नमस्कार मित्रो आज हम आपको Jio APN Setting के बारे में बताने वाले है अगर आप एक जिओ यूजर है और आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड काफी ज्यादा स्लो है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको जो सेटिंग बताने वाले है उसकी मदद से आप अपने जिओ फोन में इन्टरनेट की स्पीड को कई गुना तक बढ़ा सकते है.

Jio APN Setting

अक्सर कई लोगो के फोन में इन्टरनेट की स्पीड काफी ज्यादा स्लो होती है या कई लोगो के फोन में इन्टरनेट नहीं चलता तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है जिसकी वजह से आपके फोन में जिओ का नेट सही तरीके से नहीं चल पाता हालांकि इस तरह की समस्या को आप Jio APN Setting के द्वारा ठीक कर सकते है क्युकी इसकी मदद से आपका नेटवर्क फ़ास्ट सर्वर से कनेक्ट हो जाता है इसके बाद आपको अपने फोन में काफी फ़ास्ट इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए मिल जाती है.

Ultra Fast Jio APN Setting

हर एक फोन में आपको APN सेटिंग रखने का विकल्प दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन में मनचाहा APN सेट कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होता है तभी आप अपने फोन में इसे सेट कर पायेगे एवं ध्यान रखे की APN सेटिंग बदलने का विकल्प आपको अपने फोन की सेटिंग में ही दिया जाता है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको इसमें Sim Card & Mobile Network का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपके फोन में जो सिम कार्ड Insert किये हुए है उनके नाम दिखाई देंगे आपको उसमे जिओ सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने Access Point Names यानि की APN का विकल्प आएगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको इसमें Create APN का एक विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है.

इतनी सेटिंग करते ही आपके फोन में Access Point Names सेट करना का विकल्प आ जाता है इसके बाद आप अपने फोन में मनचाही APN रख सकते है अगर आपको APN के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको जो सेटिंग बता रहे है उसे आप अपने फोन में लगा सकते है.

Best APN Settings

अपने जिओ में इन्टरनेट स्पीड बढाने के लिए कई तरह की APN सेटिंग होती है जिन्हें आप अपने फोन में अप्लाई कर सकते है लेकिन हम आपको जो APN सेटिंग बता रहे है वो सेटिंग हमने खुद अपने फोन में अप्लाई की हुई है और इससे हमे अपने फोन में बेहद ही अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिला है ऐसे में आप चाहे तो आप भी इस सेटिंग को अपने फोन में लगा सकते है.

Name Jio
APN JioNet
Proxy Not change
Port Not change
Username Not change
Password Not change
Server www.google.com
MMSC Not change
MMS proxy Not change
MMS Port Not change
MCC जो है वही रहने दे
MNC जो है वो रहने दे
Authentication Not set
APN type Default
APN protocol IPv4/IPv6
APN roaming protocol IPv4/IPv6
Bearer LTE, HSPAP, HSPA, HSDPA, UMTS, GPRS
MVNO type None

ये सेटिग सभी प्रकार के मोबाईल में बेहतरीन तरीके से काम करती है अगर आपके पास जिओ का फोन है तो उसमे भी आप ये सेटिंग कर सकते है इसके बाद आपको अपने फोन में काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है वही अगर आपके फोन में ये सेटिंग काम नहीं करती तो ऐसे में हम आपको दूसरी APN सेटिंग बता रहे है उसे भी आप अपने फोन में अप्लाई कर सकते है.

Name Jio
APN Default
Proxy Not change
Port Not change
Username Not change
Password Not change
Server www.Google.com
MMSC Not change
MMS proxy Not change
MMS Port Not change
MCC 405
MNC 857, 863, 874
Authentication Not set
APN type Default
APN protocol IPv4/IPv6
APN roaming protocol IPv4/IPv6
Bearer LTE
MVNO type None

जब आप ये APN सेटिंग रख लेते है तो इसके बाद आप इसे अपने फोन में सेव कर ले इसके बाद आपको इसे अपने फोन में एक्टिवेट कर देना है इसे एक्टिवेट करने के बाद आपको अपना फोन एकबार रीस्टार्ट कर लेना है इससे आपका नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है इसके बाद आप अपने फोन में इन्टरनेट चलाकर देख सकते है इससे आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

APN का Server क्या रखे

अगर आप किसी भी कंपनी की सिम का इस्तमाल करते है और उसमे आपको इन्टरनेट की स्लो स्पीड देखने के लिए मिल रही है तो ऐसे में आपको इसके सर्वर के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है यह आप्शन आपको अपने APN सेटिंग में देखने के लिए मिल जाती है इसमें आपको हमेशा www.google.com ही सेट करना है किसी भी कंपनी के सिम में आप इसी सर्वर को सेट करें.

क्युकी यह विकल्प आपको इसलिए दिया जाता है की आप अपने इन्टरनेट को कौनसे सर्वर से कनेक्ट रखना चाहते है ऐसे में गूगल का सर्वर सबसे ज्यादा फ़ास्ट और सिक्योर होता है अगर आप अपने सर्वर को गूगल पर सेट करते है तो इसके बाद आपको अपने फोन में इन्टरनेट की काफी अच्छी स्पीड देखने के लिए मिल जाती है.

APN सेटिंग बदलने के बाद नेट नहीं चल रहा

अक्सर कई लोगो को यह समस्या होती है की जब वो अपने फोन में APN सेटिंग को बदलते है तो इसके बाद उनके फोन में इन्टरनेट चलना बंद हो जाता है तो इस तरह की समस्या होने पर आप अपने डिफ़ॉल्ट APN सेटिंग को पुन अपने फोन में एक्टिवेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है इसके बाद आपको डाटा कनेक्शन वाले विकल्प में जाना है वहां पर आपको अपने फोन के सिम कार्ड दिखाई देगा उसमे से आपको जिओ सेलेक्ट कर लेना है.

इतना करने के बाद आपके सामने APN का विकल्प आयगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको Reset Setting का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इससे आपके फोन की APN सेटिंग रिसेट हो जाती है अब आप अपने फोन को रिस्टार्ट करके देखेगे तो आपके फोन में पहले की तरह इन्टरनेट चलने लग जायेगा और आप अपने फोन में फ़ास्ट नेट का इस्तमाल कर पायेगे.

APN Setting Change कब करें

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का ख्याल आ रहा होगा की आखिर हमे अपने फोन में APN Setting को कब बदलना चाहिए तो हम आपको बता दे की जब आपके फ़ोन में इन्टरनेट काफी ज्यादा स्लो चल रहा हो और लाख कोशिश के बाद भी आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड नहीं बढ़ रही है तो ऐसे में आप अपने फोन में APN Setting Change कर सकते है इससे आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है और आपको इससे काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिल सकता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Jio APN Setting कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है इसकी मदद से आप अपने जिओ सिम की इंटरनेट की  स्पीड को भी बढ़ा सकते है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी  अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें एवं अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें