KGF Full Form in Hindi? | केजीएफ का अर्थ क्या होता है?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको KGF Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार अपने केजीएफ के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर यह केजीएफ होता क्या है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है.

KGF Full Form in Hindi

हाल में हर व्यक्ति को केजीएफ के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकती है अगर आप केजीएफ के बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो KGF Full Form in Hindi आर्टिकल आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

ISD Full Form in Hindi | सभी देशो के आईएसडी कोड क्या है?

KGF Full Form in Hindi

सबसे पहले तो हम आपको बता दे की यह कर्नाटक राज्य के कोलर जिले का एक खनन क्षेत्र है इसी नाम के ऊपर प्रशांत नील के द्वारा KGF मूवी भी बनायीं गयी है यह खदान भारत की सबसे पॉपुलर खदानों में से एक मानी जाती है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

KGF FULL FORM – COLLAR GOLD FIELDS

हिंदी में इसे कॉलर गोल्ड फ़ील्ड्स के नाम से जाना जाता है एवं यह भारत की बेहद ही प्रख्यात खदान है माना जाता है की पहले इस स्थान पर सोने की खदाने हुआ करती थी जिसके कारण यह दुनियाभर में काफी ज्यादा चर्चित है एवं ध्यान रखे की फिल्मो में आपको जो दिखाया गया है उससे यह खदान काफी अलग है.

KGF क्या है

जैसा की आप जानते है की यह कर्नाटक राज्य की एक बेहद ही प्रख्यात खदान है जब 1700 – 1800 के दशक में अन्रेजो ने भारत पर कब्ज़ा कर लिया था उस वक्त अंग्रेजो ने भारत की तमाम मूल्यवान खदाने ढूंढना शुरू कर दिया था उस वक्त इस स्थान पर सोने की खदान होने का अनुमान लगाया गया था हालांकि बादमे अंग्रेजी अधिकारीयों ने इस स्थान पर सोने की खदान होने की पुष्टि भी कर दी थी.

जैसी ही यहाँ पर सोने की खदान होने की पुष्टि की गयी तो इसके बाद जल्दी ही यहाँ पर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया एवं इस दौरान यहाँ पर कई बड़े बड़ी सुरंगे बनायी गयी हाल में यह सुरंगे विश्वास की सबसे लम्बी सुरंगों में से एक मानी जाती है एवं जैसा की आप जानते है की हर एक चीज की सीमा होती है ठीक उसी प्रकार से इस खदान में भी सोने की एक सीमा थी

जब अंग्रेजो ने यहाँ से भरपूर सोना प्राप्त कर लिया तो इसके बाद यहाँ खदाने खाली होने लगी इसके बाद धीरे धीरे अंग्रेज इस जगह से पलायन करने लगे इसके बाद जब देश आदाज हुआ है यह क्षेत्र भारत सरकार के अधीन आ गया इसलिए वर्त्तमान समय में इस क्षेत्र की सभी खदाने भारतीय सरकार के अधीन है..

केजीएफ का इतिहास

वर्त्तमान समय में यह तालुक (टाउनशिप), कोलार जिला, कर्नाटक, भारत में स्थित है केजीएफ कर्नाटक की विश्व प्रसिद्द सोने की खदान का नाम हैं जो की ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में प्रसिद्द हैं एवं यह विश्व की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदान मानी जाती है हैं जिसकी चर्चा पुरे विश्व में की जाती है इस खदान के आसपास के क्षेत्र का मौसम बहुत ही अच्छा और सुहावना रहता है इसलिए अंग्रेज अधिकारी यहाँ रहना काफी ज्यादा पसंद करते थे.

इस क्षेत्र में पहले ब्रिटिश लोगो की आबादी बहुत अधिक होती थी जिसके कारण इस क्षेत्र को “लिटिल इंग्लैंड” के नाम से भी जाना जाता है आज भी इस क्षेत्र में आपको ब्रिटिश काल के घर बंगले, सड़के व अन्य कई सामग्री आसानी से देखने को मिल जाती हैं इस क्षेत्र में वातावरण काफी ज्यादा साफ़ और शुद्ध रहता हैं जिक्से कारण अग्रेजो का यह सबसे पसंदीदा क्षेत्र माना जाता था

सन् 1885 को ब्रिटिश शाशन में यहाँ पर एक गोल्फ कोर्स स्थापित किया गया था जिसको भारत की आजादी के बादमे बदलकर भारतीय गोल्फ संघ के तहत पंजीकृत किया गया था.

केजीएफ से जुडी रोचक बाते

केजीएफ से जुडी कई तरह की रोचक जानकारी है ऐसे में हम आपको इस क्षेत्र की सबसे खास और बेहतरीन जानकारी के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए यह जानकारी निम्न प्रकार से है.

  • केजीएफ से मात्र 5 किलोमीटर की दुरी पर महादेव का विश्व प्रसिद्द कोटिलिंगेश्वर मंदिर स्थित है.
  • केजीएफ क्षेत्र में बिजली प्रदान करने के लिए यहाँ पर भारत का सबसे पहला पनबिजली संयंत्र शिवानासमुद्र में स्थापित किया गया था.
  • भारत के राष्ट्रीय खनन संस्थान का मुख्य मुख्यालय केजीएफ में स्थित है.
  • सिलिकोसिस एक ऐसी धूल हैं जो की खनन के दौरान मनुष्य के फेफड़ो में कई प्रकार की बिमारी उत्पन्न कर सकती हैं यह धूल सर्वप्रथम केजीएफ में पायी गयी थी.
  • विश्व की सबसे लम्बी यात्री रेल “स्वर्ण एक्सप्रेस” को केजीएफ से बंगलौर तक चलाया गया था.
  • इस क्षेत्र में आज भी ब्रिटिस शासन में बनाये गए घर और बंगले मौजूद है.

केजीएफ भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं एवं आज भी यह क्षेत्र काफी ज्यादा चर्चित है इस क्षव्त्र के ऊपर एक मूवी भी बनायीं गयी है जिसमे आपको इस क्षेत्र से जुडी कुछ झलक देखने के लिए मिल सकती है.

NCB Full Form in Hindi | एनसीबी में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

इस आर्टिकल में हमने आपको KGF Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

पिछला लेखAPO Full Form in Hindi | एपीओ बनने के लिए क्या करें?
अगला लेखइंटेक्स किस देश की कंपनी है एवं इंटेक्स के मालिक कौन है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें