नमस्कार मित्रो आज हम आपको जिओ फोन में विडियो कॉल कैसे करे इसके बारे में बताने वाले है अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपने कई बार किसी न किसी को विडियो कॉल करने का प्रयास जरुर किया होगा लेकिन अधिकांश लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम किसी भी व्यक्ति जो जिओ फोन की मदद से विडियो कॉल कैसे कर सकते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
हाल में ज्यादातर लोग जिओ फोन का इस्तमाल करते है क्युकी यह फोन काफी सस्ता होता है और इसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल जाते है अगर आप जिओ फोन यूजर है और किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आप किसी को भी विडियो कॉल कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए जिओ फोन से विडियो कॉल कैसे करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- Jio Phone Update कैसे करें व Jio Software Update कैसे करते है
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में Call Recording कैसे करे बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
जिओ फोन से विडियो कॉल कैसे करें
अगर आपका जिओ फोन इन्टरनेट से कनेक्ट है यानी की आपके जिओ फोन में इन्टरनेट चल रहा है तो ऐसे में आप कई तरीके अपना सकते है और बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर सकते है सबसे पहले हम आपको WhatsApp की मदद से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कैसे करते है इसके बारे में बता रहे है अगर आप अपने जिओ फोन में WhatsApp का इस्तमाल करते है तो आप इस तरीके को अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ स्टोर ओपन करना है इसके बाद आप इसमें WhatsApp लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद आपको इसमें WhatsApp का एप्लीकेशन दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करके उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
- अब आपको WhatsApp ओपन करना है इसमें आपको मोबाईल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने मोबाईल नंबर दर्ज कर ले
- अब आपको कुछ देर तक इंतजार करना है इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा बादमे आप अपने WhatsApp का प्रोफाइल फोटो और प्रोफाइल नाम डाले दे.
- अब आप WhatsApp ओपन करेगे तो इसमें आपको कांटेक्ट नंबर का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने वो सभी नंबर आ जायेगे जो WhatsApp का इस्तमाल करते है इसमें से आप जिसे भी विडियो कॉल करना चाहते है उसका आपको चुनाव कर लेना है.
- अब आपके फोन में WhatsApp चैट ओपन हो जायेगा इसमें आपको विडियो कालिंग का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपका विडियो कॉल बहुत ही आसानी से लग जायेगा जैसे ही अगला व्यक्ति आपका कॉल उठाएगा तो आप उस व्यक्ति के साथ विडियो कॉल पर बात कर पायेगे इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को WhatsApp की मदद से विडियो कॉल कर सकते है यह तरीका काफी ज्यादा आसान होता है और WhatsApp पर विडियो कॉल करने पर आपको किसी भी प्रकार का शुल्क भी नही देना पड़ता.
अगर आप WhatsApp की मदद से विडियो कॉल करना चाहते है तो आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है की आप WhatsApp पर केवल उसी व्यक्ति को विडियो कॉल कर सकते है जो अपने फोन में WhatsApp का इस्तमाल करता है एवं जो व्यक्ति अपने फोन में WhatsApp का इस्तमाल नहीं करता उस व्यक्ति को आप WhatsApp पर विडियो कॉल नहीं कर पायेगे.
जिओ विडियो कालिंग एप्लीकेशन से विडियो कॉल करें
अगर आप चाहे तो अपने जिओ फोन में जिओ विडियो कालिंग एप्लीकेशन का इस्तमाल करके भी बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर सकते है इसके लिए हम आपको सबसे आसान और बेहतरीन तरीके के बारे में बता रहे है जिसे अपनाकर आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर सकते है इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में जिओ स्टोर ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें जिओ विडियो कालिंग एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले और इसमें आप आने जिओ के नंबर डालकर रजिस्टर कर ले.
- इसके बाद आपको इसमें वो सभी कंटेंट दिखाई देगे जिन्हें आप विडियो कॉल कर सकते है इसमें से आप जिस व्यक्ति की विडियो कॉल करना चाहते है उसे आपको कॉल लगा लेना है.
- अब जैसे ही अलग व्यक्ति आपका कॉल उठाएगा तो आप बेहद ही आसानी से उसके साथ विडियो कॉल पर बात कर पायेगे.
इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से जिओ विडियो कालिंग एप्लीकेशन की मदद से भी विडियो कालिंग कर सकते है ध्यान रखे की इसमें विडियो कॉल करने पर आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी में विडियो कॉल करने का विकल्प मिल जाता है इसलिए ज्यादातर लोग विडियो कॉल करने के लिए इसी तरीके का चुनाव करते है.
विडियो कॉल करने के लिए जरुरी बाते
अगर आप जिओ फोन से किसी को विडियो कॉल कर रहे है तो इसके लिए आपको कुछ खास बातो का ध्यान होना बहुत ही जरूरी है क्युकी अगर आपको इससे जुडी खास बातो की जानकारी होगी तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर पायेगे इसके लिए आपको निम्न बाते पता होनी चाहिए.
- विडियो कॉल करने के लिए आपके फोन में इन्टरनेट ऑन होना आवश्यक है अगर आपके फोन में इन्टरनेट चल है तभी आप किसी को विडियो कॉल कर पायेगे.
- अगर आप किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए अगर आपके फोन में इन्टरनेट धीमा चल रहा है तो आप अपने फोन से विडियो कॉल नहीं कर सकते.
- आप जिस व्यक्ति को विडियो कॉल करना चाहते है उस व्यक्ति के फोन में भी वो एप्लीकेशन होना चाहिए जिस एप्लीकेशन से आप विडियो कॉल कर रहे है अगर उसके फोन में भी वह एप्लीकेशन होगा तो ही आप उसके साथ विडियो कॉल पर बात कर पायेगे.
- आपको विडियो कॉल करने के लिए आपने फोन में WhatsApp या जिओ विडियो कालिंग एप्लीकेशन इनस्टॉल करना जरूरी है अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करेगे तभी आप इसके द्वारा किसी को विडियो कॉल कर पायेगे.
- किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल करना बिलकुल निशुल्क होता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होता ना ही अलग से कोई रिचार्ज करना होता है.
- अगर आपके फोन में इन्टरनेट बैलेंस नही है तो आप किसी के WiFi से अपने फोन को कनेक्ट करके भी विडियो कालिंग कर सकते है.
यह कुछ खास बाते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर आपको यह सभी बाते पता होगी तो आपको किसी ही व्यक्ति को विडियो कॉल करने में आसानी होगी और आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर पायेगे.
जिओ में वीडियो कॉल क्यों नहीं हो रही है
कई लोगो का सवाल होता है की उनके फोन से विडियो कॉल नही हो रहा है तो ऐसे में आपको सबसे पहले तो अपने फोन के इन्टरनेट कनेक्शन को चेक करना चाहिए की वो सही प्रकार से काम कर रहा है या नहीं इसके बाद आपको अपने फोन में अपडेट चेक करना है अगर कोई नया अपडेट आया है तो आप अपने फोन को अपडेट कर ले, इसके बाद ही आपके फोन से विडियो कॉल नही हो रहा है तो आप जिओ स्टोर में जाकर देखे की अगर उस एप्लीकेशन का अपडेट आया हुआ है जिससे आप विडियो कॉल करना चाहते है तो उसे भी आप अपडेट कर दे.
इतना करने के बाद भी आपके फोन में विडियो कालिंग नही हो रहा है तो आप अपने उस विडियो कालिंग एप्लीकेशन को डिलीट कर दे और फोन को एक बार रिस्टार्ट कर दे अब दुबारा से जिओ स्टोर में जाकर उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर कर ले इसके बाद आप दुबारा से उस एप्लीकेशन की मदद से विडियो कॉल करने का प्रयत्न करे इससे आपके फोन में विडियो कालिंग शुरू हो जायेगा और आप बेहद ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल कर पायेगे.
- Jio Balance Check कैसे करे व Jio Balance देखने के 4 तरीके
- Laptop या कंप्यूटर में JIO TV कैसे देखे बेहद आसान तरीके से
- JIO Phone की Top Secret व Hidden Tricks हिंदी में
- Jio Sim से जुड़ी सभी Problem का आसान Solutions हिन्दी में
- Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है आसान से तरीके से
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जिओ फोन में विडियो कॉल कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.