नमस्कार मित्रो आज हम आपको Jio APN Setting कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई जिओ यूजर को इंटरनेट से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्युकी इनके फोन में APN की Setting सही तरीके से नहीं होती इस वजह से इंटरनेट ही सही से काम नहीं करता व इसकी मदद से आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को भी बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते है.
अगर आप जिओ फोन या जिओ की सिम इस्तमाल करते है और इसमें बेहतरीन इंटरनेट स्पीड पाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन की APN Setting को सही करना बहुत जरुरी है अगर आपके फोन में APN setting सही नहीं होगी तो इससे आपको इंटरनेट चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है व जो setting बता रहे है उसको आप अपने जिओ सिम में इस्तमाल कर सकते है और Jio APN Setting द्वारा अपने नेट की स्पीड को काफी तेज कर सकते है.
- Laptop या कंप्यूटर में JIO TV कैसे देखे बेहद आसान तरीके से
- Jio Phone में Photo Download कैसे करें एक क्लिक में
- JioMart क्या है और इसके सामान आर्डर कैसे करते है पूरी जानकारी
- Jio Balance Check कैसे करे व Jio Balance देखने के 4 तरीके
- Jio कंपनी के मालिक कौन है व जिओ किस देश की कंपनी है
Jio APN Setting कैसे करे
APN Setting करने का विकल्प सभी फोन में है व इसके माध्यम से ही आपके फोन में इंटरनेट सही तरीके से काम करता है अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है व अपने कोई गलत setting की हुई है तो इससे आपके फोन में इंटरनेट चलना बंद भी हो सकता है ऐसे में आपको हम जो setting बता रहे है उसको आप अपने फोन में save कर सकते है इससे आपके फोन में इंटरनेट बहुत ही अच्छे तरीके से काम करेंगा.
अपने फोन मे आप APN Setting कैसे बदल सकते है सबसे पहले हम आपको इसके बारे में बता रहे है ताकि आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से APN Setting को बदल सकते है इसके लिए आपको इस process को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में phone setting में जाना है.
- अब आपको अपने फोन में SIM card & mobile networks का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Jio SIM पर क्लिक करना है.
- अब आपको Access Point Names के ऊपर क्लिक कर देना है.
जब आप Access Point Names पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको new apn बनाने के लिए new apn के ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपने फोन में नया apn बना सकते है इसके लिए हम आपको जो apn setting बता रहे है आपको उसे अपने फोन में apply करनी है.
Best APN Settings
अब हम आपको यहाँ पर APN सेटिंग के बारे में बता रहे है उसको आपको अपने फोन में Apply करना है.
Name | Jio |
APN | JioNet |
Proxy | Not change |
Port | Not change |
Username | Not change |
Password | Not change |
Server | www.Google.com |
MMSC | Not change |
MMS proxy | Not change |
MMS Port | Not change |
MCC | जो है वही रहने दे |
MNC | जो है वो रहने दे |
Authentication | Not set |
APN type | Default |
APN protocol | IPv4/IPv6 |
APN roaming protocol | IPv4/IPv6 |
Bearer | LTE, HSPAP, HSPA, HSDPA, UMTS, GPRS |
MVNO type | None |
इस सेटिंग को आपको अपने जिओ सिम में apply कर देना है इसके बाद आप इसको save कर व जब setting पूरी हो जाए तो इसके बाद आप एक बार अपने फोन को switch off कर के on कर ले व इसके बाद आप अपने फोन में data को on कर के इंटरनेट चलाये इससे आपके फोन में इंटरनेट बेहद ही अच्छी गति से चलने लगेगा व आपकी इंटरनेट से जुडी परेशानियां भी ठीक हो जायेगी.
- Jio Phone में Caller Tune फ्री में कैसे लगाए
- Jio Phone में Data Balance और ऑफर कैसे देखते है
- Jio Sim से जुड़ी सभी Problem का आसान Solutions हिन्दी में
- JIO Phone की Top Secret व Hidden Tricks हिंदी में
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
इस आर्टिकल में हमने आपको Jio APN Setting कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है इसकी मदद से आप अपने जिओ सिम की इंटरनेट की स्पीड को भी बढ़ा सकते है व हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा कोई सवाल आदि पूछना है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.