नमस्कार मित्रो आज हम आपको Jio Customer Care Number कौनसे है इसके बारे में बता रहे है अगर आप जिओ यूजर है तो कोई भी समस्या होने पर आप जिओ कस्टमर केयर नंबर पर बात करना चाहते है ताकि आप जिओ से जुडी समस्या का समाधान प्राप्त कर सके वही बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी न होने के कारण वो जिओ कस्टमर केयर से बात नहीं कर पाते अगर आप जिओ यूजर है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
हम Jio का इस्तेमाल तो करते हैं पर हमे कई बार network & internet आदि से समस्याएं होती रहती हैं ज्यादातर मामलों में network सम्बंधित समस्या ही लोगो को होती हैं जिसके बारे में आप इसके customer care से बात कर के इसका सुजाव प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको Jio customer care number पता होगा जरुरी हैं अगर आपको इसके customer care के नंबर पता नही हैं तो आपको घबराने की जरुरत नही हैं क्युँकि आज हम आपकी इससे सम्बंधित पूरी मदद करेगे.
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- Jio Phone Update कैसे करें व Jio Software Update कैसे करते है
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में Call Recording कैसे करे बहुत ही आसान तरीके से
Jio Customer Care Number
अगर आपको जिओ से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या हो या आप कोई बह ऑफर रिचर्ज जैसो जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आप इसके हैंल्पलाइन नमबर पर फोन कर सकते है.
👉 Jio Customer Care Number – +91-18008899999 है
अगर आपको Jio में कोई भी internet, data pack, calling, SMS, network, current offer आदि से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर फोन कर सकते हैं व अगर आपको इसपर आपके सभी सवालो के जवाब आपको प्राप्त हो जायेगे व आपके नंबर पर सबसे अच्छा कौनसा offer चल रहा हैं उसकी भी आपको पूरी जानकारी दी जायेगी.
Jio Complain Number
सभी कंपनी के शिकायत नंबर भारतीय सरकार द्वारा एक ही जारी किया हुआ है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की सिम से जुडी शिकायत दर्ज कर सकते है.
👉 Jio सिम के Complain Number – 198 है.
अन्य सभी company के complain number भी ये ही हैं अगर आपको जिओ सिम में कोई परेशानी हो और आप उससे सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप इस नंबर पर फोन कर सकते हैं इसपर आप सिर्फ अपने नंबर से जुडी शिकायत ही दर्ज कर सकते हैं व परेशानी से जुडी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको offer आदि की जानकारी चाहिए तो आप customer care के उपर दिये गये नंबर पर call कर के प्राप्त कर सकते हैं.
My Jio App
अगर आप चाहो तो live chat के द्वारा भी Jio customer care से बात कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे बताये तरीके को follow करना होगा.
👉 सबसे पहले आप आपने mobile में my Jio app download कर ले.
👉 अब उसमे आप अपना mobile number डालकर sing in कर ले.
👉 अब आपको वहा पर live chat का option मिलेगा उसपर click कर के आप Jio customer care से बात कर सकते हैं.
यह बहुत ही आसन तरीका है व इस तरीके को एंड्राइड यूजर और जिओ फोन यूजर दोनों ही इस्तमाल कर सकते है यह application सभी फोन में अच्छे से support करता है जिसके कारण हर जिओ यूजर इस तरह से कस्टमर केयर से बात कर सकता है.
Jio Customer Care No
जिओ कंपनी ने हर तरह की जानकारी के लिए अलग अगल नंबर जारी किये हुए है अगर आप जिओ यूजर है और आप किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो हम आपको सभी विभाग के नंबर बता रहे है जिससे की आप जिस तरह की समस्या हो उसके अनुसार कस्टमर केयर से बात कर सकते और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सके.
- JIO Customer Care के नंबर – 18008899999
- JIO complaint नंबर – 198
- JIO General Helpline नंबर – 199
- recharge plans, data balance, validity – 1991
- JIO Tele-verification number for data and call services – 1977
- JIO Tele-verification number for only data service – 1800-890-1977
- JIO corporate customer care के नंबर – 1800-889-933
- JIO Fiber contact number – 1800-896-9999
- Jio online shopping के लिए helpline नंबर – 1800-893-3399
जिओ में आपको कस्टमर केयर से बात करने के लिए कई अलग अलग प्रकार के विकल्प दिए जाते हैं और आप चाहो तो ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं आपको इनकी ईमेल पर अपनी शिकायत आदि भेजनी होती हैं उसके बाद आप कस्टमर केयर से डायरेक्ट ईमेल के द्वारा भी बात कर सकते है.
Jio Customer Care Number | 198 |
Jio Toll Free Number | 199 |
Jio Call Center Number | 1800 889 9999 |
Jio Helpline Number | 1800-889-9999 |
Jio WhatsApp Number | Not Available |
Jio Office Address | Check Below |
Email Support | Care@jio.com |
अगर आप Email द्वारा कस्टमर केयर से live chat करना चाहते हैं तो इसके लिए सभी राज्यों के लिए अलग अलग ईमेल जारी की गयी हैं आप अपने राज्य से सम्बंधित ईमेल के द्वारा कस्टमर केयर से बात कर सकते है हमने आपको ऊपर जिओ ईमेल के बारे में बताया है उससे आप जिओ कंपनी को ईमेल भी कर सकते है.
Live Jio Chat
अगर आप चाहो तो कस्टमर केयर से live chat भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप की फॉलो करना होता है.
- सबसे पहले आप अपने फोन में MyJio App को डाउनलोड करे.
- अब इसको open कर के इसमें मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर ले.
अब आपको इसमें chat का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से कस्टमर केयर से live chatting कर सकते है.
अगर आप जिओ फोन का इस्तमाल करते हैं तो आप Jio Customer Care Number पर call कर के बात करे तो अधिक आसान रहैंगा इसमें आप direct कस्टमर केयर से बात कर सकेंगे और किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अन्य तरीके भी हमने आपको बताये हैं उसके माध्यम से भी आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
JIO FAQ
👉 जिओ ऑफिस कहाँ है
जिओ के सभी शहर में अलग अलग बहुत सारे ऑफिस है वही अगर हम जिओ के Main Office की बात करें तो वह Reliance Corporate Park, No। 8 A Wing, 1st Floor, 5 TTC Industrial Area, Thane Belapur Road, Ghansoli, Navi Mumbai – 400701 में स्थित है
👉 जिओ कस्टमर केयर को ईमेल कैसे करें
अगर आपको जिओ से जुडी कोई समस्या है या आप कोई सवाल पूछना चाहे तो ऐसे में आप जिओ से ईमेल सपोर्ट पर भी बात कर सकते है इसके लिए आप help@jio.com पर ईमेल भेज सकते है और किसी भी तरह की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है
👉 जिओ सिम कैसे ख़रीदे
आपको जिओ सिम खरीदनी है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर संपर्क करना होता है वहां से आप नयी जिओ सिम ले सकते है व कई शहरों में ऑनलाइन जिओ सिम लेने की सुविधा उपलब्ध है आप चाहे तो ऑनलाइन भी सिम प्राप्त करने की कोशिश कर सकते है.
👉 जिओ फोन कहा से ख़रीदे
आपको जिओ फोन खरीदना है तो इसके लिए आपको जिओ शोपिंग या जिओ स्टोर पर जाना होगा वहां पर आपको जिओ फोन प्राप्त हो जायेगा वही आप चाहे तो ऑनलाइन भी जिओ फोन बुक कर सकते है आपको जिओ की अधिकारिक वेबसाइट पर जिओ फोन प्राप्त हो जायेगा
👉 जिओ इन्टरनेट नहीं चल रहा
अक्सर कई लोगो के फोन में इन्टरनेट न चलने की समय होती है अगर आप इस तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो आप अपने फोन को एक बार एरोप्लेन मोड़ करके देखे या फोन को रीस्टार्ट करके देखे साथ ही आप सिम को पहले स्लॉट में इस्तमाल करे इससे इन्टरनेट चलने लगेगा व week नेटवर्क के कारण अक्सर जिओ स्लो इन्टरनेट की समस्या हो सकती है.
- JIO Phone की Top Secret व Hidden Tricks हिंदी में
- Jio Sim से जुड़ी सभी Problem का आसान Solutions हिन्दी में
- Jio Phone में Data Balance और ऑफर कैसे देखते है
- Jio Video Call : Jio Phone में Video Calling कैसे करें
- Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है आसान से तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Jio Customer Care Number क्या है व जिओ कस्टमर केयर नंबर से बात कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.