नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में how to check jio balance से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं आज के समय मे लगभग सभी लोग Jio का इस्तेमाल करते हैं इसके कई सारे कारण होते हैं पर ज्यादातर लोगो को पता नही हैं की वो किस प्रकार से अपने Jio का balance check कर सकते हैं की उन्हैंं पास अब कितना balance & internet pack पडा हैं तो इसी की जानकारी के लिए आज का हमारा आर्टिकल लिखा जा रहा है
अगर आप Jio का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका Jio balance check number पता होना बहुत जरुरी हैं क्युँकि इसी से आप अपने Jio balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पर बहुत कम लोग हैं जिनको पता हैं की Jio balance कैसे देखा जाता हैं तो आपको आज हम इसी के बारे में बताने वाले हैं की आप कैसे घर बैठे अपने mobile balance को check कर सकते हैं.
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
Jio Phone का Balance कैसे चेक करें
अन्य कम्पनी की तरह Jio ने भी सभी रिचार्ज के लिए अलग अलग नंबर जारी किये हैं जिसके माध्यम से आप अपने नंबर से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Jio में बैलेंस कैसे देखे
- USSD – अगर आप USSD के द्वारा अपने जिओ का main balance देखना चाहते हैं तो आप अपने Jio phone से *333# Dial करे इसके बाद कुछ समय में आपके फोन की स्क्रीन पर आपका main balance दिखाई देगा
- SMS – अगर आप SMS के द्वारा अपने नंबर का main balance जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन से MBAL लिख कर 55333 पर भेज देना हैं कुछ समय बाद आपको आपके main balance का एक massage प्राप्त हो जायेगा
Jio Prepaid Balance & Validity Check
- अगएअ आप Jio phone का prepaid balance अथवा validity पता करना चाहते हो तो इसके लिए आप Jio phone से BAL लिख कर 199 पर भेज दे
Jio Number कैसे देखे
- अपना Jio number पता करने के लिए आप अपने mobile मे *1# dial कर इसके कुछ समय पश्चात आपको आपके फोन की screen पर आपका नंबर दिखाई देगा
- अगर आप चाहो तो my Jio app download कर के उसमे login कर ले व आप जब भी नंबर देखना चाहो तब आप इस app को open कर ले उसके सबसे उपर आपके नंबर ही दिखाई देगे
Jio Postpaid Bill कैसे देखे
- कई लोग ऐसे हैं जो Jio postpaid का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये नंबर बहुत उपयोगी हैं इससे आप postpaid bill आसानी दे देख सकते हैं इसके लिए आप BILL लिख कर 199 पर SMS भेज दे कुछ समय बाद आपको एक massage प्राप्त होगा जिसमे आपको postpaid bill सम्बंधित पूरी जानकारी भेजी जायेगी
Jio Data Usage Check कैसे करे
- हम सभी को Jio की तरफ से प्रतिदिन 4G Internet प्राप्त होता हैं अगर आप जानना चाहते हैं की एक दिन में आपने कितना internet इस्तेमाल कर लिया हैं व आपके पास कितना internet बचा हैं तो इसके लिए आप My Jio App Download कर के Login कर ले उसके बाद आप open कर के BALANCE> USAGE> DATA के option पर जाये वहाँ आपको आपके data से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी
Jio SMS Balance कैसे देखें
- Jio की तरफ से आपके रिचार्ज के अनुसार आपको प्रतिदिन के Free SMS प्राप्त होते हैं अगर आप पता करना चाहते हैं की आपने एक दिन मे कितने SMS भेजे हैं व अब आपके पास कितने free SMS बचे हैं तो इसकी जानकारी के लिए आप my Jio app में जाकर BALANCE> USAGE> SMS पर जाये वहाँ आपको आपके नंबर के SMS से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी
Miss Call Service Deactivate कैसे करे
अगर आप अपने Jio Number पर miss call सेवा activate अथवा deactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए भी Jio की तरफ से USSD Code जारी किये गये हैं जो निम्न प्रकार से है.
- Miss Call सेवा Activate करने के लिए आप *333*3*2*1# Daily करें
- Miss Call सेवा को Deactivate करने के लिए आप *333*3*2*2# Dail करें
हमने आपको जो कोड दिए है उसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से जिओ नबर पर मिस कॉल सेवा को एक msg में बहुत ही आसानी से शुरू या बंद कर सकते है इसके लिए आपको ऊपर दिए गए USSD का इस्तमाल करना होता है
- Jio DTH Registration कैसे करें ( Jio DTH Booking Online )
- Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है आसान से तरीके से
- Jio Phone में Screenshot कैसे लेते हैं बेहतरीन तरीके से
- Jio Phone Update कैसे करें व Jio Software Update कैसे करते है
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
Calculation – मित्रों हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी how to check jio balance जरुर पसंद आयी होगी व अगर आपको इससे सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप हमे comment कर के बता सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ share भी जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी मदद मिल सके.