नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको Jio Caller Tune Kaise Set Kare या how to set caller tune in jio इसके बारे में बताने वाले हैं जैसे की आप जानते हैं की आहर व्यक्ति Jio phone का इस्तेमाल करते हैं इसका मुख्य कारण यही हैं की ये बहुत कम कीमत आपको मिल जाता हैं व इसके साथ आपको बहुत से feature भी मिल जाते है जो पहले smartphone में मिलते थे इसमे आपको WhatsApp, YouTube, Live TV आदि जैसे feature free में प्राप्त हो जाते हैं.
कई लोगों ने हमे पूछा हैं की Jio Caller Tune Kaise Set Kare क्युँकि सभी लोग चाहते हैं की अन्य कम्पनी की तरह वो Jio में किस caller tune लगाये पर कई लोगो को इसकी जानकारी नही होती तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में बताने वाले हैं जिससे की आप बहुत आसानी से अपने jio phone में भी caller tuneलगा सकते हैं.
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Jio Phone का Balance और ऑफर कैसे चेक करें
- Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
Jio Phone में Caller Tune कैसे लगाए
अगर आप अपने Jio phone में caller tuneलगाना चाहते हैं तो इसके दो तरीके होते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने Jio mobile मे caller tuneलगा सकते हैं.
हम आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपने जिओ में caller tuneलगा सकते एक बात और बता दू की आप अपने जिओ फोन में बील्कुल फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं जबकि आप जानते होंगे की दूसरी कंपनी की सिम में caller tuneलगाने के लिए आपको हर माह पैसे खर्च करने होते हैं पर इसमें ऐसा कुछ नहीं हैं इसमें आप फ्री में caller tuneका इस्तमाल कर सकते है.
जिओ फोन में कॉलर ट्यून लगाने के कई सारे अलग अलग तरीके होते हैं जिसमे से कुछ बेहत ख़ास व सबसे आसान तरीके के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से अपने जिओ फोन पर new calertune लगा सके हैं इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके follow करे.
Apps द्वारा Caller tune लगाना
सबसे पहले आपको अपने Jio phone में Jio Music App को open करना हैं अगर आपके फोन में ये app नही हैं तो आप इसको Jio store से install कर सकते हैं उसके बाद आप App को open कर ले इसमे आपको सभी song मिल जायेगे उसमे से आप जिस song को callertune बनाना चाहते हैं उसको search करे.
आप उस song को open करेगे तो आपको set a Jio tune का एक option मिलेगा उसपर आप click कर के बहुत आसानी से अपने Jio phone में callertune set कर सकते हैं हालांकि कुछ song में ये option नही आता तो आप अन्य song को callertune के रुप मे लगा सकते हैं.
SMS द्वारा Callertune लगाना
अगर आप SMS के द्वारा अपने phone में caller tune लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Jio phone से JT लिख कर 56789 पर भेज देना हैं बादमे आपको एक massage मिलेगा उसमे आपको किसी भी song का नाम लिख कर भेज देना हैं बादमे आपके phone में उस song की caller tune set हो जायेगी.
अगर आप किसी को call करते हैं तो उसके फोन मे जो caller tune हैं उसे आप लगाना चाहते हैं तो बस आपको * बटन दबा देना हैं बादमें आपके फोन मे बहुत आसानी से कुछ ही समय caller tune set हो जायेगी.
Jio phone में caller tune लगाने पर आपको कोई शुल्क नही देना होता इसपर आप बिल्कुल free में callertune लगा सकते हैं व उसका आप जितने समय तक चाहो उतने समय तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप अपने या अपने किसी भी मित्र या परिवार के लोगो के जिओ फोन में बिलकुल फ्री में एक से बढ़कर एक calertune set कर सकते हैं व ये सबसे आसान तरीका हैं जिससे आप जिओ की calertune लगा सकते है.
- Jio Phone में Play Store Download कैसे करते हैं
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- Jio Phone Update कैसे करें व Jio Software Update कैसे करते है
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
मित्रों हमने आपको जो तरीके बताये हैं उससे आप बहुत आसानी से अपने Jio phone में Jio caller tune set कर सकते हैं अगर इससे सम्बंधित आपको कोई परेशानी हो रही हैं तो आप comment कर के बता सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसे social media पर share जरुर करें.