नमस्कार मित्रो आज हम आपको ITC कौनसे देश की कंपनी है एवं ITC के मालिक का नाम क्या है इसके बारे में जानकारी देने वाले है अक्सर कई बार आपने ITC के बारे में सुना होगा और शायद आपने ITC के कई अलग अलग प्रोडक्ट भी देखे होगे ऐसे में अक्सर कई लोगो के मन में ख्याल आता है की इस कंपनी को अब और किसने बनाया होगा तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

ITCkaunse desh ki company hai

हाल में हर एक व्यक्ति को ITC के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए क्युकी कई लोगो को केवल भारतीय प्रोडक्ट खरीदने में ही रूचि होती है ऐसे में वो ITC का प्रोडक्ट खरीदते है तो उनके मन में हमेशा यह सवाल आता है की ये कंपनी भारत की है या बाहर की तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको ITC के मालिक का नाम क्या है और ITC कौनसे देश की कंपनी है इसके बारे में विस्तृत रूप से बतायेगे.

ITC किस देश की कंपनी है

इस कंपनी की स्थापना को लगभग 114 वर्ष पुरे हो चुके है क्युकी इस कंपनी की स्थापना  24 अगस्त 1910 की हुई थी जब इस कंपनी की स्थापना की गयी थी उस वक्त इसका नाम इम्पीरियल टोबैको कंपनी रखा गया था एवं इस कंपनी का टर्नओवर लगभग 4.75 बिलियन डॉलर के आसपास है वही इसके 2013 के आंकड़ो की बात करे तो इस कंपनी के लाभ का 30.54% हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है.

ITC एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के कोलकाता शहर में स्थित है इस कंपनी का गठन 1910 में एक अंग्रेजी तम्बाकू कंपनी इम्पीरियल के के द्वारा किया गया था एवं वर्त्तमान समय में यह भारत की निजी कंपनियों में कर-पूर्व लाभ की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आती है.

ITC के मालिक कौन है

यह एक भारतीय कंपनी है एवं वर्त्तमान समय में इस कंपनी के अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव पुरी है इस कंपनी का मुख्यालय वर्जीनिया हाउस, कोलकाता , पश्चिम बंगाल , भारत में स्थित है एवं 2020 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी का राजस्व 52,001 करोड़ रूपए का है व इसका शुद्ध लाभ 15,584 करोड़ रूपए है एवं इस कंपनी की कुल संपत्ति 77,367  करोड़ रूपए की है.

यह कंपनी मुख्य रूप से सिगरेट बनाने का कार्य करती है  इसके आलावा यह कंपनी व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादन, खाद्य पदार्थ, स्टेशनरी व अगरबत्ती,  सुचना प्रौद्योगिकी,पैकेजिंग, होटल आदि  से सम्बंधित उत्पादन भी बनाती है इस कंपनी ने 2003 में क्लासमेट पेपरक्राफ्ट और कलर क्रू शामिल किया इसके बाद 2007 तक यह भारत का सबसे बड़ा नोटबुक ब्रांड बन गया.

कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2013 को इस कंपनी के 25,963 कर्मचारी थे उसमे से 3,043 महिलाए कर्मचारी थी एवं इस कंपनी के चेयरमैन YC देवेश्वर को सरकार के द्वारा पद्म भूषण सम्मान भी प्राप्त हो चूका है हाल में यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है.

शुरआत से लेकर अब तक इस कंपनी ने कई बार अपने नाम में बदलाव किया है शुरुआत में इस कंपनी की स्थापना के वक्त  सन् 1910 में इस कंपनी का नाम इम्पीरियल टोबैको ऑफ इंडिया लिमिटेड रखा गया था इसके बाद सन् 1970 में इस कंपनी का नाम बदलकर इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड रखा गया एवं बादमे सन् 1974 में इसका नाम आईटीसी लिमिटेड रखा गया इसके बाद सन् 2001 में कंपनी का नाम वापिस बदल दिया गया और बादमे इस  कंपनी का नाम आईटीसी एलटीडी रखा गया था हाल में इस कंपनी को इसी नाम से जाना जाता है.

ITC के कौन कौनसी चीजे बनाती है

ITC के द्वारा कई प्रकार की अलग अलग चीजे बनायी जाती है ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आखिर यह कंपनी कौन कौनसे प्रोडक्ट का प्रोडक्ट का निर्माण करती है तो हम आपको बता दे की यह कंपनी मुख्य रूप से सिगरेट का निर्माण करती है भारत में इस कंपनी के द्वारा लगभग  80% सिगरेट का निर्माण करके उसे बेचा जाता है इसलिए भारत में सिगरेट के उत्पादन में यह कंपनी पहले स्थान पर आती है.

इसके साथ ही इस कंपनी के द्वारा अन्य कई प्रकार के प्रोडक्ट भी बनाये जाते है जिसमे हेयर केयर, बॉडी केयर, अलग अलग प्रकार के परफ्यूम, जॉन पेयर्स विल्स लाइफस्टाइल, पेपर क्राफ्ट, क्लासमेट कलर क्रू, मेटल डीप अगरबत्ती, शिप और घरेलु बाजार के लिए प्रिंटिंग और पैकेजिंग का कराय भी करती है इस तरह से इस कंपनी के द्वारा कई तरह के अलग अलग कार्य किये जाते है.

ITC Full Form

ITC शब्द का हर व्यक्ति अलग अलग प्रकार से इस्तमाल करता है एवं इस शब्द के कई अलग अलग अर्थ होते है ऐसे हम आपको इसके कुछ मुख्य फुल फॉर्म के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए यह फुल फॉर्म निम्न प्रकार से होते है.

  • Indian Tobacco Company
  • Input Tax Credit
  • International Trade Centre
  • International Transmission Co.
  • International Transfer Certificate
  • Independent Telephone Company

इस प्रकार से हर एक क्षेत्र में ITC का अलग अलग अर्थ होता है मुख्य रूप से इस शब्द का इस्तमाल Indian Tobacco Company के रूप में ही किया जाता है इसलिए आपको इसके फुल फॉर्म याद रखने का प्रयत्न करना चाहिए.

इस आर्टिकल में हमने आपको ITC कौनसे देश की कंपनी है एवं ITC के मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.

पिछला लेखNews Reporter Kaise Bane – रिपोर्टर किसे कहते है एवं रिपोर्टर बनने के लिए क्या करें?
अगला लेख100+ Motivational Quotes In Hindi – जिन्हें सुनकर आपका जीवन बदल जायेगा

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें