का पूरा ब्यौरा आ जाएगा जिसमे आप अपनी जरुरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं व आप चाहो तो उसकी print भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उसका इस्तमाल कर सके.

PM Kisan Net App डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको Kisan Net App डाउनलोड करना है तो आप बहुत ही आसानी से इसको डाउनलोड कर सकते है इसको डाउनलोड करने के लिए आप अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाये वहां आप Kisan Net लिखकर सर्च करे इसके बाद सबसे पहले आपको जो एप्लीकेशन दिखाई देता है उसके ऊपर क्लिक करे, अब आपको Install का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

इस तरह से आप अपने फोन में यह एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो Kisan Net की वेबसाइट पर विजिट करके भी इसको डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप Kisan Net की वेबसाइट पर जाये वहां आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है बादमे यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इस तरह से आप किसन नेट के एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है.

गन्ना पर्ची क्या है

किसानों द्वारा प्रतिवर्ष खेतों में गन्ने का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है। जिसे देखते हुए चीनी मिलें सभी गन्ना किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसलों का ब्यौरा लेती हैं! जिसके बाद वह चीनी मिल अपनी क्षमता के मुताबिक किसानों से उनका गन्ना खरीदने को कहती है.

लेकिन चूंकि बड़ी संख्या में किसान गन्ने का उत्पादन करते हैं! इसलिए एक ही दिन और एक ही समय में गन्ना खरीदना किसी चीनी मिल के लिए संभव नहीं है, जिसे निपटने के लिए चीनी मिल द्वारा सभी किसानों को एक पर्ची बांटी जाती है.

इस पर्ची में किसानों के फसल की जानकारी का रिकॉर्ड होता है! जिसमें फसल को खरीदने की तारीख भी इसमें लिखी होती है। तो एक बार गन्ना पर्ची मिल जाने से किसान के लिए थोड़ा राहत हो जाती है। और प्रची में जिस डेट में उनके फसल की तौल की तारीख लिखी होती हैं उसी दिन किसान को उस मिल पर जाकर अपना गन्ना बेचना पड़ता है.

तो दोस्तों इस तरह आप समझ चुके होंगे कि आखिर गन्ना पर्ची होती क्या है? लेकिन जो गन्ना पर्ची कैलेंडर होता हैं इसमें प्रत्येक साल का ब्यौरा होता हैं जैसे कि इसमें ही वह सभी जानकारियां होती हैं कि किस किसान ने कितना गन्ना बेचा? उस किसान को उसके गन्ने की पूरी पेमेंट मिली या नहीं और किसान के पास अभी गन्ना उत्पादन के लिए कितनी भूमि शेष हैं यह जानकारी गन्ना पर्ची कैलेंडर के माध्यम से मिल जाती है.

उत्तर प्रदेश में हैं कुल 119 चीनी मिलें

जी हां देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 119 से चीनी मिलें इस समय हैं! और अलग-अलग जिलों के आधार पर इन चीनी मिलों में जाकर किसानों द्वारा गन्ने की आपूर्ति की जाती है! लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख गन्ना किसान हैं.

और इन गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति सहकारी गन्ना विकास समिति जिनकी संख्या कुल 169 है, एवं चीनी मिल समिति जो की टोटल 14 हैं द्वारा उत्तर प्रदेश में की जाती है.

बता दें! प्रत्येक चीनी मिल हर साल एक टाइम पीरियड में पेराई फैशन चलाती है! और यह वह समय होता हैं जब किसानों से गन्ने की आपूर्ति की जाती हैं और इस कार्य में सहयोग के लिए एक सट्टा नीति बनाई गई है। तो अब हम सट्टा नीति के बारे में समझें उससे पहले आपको बता दें हर किसान एक बेसिक कोटा समितियों द्वारा तय किया जाता हैं और इसकी गणना भी समितियों द्वारा की जाती है.

सट्टा नीति क्या है?

वे सभी किसान जो इन समितियों के सदस्य तौर पर इनसे काफी लंबे समय से जुड़े होते हैं! उनके लिए समितियां सट्टा निर्धारित करती हैं अब यह सट्टे से हमारा मतलब यह हैं कि मिलों को जो गन्ना सौंपा जाता हैं उसका निर्धारण करना! इस कार्य के लिए समितियों की तरफ से किसानों की भूमि तथा उनकी फसल का आकलन किया जाता हैं और किसानों द्वारा अवेलेबल की गई जानकारी के आधार पर सट्टा निर्धारित होता है.

उसके बाद मिल द्वारा किसानों को पर्ची जारी की जाती हैं और इस पर्ची की मदद से ही किसान अपना गन्ना मिल को बेच पाते हैं। किसानों से गन्ने को उचित दाम में खरीदने के लिए सरकार द्वारा अनेक क्रय केंद्र भी स्थापित किए गए हैं जहां पर किसान दी गई पर्ची को दिखाकर अपना गन्ना बेच सकता है.

Kisan Net किसलिए लांच किया गया

पहले गन्ना किसानो को भुगतान प्राप्त करने के लिए बेहद मेहनत करनी होती थी व कई दिनो तक मेहनत करने व ऑफिस आदि के बार बार चक्कर लगाने पर उन्हैंं भुगतान प्राप्त होता था जिससे गन्ना किसान बेहद परेशान होते थे.

समय पर‌ भुगतान ना होने का सीधा असर उनकी फसलों पर पडता था सरकार ने उनकी सहायता के लिए एक website launch की जिसके माध्यम से वो गन्ने की पर्ची की पूरी जानकारी अपने मोबाइल, कम्प्यूटर, साइबर कैफे आदि से आसानी से देख सकते हैं.

यह सेवा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी हैं जिसके माध्यम से आप गन्ना पर्ची से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी online प्राप्त  कर सकते हैं इस सेवा के शुरू होने से गन्ना की खेती करने वाले किसानो को बहुत फायदा मिला हैं क्युकी इससे वो किसी भी प्रकार की जानकारी को घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हैंं किसी को भी जानकारी के लिए किसी को भी पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती.

दोस्तों यदि आप गन्ना पर्ची कैलेंडर देखना चाहते हैं! तो आपको kisaan.net वेबसाइट के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है। यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश के सभी गन्ना किसानों के लिए बनाई गई है, सभी गन्ना किसान इस वेबसाइट पर अपना गन्ना सप्लाई कर अपने गन्ने से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें पहले समितियों के मिल खुलने के 4 दिन पहले ही यह सूचित कर दिया जाता था और वहीं पर गन्ना पर्ची कैलेंडर मिल द्वारा समितियों को गन्ना पर्ची कैलेंडर देती थी। लेकिन आज के समय में पर्ची न मिलने की वजह से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर के लिए एक वेबसाइट शुरू की हैं जिसका नाम हैं www.kisaan.net.

इस वेबसाइट पर आप अपने गांव का कोड और अपना कोड enter कर अपनी सारी जानकारी गन्ना फसल से जुड़ी इंटरनेट पर देख सकते हैं! और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं यह पूर्ण आपको आपकी गन्ना पासबुक में मिल जाएगी.

आप एक किसान हैं तो बता दें यह सारे आंकड़े चीनी मिलों से लिए जाते हैं! और यदि आपकी चीनी मिल यहां दी गई लिस्ट में नहीं होती हैं तो आप अपने सोसायटी सचिव जिला गन्ना अधिकारी से भी कांटेक्ट कर सकते हैं! और उनसे आप इसकी रिक्वेस्ट कर सकते हैं ताकि आपकी वाली शुगर मिल का डाटा kisaan.net के पास अवेलेबल किया जाए.

लेकिन अभी हाल ही में यह लेटेस्ट अपडेट सुनने को मिल रहा हैं कि kisaan.net वेबसाइट पर गन्ना पर्ची कैलेंडर नहीं दिखाया जा रहा है! तो ऐसे में कई सारी किसान भाई जो इससे परेशान हो चुके हैं उनके लिए हम गन्ना पर्ची कलैंडर का लेटेस्ट तरीका शेयर कर रहे हैं, जिससे आप गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते हैं.

गन्ना पर्ची के लाभ

इस पोर्टल को कई मुख्य उद्देश्य से शुरू किया गया है व इसके कई तरह के अलग अलग लाभ भी है जिसमे से कुछ मुख्य लाभ हम आपको बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • यह सेवा निशुल्क है इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होगा.
  • इस पोर्टल से आप घर बैठे गन्ना पर्ची से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • इस पोर्टल से उत्तरप्रदेश सरकार ने 50 लाख किसानों को लाभ देने का निर्णय लिया है.
  • किसान गन्ना पर्ची का एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी इससे जुडी जानकारी प्राप्त सकते है.
  • इसमें आप कोई भी जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है.
  • इसमें आप भुगतान, पर्ची, सर्वे, सट्टा कैलेंडर, गत वर्ष गन्ना तोल, प्री कैलेंडर आदि जानकारी देख सकते है.
  • इस पोर्टल के शुरू होने से कालाबाजारी में रोक लगेगी.
  • यह पोर्टल शुरू होने से किसानो को किसी भी कार्य के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे.

इस तरह से यह पोर्टल शुरू होने के बाद गन्ना किसानो को कई अलग अलग तरह के लाभ प्राप्त होगे एवं इन कारणों से यह काफी लोकप्रिय पोर्टल बन चूका है और लाखो किसान इस पोर्टल से मनचाही जानकारी घर बैठे प्राप्त कर रहे है.

किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है

अगर किसी किसान को कोई समस्या हो या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हुए है जिसके ऊपर आप संपर्क करके किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप 088993 91295 नंबर पर कॉल कर सकते है यह टोल फ्री नंबर है जहां आपको एग्रीकल्चर से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकती है.

जनपद चीनी मिल वेबसाइट
सहारनपुर ननौता www.upsugarfed.org
शेरमऊ www.kisaan.net/
देवबन्द www.kisaan.net
गागनौली www.bhlcane.com
सरसावा www.upsugarfed.org
मुजफ्फरनगर जनपद रोहाना www.kisaan.net
टिकौला www.kisaan.net
तितावी www.kisaan.net/
मोरना www.upsugarfed.org
मन्सूरपुर www.krishakmitra.com
खतौली www.kisaan.net
बुढाना www.bhlcane.com
खाईखेडी www.kisaan.net
शामली जनपद शामली www.kisaan.net
थानाभवन www.bhlcane.com
ऊन www.kisaan.net
मेरठ जनपद दौराला www.kisaan.net
सकौती www.kisaan.net
नगलामल www.kisaan.net
किनौनी www.bhlcane.com
मवाना www.kisaan.net
बागपत जनपद रमाला www.upsugarfed.org
मलकपुर www.kisaan.net
गाज़ियाबाद जनपद मोदीनगर www.kisaan.net
हापुड़ जनपद ब्रजनाथपुर www.kisaan.net
सिम्भावली www.kisaan.net
बुलन्दशहर जनपद अनूपशहर www.upsugarfed.org
साबितगढ www.kisaan.net
अगौता www.kisaan.net
बिजनौर जनपद धामपुर www.krishakmitra.com
बिलाई www.bhlcane.com
स्नेहरोड www.upsugarfed.org
बिजनौर www.wavesuger.com
बुन्दकी kisaansoochna.dwarikesh.com
चान्दपुर www.pbsfoods.in
बरकतपुर www.kisaan.net
बहादुरपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
स्योहारा www.kisaan.net
अमरोहा जनपद चंदनपुर www.kisaan.net
धनुरा www.wavecane.in
गजरौला www.upsugarfed.org
मुरादाबाद जनपद रानीनागल www.kisaan.net
बिलारी www.shreeajudhiasugar.com/
अगवानपुर www.dewansugarsindia.com
बेलवाडा www.kisaan.net
संभल जनपद रजपुरा www.krishakmitra.com
असमौली www.krishakmitra.com
रामपुर जनपद बिलासपुर www.upsugarfed.org
करीमगंज www.kisaan.net
मि.नरायनपुर www.kisaan.net
पीलीभीत जनपद पीलीभीत www.lhsugar.in
पूरनपुर www.upsugarfed.org
बीसलपुर www.upsugarfed.org
बरखेडा www.bhlcane.com
बरेली जनपद बहेडी www.kisaan.net
मीरगंज www.krishakmitra.com
सेमिखेरा www.upsugarfed.org
फ़रीदपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
नवाबगंज www.oswalsugar.com
बदायूँ जनपद बिसौली www.kisaan.org
बदायूँ www.upsugarfed.org
कासगंज जनपद न्योली www.kisaan.org
शाहजहाँपुर जनपद रोज़ा www.kisaan.net/
मकसूदापुर www.bhlcane.com
पुवायां www.upsugarfed.org
निगोही www.kisaan.net
तिहार www.upsugarfed.org
हरदोई जनपद लोनी www.dsclsugar.com
हरियावा www.dsclsugar.com
रूपापुर www.dsclsugar.com
लखीमपुर जनपद गोला www.bhlcane.com
ऐरा www.kisaan.net
बेलराया www.upsugarfed.org
सम्पूर्नानगर www.upsugarfed.org
खम्भारखेडा www.bhlcane.com
अजबापुर www.dsclsugar.com
पलिया www.bhlcane.com
कुम्भी www.bcmlcane.com
गुलरिया www.bcmlcane.com
सीतापुर जनपद जवाहरपुर www.kisaan.net
हरगाँव www.kisaan.net
महमूदाबाद www.upsugarfed.org
बिसवाँ www.gannakrishak.in
रामगढ www.kisaan.net
 सुल्तानपुर जनपद सुल्तानपुर www.upsugarfed.org
फर्रुखाबाद जनपद करीमगंज www.upsugarfed.org
अम्बेडकरनगर जनपद मिझोडा www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
फैज़ाबाद जनपद रोजागांव www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
मोतीनगर www.kisaan.net
बाराबंकी जनपद हैदरगढ www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
गोण्डा जनपद दतौली www.bcmlcane.in
कुन्दरखी www.bhlcane.in
मैजापुर www.bcmlcane.in
बहराइच जनपद चिलवरिया www.kisaan.net
नानपारा www.upsugarfed.org
जरवलरोड www.kisaan.net
परसेंडी www.parlesugar.com
बलरामपुर जनपद बलरामपुर www.bhlcane.in
तुलसीपुर www.bcml.in
इटईमैदा www.bhlcane.in
बस्ती जनपद बभनान www.bcmlcane.in
रुधौली www.bhlcane.com
वाल्टरगंज www.bhlcane.com
महाराजगंज जनपद सिसवाबाज़ार www.kisaan.net
गडोरा www.jhvsugar.in
कुशीनगर जनपद कप्तानगंज www.kisaan.net
हाटा www.kisaan.net
मऊ जनपद घोसी www.upsugarfed.org
देवरिया जनपद प्रतापपुर www.bhlcane.com
रामकोला (P.) www.kisaan.net
आजमगढ़ जनपद सठिओं www.upsugarfed.org
खड्डा www.kisaan.net

Kisan Net FAQ

गन्ना पर्ची कैसे देखें?

गन्ना पर्ची देखना काफी आसान है इसके लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है और गन्ना पर्ची से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी प्रोसेस बतायी है जिसे आप अपना सकते है.

ई गन्ना एप डाउनलोड कैसे करें आवेदन?

ई गन्ना एप को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर किसान नेट लिखना है उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन दिखाई देगा जिसे आप एक क्लिक में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है इसके साथ ही आप निम्न लिंक पर क्लिक करके भी यह एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है – Kisan Net 

गन्ने की पर्ची देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

आप अपने फोन में गन्ना पर्ची देखने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप Kisan.Net एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जहां से आप यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और गन्ना पर्ची की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

गन्ना पर्ची हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

आपको गन्ना पर्ची से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होती है या इससे जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप 1800-103-582, 1800-121-3203 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है एवं किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Kisan Net क्या है एवं Ganna Parchi Calendar कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और इसे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें