नेवी की तैयारी कैसे करे अगर आप भी नेवी की नौकरी पाना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी हैं आज हम आपको indian navy में भर्ती होने की पूरी जानकारी बतायेगे आज कई लोगो की चाहत होती हैं की वो देश की सेवा करे व नेवी में नौकरी प्राप्त कर सके पर कई युवाओ को इसके बारे में सही जानकारी नही होती जिसके कारण वो अपना सपना पूरा नही कर पाते आज हम आपको इसी से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है

navy join kaise kareJoin indian navy नेवी में नौकरी पाने के लिए आपको उसके अनुरूप मेहनत भी करनी होती हैं अक्सर जब भी नेवी के लिए आवेदन आते हैं तो उसमे लाखो लोग आवेदन करते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की कितने लोग इस नौकरी की चाहत रखते हैं इसमें नौकरी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी इसमें मेरीट किये हुए भी कई युवा हिस्सा लेते हैं व कई लोग सालो मेहनत करने के बाद भी इसमें सफलता प्राप्त नही कर पाते इसलिए इसमें आपको hard work के साथ साथ smart work भी करना बहुत जरुरी है.

Join indian navy शैक्षिक योग्यता

नेवी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो का किसी भी  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th अथवा 12th पास होना आवश्यक हैं व इसमें आवेदन करने के लिए computer course करना भी आवश्यक है.

नेवी के लिए उम्र सीमा

नेवी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष तक होनी आवशयक हैं व ST/SC  एवं OBC वर्ग के लिए उम्र में छूट दी जाती है.

indian navy Join कैसे करें

Indian Navy में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं व 12th में फिजिक्स या केमेस्ट्री विषय होना आवशयक हैं व सभी विषय में न्यूनतम 50-50% अंक होने अनिवार्य है.

  • नेवी बनाने के लिए उम्मीदवार भारतीय का नागरिक होना आवशयक है
  • Height – पुरुष वर्ग के लिए हाईट 157 सेंटीमीटर और महिला वर्ग के लिए हाईट 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है
  • Eyesight (व्यक्ति की देखने की योग्यता) – 6/6 होनी जरुरी है
  • Chest (छाती) फुलाये हुए 85 CM होनी आवशयक है
  • आवेदक को हड्डियों से सम्बंधित कोई रोग या फेक्चर नही होना चाहिए
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए
  • इसमें अलग अलग post के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी है

नेवी की चयन प्रक्रिया

भारतीय navy में आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ताओ की  चयन प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों में रखी गयी है.

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. मेडिकल परीक्षण

1. लिखित परीक्षा

आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा करवाई जाती हैं इसमें online या offline किसी भी तरह से परीक्षा करवाई जा सकती हैं व इसमें आपके हिंदी व अंग्रेजी दोनों के paper होते हैं व इसमें general knowledge, science, रिजनिंग, सामान्य हिंदी, english आदि से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है.

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उमीदवारो का शारीरिक परिक्षण करवाया जाता हैं इसमें उम्मीदवारों से दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद व अन्य कई तरह से आपका शारीरिक परिक्षण किया जाता हैं व सभी के अलग अलग अंक निर्धारित होते हैं जो आपको आपके प्रदर्शन के अनुसार दिए जाते है.

 3. मेडिकल परीक्षण

लिखित परीक्षा व शारीरिक परिक्षण में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण  करवाया जाता हैं इसमें आपके स्वाथ्य की जांच की जाती हैं व मुख्य रूप से आपकी आखो की जांच की जाती हैं अगर आप पूर्ण रूप स्वास्थ्य हैं तो इसमें आपको सफल घोषित किया जाता है.

तीनो चरण पूरे होने के बाद उम्मीदवारो की एक मेरीट जारी की जाती हैं उसमे सभी सफल घोषित हुए उम्मीदवारो को सूची में जोड़ा जाता हैं व उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को navy का पद दिया जाता है.

नेवी की तैयारी कैसे करे

भारतीय नेवी में नौकरी पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती हैं व navy बनने के लिए तैयारी कैसे करनी हैं इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी बता रहे है.

1. नियमित पढ़ाई करे

जैसे की आप जानते ही हैं की इसमें मेरिट किये हुए युवा भी भाग लेते हैं इसलिए आपको इसमें नौकरी पाने के लिए नियमित मेहनत करनी होगी कई बार हम जब भर्ती आती हैं तो उसमे आवेदन करने के बाद पढ़ाई शुरू करते हैं व इससे हमे पढ़ने के लिए सिर्फ 3 या 4  महीने ही मिल पाते हैं उसके बाद परीक्षा आ जाती हैं तो ऐसे इ कई लोग परीक्षा को पास नही कर पाते अगर आप navy बनना चाहते हैं तो अभी से पढ़ाई शुरू कर दे व आवेदन आने पर उसमे apply भी करते रहे व जब तक आपको इसमें सफलता नहीं मिल जाती तब तक आप इसकी नियमित पढ़ाई करते रहैं.

2. Syllabus को देखे

नेवी बनने के लिए इसके syllabus को समझना बहुत जरुरी हैं जब तक आप इसके syllabus को देख के उसके आधार पर पढ़ाई शुरू नही करेंगे तब तक आप इसमें सफलता प्राप्त नही कर पाएंगे व  इसका syllabus बदल भी सकता हैं इसलिए जब भी आप इसमें आवेदन करो तो उस वक्त इसका syllabus जरूर देख ले इससे आपको अंदाजा लग जाता हैं की परीक्षा में आपको कैसे कैसे सवाल पूछे जायेगे व इस आधार पर आप पहले से काफी अच्छे तरीके से इसकी तैयारी कर पाएंगे.

3. Old Exam Paper देखे

नेवी की बेहतरीन तैयारी के लिए आप इसके पुराने प्रश्न पत्र जरूर देखे आप नेवी के पुराने प्रश्न पत्र किसी दूकान से भी खरीद सकते हैं व आप चाहो तो internet से भी navy के पुराने प्रश्न पत्र download कर सकते हैं इससे आपको पता चल जाएगा की परीक्षा में कैसे कैसे सवाल पूछे जायेगे व इसमें कैसा paper आएगा व कितने अंक के कितने सवाल पूछे जाते हैं व इसके लिए आपको समय कितना दिया जाता हैं आदि के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.

4. GK पर अधिक ध्यान दे

नेवी की परीक्षा में Gk से सम्बंधित सवाल अधिक पूछे जाते हैं व लगभग 40% Gk के ही पूछे जाते हैं आप Gk की तयारी के लिए कोई books खरीद सकते हैं व आप चाहो तो website, youtube, application आदि से भी Gk  के बार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व Gk  की अच्छी तैयारी कर सकते हैं व Gk  एक ऐसा विषय हैं जिसमे अगर आप अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो भविष्य में भी ये आपके बहुत काम आती है.

5. अंग्रेजी पर पकड़ बनाये

कई लोगो को इसका पता नहीं होता की नेवी में english के सवाल भी पूछे जाते हैं आप जैसे हिंदी भाषा में सवालों के जवाब देते हैं वैसे आपको अंग्रेजी में भी सवाल पूछे जायेगे उसमे आपको उन सवालों के जवाब english में ही देने पड़ते हैं इसलिए आपकी english कमजोर हैं तो आप पहले english में भी थोड़ी अच्छी पकड़ बना ले ताकी बादमे आपको इससे कोई परेशानी ना हो.

6. फिजिकल फिटनेस बनाये

जैसा की हमने बताया की नेवी में फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता हैं इसलिए आपको navy बनने के लिए फिजिकली फिटनेस बनाये रखना भी बहुत जरुरी हैं आप प्रतिदिन व्यायाम, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद व क्रिकेट कबड्डी आदि खेले इससे आप फिजिकली फिट रहैंंगे व जब आपका navy में फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा तो आप आसानी से उसे पास कर पाएंगे व नेवी में नौकरी प्राप्त कर पाएंगे.

हमें उम्मीद  हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी join indian navy जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें