आज के आर्टिकल में हम आपको Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है व Jio Me IPL Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको क्रिकेट  देखना पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है क्युकी इसके माध्यम से हम आपको पूरी प्रोसेस के बारे में बतायेगे जिससे की आप ऑनलाइन match  देख सके.

Jio Me IPL Kaise Dekhe

अक्सर जब भी IPL का सीजन आता है तो एक अलग ही उमंग लेकर  आता है क्युकी इसमें भारत के कई अलग अलग राज्यों की टीम match खेलती है जिसके कारण लोगो के मन में match देखने की जिज्ञासा और भी अधिक बढ़ जाती है अगर आपको भी IPL देखने में रूचि है और आपके पास जिओ का फोन है तो उसकी मदद से भी अब आप live match देख पाएंगे.

Jio Me IPL Kaise Dekhe

जिओ के फोन से आप live IPL match देखना चाहते है तो इसके लिए आप hotstar app का इस्तामल कर सकते है हालांकि यह free में कुछ लिमिट समय के लिए live match दिखता है पर हम आपको आज दो तरीके के बारे में बतायेगे जिससे की आप जिओ फोन में रिचार्ज और हॉटस्टार दोनों तरीके से match को देख पाएंगे.

free में आपको लगभग 4 या 5 मिनिट तक का समय दिया जाता है live match देखने के लिए उसके बाद आपको subscription pack  activate करने के लिए कहता है उसके बाद ही आप उसमे ऑनलाइन मैच देख पाते है.

हम आपको हॉटस्टार के subscription pack के बारे में भी बतायेगे की आपके लिए कौनसा pack सबसे अच्छा रहेगा और इसके  साथ ही आप चाहो तो अगर आप चाहो तो जिओ का रिचार्ज कर के उसके माध्यम से भी live match को देख पाएंगे उसके लिए आपको जिओ नंबर पर इसका रिचार्ज करना होता है इसकी जानकारी भी आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले है.

JIo Phone Me Free IPL Kaise Dekhe

अगर आप जिओ फोन में फ्री में IPL देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान से प्रक्रिया को अपनाना होता है उसके माध्यम से आप online free IPL देख पाएंगे हालांकि यह फोन smartphone न होने के कारण इसमें आपको अधिक विकल्प तो नहीं मिल पाएंगे पर जो भी विकल्प दिए हुए है उसमे आप फ्री में आईपीएल का मजा ले सकते है.

सबसे पहले आप जिओ फोन में हॉटस्टार डाउनलोड कर ले उसके बाद आपको इस app को open कर लेना है इसको open करने के पश्चात आपको इस app को open करना है और आपको इसमें आईपीएल का विकल्प मिलेगा उसमे आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप आईपीएल पर क्लिक कर देते है तो ऐसे में आपके फोन में live match शुरू हो जाता है पर यह लगभग 5 मिनिट तक फ्री में match दिखता है.

इस कारण से आप इसमें पूरा match तो free में नहीं देख पाएंगे पर आप जो भी highlight देखना चाहो या score या कुछ मुख्य पॉइंट पर आईपीएल देखना चाहो तो वो आप इसकी मदद से फ्री में देख पाएंगे.

इसके अलावा अगर आप free में पूरा मैच बिना किसी भी लिमिट के देखना चाहते है तो इसके लिए आपको subscription pack लेना होगा इसके बाद ही आप पूरा match अपने जिओ फोन में देख सकते हैं.

Hotstar Se Free IPL कैसे देखे

अगर आप हॉटस्टार की मदद से फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है उसके माध्यम से आप अपने जिओ फोन में फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है.

  1. सबसे पहले आपको जिओ स्टोर में जाना है यह आपको आसानी से अपने जिओ फोन में मिल जाता है.
  2. अब यहाँ पर हॉटस्टार app को search कर के आप उसको डाउनलोड कर ले.
  3. अब आप इस app को open कर ले और इसके बाद आपको उसमे आईपीएल का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर दे.
  4. अगर आपको आईपीएल का विकल्प नहीं मिलता तो स्पोर्ट केटेगरी में जाए वहा आपको यह विकल्प मिल जायेगा.
  5. उसके बाद आपको लाइव मैच पर क्लिक कर देना है.
  6. अब आपके फोन में लाइव आईपीएल शुरू हो जायेगा और आप Live IPL का आनंद के सकते  हैं.

याद रखे की आप इंटरनेट की  मदद से ही लाइव आईपीएल देख सकते है इसलिए हॉटस्टार इस्तमाल करते वक्त आप इंटरनेट को on रखे और इसके साथ ही यह भी आपको पता होना जरुरी है की FREE में आप सिर्फ 5 मिनिट तक ही लाइव मैच या लाइव टीवी देख सकते है.

डिज्नी+ हॉटस्टार से Jio Phone में IPl कैसे देखे

हाल में आपको आईपीएल देखना हो तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार की मदद से भी आप लाइव आईपीएल देख सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को अपनाना होता है और इसके लिए आपको इसका subscription pack लेना होगा इसका  प्रीमियम पैक आपको 299 रूपए में मिल जाता है वही अगर आप चाहो तो इसका एक साल का पैक भी ले सकते है वो आपको 1499 रूपए में मिल जायेगा.

इसके साथ ही अगर आप प्रीमियम प्लान न लेकर VIP plan लेना चाहते है तो यह आपको 399 रूपए में पुरे साल के लिए मिल जायेगा इसकी मदद से आप प्रतिदिन फ्री में पूरा आईपीएल   देख सकते है और इसके साथ ही आपको इसमें कई बार डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाते है व अगर आप चाहो तो डिज्नी+ हॉटस्टार  के अलावा जिओ रिचार्ज के माध्यम से भी अपने फोन में लाइव मैच देख सकते है.

499 रूपए का Jio Cricket Pack

जिओ कंपनी ने लाइव आईपीएल देखने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑफर अपने सभी कस्टमर को दिया है उसके अनुसार आपको अपने जिओ फोन में 499 रूपए का रिचार्ज करना होता है उसके लिए आपको 56 दिन की validity मिल जाती है व पुरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar pack  फ्री में उपलब्ध कराया जाता है जिसकी मदद से आप फ्री में आईपीएल देख सकते है.

इसके साथ ही आपको 84 GB का इंटरनेट डाटा भी मिल जाता है यह आप 1.5 GB प्रतिदिन इस्तमाल कर सकते हैं आईपीएल देखने के लिए यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑफर मिल जाता है क्युकी इस रिचार्ज में आपको एक साल का Disney+ Hotstar मिलता है जिससे की आप पुरे एक साल तक फ्री में लाइव टीवी देख सकते हैं.

401 रूपए का Cricket Pack

यह pack IPL 2020 को  देखते हुए मुख्य तौर पर लागू किया गया है इस pack को activate करने के लिए आपको 401 रूपए का रिचार्ज करना होता है इस रिचार्ज की वैलिडिटी आपको एक महीने के लिए दी जाती है व इसके साथ ही इसमें भी आपको पुरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar pack  फ्री में दिया जाता है जिसकी कीमत लगभग 399 रूपए तक की होती हैं.

इसमें आपको 90GB का डाटा दिया जाता है जो की आप प्रतिदिन 3GB + 6GB डेटा का इस्तमाल कर सकते है व इसके साथ ही इस प्लान में आप जिओ से जिओ फोन में असीमित फ्री कालिंग भी कर सकते हैं और नॉन जिओ पर एक हजार मिनिट और 100 SMS प्रतिदिन मिल जाते है जिससे की आप इसमें आपीएल के साथ ही फ्री SMS और कालिंग का आनंद भी उठा सकते हैं.

401 का रिचार्ज करने पर आपको पुरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar पैक मिल जाता है जिसके कारण से आप पुरे एक साल तक अपने जिओ फोन से फ्री में टीवी देख सकते है और पुरे आईपीएल सीजन का लाइव मजा ले सकते हैं.

598 रूपए का Jio Pack

यह रिचार्ज भी आईपीएल देखने वाले लोगो के लिए ही बनाया गया है इसके अंतर्गत आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है और पुरे एक साल का Disney+ Hotstar फ्री में दिया जाता है जिसकी कीमत तकरीबन 399 रूपए तक की होती है वो आपको इस रिचार्ज प्लान पर फ्री में मिल जाता हैं.

इसके साथ ही यह पैक activate करने पर आपको 112 GB का इंटरनेट डाटा भी मिल जाता है जिसका आप प्रतिदिन 2 GB इस्तमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही आप जिओ से जिओ unlimited calling और non jio पर 2000 मिनिट के साथ आपको 100 SMS प्रतिदिन मिलते है.

इस पैक में आप क्रिकेट के साथ अन्य लाइव टीवी प्रोग्राम भी पुरे एक साल तक देख सकते है और इसके साथ ही आप इससे किसी   भी व्यक्ति को फ्री कालिंग करना का मजा भी ले सकते है तो यह भी जिओ यूजर के लिए एक बेहतरीन प्लान है जो की बहुत ही अच्छा और उपयोगी हैं.

777 रूपए का जिओ पैक

यह पैक आईपीएल के साथ अन्य टीवी [प्रोग्राम देखने वालो के लिए भी बहुत ही अच्छा है इसमें आपको 399 रूपए की कीमत का Disney+ Hotstar plan फ्री में मिल जाता है और इसके साथ ही आपको इस प्लान में 84 दिन की validity भी फ्री में मिल जाती हैं.

इस प्लान में आपको 131GB इंटरनेट मिलता है जिसमे से आप प्रतिदिन 1.5 + 5 GB इंटरनेट डाटा का प्रतिदिन इस्तमाल कर सकते हैं और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड फ्री कालिंग  और अन्य पर 3000 मिनिट व प्रतिदिन के 100 sms आपको मिल जाते है.

यह IPL Lovers के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर बन सकता है क्युकी इसमें आपको फ्री इंटरनेट के साथ में एक साल का Disney+ Hotstar पैक भी मिल जाता है जिससे की आप फ्री में अपने मोबाइल से ही आईपीएल देख पाएंगे.

2599 रूपए का जिओ रिचार्ज

यह रिचार्ज आपको पुरे एक साल की वैलिडिटी के साथ मिलता है अगर आप यह प्लान लेते है तो इसमें आपको फ्री में Disney+ Hotstar मिल जाता है जिसकी कीमत 399 रूपए के करीब होती है वो आपको इस पैक के साथ फ्री में मिलता है.

इस प्लान में आपको 740GB का डाटा दिया जाता हैं जो की प्रतिदिन 2GB +10GB तक इस्तमाल कर सकते हैं इस पैक में भी आपको jio to jio unlimited call और non jio पर 12000 मिनिट मिल जाते हैं और प्रतिदिन आपको 100 SMS भी मिलते है.

यह प्लान लेने पर आपको एक बार 2599 रूपए खर्च करने होते है पर उसके बाद आपको पुरे एक साल के लिए यह सब ऑफर मिल जाते है और आप पुरे एक साल तक इसकी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं.

1004  रूपए का जिओ फोन रिचार्ज

यह पैक भी जिओ यूजर के लिए आईपीएल सीजन को देखते हुए लांच किया गया है इसमें आपको Disney+ Hotstar पैक पुरे एक वर्ष के लिए फ्री में दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने जिओ फोन से आईपीएल देख सकते हैं.

इस पैक में आपको 200GB तक का फ्री इंटरनेट दिया जाता है व इसके साथ ही आपको इस प्लान में फ्री कॉलीग और फ्री एसएमएस की सुविधाएं भी मिल जाती है जिसके कारण यह एक बहुत ही अच्छा ऑफर है लाइव टीवी देखने की चाहत रखने वाले व्यक्तियों के लिए.

1206Rs Jio Cricket Pack

इस प्लान का आनंद उठाने के लिए आपको अपने फोन में यह रिचार्ज करना होता है इस रिचार्ज में आपको डिज्नी + हॉटस्टार प्लान फ्री में मिल जाता है वो  भी पुरे एक साल के लिए उसके बाद आप उसके माध्यम से फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते है और इसका आनंद  उठा सकते हैं.

इस रिचार्ज में आपको 240 GB का इंटरनेट डाटा मिल जाता है इसके साथ ही इस रिचार्ज से आप फ्री में पुरे एक साथ तक लाइव टीवी देख सकते है और फ्री में लाइव आईपीएल भी  देख सकते है यह एक बहुत ही अच्छा प्लान है फ्री वौइस् कालिंग और लाइव आईपीएल देखने के लिए.

अगर आप Jio phone का इस्तमाल करते है तो आपके पास भी live IPL देखने के कई सारे अलग अलग प्रकार के विकल्प होते है जिसकी मदद से आप फ्री में प्रतिदिन लाइव आईपीएल देख सकते है इसकी पूरी जानकारी Jio Me IPL Kaise Dekhe आर्टिकल में प्राप्त बतायी गई है व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप  कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें