आज हम आपको Jio DTH Booking Online Registration से सम्बंधित जानकारी बताने वाले हैं आज सब जानते हैं की Jio बहुत कम समय में बहुत बड़ी व प्रसिद्ध कम्पनी बन चुकी हैं जो बेहद कम कीमत मे आपको बहुत ज्यादा feature देती हैं पहले इसकी sim launch हुई थी उसके बाद ग्राहकों की इसके प्रति रूचि देख कर इसने Jio phone और Jio DTH भी launch किये.

Jio DTH Booking Online Registration

अगर आपने अभी तक Jio DTH के लिए  आवेदन नही किया हैं तो आपको Jio DTH Booking Online Registration जल्दी से जल्दी कर लेना चाहिए आप Jio DTH Official Website कॆ माध्यम से ही  इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपको इसके बारे मे जानकारी नही हैं तो हम आपको इसके बारे मे आज पूरी जानकारी बतायेगे जिससे की आप इसके लिए आवेदन कर सके व DTH Plan के बारे में जान सके.

Jio DTH Registration के लिए दस्तावेज

अगर आप ऑनलाइन Jio DTH   खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

  • आपका पहचान पत्र जो सरकार द्वारा जारी किया गया हो.
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज का फोटो.
  • आवासीय पते का प्रमाण पत्र.
  • आपकी पहचान के लिए आपका आधार कार्ड या आपका पहचान पत्र.

यह सभी दस्तावेज आपको  कस्टमर फॉर्म भरते वक्त उसके साथ संकलित करने होते हैं उसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Jio DTH Booking Online Registration

अगर आप‌ Jio DTH book करना चाहते हैं तो ये आप घर बैठे online भी कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे बताये गये process को follow करें.

  • सबसे पहले आपको Jio DTH Official Website पर visit करना है.
  • अब आपको Jio DTH online booking का option मिलेगा आप उसपर click कर ले.
  • अब आपके सामने एक‌ application form खुलेगा उसमें आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि  भर कर forum को submi करना है.
  • अब आपसे payment के लिए कहा जायेगा आप debit card, credit card, net banking आदि किसी भी माध्यम से payment कर दे.
  • अब कुछ समय बाद Jio company आपको call कर के पता verify करेगी उसके कुछ समय बाद आपके पते पर Jio DTH भेजा जायेगा.

इस तरीके से बहुत आसानी से कुछ ही minutes में आप अपना Jio DTH booking कर सकते हैं.

Jio DTH Recharge Plan

अगर आप Jio dth ले रहे हैं तो आपको इसके plan के बारे मे पता होना बहुत जरुरी हैं इससे आपको पता चलता हैं की किस plan मे आपको कितना recharge करना पडेगा व आप अपनी जरुरत ले अनुसार plan ले पायेगे.

पैक का नाम मूल्य
Normal पैक रू 49- 55
सभी Sports HD चैनल रू 60-69
वैल्यू प्राइम चैनल रू 120-150
Kids चैनल रू 188-190
My Family पैक रू 200-250
माय प्लान रू 50-54
My Sport रू 159-169
Big Ultra पैक रू 199-220
Metro पैक रू 199-250
धूम रू 99-109

 

ये Jio के DTH plan हैं इसमे से आप अपनी इच्छानुसार pack select कर सकते है  अन्य DTH की तुलना में ये बेहद सस्ते pack हैं और इसमे आपको सभी channel भी मिल जाते हैं आप चाहो तो HD Pack भी चुन सकते हैं.

Jio DTH की कीमत

इसकी अभी तक कोई कीमत fix नही हुई हैं पर company ने इसकी कीमत 1000 रुपये से 1200 रुपये तक होने की संभावना बतायी हैं इसकी कीमत मे कुछ छोटा बडा बदलाव भी हो सकता हैं पर अन्य DTH की तुलना मे ये आपको बेहद कम कीमत मे मिलेगी.

अब तक Airtel सबसे कम‌ कीमत सबसे कम थी पर अब सबसे सस्ती DTH Jio होगी क्युँकि इसकी कीमत airtel DTH से भी कम हैं जिसके‌ कारण कोई भी व्यक्ति इसे बहुत आसानी से खरीद सकता है.

जब आपको इसका सेटअप बॉक्स मिल जाता हैं तो उसके बाद आप उसके एंटीना को सही जगह लगाकर उसका नियमानुसार सेटअप कर के आप उसको देख सकते हैं व Jio DTH का आनंद उठा करते हैं.

Calculation –  इस आर्टिकल में हमने आपको Jio DTH Registration कैसे करें व DTH Plan कैसे देखे इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया द्वारा अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करना व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेटं कर के बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें