आज का हमारा यह आर्टिकल सभी jio user के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्युकी आज हम आपको Jio Me Playstore Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले है और आज के आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में playstore इस्तमाल कर सकते है.
जो लोग स्मार्टफोन का इस्तमाल करते है उनको तो playstore का लाभ मिलता ही है पर कई लोग ऐसे है जो की जिओ फ़ोन का इस्तमाल करते है और वो अपने फ़ोन में playstore download करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को follow करना होता है उसके माध्यम से आप अपने जिओ फ़ोन में playstore डाउनलोड कर के उसका आनंद उठा सकते हैं.
- जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए: जिओ फोन से प्रतिदिन 1000/- रूपए कैसे कमाए?
- Jio Phone का बैलेंस और ऑफर कैसे चेक करें: जिओ बैलेंस एवं ऑफर की पूरी जानकारी
- Jio Phone Me Recharge Kaise Kare: मात्र 1 मिनिट में जिओ फोन का रिचार्ज करें
- Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye: जिओ में लाइफटाइम फ्री कॉलरट्यून कैसे लगाये
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram से प्रतिदिन 10 हजार रूपए कैसे कमाए
Play Store क्या है
अधिकांश लोगो को तो इसके बारे में पता ही होगा की playstore क्या है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे बता देते है ताकि सभी लोगो को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
playstore google के द्वारा launch किया गया एक application है यह आपको सभी प्रकार के English Me Baat Kaise Kare: मात्र 5 मिनिट में English में बात करना सीखे में देखने को मिल जाता है और इसको एंड्राइड फोन के लिए ही बनाया गया है.
इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग application, games, books आदि मिल जाते है जिनको आप free में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है इसमें से कई app आदि paid भी होते हैं जिनको आप पैसे खर्च कर भी डाउनलोड कर सकते है.
Jio Me Play Store Download Kaise Kare
अब हम बात करते है जिओ फोन में playstore डाउनलोड करने की playstore एक KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है जिसके कारण यह आपके जिओ फ़ोन में सपोर्ट नहीं करता तो इसको कंपनी ने jio store के रूप में launch किया है.
jio store भी playstore की तरह ही काम करता है और इसके माध्यम से भी आप अपने जिओ में कोई भी एप्लीकेशन आदि बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
Jio Phone में Play Store Download करने का तरीका
अब हम आपको जो तरीका बता रहे है उसको अपनाकर आप अपने जिओ फोन में playstore डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप पूरी प्रोसेस को देखे.
- सबसे पहले आप अपने जिओ फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले.
- अब आप उसमे playstore लिख कर सर्च कर ले.
- अब आपके सामने कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे उसमे से आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपके सामने प्लेस्टोरे खुल जायेगा उसमे आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा.
- अब डाउनलोड पर क्लिक कर के उसको डाउनलोड कर के इस्टॉल कर ले.
अब आप अपने जिओ फ़ोन में बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर का इस्तमाल कर सकते है और इसके माध्यम से अपने जिओ होने में कोई भी उपलब्ध गेम्स या एप्लीकेशन आदि भी डाउनलोड कर के इस्तमाल कर सकते हैं.
Jio Phone में Application Download कैसे करे
अब हम आपको जो तरीका बता रहे है वो जिओ फ़ोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बारे में है इसकी मदद से आप अपने जिओ फोन में बहुत ही आसानी से कोई भी app डाउनलोड कर के उसका इस्तमाल कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में jio store open कर लेना है.
- अब उसमे आपको कई प्रकार के अलग अलग app की लिस्ट दिखाई देगी और उसमे आपको सर्च का विकल्प भी मिल जायेगा.
- सर्च में आपको उस एप्लीकेशन का नाम लिखना है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है.
- अब जब वो एप्लीकेशन आपको दिखाई दे तो उसमे आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा उसपर क्लिक कर दे.
- अब आपके फोन में आपका पसंदीदा app डाउनलोड हो जायेगा.
जब आपके फोन में वो apps install हो जाये तो उसको आप open कर ले उसके बाद आप जिस तरीके से चाहो उस तरीके से उस application इस्तमाल कर सकते है jio phone में डाउनलोड होने वाले सभी application free होते है जिसके कारण अगर आप जिओ फोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- Jio Customer Care Number: जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें?
- Mobile Se Disha Kaise Pata Kare: मात्र 2 मिनिट में दिशा देखना सीखे
- MA करने के फायदे कौन कौनसे है: MA करने के बाद कैरियर कैसे बनाये
- Government Teacher Kaise Bane: सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें पूरी जानकारी
- Jio Balance Check Kaise Kare: जिओ सिम में बैलेंस चेक करने के 4 सबसे आसान तरीके
हमने आपको Jio Phone में Play Store Download कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी दी है ताकि आप आसानी से अपने जिओ फोन में play store को डाउनलोड कर सके अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है व आपको जानकारी उपयोगी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.