नमस्कार मित्रो आज हम आपको Keep It Up Hindi Meaning के बारे में बताने वाले है अक्सर हम सब लोग इसके बारे में कई बार सुनते रहते है पर बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की आखिर यह होता क्या है व इसका अर्थ क्या होता है एवं इस शब्द का इस्तमाल किसलिए किया जाता है तो हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Keep It Up Hindi Meaning

ऐसे कई शब्द होते है जो हम सुनते तो कई बार है पर उनके बारे में हमे जानकारी कम होती है वही अगर कोई व्यक्ति आपको Keep It Up Hindi Meaning के बारे में पूछे तो शायद आप उसका उत्तर नहीं दे पाएंगे क्युकी आपको इस शब्द के बारे में विशेष जानकारी नहीं है जबकि अगर आपको इस शब्द की अच्छी खासी जानकारी होगी तो कभी भी आप इस शब्द को सुनेगे तो आपको पता चल जायेगा की आखिर यह क्या चीज होती है.

Keep It Up Hindi Meaning

साधारण भाषा में  कहा जाए तो जैसे की कोई किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करता है तो उसका हौसला बढ़ाने के लिए इस शब्द का इस्तमाल किया जाता है यह एक अंग्रेजी का शब्द होता है व हिंदी में हम जैसे किसी का हौसला बढ़ाने के लिए कहते है की इस काम को करते रहो या तुम जरूर सफल होंगे अथवा तुम ये कर सकते हो आदि प्रकार के शब्दों का इस्तमाल करते है उसी तरह अंग्रेजी में हौसला बढ़ाने के लिए इस शब्द का इस्तामल किया जाता है.

अगर हम इसके हिंदी अनुवाद की बात करें तो Keep It Up को हिंदी में इसे बनाये रखो, इसे जारी रखो, इसे जारी रखे, इसे बनाये रखिये आदि कहा जाता है व यह शब्द  सभी तरह के कार्य में हौसला बढ़ाने के लिए इस्तमाल किया जाता है व आपको अगर कभी भी कोई भी व्यक्ति यह शब्द कहता है तो इसका अर्थ होता है की वो आपका हौसला बढ़ा रहा है व आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहा है.

Keep It Up कब कहा जाता है

अक्सर लोग सोचते है की आखिर इस शब्द का इस्तेमाल कब करना चाहिए तो हम आपको एक उदाहरण के साथ इसके बारे में बता रहे है ताकि आप इसका सही तरीके से इस्तमाल कर सके जैसे की अगर कोई विधार्थी बहुत ही अच्छी पढ़ाया कर रहा है और कुछ बड़ा करने का सपना देखता है तो शिक्षक उसे Keep It Up कह सकते है वही अगर कोई मजदुर या कर्मचारी अगर बेहतर कार्य करता है तो उसके बड़े अधिकारी द्वारा भी उसे कीप इट अप कहा जा सकता है.

Keep It Up का उत्तर कैसे दे

अगर कोई भी व्यक्ति आपको keep it up कहता है तो उसका उत्तर कैसे देना है इसके बारे में भी आपको पता होना बहुत ही जरुरी है व अगर आपको इसके बारे में पता होगा तो ही आप इस शब्द का उत्तर  अगले व्यक्ति को दे पाएंगे व इसका उत्तर देने का तरीका हम आपको बता रहे है उस तरीके से आप किसी को भी इस शब्द का उत्तर दे सकते है अगर कोई व्यक्ति आपको keep it up कहता है तो बदले में आपको यह शब्द कह सकते है.

  • Ok – ठीक है,
  • I will – मैं करूँगा,
  • I will try – मैं कोशिश करूँगा,
  • I will do my best – मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा,
  • Sure! I’ll try my best – ज़रूर! मैं पूरी कोशिश करूंगा,

Keep It Up की जगह इस्तमाल होने वाले अन्य शब्द

अगर आप किसी को बार बार Keep It Up नहीं कहना चाहते तो ऐसे में अन्य कई तरह के शब्द भी है जिनका आप इस्तमाल कर सकते है व आप इसकी जगह पर हमारे बताये गए शब्द इस्तमाल कर सकते है.

  • good effort – अच्छा प्रयास,
  • good going – अच्छे जा रहे हो,
  • keep doing this – ऐसा करते रहो,
  • keep doing this – ऐसा करते रहो,
  • go on like this – ऐसे ही चलते रहो,
  • continue like this – इसी तरह जारी रखो,
  • carry on like this – इस तरह से आगे बढ़ें,

यह  शब्द आप इस्तमाल कर सकते है इसके साथ ही हमने आपको इसके हिंदी अर्थ के बारे में भी बताया है ताकि आपको यह समझने में आसानी हो सके की इसका हिंदी में क्या अर्थ होता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Keep It Up Hindi Meaning के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें