आज हम आपको जिओ फोन से समबन्धित जानकारी बता रहे है व जिओ फोन में रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है कई लोगो को जिओ फोन में रिचार्ज करने से संबधित जानकारी नहीं होती तो वो ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर पाते पर अगर आपको रिचार्ज का तरीका पता हो तो आप कही भी व कभी भी बहुत ही आसानी से अपने फोन को रिचार्ज कर सकते है.
आप सभी जानते है की आज के समय में लाखो लोग जिओ का इस्तमाल करते है व इसमें इंटरनेट और कालिंग आदि का उपयोग करने के लिए इसके वैध रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना भी बहुत ही जरुरी है तभी आप इसका इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा व आप किस प्रकार से जिओ का इस्तमाल कर सकते है व इससे रिचार्ज कर सकते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
Jio Phone में Recharge कैसे करें
जिओ फोन में रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में आपके मन में शायद कई प्रकार से सवाल हो सकते है पर यह आर्टिकल पढ़कर आप बहुत ही आसानी से जिओ फोन रिचार्ज करना सिख जायेगे व इसके बाद आप कभी भी इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने जिओ फोन को रिचार्ज कर सकते है.
1. MyJio App खोले
सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में MyJio App दिखाई देगा उसको खोलना है अगर आपके फोन में ये app नहीं दिखाई दे रहा तो आप अपने फोन को अपडेट कर ले व jio store से इसको डाउनलोड कर ले.
2. JioApp Login करें
अब आपको अपने जिओ नंबर से इसमें लॉगिन करना होता है इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर को इसमें डालना है उसके बाद आपको OTP मिलेगा उसको इसमें डालकर आप इसमें लॉगिन कर ले.
3. Check Jio Phone Balance
जैसे ही आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो इसमें आपको आपके मौजूदा प्लान के बारे में जानकारी दिखाई देगी की अभी आपके फोन में कौनसा plan activate है और उसकी वैधता कितनी है इसकी जानकारी आपको इसमें दिखाई देगी.
4. Recharge Menu में जाए
अब आपको अपने जिओ फोन को रिचार्ज करने के लिए मेनू में जाना होता है वहां पर आपको रिचार्ज करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
5. Recharge Plan
अब आपको कई सारे रिचार्ज प्लान दिखाई देंगे उसमे से जो भी रिचार्ज करना है उस प्लान को आप चुन ले इसमें आपको सभी जिओ रिचार्ज प्लान दिखाई देंगे और इंटरनेट कालिंग और sms आदि के बारे में भी जानकारी दिखाई देगी जिससे आप रिचार्ज प्लान का चयन कर सके.
4. Choose Payment Method
अब आप प्लान का चयन कर लेते है तो उसके बाद आपको Payment Method चुनने का विकल्प दिखाई देता है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और ATM, Credit card, UPI आदि के माध्यम से रिचार्ज के पैसे pay कर देने है.
अब आपके फोन में सफलतापूवर्क रिचार्ज हो जाता है व आपको इसका sms भी प्राप्त हो जायेगा इसके बाद आप अपने प्लान के अनुसार फ्री इंटरनेट का इस्तमाल कर सकते है और इसके साथ ही आप कालिंग आदि का मजा भी ले सकते है अगर आपको इसमें किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप 198 पर फोन कर के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते है.
Best Jio Plan
हम आपको कुछ बेहद ही पॉपुलर और ख़ास रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे है अगर आप चाहे तो अपने फोन में ये रिचार्ज भी कर सकते है यह प्लान आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है.
Jio 75 Recharge Plan
यह सबसे छोटा रिचार्ज प्लान माना जाता है इस प्लान में आपको प्रतिदिन 0.1 GB हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही अनलिमिटेड जिओ से जिओ कालिंग कर 500 मिनिट नॉन जिओ कालिंग के लिए दी जाती है व 50 फ्री sms मिलते है जिसकी वैधता पुरे 30 दिनों की होती है.
Jio 125 Recharge Plan
यह एक सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान है अक्सर ज्यादातर लोग इसी प्लान का चुनाव करते है इसमें आपको 500 MB प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा के साथ ही अनलिमिटेड जिओ से जिओ कालिंग और नॉन जिओ के लिए 500 मिनिट व free 100 sms 30 दिन के लिए दिए जाते है.
Jio 155 Recharge Plan
इस प्लान में आपको 1 GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाता है इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड जिओ से जिओ कालिंग और 500 मिनिट नॉन जिओ कॉलिंग व 300 फ्री sms दिए जाते है जिसकी वैधता 30 दिन की होती हैं.
Jio 185 Recharge Plan
अगर आप अपने जिओ फोन में इंटरनेट का अधिक इस्तमाल करते है तो यह प्लान आपके लिए उपयोगी हो सकता है क्युकी इसमें आपको 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट प्रतिदिन व जिओ से जिओ अनलिमिटेड कॉलिंग और इसके साथ ही 500 नॉन जिओ मिनिट व 300 sms फ्री में दिए जाते है.
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare हिन्दी में?
- Jio Customer Care Number क्या है? ( Jio Helpline Number )
- Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है आसान से तरीके से
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- Jio Phone Update कैसे करें व Jio Software Update कैसे करते है
अगर आप चाहो तो ये रिचार्ज भी कर सकते है इसमें आपको क्या क्या फायदे होंगे इसके बारे में हमने आपको बता दिया है व अगर आप चाहो तो ऊपर बताय गए तरीके से अन्य रिचार्ज भी कर सकते है अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.