आज हम आपको ITC किस देश की कंपनी है व ITC के मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी देने वाले है आप सभी जानते है की हाल में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक मानी जाती है व आज ये कंपनी कई प्रकार के अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है.
यह कंपनी अपने तम्बाकू उत्पादन के लिए पुरे विश्व में प्रख्यात है अपने कई तम्बाकू प्रोडक्ट पर ITC का नाम देखा होगा पर क्या आप यह जानते है की ये कंपनी किसने बनायीं थी व यह किस देश की कंपनी हैअगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो ITC के मालिक कौन है और ITC किस देश की कंपनी है इसके बारे में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस किस देश की कंपनी है व इसके मालिक कौन है
- HDFC Bank किस देश की है व HDFC के मालिक कौन है
- ICICI Bank किस देश की है व ICICI के मालिक कौन है पूरी जानकारी
- State Bank Of India किस देश की है व SBI का मालिक कौन है
- Bajaj Finance किस देश की कंपनी है व बजाज फाइनेंस के मालिक कौन है
ITC किस देश की कंपनी है
सबसे पहले तो हम आपको यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है यह भारत की कंपनी है व यह कंपनी तम्बांकू उत्पादन के लिए जानी जाती है व उस कंपनी का गठन अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल के द्वारा किया गया था.
इस कंपनी की स्थापना आज से लगभग 110 वर्षो पूर्व 24 अगस्त 1910 में हुई थी व शुरुआत में इस कंपनी का नाम इम्पीरियल टोबैको कंपनी रखा गया था व हाल में इस कंपनी का टर्नओवर 4.75 बिलियन डॉलर का है व 2013 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी के लाभ का 30.54 हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है.
ITC के मालिक कौन है
यह एक भारतीय कंपनी है व इस कंपनी के हाल में अध्यक्ष संजीव पुरी है व इस कंपनी का मुख्यालय वर्जीनिया हाउस, कोलकाता , पश्चिम बंगाल , भारत में स्थित है व 2020 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी का राजस्व 52,001 करोड़ रूपए का है व इसका शुद्ध लाभ 15,584 करोड़ रूपए है एवं इस कंपनी की कुल संपत्ति 77,367 करोड़ रूपए की है.
मुख्य रूप से ये कंपनी सिगरेट बनाने का कार्य करती है व इसके आलावा यह कंपनी व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादन, खाद्य पदार्थ, स्टेशनरी व अगरबत्ती, सुचना प्रौद्योगिकी,पैकेजिंग, होटल आदि से सम्बंधित उत्पादन बनाने का कार्य भी करती है व इस कंपनी ने 2003 में क्लासमेट पेपरक्राफ्ट और कलर क्रू शामिल किया व इसके बाद 2007 तक यह भारत का सबसे बड़ा नोटबुक ब्रांड बन गया.
कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2013 को इस कंपनी के 25,963 कर्मचारी थे उसमे से 3,043 महिलाए कर्मचारी थी व इस कंपनी के चेयरमैन YC देवेश्वर को सरकार के द्वारा पद्म भूषण सम्मान भी प्राप्त हो चूका है हाल में यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है.
ITC के नाम
शुरआत से लेकर अब तक इस कंपनी के नाम में कई बार बदलाव किया गया है शुरुआत में इस कंपनी की स्थापना के वक्त सन् 1910 में इस कंपनी का नाम इम्पीरियल टोबैको ऑफ इंडिया लिमिटेड रखा गया था इसके बाद सन् 1970 में इस कंपनी का नाम बदलकर इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड रखा गया व इसके बाद सन् 1974 में इसका नाम आईटीसी लिमिटेड रखा गया व इसके बाद सन् 2001 में कंपनी का नाम वापिस बदल दिया गया व इसके बाद इस कंपनी का नाम आईटीसी एलटीडी रखा गया था हाल में इस कंपनी को इसी नाम से जाना जाता है.
- Paytm के मालिक कौन है व Paytm कंपनी किस देश की है
- Airtel के मालिक कौन है व एयरटेल किस देश का मालिक है
- BSNL किस देश की कंपनी है व BSNL के मालिक कौन है
- Loop किस देश की कंपनी है व Loop Company के मालिक कौन है
- Videocon किस देश की कंपनी है व Videocon के मालिक कौन है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको ITC किस देश की कंपनी है व ITC के मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.