आज हम आपको इस आर्टिकल में Jio का data balance कैसे देखते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं अक्सर लोग हमे इसके बारे में सवाल पूछते रहते हैं की हम किस प्रकार से अपने Jio phone का balance data देख सकते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानकारी देने वाले है Jio ने काफ़ी कम समय में बहुत अधिक युजर बना लिए हैं जिसका मुख्य कारण इसके द्वारा दी गयी सेवाएं हैं उन्हीं के कारण आज बहुत कम समय मे इसने करोड़ों लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली हैं.
इस कम्पनी ने अपने युजर को 4G free internet, SMS, free calling आदि जैसी कई सारी सुविधाएँ दी हैं जिसके कारण इसके ग्राहकों की संख्या बहुत तेजी से बढ गयी आप सब जानते हैं की आज Jio के आज कई सारे user हैं जिसके कारण बहुत से लोगो को इससे सम्बंधित परेशानियां भी होती रहती हैं अगर आपके पास जिओ का फोन हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत उपयोगी होने वाला हैं क्युँकि इसमें आपको जिओ का data balance देखने की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं.
- Computer में Online Hindi Typing कैसे करते है
- OBC Bank Account Balance Check कैसे करे
- HDFC Balance Check Number की पूरी जानकारी
- Bank Balance Check कैसे करे [ सभी बैक के miss call नम्बर ]
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare
Jio का Data Balance कैसे देखें
अगर आप जिओ का balance देखना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से देख सकते हैं क्युँकि अन्य सिम की तरह ही इसमे भी आपको बहुत आसानी से balance देखने का एक code मिलता हैं जिसके माध्यम से आप अन्य sim card की तरह ही इसमें भी बैलेंस देख सकते हैं.
अगर आप अपने जिओ का बैलेंस देखना चाहते हैं तो इसके 2 अलग अलग तरीके होते हैं जिसके माध्यम से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं एक तो आप call के माध्यम से व दूसरा आप SMS के माध्यम से अपने जिओ के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Call द्वारा Balance देखना
ये पहला तरीका होता हैं जिससे आप अपने जिओ का बैलेंस देख सकते हैं व आप अन्य सिम से call से बैलेंस देखते हैं तो उसमे कॉल पर ही बैलेंस दिखाया जाता हैं जबकि इसने ऐसा नही होता इसमे आपको बैलेंस अलग तरीके से बैलेंस दिखाया जाता है.
Call के द्वारा अपने जिओ का बैलेंस देखने के लिए आपको अपने जिओ फोन से 1299 नम्बर पर कॉल करना होगा व उसके कुछ समय बाद कॉल automatic कट जाता हैं व उसके बाद आपके जिओ नम्बर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको डाटा बैलेंस, validity और आपके activate plan के बारे में जानकारी दिखाई जायेगी.
इससे आपको SMS पर आपके नम्बर की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं व इसके लिए आपको सिर्फ उपर दिखाये गये नम्बर पर एक miss call करना होता हैं जिसके बाद आपको तत्काल SMS के द्वारा पूरी जानकारी बतायी जाती हैं.
SMS के द्वारा बैलेंस देखना
अगर आप चाहो तो SMS के द्वारा भी अपने जिऑ नम्बर का बैलेंस देख सकते हैं इसके लिए आपको एक massage करना होता हैं इसके बाद आपको SMS के माध्यम से आपके बैलेंस की जानकारी बतायी जाती है.
SMS के द्वारा बैलेंस देखने के लिए आपको अपने जिऑ नम्बर से BAL type कर के 199 पर भेज देना हैं इसके बाद कुछ ही समय में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके बैलेंस से सम्बंधित पूरी जानकारी बतायी जायेगी.
इस प्रकार से आप अपने जियो फोन से एक SMS भेजकर भी अपने फोन के बैलेंस, validity व आपके मौजूदा पैक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Jio Plan कैसे देखे
अगर आपको अपने जिओ फोन के प्लान के बारे में जानकारी करनी हैं तो उसके लिए आपको अपने जिओ फोन में myjio app को खोलना हैं उसमे आपको आपके नम्बर के सबसे बेहतरीन प्लान की जानकारी बतायी जाती है.
अगर आप SMS के द्वारा अपने प्लान की जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MYPLAN लिखकर 199 पर भेज देना हैं उसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा उसमे आपको आपके प्लान की पूरी जानकारी संदेश के माध्यम से बतायी जाती है.
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
- Jio Phone में Caller Tune फ्री में कैसे लगाए
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने जिऑ नम्बर का data balance देख सकते हैं व आपके नम्बर के बेहतरीन प्लान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं हमे उम्मीद हैं आपको ये जानकारी जरुर पसंद आयी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं और जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media पर भी share जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.