Jamin Ki Nakal Kaise Nikale? | जमीन की नक़ल कैसे निकाले?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Jamin Ki Nakal Kaise Nikale इसके बारे में बताने वाले है अगर आपकी कोई जमीन या प्रोपर्टी है और आप उसकी नक़ल निकालना चाहते है तो आप ऑनलाइन तरीका अपनाकर बहुत ही आसानी से इसकी नक़ल निकाल सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.

Jamin Ki Nakal Kaise Nikale

अक्सर कई लोगो को अलग अलग कारणों से अपनी जमीन की नक़ल निकालनी होती है लेकिन अधिकांश लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की हम अपनी जमीन की नक़ल कैसे निकाल सकते है हालांकि यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Jamin Ki Nakal Kaise Nikale यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

IPS Kaise Bane in Hindi? | आईपीएस अधिकारी कैसे बने?

Jamin Ki Nakal Kaise Nikale

वर्त्तमान समय में भारत के सभी राज्यों में जमीन की नकल निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है इसलिए अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे अपनी जमीन की नक़ल निकाल सकते है इसके लिए आपको बेहद आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जो की निम्न प्रकार से है.\

अपना खाता वेबसाइट पर जाये

अपनी जमाबंदी देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें APNA KHATA लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने इसकी अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.

apna khata

जिले का चुनाव करें

जब आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते है तो इसके बाद आपको इसमें जिले का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा है इसमें आपको एक मैप दिखाई देगा जिसमे आप अपने जिले का चुनाव कर सकते है एवं आपको एक लिस्ट भी देखने के लिए मिल जाएगी आप चाहे तो इसके द्वारा भी अपने जिले का चुनाव कर सकते है.

district select

तहसील चुने

जैसे ही आप जिले का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद आपको उस जिले की सभी तहसील के नाम दिखाई देंगे उसमे से आपको अपनी तहसील का चुनाव कर लेना है इसमें भी आपको मैप देखने के लिए मिलेगा उसमे से आप अपनी तहसील के ऊपर क्लिक कर सकते है.

select tahasil

अपने गाँव का नाम चुने

जब आप तहसील का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने उस तहसील में आने वाली सभी गाँवों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें से आपको अपने गाँव का नाम खोजना है और अपने गाँव के नाम पर क्लिक कर देना है अगर आपको गाँव का नाम नही मिल रहा है तो ऐसे में आप अपने गाँव के पहले अक्षर का चुनाव करके गावं का नाम खोज सकते है.

village select

जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि

जैसे ही आप अपने गाँव को चुन लेते है तो इसके बाद आपके फोन में एक फॉर्म दिखाई देता है उसमे आपको कुछ जानकारी दर्ज करने का विकल्प म्मिलेगा इसके साथ ही आपको इसमें जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि का विकल्प दिखाई देगा अगर आप अपनी जमाबंदी निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि के ऊपर क्लिक कर देना है.

jamabandi

विकल्प चुने

जब आप जमाबंदी वाले विकल्प पर क्लिक कर लेते है तो इसके बाद आपको विकल्प चुनने का आप्शन दिखाई देता है इसमें आपको 4 प्रकार के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे जो की निम्न प्रकार से होते है.

jamin nakal

  • खाते से: अगर आप अपने जमीन के खाता नंबर से जमाबंदी निकलना चाहते है तो आप इस विकल्प को चुन सकते है इसके बाद आपको इसमें अपना खाता नंबर दर्ज करना होगा.
  • खसरा से: अगर आपके पास अपनी जमीन का खसरा नंबर है तो आप इस विकल्प को चुन सकते है इसके बाद आपको इसमें खसरा नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा आप वो दर्ज कर ले.
  • नाम से: इसमें आप अपने से जमाबंदी निकालना चाहते है तो इसके लिए आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते है इसमें आपको जिस व्यक्ति की जमाबंदी निकालनी है उसका पूरा नाम दर्ज करना होता है..
  • GRN से: अगर आपके पास अपनी जमीन का GRNनंबर है तो आप इस विकल्प को चुन सकते है और इसमें अपने GRN नमबर दर्ज करके अपनी जमाबंदी निकाल सकते है.

यह प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके फोन या कंप्यूटर में आपकी जमाबंदी ओपन हो जाता है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपनी जमाबंदी देख सकते है एवं आगा आप अपनी जमाबंदी को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड आदि डालने के लिए कहा जायेगा आपको वो सब इसमें दर्ज कर लेना है.

एप्लीकेशन की मदद से जमाबंदी कैसे देखे

अगर आप अपने फोन में एप्लीकेशन की मदद से अपनी जमाबंदी देखना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी जमाबंदो को एप्लीकेशन की मदद से भी देख सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है अब आप इसमें Apna Khata लिखकर सर्च करें
  • अब आपके सामने सबसे पहला एप्लीकेशन आएगा आप उसके ऊपर क्लिक करके उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर ले.
  • अब आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है और इसमें मांगी गयी परमिशन को आप Allow कर दे.
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपने जिले को चुनने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपना जिला सेलेक्ट करें.
  • अब आपको इसमें अपनी तहसील सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको अपनी तहसील चुन लेनी है.
  • अब आपको इसमें अपने गाँव का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप अपने गावं को चुन ले.
  • इसके बाद आपके सामने जमाबन्धी प्रतिलिपि का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दें.
  • अब आप खाता नंबर, खसरा नंबर, नाम आदि किस तरीके से जमाबंदी निकलना चाहते है वो चुन ले.
  • इतना करने के बाद आपको इसमें कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जायेगा आपको वो दर्ज कर लेनी है.

इतना करने के बाद आपके सामने आपकी जमीन की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी आप चाहे तो इसे अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते है यह तरीका जमाबंदी देखने का बेहद ही आसान तरीका होता है.

न्यूज रिपोर्टर कैसे बने? | News Reporter Kaise Bane in Hindi?

इस आर्टिकल में हमने आपको Jamin Ki Nakal Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेख1 से 100 तक हिंदी में गिनती? | 1 Se 100 Tak Hindi Me Ginti?
अगला लेखBDO Kaise Bane in Hindi? बीडीओ अधिकारी कैसे बने?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें